Avinash Jha

Avinash Jha

I am managed and self obsessed

02/06/2024

एक बात electronic voting machines के आने के बाद से बहुत सुन रहे हैं की इसे कोई भी अच्छा हैकर हैक कर सकता है, सच्चाई को गोली मारकर सीधे सीधे बोल रहे हैं, ईई जो 22 चोरवा सब इतना खर्चा करके ठगबंधन बनाया,, सीधे सीधे विदेश से 4,,,5 बढ़िया बढ़िया हैकर को लाते और रिवर्स हैक करके सरकार बना लेते।
एक और बात 5 साल और 5 किलो राशन चमचो और भक्तों को मिलने जा रही है,, बाकी समझ जाइए।
जब सारे चोर एक हो जाते हैं तो सामने वाला पर भरोसा खुद होने लग जाता है।

20/05/2024

हम रोज़ रोज़ की जातिगत भौकाली से तंग आ चुके हैं,, जिसे देखो माय बिरादरी इज़ बेस्ट एन्ड स्ट्रॉन्गेस्ट की तख़्ती गले में लटका कर घूम रहा होता है

दोस्तों, मैं एक सॉल्यूशन लाया हूँ, अब फालतू के शब्द मत वेस्ट किया कीजिए अपनी जात को महान बताने के लिए।
नीचे एक मीम दे रहा हूँ👇👇
बस इसमें अपनी बिरादरी का नाम लिख कर चिपका दिया कीजिए, हम समझ जाएंगे के आदिकाल से आप ही सबसे जिगर वाले रहे हैं, ,
ब्राम्हण,यादव,गुज्जर,जाट,राजपूत, बाभन etc etc सब इसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।
फिलहाल चित्र में जो लाल टोपी पहन डायनासोरनी का दूध निकाल रहा है, वो उत्तरप्रदेश के हमरे बड़े भाई हैं और ब्राम्हण समाज से आते हैं 🥰
बाकी जो भी अन्य जाति वाले मित्र हैं वो अपने अपने जातियों के लिए भी यही करें
खुश रहो मस्त रहो,, जय सनातन।
थैंक्स मी लेटर 🤗।

09/09/2023

यहाँ फ़ेसबुक पर हम ख़ुद की पोस्ट भी लाइक करने में शर्माते हैं और उधर नेहरू जी ने ख़ुद को ही भारत रत्न दे डाला था,,
हमारे मोई बाबा ने स्टेडियम का नाम अपने ऊपर कर दिया 😑😁🙏
राकेश मिश्र 'सरयूपारीण' सर जी के दिवाल से चुराया हुआ।

08/09/2023

हमारा संस्कृत इतना कमजोर है कि क्या बताएं
सत्यनारायण भगवान के पूजा खत्म होने पर हमरे पंडित जी ने ये श्लोक टाईप में बोला👇👇

पंडित जी - धनुष्का गुणतिलक धनंजय करुणारत्न दिनेशा |
प्रमोद मधूषण तुषार राजपक्षा मतिष जयविक्रम महेषा ॥

मैं:- बहुत सुन्दर ! इस श्लोक का अर्थ क्या है?

पंडित जी:- जिंदगी में हर बात को गंभीरता से लेना जरूरी नहीं है जजमान। ये श्लोक नही है, श्रीलंका की टीम वालों के नाम हैं,,
पंडितजीरॉक्स 🥰।

30/08/2023

मैंने आज तक घर वालों के अलावे किसी अन्य को बड़ा माना ही नहीं है,, हां इज्जत करते हैं,
आप बड़े अपने लिए होंगे, पद का क्या है सर आता जाता रहता है, एक्चुअली हम सब एक ही मिट्टी के बने हैं, जाना भी निहंग ही है तो ये अपने पद का घमंड काहे का।
चमचागिरी हमरा से केहू के ना होई बुझलू।

