Motihari WOW

Motihari WOW

You may also like

Ranjeet Singh
Ranjeet Singh

Motihari's First Online Media Portal. which brings you the latest updates from across Motihari.

24/12/2023

आज दोपहर 1 बजे Manish Kasyap- Son Of Bihar भाई का स्वागत बरियारपुर चौक पर किया जाएगा। ऐसे में पत्रकार बंधु सहित उनके चाहने वाले पहुंच कर स्वागत अभिवादन कर सकते हैं।

23/12/2023

जितने भी मकान मालिक अपने घर मे किरायादार रखे हैं, उन सभी को यह फार्म भर के अपने नजदकी थाना मे जमा करना हैं!

Photos from Motihari WOW's post 23/12/2023

अपना शेर आ गया🫡💐

21/12/2023

दिल्ली- CrPC बना इतिहास, अब नया कानून : मॉब लिचिंग और नाबालिग से रेप पर मिलेगी फांसी की सजा, 90 दिन में पुलिस को दायर करनी होगी चार्जशीट.

21/12/2023

मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट से मिली जमानत, आज हो सकती है बेऊर जेल से रिहाई.

पटना यूट्यूबर मनीष कश्यप से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। बेऊर जेल में बंद मनीष कश्यप कल जेल से बाहर निकलेंगे। दो मामलों में पटना हाई कोर्ट से मनीष को जमानत मिल गई है। आर्थिक अपराध इकाई के दो मामलों में पहले से ही जमानत मिली हुई है। पटना के बेऊर जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को अब सिविल कोर्ट से सभी मामलों में जमानत मिल गई है। इसके बाद उसकी जेल से रिहाई की प्रक्रिया तेज हो गयी है। आज बेऊर जेल से वो बाहर आ सकते हैं। बता दें कि पटना सिविल कोर्ट से सभी मामलों में बेल पहले ही मिल चुका था। बेतिया कोर्ट से भी बेल मिल चुका था। एक मामला पटना हाई कोर्ट में पेंडिंग था, जिसमें आज बेल मिल चुका है। अब मनीष पर कोई ऐसा मामला नहीं है, जिसमें उसे बेल लेना है। ऐसे में उनका जेल से निकलना तय माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार अब पटना हाई कोर्ट से बेल के कागजात सिविल कोर्ट में जाएगा। उसके बाद गुरुवार को सिविल कोर्ट में बेलर भरा जाएगा। फिर सिविल कोर्ट से बेऊर जेल में रिकॉल जाएगा। इसके बाद वह छूटेगा। मणि द्विवेदी ने न्यूज़ टुडे को बताया कि मनीष कश्यप शुक्रवार को जेल से बाहर आ सकते हैं। ज्ञात हो कि तमिलनाडु के फेक वीडियो केस में मनीष कश्यप ने इसी साल 18 मार्च को सरेंडर किया था। इसके बाद वह कुछ दिन मदुरई जेल और फिर बेऊर में बंद है। तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ी थी। इस मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मनीष कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज की थी। जब इस केस में छापेमारी शुरू हुई तो कई दिनों तक गिरफ्तारी के डर से मनीष कश्यप बिहार छोड़कर फरार हो गया था। उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी हुई थी। बेतिया पुलिस ने 18 मार्च को दूसरे केस में मनीष के घर की कुर्की जब्ती शुरू की तो उसने स्थानीय थाने में सरेंडर किया। उसी दिन पटना से गई EOU की टीम ने उसे अपने केस में कब्जे में लिया था। रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की और उसे जेल भेज दिया था। मनीष कश्यप के सरेंडर करने के तुरंत बाद तमिलनाडु पुलिस की टीम पटना पहुंची थी। 30 मार्च को ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले गई थी। हालांकि अगस्त में उन्हें वापस पटना लाया गया। जिसके बाद बेतिया कोर्ट ने मनीष को बिहार की जेल में ही रखने के आदेश दिया। तब से मनीष कश्यप पटना के बेऊर जेल में बंद है। 21 दिसंबर यानि कल उनके जेल से बाहर निकलने की चर्चा तेज हो गयी है। जिसके बाद से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गयी है।

20/12/2023

ब्रेकिंग न्यूज

पटना- मास्क लगाना अनिवार्य, कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर सरकार का अलर्ट, हॉस्पिटल में मास्क अनिवार्य.

