Captain Sanjeev Singh
कैप्टन मर्चेंट नेवी!
हां हम बिहार से हैं। अंगिका भाषा बड़ी प्यारी भाषा।
साथ में तराजू लेकर चलने वालों...
आंखों से गिरते अश्कों को कोई समेटने वाला भी ना मिलेगा तुम्हें।
सिगरेट पकड़ा था दो उंगलियों के बीच सिर्फ स्टाइल के लिए की जिंदगी की धुआं धुआं हो गया।
जिस गड्ढे को आसानी से लाघ सकता था मैं, पता भी ना चला वह कब कुआं हो गया।
वह झंकार की तरह सांसों में खनकती रहती है।
इश्क की विंटेज कलेक्शन है वो, ऐसी चीज अब बाजार में मिलती नहीं।
ज्ञान के संचार कि बिना गुरु नहीं कोई कल्पना।
कृष्ण में संदीपन को तो राम में वशिष्ठ को जानिए।
अर्जुन के लक्ष्य विभेदन में गुरु द्रोण को पहचानिए।
बात-बात पर मेरी लेते थे...
ऐसे ऐसे मेरे दोस्त होते थे...
अच्छे हो तो अच्छाइयां बांटो, कुछ नहीं तो दुआ लग जाएगा।
कैद रखोगे खुद में तो,तेरे अच्छाइयों कोभी भूआ लग जाएगा।
🌟 Explore Limitless Potential at President Kalam Memorial School! 🌟
Dear Parents and Guardians,
Are you seeking a nurturing environment where your child can flourish and thrive? Look no further than President Kalam Memorial School! 🏫✨
At PKM School, we believe in fostering each child's unique qualities while providing a secure, caring, and stimulating atmosphere for their holistic development. Here's what sets us apart:
👩🏫 **Guided Learning**: Our teachers act as compassionate guides, nurturing students to reach their full potential.
🔍 **Curiosity-Driven Education**: We encourage children to explore their natural curiosity, empowering them to direct their own learning journey.
🌎 **Promoting Respect**: Respect for all beings and ideas is at the core of our values, fostering a harmonious and inclusive community.
Located in the picturesque surroundings of Rampur, Bihar, our brand new, state-of-the-art facility awaits your child's discovery! 🌳📚
We cordially invite you to experience our campus firsthand and witness the magic of President Kalam Memorial School. Come, let's embark on a journey of growth, learning, and endless possibilities together!
For admissions and inquiries, reach out to us at:
📧 Email: [email protected]
📞 Phone: 620 396 5937
🏠 Address: Deoghar Rd, Maujampur, Rampur, Bihar 813321
Join us in shaping the future leaders of tomorrow. Together, let's inspire brilliance, curiosity, and respect!
Warm regards,
Niraj Singh, Captain Sanjeev Singh
President Kalam Memorial School
सरकारी नौकरी क्या चीज है वरमाला में तुम्हारे दूल्हे को देखकर समझ गया?
एकबार फिरसे जी,कोशिश तो कर,जिंदगी निहाल कर दूंगा,
पहला प्यार नहीं हूं तेरा,पर आखिरी बन कमाल कर दूंगा।
मेरे भटके हुए कुछ खयालों में एक ख्याल हो तुम!
थोड़ी सी मोटी हो गई हो पर अब भी कमाल हो तुम!!!!
आकर अब मिल मुझसे तुम,के मन से मन का हो आचमन।
या वियोग में तेरे, मैं खुद का ही कर दूंगी विसर्जन।
यार तेरा यह इश्क मुझे यह किस अंजाम तक ले आया।
पढ़ने लिखने वाला बच्चा था और मुझे जाम तक ले आया।
हर सुबह मेरे खिड़की पर एक सुंदर सी गौरैया चोंच मरती है।
जब-जब उनका जिक्र निकलता है चेहरे पर एक मुस्कान सी छा जाती है।
क्या बताएं पगले तेरे भाई के जान में जान सी आ जाती है।
तुम भी औरों के तरह ही निकले!!!!
सिर्फ दिखाते गहरे हो पर अंदर से हो बिल्कुल ही छिछले
हम बिहार से हैं, जितना तुम्हारे पास दिमाग है ना उतना तो हमेशा हमारा खराब रहता है।
जो नशा तुम्हें पीने के बाद आता है ना, वह खुमारी बिन शराब रहता है।
तू संज्ञा, तेरे हर रूप की सर्वनाम मैं पिया।
तू "वचन" श्री राम सा, मैं रह अगोरती तेरी सिया।
सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की कुछ झलकियां।
यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था फिर भी बच्चों ने बहुत अच्छा किया।
हारमोनियम की शिक्षा स्कूल में दी जाती है।
Mujhe Mera page mil gaya.
Thanks to Captain Kamran Ahmed sir
फ्रेंच फ्राई का आविष्कार बिहार में हुआ था।
हमारे पूर्वज भुजिया कहते थे,हम अभी भी कहते हैं।
जंग खा गया है सारे सरिया को मेरे।
सिर्फ नाम का ढांचा बचा हूं मैं।
Sanjeev singh
मजदूर हूं तो नींद बड़ी गहरी आती है मुझे,
खटमल के डर से बिछौना में छोडूंगा नहीं।
अयोध्या लौटे रामलला, हर दिल छाई खुशहाली है।
22 जनवरी घर ऐसे सजाना मानो जैसे दिवाली है....
मेरी जुल्फों को बदल कहता है वो,
बादल का टुकड़ा दाल में गिर जाए तो,
चिल्ला के मुझे पागल कहता है वो,
Happy birthday Omi.
अकेलेपन का शोर डरता है मुझे बड़ा जोर से
दर्द टपकता रहता है व्याकुल नैनो के कोर से।
एक छोटी सी कविता मेरी बेटी के लिए जिसका आज बर्थडे है. हैप्पी बर्थडे ओमाक्षी...
बिन मांगे तुम कभी किसी को ज्ञान मत देना
2023 जाते-जाते यह ज्ञान दे गया।
हां हम बिहार से हैं।
अब तुमको जो नाम, उपनाम, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण देना हो हमें दे देना।
आंख मूंद के दोस्तों पर भरोसा करते हैं हम,
किसी रोज जहर देकर हमें यह भी तुमआजमा लेना।
बस शर्त सिर्फ इतनी सी है जब देना तो प्याले में दो बूंद दोस्ती मिला कर देना।
घर से भागने वाले दिल पर हाथ रख कर बताना।
क्या प्रेम से सिर्फ गुजरा हो जाता है? या कई रात तू भी भूखे पेट सो जाता है?
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Munger
813221
Shatrinagar Road 4
Munger, 811201
this page is belonging to my book of ghazals & nazms about love.
Munger, 811211
its a dairy of my life... its indicates about my life.... it is my life story which i want to share.