23/08/2023

जय विज्ञान
जय भगवान 🚩🙏

30/11/2022

जितनी चादर है उतने ही पैर पसारने चाहिए
नही तो ठंडी लगती है भई...
विंटर वाला ज्ञान 🥰
😌😌

21/11/2022

बचपन में हमारे गली cricket के रुल्स 😀😆
9 ईंटो की विकेट होगी 😁
पहली try ball होगी 😁
जो बाऊन्डरी के बाहर ball फेकेंगा,
वो खुद वापस लेके आयेगा.... 😁
बैटिंग टीम अम्पायरींग करेगी.... 😋
दिवार को डायरेक्ट लगा तो सिक्स,
बॉल बाहर गयी तो आऊट…. 😍😍
आखिरी वैट्समैन अकेला वैटिंग कर सकता है…😎
जो बीच मे गेम छोडे़गा,
उसे कल नही खिलाया जायगा 😗
जो बॉल बाहर फेकेगाा वो खुद लायेगा,
नही तो खरीद कर देगा… 😍
छोटे बच्चे केवल fielding करेंगे,
उनको लास्ट मे खिलायेंगे…😂
जब अंधेरा हो जायेगा ball slow करायी जायेगी..😝
दिवार को लग कर कैच हूआ तो not out…😌
तीन ball लगातार वाईड की तो औवर कैंसिल…😁😍
जो जीतेगा वो अगली बार पहले वैटिंग करेगा.. 😛
कीपर अगर आगे से बॉल पकड़ा तो out नही होगा,
no ball मिलेगा.. 😜
बैटिंग नही आई तो fielding नही… 😏
तीन वॉल से ज्यादा पर रन नही बना तो रिटायर..😄😂😂
अगर एम्पायर की बात नही मानी तो देखने वाले का अंतिम फैसला होगा.. .😄
मैच के दौरान अगर घर से वुलावा आ गया तो जा सकता है,
पारी नही कटेगी… 😃
जिसका वैट होगा ओपनिंग वही करेगा.. 😁
आउट होने पर अंपायर को कसम खाना पड़ेगा
तभी आउट मना जायेगा...

MIssing my बचपन days in पचपन ❤️

08/11/2022

लीवर खोने के चक्कर में दारू छूट गया 🤦
अब सारे कमीने दोस्त ही छूट गए 🥰
एक बेवड़े की 🖊️🖋️ से

08/11/2022

youtube के माध्यम से पता चला की आदिपुरुष का वीएफएक्स पूरा फिर से बनाया जा रहा है!🥰

आशा है अब पठानी रूप नही होंगे.
रिलीज भी अब मध्य 2023 से दिसंबर 23 तक टाल दी गई है,, ये निश्चित तौर पर सोशल मीडिया के बॉय_cott,, बॉय_cott खेल का असर है,,
चुप बैठे रहने से ही सनातन का मजाक बनता रहा है बॉलीवुड में, बाय_cott वाले विरोध ने बाध्य किया सुधार हेतु...

हां तो बात यही निकलती है कि आप क्रिएटिविटी को उन्नत इस प्रकार करिए सनातन और भारत का दुरुपयोग न होने पाए, सोशल मीडिया रूपी देश केवल इतना ही चाहता है🤘

जो लोग #रावण और #हनुमानजी के पठानी लुक्स का समर्थन कर रहे थे वे अब पुराने रूप के लिए आंदोलन कर सकते हैं 🙄🤦🥰🥰

08/11/2022

उस मनुष्य की ताकत का मुकाबला कोई नही कर सकता जिसके पास सब्र की ताकत है।🍁🙏

08/11/2022

मैं इसकी राजनाथ करता हूं,, फतवा निकालो कोई बे,

07/11/2022

किस्मत उंगली करना बंद कर दे, तो खुश न होइए

हो सकता है वह बासँ लेने गई हो
🙄🤦🥰

06/11/2022

23 october (भारत और पाकिस्तान दोनों का इस world cup का पहला मैच) को पाकिस्तान पहला मैच India से हारी, confidence इतना कम हो गया कि अगला मैच जिम्बाम्वे से हार गई और लगभग worldcup से बाहर हो गई, 10 % चांस थे इनके तो
फिर भारत से उम्मीद लगा बैठी की ये अफ्रीका को हरा देंगें और उनके बाहर जाने के chances कम हो जायेगें