20/12/2023

ईस्ट चंपारण लायंस क्लब द्वारा बापूधाम रेलवे स्टेशन परिसर मे संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चौथा वर्षगांठ मनाया गया।

ईस्ट चंपारण लायंस क्लब द्वारा संचालित बापूधाम रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विगत 4 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा देते आ रही है । आज अपना चौथा वर्षगांठ मनाया , ईस्ट चंपारण लायंस क्लब के द्वारा संचालित प्राथमिक निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र बिहार का दूसरा और भारत का चौथा सेंटर है ।
इस सेंटर के सफल संचालन कर्ता डॉक्टर परवेज , डॉक्टर सुरेश चंद्रा,डॉक्टर एम यू अख्तर एवम सहयोग दे रहे स्टेशन सुप्रीटेंडेंट दिलीप कुमार जी को क्लब के अध्यक्ष लायन सुजीत कुमार सिंह ,सचिव लायन सुधीर कुमार गुप्ता , एवम जोनल चेयर पर्सन सुधांशु रंजन एवं सदस्य लायन लोकेश गुप्ता ने सॉल और बुके देकर सम्मानित किया।
स्टेशन पर रिवॉल्विंग व्हील स्ट्रेचर नही था, जिसके कारण मरीज यात्रियों को चढ़ाने उतरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसके लिए स्टेशन सुप्रीटेंडेंट ने जोनल चेयर पर्सन लायन सुधांशु रंजन से क्लब के माध्यम से दिलाने का आग्रह किया था। जिसको आज अपने फर्स्ट एड सेंटर के चौथी शालगिरह के अवसर पर स्टेशन सुप्रीटेंडेंट साहब ईस्ट चंपारण लायंस क्लब के तरफ से दिया गया।
इस अवसर डॉक्टर परवेज साहब और लायन पंकज कुमार ने घोषणा की की ECG के साथ डायबेटिक कैंप महीने अखरी रविवार को चल रहे प्राथमिक निशुल्क सेवा केंद्र पर बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा।
इस मौके पर लायन आलोक कुमार, लायन अनिल कुमार वर्मा, लायन पंकज कुमार, लायन लोकेश गुप्ता, लायन आदित्य कुमार सिंह एवं अन्य लायन सदस्य और बापूधाम रेलवे स्टेशन के वरीय पदाधिकारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

20/12/2023

एक विवाह ऐसा भी के तहत ढाका मे पांचवी सामूहिक विवाह का होगा आयोजन।

ढाका में पाँचवीं बार फिर 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह “ एक विवाह ऐसा भी “ 25 फ़रवरी 2024 (रविवार) को सुबह 9 बजे संध्या 6 बजे के बीच आयोजित किया गया है।

