Go Vigyan Anusandhan Kendra
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Go Vigyan Anusandhan Kendra, Medical and health, Kamdhenu Bhavan, Pt. Baccharaj Vyas Square, Chitar Oli, Mahal, Nagpur.
आदित्यस्य नमस्कारान्ये कुर्वन्ति दिने दिने।
आयुः प्रज्ञा बलं वीर्यं तेजस्तेषां च जायते।।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ
#योगदिवस
कामधेनु उबटन प्राकृतिक तत्वो से बना आयुर्वेदिक उबटन जो आपकी त्वचा को मुलायम रखता है, दाग धब्बे कम करता है और त्वचा को स्वस्थ रखता है!
बिक्री केंद्र संपर्क: 7620687598
दुर्गा माता मंदिर बडकस चौक
शिवाजी नगर सभागृह, शिवाजी नगर
बुजुरकर राम मंदिर, लाडपुरा इतवारी
आपकी हर खरिद, गोवंश संरक्षण में सहकार्य
कामधेनु गोमय भस्म दंतमंजन सांसों की दुर्गंध, मसुडो की सभी समस्याएं दूर करके दातों को मजबूत बनता है।
बिक्री केंद्र संपर्क: 7620687598
दुर्गा माता मंदिर बडकस चौक
शिवाजी नगर सभागृह, शिवाजी नगर
बुजुरकर राम मंदिर, लाडपुरा इतवारी
आपकी हर खरिद, गोवंश संरक्षण में सहकार्य
ॐ नमो गंगायै विश्वरुपिणी नारायणी नमो नम:
गंगा सप्तमी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
महान तपस्वी, धर्म के रक्षक तथा कर्म के दाता परब्रह्म भगवान परशुराम जयंती के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
अस्यां तिथौ क्षयमुर्पति हुतं न दत्तं।
तेनाक्षयेति कथिता मुनिभिस्तृतीया॥
उद्दिष्य दैवतपितृन्क्रियते मनुष्यैः।
तत् च अक्षयं भवति भारत सर्वमेव॥
अक्षय तृतीया के मंगल पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
आपली गौरवशाली परंपरा आणि संस्कृतीचा वारसा अभिमानाने मिरविणाऱ्या महाराष्ट्राच्या पवित्र भूमीच्या सन्मानाचा दिवस
'महाराष्ट्र दिवस'
महाराष्ट्र दिवस आणि कामगार दिनाच्या हार्दिक शुभेच्छा!
सभी विपदाओं के विनाशक भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के मंगल पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मा. मिलिंदजी परांडे द्वारा देश के कई ज्वलंत मुद्दों पर बड़ी ही बेबाकी से राय रखी है...जरूर सुने और अधिक से अधिक प्रचारित करे यही विनती 🙏
गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष श्री पद्मेश गुप्ता जी इनकी माताजी *श्रीमती श्यामादेवी देवदत्त गुप्ता जी* का आज *द्वितीय पुण्यस्मरण* है.
इस अवसर पर गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र, देवलापार में गुप्ता परिवार की ओर गौ-पूजन, गौ-ग्रास
अर्पण एवं सभी गौ-वंश को स्वास्थ्य-वर्धक लड्डू दिए गए.
इस भावनात्मक अवसर पर सभी गो-पालकों, गो-सेवक अधिकारियों-कर्माचारियों की उपस्थिति रही.
उल्लेखनीय है की हमारे अध्यक्ष श्री पद्मेश गुप्ता जी के सुपुत्र श्री अनुराग गुप्ता जी समर्पित गौ सेवक है और गोसेवा में हमेशा अग्रेसर रहते है. श्री अनुराग गुप्ता जी नियमित रूप से उदार दान राशी गो-रक्षण-संवर्धन प्रकल्पों हेतु समर्पित करते हुए गो सेवा में कार्यरत रहते हैं. गौसेवा के यह संस्कार पद्मेश जी और अनुराग जी को स्व. श्रीमती श्यामादेवी गुप्ता जी से मिलें है. आज उनके द्वितीय पुण्यस्मरण के अवसर पर गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र की ओर से हम सभी श्रध्दासुमन अर्पित करते है!