India अफ्रीका से हार गई और India के हारते ही लोग इन्हें worldcup से बाहर समझ बैठे

अगला मैच india ने bangladesh से जीता (काफी परेशानी में थी India first half में)

Pak का अगला मैच अफ्रीका से हुआ जो India को हरा चुकी थी, तगड़ा खेल दिखाया था India के खिलाफ उनको Pak ने हरा के अपना chance बढ़ा लिए

Pak का अगला मैच अफ़्रीका से हुआ इन्होंने अफ्रीका को रौंद दिया और न केवल रौंदा बुरी तरह से रगड़ा और रन रेट भी ऊपर ले गए (जिसका रन रेट बहुत ज्यादा तगड़ा था)

अब भी इनके Qualification के लिए 13 समीकरण बनने और सही होने थे
ये उनको हरा दें वो उनको हरा दें, तगड़े से जीतें ये हो वो हो

आज 3 मैच होने थे, सुबह सुबह पाकिस्तान को कोई आशा नहीं होगी कि ये सब हो सकता है, उन्हें अपना मैच आज बस एक सामान्य मैच की तरह लग रहा होगा लेकिन ...

पहला मैच - अफ्रीका vs नीदरलैंड
अगर अफ्रीका नीदरलैंड से जीत जाती और India अपना मैच हार जाती तो अफ्रीका Top पर आकर क्वालीफाई करती
और पाकिस्तान bye bye हो जाती

अफ्रीका हमेशा की तरह चोक कर गई और फिर पाकिस्तान के chance तगड़े हो गए हालांकि अपना अगला मैच इन्हें बांग्लादेश से जीतना था जिसने पिछले मैच में India को तंग किया था

दूसरा मैच- Pak vs Ban
इनका मैच हुआ Bangladesh से और Pak ने बांग्लादेश को हरा कर Qualify कर लिया (जोकि नामुमकिन सा लग रहा था)

आज का तीसरा मैच Ind vs Zim का है अगर India ये मैच हार जाती है तो वो पाकिस्तान जिसके Qualify करने के चांस तक नहीं थे वो Table Topper बन सकती है
और India जीत जाती है तो India table topper होकर England से सेमीफाइनल खेलेंगें

अंततः मैं यही कहूँगा अगर किस्मत बलवान तो गधा पहलवान

बस अपने मौकों पर चौका लगाते रहें और दुनिया कितना भी कहे कि आप ये नहीं कर सकते आप विश्वास न हारें लगे रहें, भगवान मौका जरूर देंगें और मौके के साथ सफलता भी।

क्रिकेट लवर ❤️

22/10/2022

एक जापानी जहाज़ अरब सागर की तरफ बढ़ रहा था, मौसम साफ़ था और लक्ष्य तक पहुचने में एक दिन और लगते. कप्तान को नहाने की इच्छा हुई,
उसने अपनी रोलेक्स की घडी और सोने की चेन को उतारी और नहाने के लिए बाथरूम में चला गया. लेकिन, जब वह बाथरूम से वापस आया तो उसकी चेन और घडी दोनों गायब थीं.

उसने जहाज के बाकी सदस्यों से पूछताछ के लिए बुलाया की पिछले पंद्रह मिनट में वे कहाँ थे :
कुक : मैं फ्रीज से मीट निकल कर उसे पकाने की तयारी कर रहा था.
इंजीनियर (अपने औजार और कैप के साथ) : सर, मैं जनरेटर के इंजन पर काम कर रहा था.
रेडियो अफसर : मैं कंट्रोल रूम रेडियो सिग्नल दे रहा था.
नाविक : सर, मैं झंडा ठीक कर रहा था, किसी ने गलती से उल्टा लगा दिया था.
सह-कप्तान : सर, थोड़ी आँख लगा गयी थी.