बापू के कर्म भूमि बिहार के पूर्वी चम्पारण बापूधाम मोतिहारी के निजी सभागार
उक्त बातें विधायक ढाका सह प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार पवन जायसवाल द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए
कहा कि 2010 में निर्दलीय विधायक बनने के बाद मेरे मन में जिज्ञासा था कि समाज सेवा के क्षेत्र में कुछ अलग करना चाहिए और राज्य में पहली बार सामूहिक विवाह के प्रचलन की शुरुआत ढाका की धरती से शुरू किया तथा 2011-2015 के बीच चार आयोजनों में 375 कन्याओं की शादी कराकर आर्थिक बोझ से दबे हुए परिवारों को राहत देने का एक छोटा सा प्रयास किया गया।जिसके बाद चम्पारण के आधा दर्जन से ज़्यादा प्रखंडो तथा कई ज़िलों में सामूहिक विवाह का आयोजन सामाजिक संस्थाओं, प्रबुद्ध लोगों द्वारा किया जाता रहा है।
पुन: 2020 के नवम्बर में विधायक बनने का सौभाग्य मिला पर दो वर्षों तक कोविड -19 के कारण सामूहिक विवाह नहीं हो पाया इसलिए तीन वर्षों की संख्या का ख़्याल करते इस बार 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है।
श्री जायसवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह हेतू आवेदन फार्म ढाका, घोडासहन के साथ मोतिहारी में निर्धारित स्थलों पर उपलब्ध है , मो० न० - 9955963663 पर फ़ोन कर वाट्सअप पर मँगवाया जा सकता है ।आवेदन 31 जनवरी 2024 तक ही प्राप्त किया जाएगा, वर-वधू का चयन “पहले आओ -पहले पाओ” के तर्ज़ पर किया जाना है।
श्री जायसवाल ने कहा कि असहाय परिवारो के सुविधा हेतू सामूहिक विवाह के आवेदन फार्म को पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, पश्चिमी चम्पारण, शिवहर ज़िला के सभी मुखिया, प्रमुख, उप प्रमुख, ज़िला पार्षद, शहरी निकाय के मेयर/उप मेयर, वार्ड आयुक्तगण, सिकरहना अनुमंडल के सभी पैक्स अध्यक्ष, सरपंच, वार्ड सदस्यों को पोस्ट आँफिस के माध्यम से भेज दिया गया है ताकि जन प्रतिनिधियों के सहयोग से वैसे परिवारों को सूचना के साथ आवेदन फार्म उपलब्ध हो सके।
उन्होंने ने कहा कि सामूहिक विवाह में ढाका विधानसभा सहित किसी भी क्षेत्र के वर-वधू पक्ष आवेदन कर सकते है ,
सामूहिक बारात ढाका बिसरहिया चौक से निकलकर हाई स्कूल ढाका के खेल मैदान पहुँचेगा जहाँ 151 मंडपों में हिन्दू रीति रिवाज एंव मुस्लिम वर-वधू होने पर निकाह हेतू मंच की ब्यवस्था किया जाएगा ।
वर- वधू पक्ष को पूजा-मटकोर आदि का विधि अपने घर से आना है शादी से सम्बंधित सभी ब्यवस्था आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा ।
सामूहिक बारात में सभी दुल्हे राजा को 151 घोड़ा पर 21 बैंड बाजा के साथ शाही बारात के रूप में जन प्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठनों, गणमान्य लोगों , पदाधिकारीग एंव आयोजन समिति के अगुवाई में निकाला जाएगा ।
विवाहोपरान्त आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक वर-वधू जोड़ा को आयोजन समिति द्वारा 11 हज़ार का चेक एंव लगभग 40 हज़ार रूपया का घर में उपयोग हेतू आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वर- वधू परिवार को राहत मिल सके।
आयोजन की सफलता हेतू आवास, भोजन, सहित 12 उप समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें सक्षम एंव सामाजिक कार्यों में रूचि लेने वाले लोगों को शामिल किया जाएगा ।
सामूहिक विवाह के अवसर पर सभी राजनीतिक दलों से जुड़े नेतागण , बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में देश-विदेश में बेहतर कार्य के बल पर ख्याति प्राप्त किए 25 महानुभावो को आमंत्रित किया जाएगा, इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़े नामचीन कलाकारों द्वारा कला की प्रस्तुति किया जाएगा ।
प्रेस वार्ता में रूपेश कुमार “अकेला” , राजीव सिंह, संजय जायसवाल, देवनारायण गुप्ता, धनराज प्रसाद , मनमोहन शर्मा , रामभजन , दीपक शर्राफ, हरीश कुमार, कौशल सिंह , राहुल कुमार, सूरज शर्राफ, अभय श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोगो उपस्थित रहे.

18/12/2023

चिरैया प्रखंड में PSE/DSE के कार्यो के निष्पादन हेतु बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक।

18/12/2023

अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी मोतिहारी एवं कर्मियों के द्वारा शिव सेवा सदन अगरवा मोतिहारी में अग्नि अंकेक्षण तथा मॉक ड्रिल किया गया तथा रोशन हॉस्पिटल बंगाली कॉलोनी गली नंबर 5 का अग्नि अंकेक्षण किया गया

18/12/2023

एक वृद्ध की धारदार हथियार से हुई हत्य

मोतिहारी में सुगौली सब्जी मंडी के बगल में बदमाशों द्वारा एक अधेड़ व्यक्ति की धारधार हथियार से हत्या कर दिया है। मृतक भैरो प्रसाद 65 वर्ष बताया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज आवश्यक कार्यवाई में जूट गई। घटना के बाबत बताया जाता है कि मृतक अपने घर से नवनिर्मित अपने दूसरे घर में दिया जलाने गए थे। जो काफी देर बाद घर नहीं लौटे। जिसके बाद परिजन वहां गए। उक्त घर के बाहर दरवाजा बंद था। परिजनों ने दरवाजा खोला तो देखा खून से लथपथ शव पड़ा था। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना का जायजा लिया और परिजनों से आवश्यक जानकारी लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।

बाइट--मृतक का पुत्र

Photos from Motihari WOW's post 18/12/2023

बाल विकास परियोजना कार्यालय फेनहारा में "नई चेतना अभियान - पहल बदलाव की ओर" कार्यक्रम अंतर्गत सेविका एवं जीविका दीदी के साथ सखी वार्ता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

Photos from Motihari WOW's post 18/12/2023

नगर निगम मोतिहारी द्वारा देर रात्रि में गांधी मैदान मोतिहारी का साफ सफाई ।

17/12/2023

मानवता रक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित हुए अनिरुद्ध लोहिया।

