Motihari Chamber Of Commerce

Representative Organization of Business Community at Motihari

Photos from Motihari Chamber Of Commerce's post 22/01/2023

सादर आमंत्रण हमारे वार्षिक पदस्थापन सह सम्मान समारोह में आज संध्या 5 बजे से होटल रामसन प्लाजा में

Photos from Motihari Chamber Of Commerce's post 25/09/2022

मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 सितंबर 2022 को केसरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स,केसरिया की स्थापना की गई।

कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता के रूप में शालिनी मिश्रा,विधायिका, केसरिया, मुख्य अतिथि के रूप में मोतिहारी चैंबर के अध्यक्ष संजय जायसवाल,विशिष्ट अतिथि के रुप में संयुक्त रूप से मोतिहारी चैंबर के महासचिव हेमंत कुमार एवं क्षेत्रीय विस्तार समिति के संयोजक डॉ विवेक गौरव के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में व्यवसायीगण शामिल हुए।

सर्वसम्मति से केसरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी एवं सचिव राकेश रत्न बनाए गए जिनकी पदस्थापना मोतिहारी चैंबर के अधिकारियों के द्वारा कराई गई।
धन्यवाद

डॉ विवेक गौरव
मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स

Photos from Motihari Chamber Of Commerce's post 05/09/2022

मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के 'रजत जयंती प्रवेश वर्ष' के अवसर पर चैंबर की इस माह की कार्यकारिणी बैठक जिले के बाहर गया में आयोजित की गई। इस बैठक के साथ साथ मोतिहारी चैंबर की एक संयुक्त बैठक सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स,गया के साथ पुरानी बाजार स्थित चैंबर भवन में की गई।
बिहार के व्यवसायिक संगठनों के साथ मोतिहारी चैंबर की आपसी सामंजस्य को बढ़ाने एवं व्यवसायिक एकता को बल देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही बैठकों की यह प्रथम कड़ी थी जो अपने उद्देश्य में सफल हुई। उक्त बैठक में दोनों चैंबर ने अपने-अपने अब तक के इतिहास एवं क्रियाकलापों की जानकारियां साझा की जो निश्चित रूप से दोनों को भविष्य में बनाई जाने वाली योजनाओं में सहायक सिद्ध होंगी। बैठक की अध्यक्षता गया चेंबर के अध्यक्ष एवं मोतिहारी चेंबर के अध्यक्ष श्री संजय जयसवाल ने संयुक्त रूप से की। अपने अपने चैंबर के क्रियाकलापों की जानकारी गया चैंबर के महासचिव आलोक नंदन एवं मोतिहारी चैंबर के महासचिव हेमंत कुमार ने दिया। पूर्व अध्यक्ष रवि कृष्ण लोहिया ने मोतिहारी से गए सभी कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय दिया।मोतिहारी चैंबर के अब तक के सफर की विषय जानकारी पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र जालान ने एवं सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स,गया की अब तक के सफर की जानकारी पूर्व अध्यक्ष डॉ अनूप केडिया ने उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों के समक्ष रखीं जो निश्चित रूप से सभी के लिए प्रेरणास्पद रहीं। पूर्व अध्यक्ष डॉ विवेक गौरव जो, जो इस आयोजन के प्रभारी भी थे,ने इस महत्वपूर्ण बैठक के उद्देश्य एवं आवश्यकताओं के ऊपर विस्तृत प्रकाश डाला और बताया कि ऐसी बैठकें भविष्य में भी विभिन्न चैंबर के साथ की जाएंगी ताकि हम लोग अपने संगठनों को ज्यादा से ज्यादा मजबूत कर सके जिसका अंततः लाभ हमारे व्यवसायियों को प्राप्त होता रहे। गया चैंबर की ओर से मोतिहारी से गए सभी कार्यकारिणी सदस्यों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन गया की ओर से आलोक नंदन जी ने एवं मोतिहारी की ओर से डॉ विवेक गौरव ने किया।
मोतिहारी चैंबर से इस बैठक में अनुपम जायसवाल,अंगद सिंह,अरुण कुमार, सुनील कुमार,अभिमन्यु कुमार,श्याम कुमार,चंदू मिश्रा एवं दीपक कुमार सम्मिलित हुए।