कप्तान को समझ आगया कि कौन झूठ बोल रहा था. क्या आपको पता चला?

10/10/2022

एक कहानी,, मजेदार के साथ सीख।

2 साल पहले कवि के परिवार में शादी के जबरदस्त दबाव के चलते शादी के लिए एक सुंदर लड़की से मिलवाया गया...

मिलने के बाद लड़की ने कवि के सेल्फ नौकरी को ले के नापसंद करते हुए उसे Reject कर दिया...

कवि खिसियाते हुए बोला कि तुम गलती कर रही हो, देखना 2 साल बाद मैं ऐसा ही नही रहूंगा, बिना भविष्य देखे पूर्ण विश्वास से कह रहा हूं 🙄🤦। कवि 🖊️ उदास हो गया।
समय बिता 👇👇
एक साल बाद ऊस लड़की की शादी हो गई जो होनी ही थी।😔
लगभग 2 सालों के बाद कवि से उस लडकी की आंखे चार दोबारा हुई ट्रैफिक जाम में 👇👇
खूबसूरत लड़की उसके पति के साथ Brand New Swift कार मे ट्रैफिक सिग्नल पर थी।

उस समय कवि अपनी स्कूटी को किक मार रहा था, क्योंकि उसकी बैटरी काम नही कर रही थी।

उस लडकी अपनी कार से कवि की तरफ देखा, लेकिन Helmet पहने होने से वह पहचान न सकी, और दूसरी तरफ देखने लगी।

उस समय कवि को हेलमेट की अहमियत का एहसास हुआ।

इसलिए अपनी सेफ्टी के लिए Helmet हमेशा अवश्य पहने !!

जो आपको सर उठाकर जीने की राह दिखायेगा।।
कभी शर्मिंदगी का एहसास नहीं होने देगा।
एक बात अौर सिर्फ़ फिल्मों मे ही अाशिक 2-3 साल मे करोड़पति बन जाते हैं । असल जिन्दगी मे 2-3 साल मे एक नंबर कमाई से ज्यादा कुछ नहीं बदलता बस पुरानी स्कूटी से नयी पल्सर तक का ही बदलाव हो पाता हैं ।
सरकारी नौकरी वाले कर्ज पर या दहेज में 8,,,10 लाख के चरचकइया लेकर 5,,6k कम से कम ईएमआई भरते हैं,बस।,,🤦🙄
कवि अभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक है।

😊

03/10/2022

मैं भी संविधान के जातिय व्यव्स्था से ब्राम्हण ही हूं, लेकिन फेसबुक और व्हाट्स एप से क्रैश कोर्स नहीं किए हैं, तो अपने ही जाति व्यवस्था से आने वाले कर्मकांडी ब्राम्हणों (2%से भी कम) के लिए कुछ लिख रहा हूं 👇👇
जिससे आपको बुरा लगे और आपलोग सुधरें 👇👇👇
सभी कर्मकांडी ब्राम्हणों के लिए नहीं है, लेकिन जो हैं बदनाम करने वाले उनपे ये पोस्ट है। जो सच में ज्ञानी हैं उनके लिए बोलने की औकात नहीं है हमारी।

कुछ समय पहले एक शोध में पाया गया है कि — किसी भी जाति,धर्म के लोगो को ब्राह्मणों से कोई दिक्कत नही हैं…