श्री हरी विष्णु की धरती सेहान में आयोजित राज्यस्तरीय रक्तदान सम्मान समारोह में मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी शाखा के पूर्व अध्यक्ष सह रक्तदान समूह मोतिहारी के संस्थापक अनिरुद्ध लोहिया को मानवता रक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में श्री हरी विष्णु जी के अतिप्राचीन मंदिर के सामने एक विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमे पूरे बिहार के 38 जिलों से पधारे रक्तसंयोजको को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अनिरूद्ध लोहिया ने यह सम्मान पूर्वी जिला के उन तमाम रक्तवीर भाइयों एवं रक्तविरंगना बहनों को समर्पित किया है जो हर वक्त किसी न किसी अनजान जरूरतमंद की मदद हेतु तत्पर रहते हैं।
रक्तदान समूह मोतिहारी अगले माह में एक वृहद रक्तदान शिविर करने का मानस बना रही है जिससे एकत्रित रक्त को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ साथ कैंसर के मरीजों एवं वैसे लोग जिनके साथ कोई परिजन नही है उनको भी उपलब्ध कराया जाएगा।

16/12/2023

मोतिहारी 6 नए थानाध्यक्ष की हुई पोस्टिंग....

मो शाहरुख को बनाया गया शिकरगंज प्रभारी,राकेश राय को बनाया गया थानाध्यक्ष दरपा, राम शरण शाह को नकरदेई ओपी प्रभारी,राजीव कुमार को थानाध्यक्ष छौड़ादानो, राजेश कुमार को डूमरियाघाट प्रभारी,मनोज राम को जय बजरंग ओपी प्रभारी।

Photos from Motihari WOW's post 16/12/2023

बर्निग ट्रेन बनने से बची सत्याग्रह एक्सप्रेस, एस 4 बॉगी के नीचे एक्सल से अचानक निकलने लगा धुंआ , ड्राइवर ने सूझ बूझ से रोकी ट्रेन ,सुगौली और मझौलिया स्टेशन के बीच की घटना।

16/12/2023

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से चलकर अक्षत पहुंचा मोतिहारी।

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से चलकर अक्षत पहुंचा मोतिहारी

अक्षत का चम्पारण की धरती पर हुआ भव्य स्वागत

जमजर लगे जयश्रीराम के नारे व देखो देखो कौन आया हिंदुओं का शेर आया और गूंज रहा है तीन ही नाम योगी ,मोदी और जयश्रीराम के नारे

अक्षत को लेकर घर घर जाएंगे विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ता

लोगो को 22 जनवरी को अयोध्या आने व उस दिन दीपावली मनाने का देंगे निमंत्रण ।

16/12/2023

तुरकौलिया में लूट के शिकार जख्मी बीएमपी जवान की हुई मौत।
इलाज के दौरान बीएमपी जवान की अस्पताल में हुई है मौत।
तुरकौलिया के सपही जटवा गांव की है घटना।

16/12/2023

ब्रेकिंग मोतिहारी

बंजरिया ओपी थाना का थाना में हुआ अपग्रेडेशन... नए थाना के अन्दर फुलवार नाम से खुलेगा नाका... बंजरिया थाना भवन निर्माण का एएसपी और उपमुख्य पार्षद ने किया भूमि पूजन।

15/12/2023

हमारे पेज Motihari WOW के एडमिन को उनके विशेष दिन पर हम सभी की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! 🎉🥳 आपके नेतृत्व और संघर्ष के बिना, हम यहां नहीं होते। आपका समर्पण और पेज के प्रति आपका अदम्य प्यार हमें इस यात्रा पर और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। हम आपके साथ हमेशा हैं, आपके सफलता और सुख की ओर आगे बढ़ते हैं। जन्मदिन मुबारक हो, और आपका जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे! 🥳🎁🎈

HAPPY BIRTHDAY ADMIN jaiswal 🎂🎂

15/12/2023

जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपने कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें तथा बुधवारीय जांच के क्रम में विद्यालयों में आधारभूत संरचना निर्माण हेतु सघन निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए ।

15/12/2023

मोतिहारी में प्रखंड प्रमुख के भाई की चाकू गोदकर हत्या, परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर लगाया आरोप.

मोतिहारी मे लगता है बात बात मे किसी की जान ले लेना आम बात हो गया है । मोतिहारी से आए दिन हत्या की खबरें आते रहती है। ताज़ा मामला
मोतिहारी के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक पिपरा कोठी प्रखंड प्रमुख का चचेरा भाई बताया जा रहा है. गांव के ही दो युवक उसे घर से बुलाकर ले गए और चाकू गोद दिया. जिसके बाद उसे मरा समझकर फेंक दिया लेकिन युवक अपनी मां को फोन करके घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां से पटना रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.मृतक युवक की पहचान सत्येंद्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है. घटना पिपरा कोठी थाना क्षेत्र स्थित परशुराम गिरी हाइस्कुल जीवधारा के पास की है. मृतक के चचेरे भाई रजनीश यादव पिपरा कोठी के प्रमुख हैं. युवक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. वह मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद घर पर ही रह रहा था, बीती रात गांव के दो युवकों द्वारा बुलाकर ले जाने की बात बतायी जा रही है.