प्रभू श्रीराम के जन्मोत्सव का महापर्व श्रीराम नवमी के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामना
#जयश्रीराम #अयोध्या #श्रीराम
कामधेनु हरडे चूर्ण बार-बार होने वाली पेट की समस्याओं, अपच, कब्ज जैसी सभी समस्याओं के लिए रामबाण इलाज है।
बिक्री केंद्र संपर्क: 7620687598
दुर्गा माता मंदिर बडकस चौक
शिवाजी नगर सभागृह, शिवाजी नगर
बुजुरकर राम मंदिर, लाडपुरा इतवारी
आपकी हर खरिद, गोवंश संरक्षण में सहकार्य
Marking a significant milestone, the MoU signing ceremony between GVAK and Anurag College of Pharmacy at Warthi-Bhandara sets the stage for collaboration and innovation in pharmaceutical education. Led by esteemed dignitaries including Shri Padmesh Gupta Ji and Dr. Sanjay Wate Ji, the event witnessed the convergence of industry veterans, academia, and budding pharmacy professionals, like Dr Pushphas Ballal Ji [Retd. Director: FDA], Dr Sanjay Ekapur Ji [Vice President GVAK], Shri Sunil Mansinghka Ji Member GVAK, Vaidya Nandini Bhojraj Ji, and Dr Manoj Tatwadi CEO GVAK, fostering a promising future for the field.
श्रद्धेय स्व. श्री राव हरिश्चंद्र आर्या जी की जन्म जयंती के अवसर पर दि. १५ अप्रैल २०२४ को समस्त आर्या परिवार की ओर से, गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र देवलापार में गोग्रास अर्पण किया जाएगा!
आर्या परिवार हमेशा से ही गौसेवा में अग्रेसर रहा है और सामाजिक सेवा में हमेशा उनका सहयोग प्राप्त हुआ है. गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र की ओर से हम आर्या परिवार का स्वागत करते है और स्व. श्री राव हरिश्चंद्र आर्या जी की जन्म जयंती के अवसर पर उन्हे श्रध्दांजली अर्पित करते है!
नवचैतन्य एवं सृजन के जनक गुडी पाडवा के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
जैसा कि हम कहते आ रहे हैं, कामधेनु गौमूत्र अर्क स्वस्थ जीवन की संजीवनी है। हाल ही में आयुष मंत्रालय द्वारा एम. ट्यूबरकुलोसिस संक्रमण के खिलाफ एंटी-टीबी दवाओं की प्रभावकारिता बढ़ाने के लिए बायोएनहांसर के रूप में कामधेनु गोमूत्र आसव का मूल्यांकन करने हेतू सीम्स हॉस्पिटल, डॉ. जी.एम. टाओरी सेंट्रल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के विशेषज्ञों ने गो विज्ञान केंद्र, देवलपार का दौरा किया और अब इस पर वैज्ञानिक अनुसंधान किया जाएगा।
क्या आप भी बालों के झड़ने, असमय सफेद होने और डैंड्रफ से परेशान हैं..?
बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके अपने बालों की सेहत खराब न करें। शुद्ध और प्राकृतिक सामग्री से बने कामधेनु केशतेल का उपयोग करें और अपने बालों की सुंदरता वापस पाएं।
बिक्री केंद्र संपर्क: 7620687598
दुर्गा माता मंदिर बडकस चौक
शिवाजी नगर सभागृह, शिवाजी नगर
बुजुरकर राम मंदिर, लाडपुरा इतवारी
आपकी हर खरिद, गोवंश संरक्षण में सहकार्य
विश्व हिंदू परिषद
गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र देवलापार
🇮🇳 🇮🇳 अखिल भारतीय विशेष प्रशिक्षण वर्ग 🇮🇳🇮🇳
१) गौ आधारित कामधेनु कृषि तंत्र
२) गौ आधारित ग्राम रोजगार
३) गौशाला प्रबंधन
४) गौ आधारित पंचगव्य आयुर्वेदिक औषधियां परिचय एवं उपयोगीता
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन प्रत्येक माह में किया जाता है देशभर से हजारों युवाओं ने, किसानों ने, बेरोजगारों ने एवं अनेक उद्ध्योजकों ने इसका लाभ लेकर गौ सेवा के साथ अपने आर्थिक लाभ का भी मार्ग प्रशस्त किया है
वर्ष २०२४ के आगामी सात माहिनों की तिथियां प्रकाशित है।
२४ जनवरी - २८ जनवरी
२१ फरवरी- २५ फरवरी
२७ मार्च - ३१ मार्च
२४ अप्रेल - २८ अप्रेल
२६ मई - ३० मई
२६ जुन - ३० जुन
२४ जुलाई - २८ जुलाई
इस अ भा विशेष प्रशिक्षण वर्ग का किसानों एवं सभी के लिए शुल्क मात्र रू. १००० है जिसमें ५ दिन का निवास, भोजन, जलपान प्रशिक्षण प्रमाणपत्र समाहित है। नाम मात्र शुल्क में प्राप्त होने वाले इस प्रशिक्षण का लाभ अवश्य ले।
शिबीर स्थान :- विश्व हिंदू परिषद गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र देवलापार तह.रामटेक जी. नागपुर
यह स्थान नागपुर जबलपुर राष्ट्रीय महामार्ग क्रं ४४ पर नागपुर से ६५ किमी पर मुख्य मार्ग पर स्थित है।।(प्रशिक्षणार्थी अपना पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड साथ अवश्य लाये)
सनतकुमार गुप्ता
सचिव
गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र देवलापार
9890859676
पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए फार्म लिंक पर क्लिक करके फार्म भरके सबमिट कीजिये
https://forms.gle/KUgyeNBR7snBTG9z5
देवलापार संपर्क सूत्र:
*प्रशिक्षण प्रमुख*
श्री हितेंद्र चोपकर
9422145919
व्यवस्था
श्री नितीन मालवी
98907 36697
जीवन में हर्ष और उल्लास के रंग लाने वाले धूलिवंदन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ
होलिका दहन के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ..!
महाशिवरात्री के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
आयुर्वेद के अनुसार देसी गाय का "गौमूत्र" एक संजीवनी है।
गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र, देवलापार निर्मित कामधेनु गोमूत्र आसव एक अमृत के समान है जो दीर्घ जीवन प्रदान करता है, रोगों को दूर रखता है, रोग प्रतिकारक शक्ति एवं शरीर की माँसपेशियों को मज़बूत करता है
बिक्री केंद्र संपर्क: 7620687598
दुर्गा माता मंदिर बडकस चौक
शिवाजी नगर सभागृह, शिवाजी नगर
बुजुरकर राम मंदिर, लाडपुरा इतवारी
आपकी हर खरिद, गोवंश संरक्षण में सहकार्य
अत्यंत क्रूरतापूर्वक ट्रक में भरे हुए मरणासन्न ३३ गौवंश को छुड़ाकर देवलापार गौशाला में
लाया गया है। देवलापार गौशाला में कसाइयों से बचाये इस गोवंश का प्राथमिक उपचार किया गया।
शौर्य और वीरता की प्रतिमूर्ति राजाधिराज महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।
महाराष्ट्र राज्य के कॅबिनेट मंत्री [ वन, सांस्कृतिक कार्य व मत्स्य व्यवसाय] मा.श्री सुधीर मूनगंटीवार जी ने आज सायं गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र को भेंट दी.
आरंभ में परिसर प्रांगण में मा. मंत्री महोदय , मा. श्री आशीष जयस्वाल जी, मा. श्रीमती लक्ष्मी जी, IFS [ मुख्य वनसंरक्षक] ने वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया.
