Plurals Minapur PPC
plurals party page join
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ । आप सभी के जीवन में रोशनी हो।
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ🎂🎂
Abhishek Sahu
प्लुरल्स के सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को पार्टी के निर्माण दिवस की बधाई. #सबकाशासन
दरभंगा एम्स के निर्माण में अनावश्यक विलंब हो रहा है। मिथिला के युवा अनशन कर रहे हैं और मिथिला के नक़ली नेता दरबारी और दलाली। जब तक मिथिला के सम्मान का पटना में सौदा करने वालों को सबक़ नहीं सिखाया जाएगा तब तक शहर की ट्रैफ़िक की तरह यहाँ विकास भी जामग्रस्त रहेगा।
अधर्म के विनाश, धर्म की स्थापना, दुष्टों के संहार और सज्जनों के उद्धार हेतु अवतरित श्रीविष्णु के आठवें अवतार - सुदर्शन-चक्रधारी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस की शुभकामनाएँ। #जन्माष्टमी
कल अपने गृह शहर दरभंगा के प्रसिद्ध मनोकामना हनुमान मंदिर में भक्ति-कार्यक्रम में शामिल होने और स्थानीय समाज के बुजुर्ग, युवा, बच्चे, स्त्री-पुरूष से मिलने का अवसर मिला। साथ ही, भंडारे में प्रसाद बाँटने का भी सौभाग्य मिला। मैं स्थानीय आयोजकों और प्लुरल्स के कार्यकर्ताओं की आभारी हूँ।
भारत को सुपर पावर बनाने के लिए बिहार की आर्थिक आज़ादी ज़रूरी - पुष्पम प्रिया चौधरी
स्वतंत्रता-दिवस के अवसर पर बिहार की लोकप्रिय युवा नेता और प्लुरल्स सुप्रीमो सुश्री पुष्पम प्रिया चौधरी ने आज दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड में रामभद्रपुर पंचायत के श्रीदिलपुर क्रांति-स्तम्भ स्थल पर झंडोत्तोलन किया। ज्ञात हो कि यह क्रांति-स्तम्भ दरभंगा के बहादुरपुर, बहेड़ी और हायाघाट प्रखंडों के संगम पर अवस्थित है और आज़ादी के आंदोलन के दिनों में स्थानीय स्वतंत्रता-सेनानी यहीं पर बैठक किया करते थे। झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन भाषण में पुष्पम प्रिया चौधरी ने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, डॉ भीमराव अंबेडकर और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जैसे आज़ादी के नेताओं के बारे बात करते हुए कहा कि वे न सिर्फ़ दूरदर्शी और ईमानदार थे बल्कि खूब पढ़े-लिखे थे। उन सब ने भी विदेश में ही ऊँची पढ़ाई की और फिर अपना सब कुछ देश के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि आज भारत को और विशेषकर बिहार को पढ़े-लिखे दूरदर्शी नेताओं की ज़रूरत है। तभी बिहार का आर्थिक विकास होगा और देश में हमें सम्मान की नज़र से देखा जाएगा। पुष्पम प्रिया ने मिथिला के भी सम्मान की बात कहते हुए इसकी विद्वान परंपरा का ज़िक्र किया और याज्ञवल्क्य, गौतम, मंडन, वाचस्पति जैसे विद्वानों की याद दिलाई। उन्होंने पूछा कि आज की शिक्षा व्यवस्था में वह विद्वता कहाँ है। उन्होंने आह्वान किया कि स्वतंत्रता दिवस को सिर्फ़ 24 घंटे के लिए न याद रखें बल्कि संकल्प लें देश के लिए जो गौरवशाली लक्ष्य रखते हुए हमारे आज़ादी के नेता शहीद हो गए, उन्हें हम आज की राजनीति को बदल कर पूरा करें। पुष्पम प्रिया चौधरी की उपस्थिति से स्थानीय जनता में ख़ासा उत्साह दिखा और इस अवसर पर लोगों ने उनके दिवंगत पिता विनोद कुमार चौधरी को भी याद किया जो इस क्रांति स्तंभ स्थल पर आया करते थे। कार्यक्रम के आयोजक डॉ चंदन ठाकुर ने धन्यवाद भाषण में संकल्प दिलाया कि हम शिक्षित राजनीति के माध्यम से मिथिला की राजनीति और विकास को बदलें। इससे पहले प्लुरल्स के महासचिव अनुपम सुमन ने युवाओं को प्रेरित करते हुए जीवन में असफलता व हार के डर से आज़ादी पाने की बात कही। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में तीनों प्रखंडों की आम जनता के अतिरिक्त प्लुरल्स ज़िला अध्यक्ष विक्रम कुमार, उपाध्यक्ष रईस अहमर, संगठन मंत्री रतन चौधरी, कोषाध्यक्ष कृष्णानंद सहित ज़िला भर से प्लुरल्स के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आज दरभंगा में पहले से कार्यरत कर्मठ कार्यकर्ताओं रतन जी और कृष्णानंद जी ने क्रमशः दप्पा के ज़िला संगठन मंत्री और कोषाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र पार्टी अध्यक्ष Pushpam Priya Choudhary जी के हाथों प्राप्त किया. साथ में ज़िला अध्यक्ष विक्रम कुमार की भी उपस्थिति रही.