मृतक के चचेरे भाई रजनीश यादव ने बताया कि "मेरे चाचा के बेटे आदित्य को बुधवार की रात्रि लगभग आठ बजे गांव के ही धीरज और सन्नी घर से बुला कर बजे ले गए थे. लगभग 11 बजे उसने अपने मोबाइल से फोन कर करके घटना की जानकारी थी. जिसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो वह वहां जख्मी हालत में पड़ा हुआ था. जख्मी हालत में ही आदित्य ने बताया कि गांव के ही धीरज और सन्नी ने उसे चाकू मारा है, उसके बाद उसकी मौत हो गई."

पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि "चाकू मार कर एक युवक को हाईस्कुल के पास सड़क किनारे फेंके जाने की सूचना मिली थी. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है.जबकि घटना कों पुलिस सड़क दुर्घटना बता रही है,
परिजन गांव के ही दो युवकों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन परिजन के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है."

बाईट..... श्री राज,एएसपी मोतिहारी सदर

Photos from Motihari WOW's post 09/12/2023

ब्रेकिंग मोतिहारी

बस दुर्घटना में बस सवार करीब दर्जन यात्री हुए घायल....
मिश्रा बंधु बस हुई है दुर्घटना ग्रस्त....डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के धनगरहा चौक के समीप एनएच 27 की है घटना।

09/12/2023

डीआईजी जयंतकांत ने नए ओपी का किया उद्घाटन।

मोतिहारी में आज एक और ओपी भवन का उद्घाटन हुआ है। मोतिहारी नगर निगम में अगल बगल के कई पंचायतों के शामिल हो जाने के कारण पूर्व में तैयार पंचायत भवन किसी काम का नही रह गया था। ऐसे में खाली पड़े बरियारपुर पंचायत के लिए बना पंचायत भवन में छतौनी थाना का नया ओपी खोला गया है। डीएम और एसपी के साथ चम्पारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत ने नए ओपी का उद्घाटन किया है।
उद्घाटन पश्चात डीआईजी कों गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
मौके पर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, डीएम सौरभ जोड़ेवाल, डीएसपी श्री राज, सहित दर्जनों महिला, पुरुष पुलिस बल मौजूद हुए।
ओपी भवन के शुभारम्भ से स्थानीय लोगों मे ख़ुशी देखने कों मिला।

बाइट--जयन्तकान्त, डीआईजी

08/12/2023
बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी करने के लिए सुनहरा अवसर, करना होगा बस ये काम... - BIHAR WOW 06/12/2023

बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी करने के लिए सुनहरा अवसर, करना होगा बस ये काम…

बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी करने के लिए सुनहरा अवसर, करना होगा बस ये काम... - BIHAR WOW भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (कोंकण रेलवे) ने ...

05/12/2023

पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी-गोलीबारी की राजनीति करने वाले झंडू छात्र नेता ध्यान दें।

ये हैं 26 वर्षीय राजपुत रविन्द्र सिंह भाटी, राजस्थान की शिव विधानसभा से निर्दलीय जीत गए। भाजपा में थे लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय खड़े हुए। छात्र जीवन में जोधपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट रह चुके हैं। वहां भी ABVP में थे, टिकट नहीं मिला था, निर्दलीय ही ताल ठोंक दी थी और जीत गए थे।
इनका इंटरव्यू सुन रहा था, पहली बार किसी राजस्थान के नेता को हिंदी पत्रकारों से शुद्ध राजस्थानी में बात करते सुना। राजस्थानी ठीक ठाक समझ आ जानी चाहिए हिंदी भाषियों को। रविन्द्र सिंह भाटी इस उम्र में वो कर गए हैं जिसे करने के लिए बड़े बड़े नेताओं की आधी उम्र निकल जाती है।