Photos from Motihari Chamber Of Commerce's post 24/07/2022

मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा पूर्वी चंपारण में क्षेत्रीय चैंबर विस्तार के क्रम में कल दिनांक 23-7-22 को केसरिया में वहां के स्थानीय व्यवसायीगणों के साथ केसरीया चैंबर ऑफ कॉमर्स के स्थापना हेतु एक बैठक की गई।
उक्त बैठक श्री प्रमोद कुमार के संयोजन में लगभग 25 व्यवसायियों के साथ संपन्न हुई जहां केसरीया में चैंबर स्थापना हेतु गंभीर चर्चाएँ की गई। मोतिहारी चैंबर की पहल पर *सात सदस्यीय संयोजक मंडल* बनाया गया जो जल्द ही वहां सदस्यता अभियान प्रारंभ करेगा और एक माह उपरांत चैंबर स्थापना की आगे की प्रक्रिया संपन्न करेगा।

मोतिहारी चैंबर की ओर से बैठक में पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र चालान,रवि किशन लोहिया, डॉ विवेक गौरव एवं महासचिव हेमंत कुमार उपस्थित रहें।
धन्यवाद
#डॉ_विवेक_गौरव
अध्यक्ष सह संयोजक
क्षेत्रीय चैंबर विस्तार समिति
मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स

Photos from Motihari Chamber Of Commerce's post 24/07/2022

मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर कल दिनांक 23 जुलाई 22 को चकिया में चकिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना की गई।

जिला पदाधिकारी श्री शिर्षत कपिल अशोक, चकिया अनुमंडल पदाधिकारी, चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय जायसवाल, महासचिव हेमंत कुमार, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र जालान, पूर्व अध्यक्ष रवि कृष्ण लोहिया तथा पूर्व अध्यक्ष सह संयोजक क्षेत्रीय विस्तार समिति डॉ विवेक गौरव की मौजूदगी में नई टीम पवन सर्राफ के नेतृत्व में पदस्थापित हुई।
चैंबर के सभी पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं उपहारों से सम्मानित किया गया तथा सभी ने वहां मौजूद व्यवसायियों को संबोधित किया। कर उक्त कार्यक्रम में मोतिहारी चैंबर से पूर्व अध्यक्ष मनीष कुमार एवं पूर्व महासचिव अभिमन्यु कुमार भी सम्मिलित हुए।

विदित हो कि पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी चेंबर किया आठवीं कड़ी है।
धन्यवाद
#डॉ_विवेक_गौरव
पूर्व अध्यक्ष सह संयोजक
क्षेत्रीय चैंबर विस्तार समिति
मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स

Photos from Motihari Chamber Of Commerce's post 14/07/2022

मोतिहारी चैंबर द्वारा आयोजित की जा रही अमृत महोत्सव सप्ताह के चौथे दिन सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारियों की स्टीकर विभिन्न वाहनों पर लगाया गया तथा मोटरसाइकिल सवारों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मोटरयान निरीक्षक,पूर्वी चंपारण श्री संजय कुमार टाइगर शामिल हुए।उन्होंने चैंबर द्वारा आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की साथ हीं सभी मोटरसाइकिल सवारों से सदैव हेलमेट प्रयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा ज्यादातर दुर्घटनाएं में मृत्यु हेलमेट नहीं पहनने की वजह से होती है। चैंबर अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बताया कि हम लोग विभिन्न मोटरसाइकिल सवारों को हेलमेट वितरण कर रहे हैं।साथ हीं जागरूकता संबंधित स्टीकर विभिन्न वाहनों पर लगाए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके जिससे लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कुछ कमी हो सके। चेंबर महासचिव हेमंत कुमार ने हेलमेट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मोटरयान निरीक्षक के हाथों करवाई तथा आए हुए सभी व्यवसाई मित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अमृत महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के प्रभारी डॉ विवेक गौरव और मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से चैंबर आहत है और लगातार जागरूकता कार्यक्रम करके संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है की थोड़ी सी सावधानी रखकर हमलोग स्वयं का और सामने वाले का भी जीवन बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। समाज के जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए हम लोगों को मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट का और कार चलाते वक्त सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करना चाहिए तथा सावधानीपूर्वक गाड़ी चलानी चाहिए।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र जालान, रविकृष्ण लोहिया,अनुपम कुमार, उपाध्यक्ष अंगद सिंह,विशाल कुमार, सह सचिव सुनील कुमार,कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु कुमार,चंदू मिश्रा, दीपक कुमार,कृष्ण कुमार जैन के साथ साथ बड़ी संख्या में चैंबर सदस्य उपस्थित रहें। उपरोक्त जानकारी पूर्व अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ विवेक गौरव ने दी है।