ब्राह्मणों की छवि पौंगे पंडे कथावाचको कुछ कर्मकांडी ब्राह्मणों ने खराब की है,धर्म के नाम पर इन चंद ब्राह्मणों ने पाखंड लाइक नही हैं… ये अन्य लोगो के यहाँ बैठकर ब्राह्मणों के खानपान और अन्य चीजों को लेकर ब्राह्मणों को ही नीचा दिखाते हैं… इन दक्षिणाजीवी कामचोर ब्राह्मणों की हर कथा में एक गरीब ब्राह्मण होता है, जो सच है, लेकिन सभी ब्राम्हण दरिद्र ही नही होते हैं ( Stats देखें)… इन कलयुगी कर्मकांडी ब्राह्मणों ने धर्म के नाम पर ऐसी ऐसी कपोल कल्पित कहानियाँ बनाई हैं जिनका आज के समय में जबाब तो जबरदस्त लिख सकते हैं,, लेकिन बहुत लम्बा हो जाएगा 🙄 पोस्ट।।

इन दे चार दक्षिणाजीविओ की बजह से आज कुछ जाति व्यवस्था से में भिखारी मांग रहा खाने में, जाने क्या क्या बोला जाता है की boब्राह्मण समाज सभी के नजरो में पाखंडी, लुटेरा पॉप, भिखारी बन चुका है…

ब्राह्मणों को अगर अपनी छवि सुधारनी है तो इन धर्मगुरूओं, कथावाचको, भागवताचार्यो, पंडो, पुजारिओं की गलत नीतिओं और दुष्प्रचार का खुलकर विरोध करना शुरू करें…
जिनको भी बुरा लगा हो ये पोस्ट उनको कुछ नहीं बस 🙄👇
बुरा लगने के लिए ही लिखें हैं।
बस रिपोर्ट नहीं मार दिजियेगा सरकार अउर hmre हार्ट🤦🤦🙏।।

28/09/2022

मैं भी शिक्षक है,, तो पढ़ें बहुत मजा आएगा। मित्रवत भाई के दीवार से एडिटेड है,, अपने शब्दों में,, जो एक पहचान के शिक्षक पर बीती थी 🙄👇👇🙏

क्लास रूम में मास्टर साहेब ने एक सीरियस टॉपिक पर चर्चा प्रारंभ की।
जैसे ही वे ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखने के लिए पलटे तो तभी एक शरारती छात्र ने सीटी बजाई।
मास्टर साहब ने पलटकर सारी क्लास को घूरते हुए "सीटी किसने मारी" पूछा, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। मास्टर जी ने शांति से अपना सामान समेटा और आज की क्लास समाप्त बोलकर, बाहर की तरफ बढ़े।
स्टूडेंट्स खुश हो गए कि, चलो अब फ्री हैं।
अचानक मास्टर साहब रुके, वापस अपनी टेबल पर पहुँचे और बोले- "चलो, मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ, इससे हमारे बचे हुए समय का उपयोग भी हो जाएगा।"
सभी स्टूडेंट्स उत्सुकता और इंटरेस्ट के साथ कहानी सुनने लगे।
मास्टर साहब बोले- कल रात मुझे नींद नहीं आ रही थी तो मैंने सोचा कि, स्कूटी में पेट्रोल भरवाकर ले आता हूँ जिससे सुबह मेरा समय बच जाएगा।
पेट्रोल पम्प से टैंक फुल कराकर मै आधी रात को सूनसान पड़ी सड़कों पर ड्राइव का आनंद लेने लगा।
अचानक एक चौराहे के कार्नर पर मुझे एक लड़की शानदार ड्रेस पहने हुए अकेली खड़ी नजर आई।
मैंने स्कूटी रोकी और उससे पूछा कि, क्या मैं उसकी कोई सहायता कर सकता हूँ तो उसने कहा कि, उसे उसके घर ड्रॉप कर दें तो बड़ी मेहरबानी होगी।
मैंने सोचा नींद तो वैसे भी नहीं आ रही है चलो इसे इसके घर छोड़ देता हूँ।
वो बैंठ गईं स्कूटी पर
रास्ते में हमने कुछ बातें कीं।
वो बहुत इंटेलिजेंट थी, ढेरों
टॉपिक्स पर उसका कमाण्ड था।
जब स्कूटी उसके बताए एड्रेस पर पहुँची तो उतरने से पहले वो बोली कि, वो मेरे नेचर और व्यवहार से बेहद प्रभावित हुई है ।
मैं खुद भी उसके प्रक्रिति और टैलेंट से प्रभावित हो गया था । मैंने उसे बताया कि, "मैं एक school में शिक्षक हूँ।"
वो बहुत खुश हुई फिर उसने मुझसे मेरा मोबाइल नंबर लिया और अपना नंबर दिया।
अंत में उसने बताया की, उसका भाई भी उसी school में ही पढ़ता है और उसने मुझसे रिक्वेस्ट की कि, मैं उसके भाई का ख़याल रखूँ।
मैंने कहा कि, तुम्हारे भाई के लिए कुछ भी करने पर मुझे बेहद खुशी होगी। क्या नाम है तुम्हारे भाई का...??
इस पर लड़की ने कहा कि, "बिना नाम बताए भी आप उसे पहचान सकते हैं क्योंकि वो सीटी बहुत ज्यादा और बहुत बढ़िया बजाता है।"
जैसे ही मास्टर साहब ने सीटी वाली बात की तो, तुरंत क्लास के सभी स्टूडेंट्स उस छात्र की तरफ देखने लगे, जिसने sir के पीठ पर सीटी बजाई थी।
Sir उस लड़के की तरफ घूमे और उसे घूरते हुए बोले- "बेटा, मैंने कॉलेज की डिग्री मटर छीलकर हासिल नहीं की है, निकल क्लास से बाहर...!!"
Moral of the story मास्टर साहब से पंगा नहीं लेना चाहिए🙄🙏🙏😋