एक हमारे बिहार के छात्र नेता लोग हैं, जिनका जीवन नेताओं के पैसे पर रैली में बाइक दौड़ाते और मार-पिटाई करते निकल जाता है। आज बिहार के 3-4 बड़े सत्ताधारी/विपक्षी नेताओं ने भी छात्र राजनीति से ही अपना कैरियर बनाया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने वो रास्ता ही बिहार में बंद कर दिया था।
वैसे तो मुझे व्यक्तिगत तौर पर छात्र जीवन में राजनीति अच्छी चीज नहीं लगती, लेकिन उसका कारण भी वही है कि आज तक बिहार में छात्र राजनीति के नाम पर हिंसा ही देखी है। कभी कोई ढंग का काम होते नहीं देखा।

और हां जीतना एक बात होती है, और जीतने के बाद आप करते क्या हैं वो राजनीति में महत्वपूर्ण होता है। देखते हैं भाटी जी अपनी जनता के लिए क्या कुछ करते हैं।

05/12/2023

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मारकर हत्या. बदमाशों ने घर में घुस कर गोली मारी.

05/12/2023

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या।

05/12/2023
30/11/2023

शिक्षक पर हुआ जानलेवा हमला, मोतिहारी के बेख़ौफ बदमाशो का तांडव जारी.

अबकी बार एक सरकारी शिक्षक को बनाया अपनी गोली व चाकू का शिकार.

मोतिहारी से घोड़ासहन के भेलवा जा रहे शिक्षक को अपराधियो ने मारी गोली.

शिक्षक रोज मोतिहारी से घोड़ासहन जाते थे ड्यूटी करने अपने बिद्यालय.

रास्ते मे घात लगाए अपराधियो ने दिया है वारदात को अंजाम.

घायल शिक्षक को ईलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में किया गया भर्ती

चिरैया थाना क्षेत्र के समदा नहर के पास की है घटना

मोतिहारी में अब अपराधी बेलगाम हो गए है और वे अब रोजाना दिनदहाड़े बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे है ।ताज़ा मामला मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र की है जहां आज दिनदहाड़े एक सरकारी शिक्षक को दो गोली व दर्जनों बार चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया और आराम से निकल गए । घटना चिरैया थाना क्षेत्र के समदा नहर के पास की है ।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की भांति आज अपने निवास स्थान मोतिहारी के हवाई अड्डा से सरकारी शिक्षक राजकुमार सिंह अपने बिद्यालय के लिए सुबह करीब नौ बजे घोड़ासहन के भेलवा के लिए निकले थे और चिरैया के पास घात लगाये दो अपराधियो ने उन्हें घेर लिया और उनपर गोली चला दी ।दो गोली लगने के बाद शिक्षक जब जमीन पर गिर गए तो उसके बाद उन अपराधियो ने उन्हें दर्जनों बार चाकुओं से गोद दिया और वहां से चलते बने ।बाद में चिरैया थाना की गश्ती गाड़ी ने उन्हें सदर अस्पताल लेकर आई जहां के डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया जिसके बाद उन्हें शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है जहां गंभीर स्थिति में उनका इलाज कर चल रहा है ।डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति गम्भीर है ।

घटना के संबंध में घायल शिक्षक राजकुमार सिंह ने घायल अवस्था मे क्या कुछ बताया है सुनिये,,,

वही इस संबंध में घायल शिक्षक की पत्नी व उनकी बेटी ने क्या कुछ कहा है वो भी सुनिए ,,,

वही इस संबंध में पूछे जाने पर मोतिहारी एसपी ने मामले की पुष्टि की ओर कहा कि आज सुबह ये घटना चिरैया थाना क्षेत्र में घटित हुई है और इस घटना में एक सरकारी शिक्षक पर जानलेवा हमला हुआ है । मामले के उदभेदन व अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है ,जल्द ही घटना में शामिल अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ,,,

30/11/2023

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता

पुलिस ने हथियार और चरस के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

दोनों अपराधी पिकअप लूटकांड में थे शामिल

इनपर पहले से भी कई मामले है दर्ज हैं

पूर्वी चंपारण जिला के गोविंदगंज थाना क्षेत्र से विगत 10 अक्टूबर को हुए पिकअप लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक कारतूस, तीन मोबाइल और एक किलो 500 ग्राम चरस बरामद किया है इस लूट कांड में दरभंगा पुलिस ने दो अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया था वहीं इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बलहां गांव के समीप से हुई है.

Photos from Motihari WOW's post 30/11/2023

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी सोनपुर मेला का सबसे बड़ा आकर्षण..