परिवार का सदस्य और पिता के नेता होने के नाते आपका हमारे दरवाज़े पर हमेशा स्वागत है। अपने साथी के श्राद्ध-कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका धन्यवाद। वे आपको बहुत मानते थे। उन्हें अच्छा लगा होगा। Nitish Kumar
गोदान। वैदिक परंपरानुसार पिता की आत्मा की अंतिम सुखद यात्रा के लिए। वे बहुत ख़ुशमिज़ाज व्यक्ति थे, उनकी ख़ुशी में कोई कमी न हो।
आप सभी सादर आमंत्रित हैं। 🙏
पिता की आत्मा की मुक्ति और अग्नि, पृथ्वी, जल, वायु, आकाश - पंचमहाभूतों से नये शरीर के निर्माण की श्राद्ध-प्रक्रिया।
पिता की जिन अस्थियों के भार पर पूरा बचपन झूलते बीता, उन्हें चुन कर अलग करना पीड़ादायक। मिथिला की शास्त्रीय श्राद्ध-परम्परा में दर्शन भी है, कर्म-कांड भी और कठिन परीक्षा भी।
पिता का दाह-संस्कार। अंतिम विदाई…
पंचतत्व में विलीन हुए बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य शिक्षाविद डॉ. (प्रो.) स्वर्गीय विनोद कुमार चौधरी जी। मुखाग्नि छोटी बेटी और प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी जी ने दी।
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शान्ति।
वे अक्सर मुझसे कहते थे कि मेरे साथ भी कम से कम एक तस्वीर शेयर कर देते आप। मैं हमेशा कहती कि मेरे और आपके राजनीतिक आदर्श और उसूल मेल नहीं खाते। आज न वे बचे और न हमारे बीच के राजनीतिक मतभेद। कल वे अचानक हमें छोड़ कर चल बसे। उन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा, उनसे भी निभाया जो लगातार उनका बुरा करते रहे। वे बहुत ज़िंदादिल इंसान थे। वे मेरे पिता थे। आज जब उनकी अंत्येष्टि करने जा रही हूँ तो वे महज़ एक तस्वीर रह जाएँगे।
अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि : प्लुरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी जी के पिता, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नाकोत्तर समाजशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य शिक्षाविद डा०(प्रो०) विनोद कुमार चौधरी जी का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया।
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शान्ति।
जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रेषित करने वाले सभी बड़ों को प्रणाम, साथियों का आभार और छोटों को आशीर्वाद। मंज़िल तय है, सफ़र जारी है। आपके साथ की ऋणी हूँ। धन्यवाद।
महापुरुषों की भी अपनी ऐतिहासिक सीमाएँ होती हैं। नेहरू जी की भी थीं। पर नेताजी बोस के साथ वे हमेशा राष्ट्रपिता गाँधी के सुयोग्य उत्तराधिकारी माने जाते रहेंगे। अपनी पहली कैबिनेट में उन्होंने दूसरे दलों से डॉ भीमराव अम्बेडकर और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी शामिल किया। आज बहुमतवाद के युग में तो इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। भले उनके ख़ानदान की भ्रष्ट वंशवादी विरासत ने उनकी महानता को धूमिल किया हो परंतु आधुनिक भारत में नेहरू उदारता, न्याय और समानता के अग्रदूत थे और माने जाते रहेंगे। पुण्यतिथि पर स्मरण।
बिहार को किसी राज्य के मॉडल की ज़रूरत नहीं है। बुद्ध के जमाने से हम ज्ञान देने वाले रहे, लेने वाले नहीं। यहाँ कुशासन से झगड़ा हमारा आंतरिक मामला है। बाकियों में दम न हो तो न सही पर अपने झगड़े से, अपने पिछड़ेपन से हम सबको साथ लेकर अपने मॉडल से लड़ सकते हैं, बाहरी अपना घर सँभाले। #मैं_बिहारी_हूँ
शस्त्र और शास्त्र के देवता का सानिध्य। राजनीति की नकारात्मकता मुझे ईश्वर के पास ले जाती है और ईश्वर मुझे अपने कर्तव्य की ओर धकेलते हैं। राजनीति और विशेषकर बिहार मेरे लिए एक ड्यूटी है, जिसे पूरा करना मेरा धर्म है, न उससे अधिक, न उससे कम। पर किसी भी क़ीमत पर।
राज्य के अंदर कितने भी कोड बना लें, बाहर तो हमारी एक ही जाति है - “बिहारी”। मेरे लिए तो यह बिहारी जाति गर्व का विषय है, पर क्या देश बिहारी को गर्व, सम्मान से देखता है या हिक़ारत व हास्य की नज़र से?