22/09/2022

कभी कभी तो मन करता है,👇
25,,,30 हजार के भीड़ के साथ # #द भवन घुस जाऊं 🤦और सभी ने_ट_वा सब को पटक पटक कर धो दूं 😱😱
लेकीन ,,, छोड़ देते हैं क्योंकि 🙄👇👇
एक्चुअली,,, इतने लोग तो हमको जानते भी नहीं ,🥱🤫🤗

09/09/2022

कुछ खास नहीं बोलेंगे। 🙏। पोस्ट को पढ़े। दिमाग के साथ साथ कहां कहां आग लगा है क्या कहें।

01/09/2022

मानव जीवन की सच्चाई 👇👇

जीवन उसी का मस्त है
जो अपने कामों में व्यस्त है,❤️
👇👇👇👇
परेशान वो हैं जो
दूसरो के ज़िंदगी को झांकने
में त्रस्त हैं 🤦🙄🤗

30/08/2022

एक प्रश्न है हमरे एक मित्र का मेरे से ही
👇👇👇।
स्वाधीनता दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या अंतर है,, मैंने जवाब दे दिया है,,
दोनो शब्दों के मतलब से ही स्पष्ट है,,
पोस्ट पहुंच रहा हो तो pls प्रतिक्रिया दें 🙏

22/08/2022

खेल कर जुआ जिसने बीवी को दांव पर लगाया 😥
उस युधिष्ठिर को हमलोग समाज में धर्मराज कहते हैं,,
कंट्रोवर्शियल टाइप पोस्ट 🙏

21/08/2022

लोहा जितना तपता है, उतनी ही ताकत भरता है,
सोने में जितनी आग लगे उतना प्रखर वो निखरता है,
हीरा जितना कटता है उतना अधिक चमकता है,,
नदियों सा बहना ह तो पर्वत छोड़ निकलना होगा,,
हर मुश्किल का हल होगा,, बस आज नहीं तो कल होगा
#कृष्णवाणी ❤️🙏

16/08/2022

मेरी यादों से तेरी आजादी हो गई
किसी और से तेरी शादी हो गई 😥
अगर हो सके तो मेरे प्यार का मुझे
दान देना,अपने बेटे को मेरा नाम देना,💘
😥