सोनपुर मेला का सबसे बड़ा आकर्षण बनी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति

सोनपुर: भारत की कला संस्कृति को विदेशों में पहचान एक विशिष्ट पहचान दिलाने वाले देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के बिहार के मिट्टी में उपजे विश्वभर में प्रसिद्ध चंपारण के युवा रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार का सैंड आर्ट विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में एक बार फिर से रेत पर अपना बिहार की धमाकेदार कलाकृति धूम मचा दी है। इस कला को देखने से ऐसा लग रहा है मानो रेत बोल उठी हो। जिसे देख हर कोई मोहित हो रहा हैं। सोनपुर मेला उद्घाटन उपरांत जिलाधिकारी अमन समीर के आदेश पर वर्ल्ड फेम सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपना बिहार हरिहर क्षेत्र सोनपुर की धमाकेदार कलाकृति को एक ट्रक बालू की रेत पर मेले में डीएम आवास पर बने मुख्य सांस्कृतिक मंच के ठीक सामने गज और ग्राह की युद्धरत प्रतिमा बनाकार अपनी इस अद्भुत कलाकारी की बेमिसाल नमूना पेश किया हैं। यह सोनपुर मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। अतिथियों द्वारा अपने कैमरे और मोबाइल फोन में सेल्फी भी ले रहे हैं। बता दें कि विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के अंग्रेजी बाजार में आजादी के पूर्व से राजा महाराजाओं का शिविर फिर अंग्रेजो का शिविर तत्पश्चात आजादी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का शिविर लगता चला आ रहा हैं। लेकिन मेले के इतिहास में पहली बार वर्ष 2022 में पूर्व जिलाधिकारी राजेश मीणा के आदेश पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने देखो अपना देश की देश की विशाल रेत कलाकृति बनाई थी। उसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा इस वर्ष भी उनके भव्य शिविर प्रांगण में गज और ग्राह की अद्भुत सैंड आर्ट का प्रदर्शन किया गया है।

30/11/2023

सरकारी कार्यालय में कामकाज ठप, हड़ताल पर डाटा एंट्री ऑपरेटर खूब गुस्से में..

28/11/2023

एक नावलिक सहित पांच शातिर अपराधी भी हुए गिरफ्तार.

मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पिछले दिनों केसरिया के अंचल के कर्मचारी हत्याकांड का हुआ खुलासा

लूट के दौरान केसरिया के राजपुर में कर्मचारी की हुई थी हत्या

हत्या में प्रयुक्त पिस्टल ,गोली ,टैब, चरस,मोबाइल व चोरी की बाइक भी हुआ बरामद

मामले में एक नावलिक सहित पांच शातिर अपराधी भी हुए गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने पेट्रोल पम्प कर्मी से हुए लूट का 48 घंटा में उदभेदन किया है । यहा पुलिस ने लूट की राशि ,बाइक व मोबाइल सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है ।सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में घोड़ासहन थाना पुलिस ने कार्रवाई किया है ।
घोड़ासहन थाना क्षेत्र में 48 घंटे पूर्व पेट्रौल पम्प कर्मी से हथियार के बल पर हुए बाइक सहित 2.26 लाख लूट का पुलिस ने सफल उदभेदन किया है।मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र द्वारा गठित एसआईटी टीम ने लूट कांड का सफल उदभेदन किया है । एसपी ने बताया कि पेट्रोल पम्प लूट कांड के उदभेदन के लिए सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था।
एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अनुशंधान करते हुए 48 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन अपराधियो को लूट की बाइक,लूट की 92 हज़ार रुपए व तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार अपराधियों ने लूट में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करने की बात कही गयी।
सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में घोड़ासहन थानेदार संतोष कुमार शर्मा सहित पुलिस पदाधिकारी ने लूट में शामिल तीन अपराधियो को गिरफ्तार है । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जितना थाना के सन्नी कुमार व घोड़ासहन थाना क्षेत्र के विरंजन कुमार व मोहित कुमार के रूपमे किया गया ।पुलिस गिरफ्तार अपराधियो की आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है ।

Photos from Motihari WOW's post 27/11/2023

ब्रेकिंग मोतिहारी

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के लिए लोगो की जुटी भीड़, गोविंदगंज मे गंड़क नदी के तट पर पहुंचे लोगो,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोग कर रहे है स्नान।

27/11/2023

राजीव कुमार मोतिहारी चेंबर ऑफ कामर्स के नए अध्यक्ष सर्व समिति से निर्वाचित हुए। सुनील श्रीवास्तव महासचिव एवं अरविंद सर्राफ तथा हेमंत कुमार उपाध्यक्ष, आलोक कुमार सह सचिव एवं तारकेश्वर नाथ केडिया कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
बधाई एवम शुभकामनाए 💐💐💐

25/11/2023

...और मोतिहारी में जिंदा ज'ल गई 3 जिंदगियां, एक ही परिवार के कई झु'लसे, मचा कोह'राम

Want your organization to be the top-listed Government Service in Motihari?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