13/02/2022

Talk show on Budget 2022

28/01/2022
Photos from Motihari Chamber Of Commerce's post 16/01/2022

आज दिनांक *15 जनवरी 2022* को *मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स* के दिशानिर्देशन में अपने पूर्वी चंपारण में एक और संगठन *रामगढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स* के रूप में रामगढ़वा,पूर्वी चंपारण में पदस्थापित हुई।
रामगढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रथम अध्यक्ष के रूप में *श्री प्रभु प्रसाद गुप्ता* एवं महासचिव *श्री बृजेश गुप्ता* ने कार्यभार संभाला।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व रामगढ़वा के व्यवसायियों ने संपूर्ण कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया था जिसके निर्णय के अनुसार चैंबर संयोजक *श्री रवि कृष्ण लोहिया* ने पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। मोतिहारी चैंबर के अध्यक्ष *श्री संजय जायसवाल* ने चैंबर की ओर से नई टीम को शुभकामनाएं दी एवं महासचिव *श्री हेमंत कुमार* ने मोतिहारी चैंबर की गतिविधियों को उपस्थित व्यवसायियों को विस्तृत रूप से बताया। तदुपरांत संगठन एवं चैम्बर के महत्व पर *श्री वीरेंद्र जलान* ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में चैंबर के सह सचिव *श्री सुनील कुमार* भी उपस्थित रहें।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन *डॉ विवेक गौरव* ने किया।
धन्यवाद

*डॉ विवेक गौरव*
संयोजक
क्षेत्रीय संगठन विस्तार समिति
मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in Motihari?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Website

Address

Motihari
845401

Other Community Organizations in Motihari (show all)
Youth icon Champaran Youth icon Champaran
Motihari
Motihari

please give me information about Champaran

Bts Yuva Welfare Bts Yuva Welfare
Motihari

(बि टी एस) युवा वेलफेयर ��

Parmeshwar kushwaha IBC Page Parmeshwar kushwaha IBC Page
Motihari, 845433

Business course kare yaha se

Mankarwa Panchyat Youth Club Mankarwa Panchyat Youth Club
Motihari, 845430

This club is all about making our area beautiful place to live.

Taekwondo Association of Bihar Taekwondo Association of Bihar
Ayodhya Nagar Kolahuarwa
Motihari, 845401

Taekwondo is a traditional Korean martial art, which means "the way of kicking and punching". "TAB" is an officially registered association of Taekwondo in Bihar.

Jauwad alam Jauwad alam
Motihari, 84540

Cham Paran Cham Paran
Motihari

Let's redefine this word Champaran together. Exploring East-west champaran

Independent youth power organization, Gamahariya kalan Independent youth power organization, Gamahariya kalan
Motihari

सामाजिक सेवा

Bahujan kalyan Manch Husepur East Champaran Bahujan kalyan Manch Husepur East Champaran
Motihari, 845422

जय भीम

Raju clip creator Raju clip creator
I Am From Bihar East Champaran
Motihari, 845401

Hii I am Rajan welcome to my Page please enjoy and support me ����