रूबी पठान
youth Congress secretary Maharashtra state .and co coordinator youth Congress social media IYC.
नागपुर सेंट्रल से कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेलके जी के चुनाव अभियान में युवा कांग्रेस के साथी पूरी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं।
आज IYC अध्यक्ष श्री उदय भानु जी ने मतदान की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
मुझे भी उनसे बातचीत और एक यादगार तस्वीर लेने का मौका मिला।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में हम पूरी मजबूती से जुटे हैं।
Oho My God
आज तो तगड़ा वाला रोस्ट कर दिया साहब को 🤣👇
कमलगट्टे बचपन से दोगले होते हैं या कोई कोर्स करके बीजेपी में आते हैं😂
प्लीज भक्तों जवाब जरूर दीजिएगा कोई कोर्स आता है इसमें
झाँसी मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात बच्चों की मौत, और प्रशासन और बीजेपी सरकार का खामोश रहना! क्या सत्ता और राजनीति के आगे मानवता का कोई मतलब नहीं? हिंदू-मुसलमान से ऊपर कुछ तो हो, लेकिन यहाँ तो इंसानियत भी जल गई!
ध्रुव राठी की एंट्री और आदित्य ठाकरे का चैलेंज स्वीकारना बताता है कि नई पीढ़ी अब
मुद्दों पर खुलकर बात करेगी। लेकिन मोदी जी, आटे की महंगाई और अडानी के घोटालों पर भी कोई चैलेंज स्वीकार करेंगे, या बस मन की बात करते रहेंगे?
हमने मुल्कों की तरह लोगों के दिल जीते
यह हुक़ूमत किसी हथियार की मोहताज नहीं !
𝑨𝒔𝒔𝒂𝒍𝒂𝒎𝒖 𝑨𝒍𝒂𝒊𝒌𝒖𝒎
𝑮𝒐𝒐𝒅 𝒎𝒐𝒓𝒏𝒊𝒏𝒈 𝒆𝒗𝒆𝒓𝒚𝒐𝒏𝒆
"बीजेपी में बकरे की बोटी के लिए ऐसा युद्ध चल रहा है, लगता है मोदी जी को अब 'कुकिंग शो' शुरू करना पड़ेगा!"
Narendra Modi
प्रधानमंत्री भाषण दे रहे हैं और कुर्सियां खाली हैं। महाराष्ट्र ने अपना निर्णय सुना दिया है 👇
मोदी जी यह क्या हो गया देखते देखते😁
Narendra Modi
TATOO
कितना सुरक्षित
हाल ही में एक ख़बर सामने आई
गाजियाबाद की लड़की एचआईवी पॉजिटिव पाई
गई, दरअसल उसने टैटू बनवाया था तो जो मशीन काम में ली जाती है उसकी नीडल इन्फैक्टेड थी..!
अगर आपको भी ऐसा शौक है तो ...सचेत रहे और
बनवाने से पहले अच्छे से जांच कर ले 🙏
नागपुर पदयात्रा में पांच साल पुराने दोस्त से मिलना एक ख्वाब सच होने जैसा था। फेसबुक पर शुरू हुई दोस्ती आज हकीकत बनी, जब वे मुंबई से नागपुर अपने भाई को प्रमोट करने आए। उनसे आमने-सामने मिलने का ये मौका अनमोल था। दीदी ने राजनीति में अच्छा मार्गदर्शन और बेस्ट ऑफ लक दिया। खास बात ये है कि वो हमेशा कहते हैं, मेरे जन्मदिन पर चाहे कहीं भी रहूं, कॉल जरूर करना। इस छोटी सी खुशी को आपसे साझा कर रही हूं।
"नेहरू की बुराई करना आसान है, बनना बहुत मुश्किल"
हिंदू नहीं, पापा-मम्मी आपके बेटे-बेटियों का भविष्य खतरे में है। असल खतरा उन असली मुद्दों से है जो हमारे बच्चों के भविष्य, उनके करियर और उनकी सुरक्षा को प्रभावित करते हैं। लेकिन अफसोस, आज राजनीतिक दल समाज को धर्म के नाम पर डराने में लगे हैं, ताकि असली समस्याओं से ध्यान भटकाया जा सके। सवाल यह है कि क्या हमारे नेता कभी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य जैसे असल मुद्दों पर भी बात करेंगे, या हमेशा इसी "खतरे" की आड़ में अपना एजेंडा चलाते रहेंगे?
शेर-ए-मैसूर टीपू सुल्तान की तलवार 3.4 करोड़ में नीलाम हो गई, और "विकास" की चकाचौंध में 5 किलो राशन की लाइन लंबी होती जा रही है।
इतिहास की विरासत नीलाम हो रही है, और हम आज भी "अच्छे दिनों" की तलाश में कतार में खड़े हैं!
महाराष्ट्र के लिए महाविकास आघाड़ी की 5 गारंटी ✨
🔹महालक्ष्मी
🔹समानता की गारंटी
🔹कुटुंब रक्षा
🔹कृषि समृद्धि
🔹युवाओं को वचन
रील मंत्री जी, रील बनाने से फुरसत मिले तो जनता का ये हाल भी देख लीजिए..
"रील मंत्री जी, रील बनाने में इतना वक्त बिता रहे हैं, शायद जनता की समस्याओं को देख पाने का समय ही नहीं मिलता!"
नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री आज चिमूर और सोलापुर में हैं। अगर वो वाकई आदिवासियों के अधिकारों के लिए कुछ करते, तो शायद ये सवाल न उठते:
1. क्यों बीजेपी ने महाराष्ट्र में आदिवासियों के वन हक कम कर दिए? – क्या ये 'वन' में घुसने का तरीका है या 'वन' का नाम बदलने की साजिश?
उम्मीद है कि इस बार चिमूर और सोलापुर में सिर्फ ‘समाधान’ की बातें नहीं, बल्कि असल सवालों के जवाब भी मिलेंगे!
चिमूर, महाराष्ट्र में 2006 में कांग्रेस द्वारा पास किए गए वन अधिकार कानून (FRA) से आदिवासियों को अपने जंगल के प्रबंधन और जंगल उत्पादन से लाभ लेने का अधिकार मिला था। लेकिन भाजपा सरकार ने इस कानून के कार्यान्वयन में रुकावट डालकर आदिवासियों के अधिकार सीमित किए। दाखिल 4,01,046 दावों में से सिर्फ 52% ही मंजूर हुए हैं, और सामुदायिक हक के लिए सिर्फ 23.5% जमीन वितरित की गई है।
Welcome to Orange City Srinivas BV sir 💐
Click here to claim your Sponsored Listing.
Mera Sath Congress Ka Hath
I am Firstly & Lastly INDIAN