प्लुरल्स के कार्यक्रम में आज कार्यकर्ताओं को सुनने-सुनाने का मौक़ा। The Plurals Party - TPP
आज मुज़फ़्फ़रपुर पहुँच रही हूँ पार्टी स्थापना-दिवस समारोह में कार्यकर्ताओं से मिलने।
Holi ki hardik shubhkamnaye
महात्मा गांधी एक विचार हैं। विचार कभी नहीं मरते। जब तक हिंदुस्तान में, पूरे विश्व में सत्य, अहिंसा और आदर्श जीवित हैं, वे हमारे बीच हैं। वे हमारे जैसे सभी आदर्शवादियों के आदर्श हैं, रहेंगे। उनसे बड़ा कोई नहीं।
स्वामी विवेकानंद जी को उनके जन्मदिवस पर शत-शत नमन 💐
चलने से ज़्यादा महत्वपूर्ण आगे बढ़ना है। पीछे मुड़कर ग़लतियों को देखने के बजाय आगे के अवसरों को पहचानना है। चलिए, 2023 को आगे बढ़ने का अवसर बनाएँ।
आज के बच्चे ज़्यादा समझदार और आज़ाद सोच के बच्चे हैं। आज वे पूरे विश्व की जानकारी लेते हैं। ये बच्चे ही हमें, समाज को और देश को सही राह दिखाएँगे। हमारे पास चुनौती यह है कि हम उन्हें पहचान की राजनीति, वंशवाद और अशिक्षित नेतृत्व के गठजोड़ का शिकार न होने दें। #बाल_दिवस
एक सशक्त महिला, हमारी अभिभावक स्वरूपा, पार्टी के वरिष्ठतम सदस्यों में एक और साहेबगंज, मुज़फ़्फ़रपुर से हमारी ज़ोरदार प्रत्याशी रहीं डॉ. मीरा कौमुदी जी आज बिहार में पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष बनी हैं। आपको मेरा प्रणाम और बहुत शुभकामनाएँ।
लीडर वही है जिसका पूरा जीवन बस अपने देश के लोगों के लिए समर्पित हो, जो धारा के विपरीत सही रास्ते पर चले। सही रास्ता कितना भी मुश्किल क्यों न हो, उसकी ख़ास बात यह है कि वही सही रास्ता है।
🇮🇳Jay hind🇮🇳
जो अशिक्षित और असामाजिक तत्व हैं वो सदन में हैं, और जो शिक्षित हैं, समाज के भविष्य निर्माता है, वे सड़क पर हैं। इसी से बिहार की बदहाल व्यवस्था का पता चल जाता है। किसका शासन है, किसके लिए है?
एक चीज जो ग्रामीण बिहार के ग़रीबों की ज़िंदगी में सबसे बड़ा बदलाव ला सकती है वो है पक्का मकान। और एक पॉलिसीमेकर के रूप में यह सबसे आसान काम भी है, बशर्ते कि 1, अणे मार्ग में बैठे व्यक्ति के पास विजन हो।
लोगों को हमसे उम्मीदें हैं और हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उन उम्मीदों को पूरा करें। लड़ें, जीतें और उनकी तंग ज़िंदगियों को बदलें। #सबकाशासन
विजय-दशमी पर बड़ों को प्रणाम, अनुजों को आशीर्वाद। कामना है कि आपके जीवन के हर प्रयास में विजय की ध्वनि गूंजे, घर-परिवार में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद हो। बहुत शुभकामनाएँ। 🌸
प्लुरल्स तुरंगों का समूह है जो थकता नहीं है, थमता नहीं है, हारना नहीं जानता। आज एक साल की दौड़ के जश्न का दिन है। यह दिन शताब्दियों तक आएगा, जब तक यह देश है, जब तक हम प्लुरल हैं। हमारे सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को बधाई।
न जानामि दानं, न जानामि तन्त्रं, न जानामि पूजां, न च स्तोत्रमन्त्रम्। गतिस्त्वं गतिस्त्वं त्वमेका भवानि।। #दुर्गा
शहीदों की धरती तारापुर से हमारे उम्मीदवार बशिष्ठ नारायण जी के नामांकन के बाद सबसे पहले नमन उन शहीदों को जिन्होंने देश के लिए जान देते वक्त एक-दूसरे की जाति और धर्म को नहीं देखा। #सबकाशासन
Happy Navratri Puja 🙏🙏
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Address
Muzaffarpur
Village/Madhubani Near Somgarh Chowk
Muzaffarpur, 843125
बदलो बिहार , राजपा सरकार , राष्ट्रीय जन जन पार्टी !
Muzaffarpur
Official Jan Adhikaar Party Candidate from Ghaighat Vidhasabha...
Muzaffarpur
Official page of Communist Party of India (Marxist), Muzzafarpur District Committee.
31 Gram Panchayat Raj Gopinathpur Motipur
Muzaffarpur, 843111
विकास की राजनीति में विश्वास करने वाल?
Muzaffarpur
बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के मल्लाहों ने ललकार हैं आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं गठबंधन नहीं तो वोट