Tulsi Ray
तुलसी राय राजद नेता 98 साहेबगंज विधानसभा
संसार का सबसे बड़ा न्यायालय मनुष्य का मन है वह सब जानता है क्या ग़लत और क्या सही है, कहीं गम तो कहीं सरगम ऐ सब कुदरत के नजारे हैं,
स्नेह और विश्वास कभी नहीं खोना चाहिए
राधे राधे .....
श्री वृंदावन धाम राधा रानी एवं बांके बिहारी दर्शन हेतु पहुंचे,इसी बीच अर्ध रात्रि कलयुग के कृष्ण स्वामी प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ,
इस दुनिया में कुछ लोग खिरा और खरबूज जैसे होते हैं उपर से तो हरा और प्लेन दिखता है लेकिन अंदर में खरबूज लाल और खिरा तीन पाट में बटा होता है,इस लिए खुब समझ और परख के चलने की जरूरत है?
जिंदगी है अगर बिखरेगी नहीं तो निखरेगी कैसे,उलझेगी नहीं तो सुलझेगी कैसे,इस दुनिया में दुश्मन चाहे जितना भी खड्यंत्र रच ले,लेकिन उसे कोई गिरा ही नहीं सकता जिसने ठोकरों से चलना सीखा है?
जीवन मिलना भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है,मृत्यु के बाद लोगों के दिलों में जीवित रहना अच्छे कर्मों का फल है, जैसे
सुंदरता का पहुंच सिर्फ आंखों तक है लेकिन अच्छे कर्मों का पहुंच अंदर आत्मा तक होती है
किसी और से दिल लगाने से बेहतर है पेंड़ लगाएं, फल दे या ना दे छांव आवश्य देगा, मनुष्य तो ऐसे निर्दयी होते हैं, जो अक्सर घाव देकर चले जाते हैं?
इतिहास कहता है कल सुख था विज्ञान कहता है कर्म अच्छा है तो आने वाला कल में सुख होगा,लेकिन हमारा धर्म कहता है मन अच्छा और दिल सच्चा है तो हर रोज सुख होगा?
सृष्टि का एक ही नियम है आप जो बांटोगे वही आपके पास लौट कर आएगा,
फिर चाहे वह धन हो,विचार हो,सम्मान हो,अपमान हो,नफरत हो,या प्यार हो, भलाई कभी व्यर्थ नहीं जाती है कभी न कभी किसी रूप में निश्चित रूप से लौट के आती है?
1.शीशा टूटने के बाद बिखर जाए वही बेहतर है क्योंकि दरारें ना जीने देती है ना मरने देती है,
2.आंख से गिरे आंसू और नजर से गिरे लोग कभी नहीं उठ पाते,
3.सत्य शेर की तरह है उसे बचाने की जरूरत नहीं है उसे खुले मैदान में छोड़ दें वह अपना बचाव खुद कर देगा,
4.अशब्द एक ऐसा चिंगारी है जो कान को नहीं,दिल को जला कर घाव कर देता है?
अपने द्वारा किए गए पापों से तो गंगा पुत्र भीष्म पितामह नहीं बच पाए थे, और हम आप सोंचते हैं गंगा में नहाने से पाप धुल जाएगा ऐसा कभी नहीं हो सकता है,
आज नहीं तो कल सही अपने द्वारा किए गए पापों का सजा भुगतना हीं पड़ेगा?
इस जीवन में कोई आपका अपना नहीं है, बेटा पतोह का है बेटी दामाद की है जीवन मौत का है शरीर शमशान का है,
पूरी जीवन धन-धन करते रह जाएंगे और मरने के बाद निधन ही लिखा जाएगा?
रावण ब्राह्मण कुल में जन्म लेकर असुर बन गया, शबरी दलित कुल में जन्म लेकर देवी बन गई, हे मेरे बंधुओं आपकी नियति सिर्फ आपके कर्मों से तय की जाती है,
जन्म और जाति से नहीं?
आईने की कीमत भले ही हीरे से कम है लेकिन हीरे के जेवर पहनने के बाद अक्सर लोग आईना ही ढूंढते हैं,
जो इंसान सम्मानित होने पर गौरवान्वित महसूस ना करें,और अपमानित होने के बाद क्रोधित होकर कठोर ना बोले वही सर्वश्रेष्ठ इंसान कहलाता है?
साहेबगंज सहित पूरे बिहार वासियों को चैत रामनवमी एवं ईद की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
इस दुनिया की अजीब दस्तूर है,
जब ठीक रहेंगे तो लोग यह कहेंगे जब कुछ हो तो याद करना आपके साथ खरा रहेंगे,जब बुरा दिन आएगा तो कोई काम नहीं आएगा, जब बुरा दिन टल जाएगा तो लोग यह कहेंगे बताएं क्यों नहीं, इसलिए दूसरों पर बहुत भरोसा करने की चीज नहीं है?
किसी से मदद मांगने जाइए तो टालते हैं लोग, कुछ खास बातें पता चल जाए तो उछालते हैं लोग, बताना मत किसी को अपने घर का हाल ऐ मेरे दोस्त, अक्सर मौके का फायदा उठा लेते हैं लोग,
एक औपचारिक मुलाकात में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक शिवेश मिश्रा जी के साथ
संघर्षों के साएं में इतिहास हमारा पलता है,जीस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है,
न कभी झुकें है न कभी झुकने वाले हैं
जय श्री कृष्णा जय जय श्री राधे,