ईस्ट चंपारण लायंस क्लब द्वारा  बापूधाम रेलवे स्टेशन परिसर मे संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चौथा वर्षगांठ मनाया गय...
एक विवाह ऐसा भी के तहत ढाका मे पांचवी सामूहिक विवाह का होगा आयोजन।ढाका में पाँचवीं बार फिर 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह ...
एक वृद्ध की धारदार हथियार से हुई हत्यमोतिहारी में सुगौली सब्जी मंडी के बगल में बदमाशों द्वारा एक अधेड़ व्यक्ति की धारधार ...
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि  अयोध्या से चलकर अक्षत पहुंचा मोतिहारी।अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा को ...
मोतिहारी में प्रखंड प्रमुख के भाई की चाकू गोदकर हत्या, परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर लगाया आरोप.मोतिहारी मे लगता है...
डीआईजी जयंतकांत ने नए ओपी का किया उद्घाटन।मोतिहारी में आज एक और  ओपी भवन का उद्घाटन हुआ  है। मोतिहारी नगर निगम में  अगल ...
Animal film देख के फूट फूट कर रोने लगा ये लड़का #Animalfilm #animal #Ranbirkapoor#bobbydeol #rasmikamandana #aliabhatt #...
शिक्षक पर हुआ जानलेवा हमला, मोतिहारी के बेख़ौफ बदमाशो का तांडव जारी.अबकी बार एक सरकारी शिक्षक को बनाया अपनी गोली व चाकू क...
मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलतापुलिस ने हथियार और चरस के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तारदोनों अपराधी पिकअप लूटकांड में थे...
सरकारी कार्यालय में कामकाज ठप, हड़ताल पर डाटा एंट्री ऑपरेटर खूब गुस्से में..
एक नावलिक सहित पांच शातिर अपराधी भी हुए गिरफ्तार.मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्यवाहीपिछले दिनों केसरिया के अंचल के कर्मचारी ...
...और मोतिहारी में जिंदा ज'ल गई 3 जिंदगियां, एक ही परिवार के कई झु'लसे, मचा कोह'राम

Category

Telephone

Address

Committee Chowk. SH54 , Dhaka Road
Motihari
845401

Other Social Services in Motihari (show all)
Navin Gandhi nagar Navin Gandhi nagar
Navin Gandhi Nagar
Motihari, 845423

हमारे पेज नवीन गांधी नगर से जुड़ें के लिए आप सब की हार्दिक अभिनन्दन है मेरा गांव

NSS SNS College Motihari NSS SNS College Motihari
Sri Narayan Singh College, Near Gyan Babu Chowk, Rajendra Nagar, Motihari Pin:845401
Motihari, 845401

NSS Activity Update of S.N.S College Motihari (B.R.A.B.U) Muzaffarpur Pro.Officer Dr Amit Satnamkar

District President - SC/ST Cell  Darbhanga Bihar District President - SC/ST Cell Darbhanga Bihar
VILL- BAHADURPUR, PO-GAMHARIYA KALA, PS-DARPA
Motihari, 845401

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं समाजिक न्या

Dhanjeet jha Bihari Dhanjeet jha Bihari
मोतिहारी
Motihari, 845401

भ्रष्टाचार के खिलाफ , धनजीत झा की आवाज

Subodh kushwaha Subodh kushwaha
Motihari, 845401

जनता दल यूनाइटेड

Aditya rajput. Aditya rajput.
Motihari

Hunter Rajput boy...

Anshu Singh Anshu Singh
Chakia
Motihari, 845416

अपने बारे में क्या लिखुं मैं,बस इतना कहना चाहूँगा.. कभी मिल कर देखिए अच्छा लगेगा।।😊🥰

Mandip Yadav Mandip Yadav
Working
Motihari, 845401

enjoy with friends

Alok Ranjan Alok Ranjan
Motihari
Motihari, 845425

Politician in Bihar of lok janashakti party (ramvilash)

युवा की आवाज युवा की आवाज
Vill Parsauni, P. O Nauwadih, P. S. Paharpur
Motihari, 845458

Support Alok kumar jha Support Alok kumar jha
Raghunathpur
Motihari, 845401

नमो नमो दुर्गे सुख करनी. नमो नमो अम्बे दुःख हरनी.! जय माता दी। शुभ दुर्गा पूजा। आलोक कुमार झा

Bharatiya Dalit Sahitya Akademi - East Champaran Bharatiya Dalit Sahitya Akademi - East Champaran
East Champaran
Motihari, 845401

This Page has made for only East Champaran Area. This Page is maintained and handled by East Champaran District President.