Daughter of Kavi Ratnesh

Daughter of Kavi Ratnesh

writer � एक नई सोच

26/04/2024

I have reached 100 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

12/02/2024

ढूंढना ही है तो अपनी परवाह करने वालो को ढूंढो...

आपका इस्तेमाल करने वाले तो आपको अपने आप ढूंढ लेंगे...

28/06/2023

धोखा देने वाला सिर्फ बहाना खोजता है. परन्तु.
साथ देने वाला रास्ता
खोजता है
कि साथ देना कैसे है

04/06/2022

फकीर या भिखारी को अपनी ओर आता देख कर जब हम गाड़ी का शीशा उपर कर लेते है...

ऐसे ही हम सभी को पूजा घर मे देख कर ईशवर को कितनी बार ऐसा करना पड़ता होगा...

ईशवर से शिकयत नहीं शुक्र करो...

29/05/2022

सकारात्मकता... सोच का फर्क...

एक गरीब आदमी बड़ी मेहनत से एक - एक रूपया जोड़ कर मकान बनवाता है... उस मकान को बनवाने के लिए वह पिछले 20 वर्षों से एक - एक पैसा बचत करता है ताकि उसका परिवार छोटे से झोपड़े से निकलकर पक्के मकान में सुखी रह सके...

आखिरकार एक दिन मकान बन कर तैयार हो जाता है... तत्पश्चात पंडित से पूछ कर गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथि निश्चित की जाती है...

लेकिन गृहप्रवेश के 2 दिन पहले ही भूकंप आता है और उसका मकान पूरी तरह ध्वस्त हो जाता है...

यह खबर जब उस आदमी को पता चलती है तो वह दौड़ा दौड़ा बाजार जाता है और मिठाई खरीद कर ले आता है... मिठाई लेकर वह घटनास्थल पर पहुंचता है...

जहां पर काफी लोग इकट्ठे होकर उसके के मकान गिरने पर अफसोस जाहिर कर रहे थे... ओह बेचारे के साथ बहुत बुरा हुआ कितनी मुश्किल से एक - एक पैसा जोड़कर मकान बनवाया था... इसी प्रकार लोग आपस में तरह तरह की बातें कर रहे थे...

वह आदमी वहां पहुंचता है और झोले से मिठाई निकाल कर सबको बांटने लगता है... यह देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं...

तभी उसका एक मित्र उससे कहता है... कहीं तुम पागल तो नहीं हो गए हो... घर गिर गया, तुम्हारी जीवन भर की कमाई बर्बाद हो गई और तुम खुश होकर मिठाई बांट रहे हो...

वह आदमी मुस्कुराते हुए कहता है... तुम इस घटना का सिर्फ नकारात्मक पहलू देख रहे हो इसलिए इसका सकारात्मक पक्ष तुम्हें दिखाई नहीं दे रहा है...

ये तो बहुत अच्छा हुआ कि मकान आज ही गिर गया... वरना... तुम्ही सोचो अगर यह मकान 2 दिनों के बाद गिरता तो मैं मेरी पत्नी और बच्चे सभी मारे जा सकते थे... तब कितना बड़ा नुकसान होता...

इस कहानी से आपको समझ में आ गया होगा सकारात्मक और नकारात्मक सोच में क्या अंतर है...

यदि वह व्यक्ति नकारात्मक दृष्टिकोण से सोचता तो शायद वह डिप्रेशन का शिकार हो जाता... लेकिन... केवल एक सोच के फर्क ने उसके दुख को परिवर्तित दिया...

ईशवर जो भी करता है... अच्छा ही करता है... मानव तू परिवर्तन से काहे को डरता है...

26/03/2022

✈️ आप हवाई जहाज में बेफिक्र होके बैठते हैं जबकि आप पायलट को जानते तक नहीं

🚢आप जहाज में बेफिक्र हो कर बैठते है जबकि आप केप्टन को जानते तक नहीं

🚎आप बस में भी बेफिक्र होकर सवारी करते हैं जबकि बस ड्राइवर को आप पहचानते तक नहीं

🚊ट्रेन में भी आप बेफिक्र होकर यात्रा करते हैं जबकि मोटरमैन को आप जानते तक नहीं

फिर जिंदगी में आप बेफिक्र होकर क्यों नहीं रहते जबकि आप जानते हैं कि जिंदगी चलाने वाला भगवान हैं !!!!

22/01/2022

😃😃😃😃😃😃😃😃

राजस्थान के एक गांव के पुराने कवि एक आधुनिक शादी
के जीमण में खडे खाने (उबो खाने) में फंसे गये, उनकी व्यथा
एक राजस्थानी कविता में-----

"मै रपट लिखास्यु थाणा मे,
मै फंस ग्यो उबा खाणा मे,

मने बात समज मी नी आवे,
गाजर, टमाटर, गोभी काचा खावे,
हाथ मे प्लेट लेने लैण लगावे,
काऊन्टर सु काऊन्टर पर जावे,
ज्यु मगतो फिरे दाणा ने,
मै फंस ग्यो उबा खाणा मे।

बाजोट पोतीया जिमण थाल,
ईण सगलो रो पड ग्यो काल,
ऊबा-ऊबा ही खाई रिया माल,
देश री गधेडी, पुरब री चाल,
पेला जेडो मिठास कटे भाणा मे,
मै फस ग्यो उबा खाणा मे!!

एक हाथ मे प्लेट लिरावो,
साग, मिठाई भेला ही खावौ,
भीड मे लोगो रा धक्का खावो,
घुमता-फिरता भोजन पावो,
ज्यु बलद फिरे घाणा मे,
मै फस ग्यो उबा खाणा मे!

