Citizen FORUM of motihari

Citizen FORUM of motihari

right & duties of citizen

05/12/2023

17 दिसंबर रविवार को सिटीजन फोरम के नई कार्यकारिणी के गठन के लिए आम सभा का आयोजन है!

Photos from Citizen FORUM of motihari's post 17/11/2023

सचमुच कश्मीर सद्भावना यात्रा ने हम लोगों को आनंदित कर दिया ।
उन क्षेत्रों में भी जाने का मौका मिला जिनके नाम हम लोग सुर्खियों में समाचार पत्रों में और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सुनते थे। इसके लिए ब्रावो फाउंडेशन के श्री राकेश पांडे जी बधाई के पात्र है।

Photos from Citizen FORUM of motihari's post 19/09/2023

अपने क्षेत्र और वार्ड के मुद्दों पर अब नागरिक सक्रिय होकर सिटीजन फोरम के पदाधिकारी से संपर्क करने लगे हैं हमारी कोशिश है कि लोग अपनी समस्या और अपने क्षेत्र के मुद्दों पर खुद आगे आए।
परसों वार्ड नंबर 34 के नागरिकों ने जल जमाव एवं रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण की चिंता पर बैठक में आमंत्रण दिया। हम लोगों ने सहभागी होकर उन्हें यथायोग्य समर्थन देने का आश्वासन दिया एवं कार्य योजना बनाई गई।
यह समाचार मिलते हैं नगर निगम के जनप्रतिनिधि सक्रिय हो उठे और आज उन्होंने विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठकर कुछ होमवर्क किया।
जनता अगर जागृत हो और सुंयोजित ढंग से अपनी आवाज मजबूत करें तो अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सामने आना पड़ेगा।

Photos from Citizen FORUM of motihari's post 04/09/2023

गंभीर चुनौती पर एक संगोष्ठी का आयोजन👌

15/08/2023

देश के सभी नागरिकों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं💐

05/08/2023
Photos from Citizen FORUM of motihari's post 27/02/2023

★सिटीजन फोरम के प्रथम कार्यकारिणी की आठवीं बैठक अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार जालान के अध्यक्षता में उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के निवास स्थान पर संपन्न हुई!
★ इसमें 9 अप्रैल रविवार को, फोरम के वार्षिक पदस्थापन समारोह करने का निर्णय लिया गया, साथ ही 5 मार्च को होली मिलन समारोह के आयोजन का भी निश्चय हुआ।
★इसी बैठक में नवनिर्वाचित महासचिव श्री राम भजन ने श्री प्रशांत जयसवाल से कार्यभार भी ग्रहण किया।

Photos from Citizen FORUM of motihari's post 12/02/2023

पहले पत्रकारिता निष्पक्ष और आम जनों के भावना के अनुरूप हुआ करती थी लेकिन बदलते समय के साथ इसमें आर्थिक पक्ष एवं विज्ञापनों और रुतबे का असर स्पष्ट दिखता है।
चंपारण, महात्मा गांधी की कर्मस्थली एवं सत्याग्रह की भूमि रही है ,हमें जनता की आवाज के रूप में सिटीजन आवाज नामक एक सोशल मीडिया पर अखबार निकालना चाहिए।
अगर सबका साथ मिले तो नागरिकों का संगठन सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी इसके लिए तैयार है।👍

Photos from Citizen FORUM of motihari's post 18/05/2022

विपरीत परिस्थितियों में या ,लोगों को आर्थिक राहत देने वाली सरकार की योजनाओं के बारे में जानिए🤔😤

11/04/2022

नगर परिषद को भेजा गया पत्र !

Photos from Citizen FORUM of motihari's post 29/03/2022

सिटीजन फोरम की बैठक में मोती झील के संदर्भ में पहले मूल मुद्दों पर काम करने का आह्वान किया गया।

Photos from Citizen FORUM of motihari's post 08/03/2022

सहरसा में 6 मार्च रविवार को, आयोजित आरटीआई कार्यकर्ता अधिवक्ताओं पत्रकारों एवं सामाजिक संगठन एवं व्यक्तियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में, सहभागिता का मौका मिला।
ऐसे कार्यकर्ताओं का एक राज्य स्तरीय मोर्चा बनाने का निश्चय किया गया।

Photos from Citizen FORUM of motihari's post 06/02/2022

सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी ने लता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया💐

Photos from Citizen FORUM of motihari's post 30/01/2022

पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

19/01/2022

★चार मुद्दों पर सिटीजन फोरम जन जागरण एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा राज्य सरकार के ध्यानाकर्षण का काम शुरू कर रहा है।
★सभी मुद्दों का नेतृत्व अलग-अलग जागरूक बुद्धिजीवी पदाधिकारी कर रहे हैं।
★ शिक्षा एवं संस्कार के मुद्दे पर अनुभवी श्री अनिल कुमार वर्मा उपाध्यक्ष सिटीजन फोरम ,एवं प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक, डॉ राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में योजना बनाई गई है। सह संयोजक श्री अजय कुमार आजाद है। इन्हें आर्य विद्यापीठ के डायरेक्टर श्री रणजीत कुमार का, सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलेगा।

Photos from Citizen FORUM of motihari's post 08/12/2021

कुछ गंभीर मुद्दों पर कार्यवाही एवं ध्यानाकर्षण किया जा रहा है!
26 दिसंबर रविवार को सिटीजन फोरम के सभी सदस्यों की आम सभा का आयोजन प्रस्तावित है!

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in Motihari?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Website

Address

Motihari