13/08/2022

👇👇👇 एक सर्च का रिजल्ट,,
07/07/2005 : लंदन में ट्यूब और बसों में चार बॉम्ब ब्लास्ट हुए थे...सत्तर के लगभग लोग मरे थे. और तब से इंग्लैंड वालों की नींद खुल गई. वे अपने स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने लगे कि इस्लाम शांति का रिलीजन है. (यह सब्जेक्ट, जो ऑफिशियली PBE : फिलोसॉफी, बिलीफ एंड एथिक्स कहलाता है, उसके बाद से जीसीएसई में कंप्लसरी सब्जेक्ट हो गया). इस्लाम की किसी भी किस्म की आलोचना या विवेचना इस्लामोफोबिया कहलाने लगा. चार सुसाइड बॉम्बर्स ने पूरे देश को बिल्कुल कन्विंस कर दिया कि इस्लाम शांति का रिलीजन है.🤫🤫

वायलेंस बहुत प्रभावी शिक्षक है,, बचपन में भी मास्टर साहब की छड़ी ने मुझे तेरह का पहाड़ा याद करा दिया था।

कौन कौन शर्त लगाने को तैयार है .... सलमान रुश्दी अगर कुछ बोलने लायक बचे aतो पहली बात यही बोलेंगे कि इस्लाम शांति का मजहब है.🤦

12/08/2022

हुमायूं को कर्णावती ने अपनी रक्षा के लिए राखी भेजी थी और वो उनको बचाने के लिए गया था 🙊🌝

#इतिहास_के_चुतीयापे

08/08/2022

बचपन में एक सिरियल मजबूरी में देखा करता था, कसौटी जिंदगी की,, प्रेरणा,, अनुराग वासु,, और मिस्टर बजाज पर केंद्रित,,
बिहार में नीतीश कुमार जी को यदि प्रेरणा माने, nda को अनुराग वासु और राजद को मिस्टर बजाज तो,,,👇👇🥺

बिहार की राजनीती मे जो करेंगे सिर्फ नितीश कुमार करेंगे क्या करेंगे कब करेंगे कैसे करेंगे यह सिर्फ नितीश कुमार ही जानते है बाकि सब अटकले है।

तेजस्वी मुख्यमंत्री या गृहविभाग के लिए अड़ेंगे तो नितीश कुमार केंद्र में तीन मंत्रालय अपने पुरानी माँग मनवा कर NDA के साथ बने रहेंगे।

नितीश कुमार राजनिति में अब चाणक्य के चचा है बिहार में वो वह तेजस्वी और शाह दोनो को एक साथ अकेले टयूशन पढ़ा सकते है🤪

08/08/2022

बिहार का राजनीतिक तमाशा फिर शुरू है। दुर्भाग्य कि इसकी पटकथा में रोज़गार, उद्योग, शिक्षा, शिक्षक, छात्र, स्वास्थ्य नहीं होगा। इसमें बिहार के विकास और उसके गौरव, मान-अभिमान को लेकर कोई दल-बदल नहीं हो रहा।न ही जनादेश का सम्मान है। यहाँ राजनीति का मतलब सिर्फ़ व्यक्तिगत हित, स्वार्थ, सत्ता को लूटना। कौन-सा सिद्धांत, काहे का ‘बिहार’!
,,

31/07/2022

नमस्‍कार करने वाला व्‍यक्ति विनम्रता को ग्रहण करता है और समाज में सभी के प्रेम का पात्र बन जाता है।"

आकाश में उड़ने वाले पंछी को भी अपने घर की याद आती है।"

मै एक मज़दूर हूँ। जिस दिन कुछ लिख न लूँ,उस दिन मुझे रोटी खाने का कोई हक नहीं।"

जीवन की दुर्घटनाओं में अक्‍सर बड़े महत्‍व के नैतिक पहलू छिपे हुए होते हैं!
मुंशी प्रेमचंद जी का वाक्य है।,,,
🙏🙄🙏🥱

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Munger?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Category

Telephone

Website

Address

Nh80
Munger