सगला व्यंजन लावना दोरा,
ले भी आवो तो संभालना दोरा,
भीड-भाड ती बचावणा दोरा,
ढुल जावेला रुखालना दोरा,
मै डाफाचुक हो गयो जोधाणा मे,
मै फंस ग्यो उबा खाणा मे!!

आर्केस्टा वाला नाचे गावे,
बिन्द-बिन्दणी हँसता जावे,
घर वाला लिफ़ाफ़ा लिरावे,
सगलो रो ध्यान है गाणा मे,
मै फस ग्यो ऊबा खाणा मे!!

बुढा-बढेरा किकर खावे,
विकलांगो ने कुण जिमावे,
टाबर-टिबर भुखा ही जावे,
कोई बेठा ने कोई ऊबा ही खावे,
ईण लोगो ने कुण समजावे,
देखा-देखी होड लगावे,
सब लागा है आणा-जाणा मे,
मै फस ग्यो उबा खाणा में...!!!!

😀😀😀😀😀😀😀

20/01/2022

जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं,

मिलती हैं कामयाबी उन को,

जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं!
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है एक ऐसा फरिश्ता अपने पिता के रूप में…
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,

ज़िद पूरी हो जाती हैं सब अगर पिता का साथ होता हैं!जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,

ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,

ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता,

वो गुस्सा नही आपका अपनापन है, I Miss U Papa
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,

एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी

मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी

खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,

तो मॉ बाप की सेवा जमानत बनेगी
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती हैयह दुनिया पैसो से चलती है कोई सिर्फ मेरे लिए
पैसा कमाए जा रहा था वो थे पापा !पापा आप हमेशा से ही अच्छे थे

मै ही आपको समझ नही सका!

.चंद सिक्को में कहा तुम को वफा मिलती है

बाप के हाथ भी चुमो तो दुआ मिलती है

तुम मोहब्बत की नजर से उन्हे देखो यारो

उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है!जैसे-जैसे मैं बड़ी होती जाती हूँ, कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसका प्यार मुझे खुशी देता है – मैं हमेशा अपने डैडी की छोटी राजकुमारी रहूंगी। डैड मुझे आपकी

याद आती है।
मैंने रात में आकाश की ओर देखना बंद कर दिया है, क्योंकि नियति ने मेरे जीवन के सबसे चमकते सितारे को छीन लिया है। मुझे आप की याद आती है।पापा जब दुखी होते हैं तो,

माँ की तरह नहीं रोते शायद इसलिए।

19/01/2022

*खुश रहना चाहते हो तो,*

*अपना ध्यान उस चीज पर दें~*
*जो आप के पास है उस पर नहीं,*
*जो दूसरों के पास है..!!!*

18/01/2022

किसी अच्छे इंसान के साथ
हद से ज्यादा बुरा सलूक ना करें,
क्योंकि सुन्दर कांच जब टूटता है
, तो धारदार हथियार बन जाता है।

17/01/2022

*जब जिंदगी और सपनों के बीच मोल भाव चल रहा हो तो...*
*सपनों को बेच डालो ....जिंदगी नहीं...*

*जिंदगी रही तो सपनें फिर खरीद लेंगे ..।*

17/01/2022
Want your business to be the top-listed Photography Service in Mumbai?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Website

Address

Bhayandar
Mumbai
401101

Other Mumbai photography services (show all)
Bhairavi Parikh Photography Bhairavi Parikh Photography
5 Sunshine, Drive A B Road, Worli
Mumbai, 400018

I'm a Mumbai-based fine art photographer. Please visit https://society6.com/bhairaviparikh to buy a

Appurva Shah Photography Appurva Shah Photography
Soulpatch, 14 Cama Industrial Estate, Sun Mill Compound, Lower Parel
Mumbai, 400013

Photography

chien wien lee photography chien wien lee photography
No6, Readymoney Terrace, 167 Drive Annie Besant Rd, Worli, Mumbai 400 018
Mumbai, 285201

Celebrating the life of a gentleman photographer.

Munna S Photography Munna S Photography
Mumbai

photography

Akash Shrivastava Photography Akash Shrivastava Photography
Mumbai, 400053

I take pictures not as they appear...but as I see them...with an altered reality!!!

Ashish Sompura Photography Ashish Sompura Photography
Mumbai, 400057

Head Shots, Portraits, Model Portfolios, Print Shoots, Advertising, Events, Jewellery, Fashion, Edit

FX School FX School
105 Morya Landmark I, New Link Road Opposite Infiniti Mall, Andheri (W)
Mumbai, 400053

Filmmaking, Photography, VR Game Design & Development, Graphic Design + Digital Art, Animation & Visual Effects

Ian Pereira--Advertising & Industrial Photographer Ian Pereira--Advertising & Industrial Photographer
Shop 2, Trishul Apartments B, Sindhi Society, Chembur
Mumbai, 400011

Still Life, Industrial, Food, Jewellery, Architectural, Product for Ad agencies, Corporates, etc. since 1984. PLEASE VIEW MY PORTFOLIO.

Amit Desai Amit Desai
Mumbai, 400098

Author, Keynote Speaker, Law of Attraction, Prosperity Catalyst, Trainer, Internet Marketing, Web 2.0, Social Media Expert, Entrepreneur, Gizmo Freak & Photography Enthusiast!

Peora India Peora India
609, 6th Floor, The Summit Business Bay, Behind Guru Nanak Petrol Pump, Off Andheri Kurla Road, Andheri (E)
Mumbai, 400093

Welcome to Peora India, your go-to brand for chic & #trendy #fashion #jewellery. Visit www.peora.in & view our collection of #rings #earrings & more.

Kaushik Chakravorty Photography Kaushik Chakravorty Photography
Mumbai

Professional photographer in Mumbai.