अध्यक्ष श्री पद्मेश गुप्ता जी ने मंत्री महोदय का पुष्प गुच्छ, शॉल व गौ माता की लोक कलाकारों द्वारा निर्मित मूर्ती एवं गौ- कवच प्रदान कर स्वागत किया.
वरिष्ठ वैद्या नंदिनी भोजराज जी ने मंत्री जी को कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी दीं एवं संपूर्ण प्रयोगशाला व उत्पादन-प्रणाली/ कक्ष भी दिखाए.
मंत्री जी पूरा समय पंचगव्य आयुर्वेद भवन में व्यतीत कर गौ नस्ल, अनुसंधान एवं ग्राम आदिवासी जन हेतु गौ आधारित कार्यों पर चर्चा की एवं स्वानुभव भी आत्मीयता से साझे किए.
इस अवसर पर केंद्र की ओर से मंत्री जी को विविध विकास कार्यों की पूर्ती में शासकीय सहायता हेतु निवेदन भी प्रस्तुत किए गए. मंत्री जी ने उनकी उपयोगिता को देखते हुए यथाशीघ्र पूर्ण कराने का विश्वास व्यक्त किया.
इस अवसर पर वरिष्ठ वैद्या नंदिनी भोजराज, वैद्या श्यामला रेखडे, मा.न्यास सदस्य डॉ संजय एकापूरे जी, श्री हितेंद्र चोपकर जी,
श्री अमित बाजपेयी जी,
श्री सतीश मोहोड जी,
डॉ मनोज तत्त्वादी उपस्थित थे.
गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र नागपूर, शिवाजी नगर महाल कार्यालय एवं देवलापार प्रकल्प के सभी कर्मचारियों ने उत्साह से सहभागिता दर्शाते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया.
मा मंत्री महोदय ने भी गो-कार्य एवं परिसर विकास कार्यों के प्रति प्रसन्नता व समाधान व्यक्त किया व सर्व उपस्थितों के साथ ग्रुप फोटो में प्रसन्नतापूर्वक सहभागिता दर्शाइ
🙏
सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि ।
विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा ॥
बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
पुलवामा हमले में शहीद हुए मातृभूमि के वीर सपूतों को नमन!
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the practice
Telephone
Website
Address
Nagpur
440032
Saboo Homoeopathy Clinic
Nagpur, 440002
treatment of chronic disease in safest way and expert guidence for parenting and child behaviour iss
Near Kachore Lawn Road Above Sankalp Pathology Manish Nagar, Somalwada
Nagpur, 440005
Elixir Ayurveda Piles Clinic & Panchakarma Centre - Suvarnaprashan | Garbhasanskar | Skin Care Clinic | Piles Specialist & Panchakarma Treatment In Nagpur.
Plot. 38, Flat No 302, Vinayak Purushottam Apartment, Trimurti Nagar
Nagpur, 440022
Healing and wellness coach.
Nagpur Wardhman Nagar
Nagpur
body stretching muscles, relaxment body massage men's Nagpur
Plot No. 10, Vrundawan Complex, Telephone Nagar, Narsala Road, Dighori
Nagpur, 440034
Blood Test
Juneja Eye And Heart Clinic, Shop No 5 , Surana Vihar, Jafar Nagar, Near Tirupati Bank
Nagpur, 440013
One Of the Leading Heart And Eye Clinics In Nagpur.
Plot No 83 Orange Nagar Kharabi Square Ring Road
Nagpur, 440034
Here we help you understand and offer solutions to all your Derma (skin, hair & cosmatic) and gastro related conditions.
Ramdaspeth Nagpur
Nagpur, 440010
Rivulet The Physiotherapy Clinic and Rehabilitation centre at puspkunj complex 5th floor Ramdaspeth Nagpur
Siraspeth, Umred Road
Nagpur, 440009
Priya medical stores started on 25 th Nov 2020 with the aim to help people.