Uttarakhand Special
#पहाड़ी
नेता चाहे बीजेपी का हो या कांग्रेस का
। जो दोषी हैं सबको सजा होनी चाहिए ।
UKSSC
कपाट खुलने की तिथियाँ
गंगोत्री 3 मई 11:15 AM
यमुनोत्री 3 मई 12:15 PM
बद्रीनाथ 8 मई 6:15 AM
केदारनाथ 6 मई 6:25 AM
मध्यमहेश्वर 19 मई 11:00 AM
तुंगनाथ 6 मई 12:00 PM
रुद्रनाथ 19 मई 8:00 AM ....
कपाट खुलने पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻🙏🏻
❄️
#आरशा_बल
कोई बात सकता है । कौनसी जगह है ये।
एक युवा बीजेपी का प्रचार इसलिए नहीं करता है कि उसको राजनीति मैं अपना भविष्य बनाना है। बल्कि इसलिए करता है कि आगे चलकर उसका देश एक सुरक्षित हाथों में रहे ।
जय श्री राम ।
कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर श्री अनिल नौटियाल जी लड़ेंगे चुनाव ।जीत पक्की है ।
जय श्री राम । जय भाजपा ।विजय भाजपा ।
चोपता_तुंगनाथ
ये तो सिद्ध हो गया कि हमारे देश की 70% या उस से ज्यादा लडकियों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके देश ने आज क्या खोया । उनको बस अपने रील्स और वीडियो बनाने हैं ।
निः शब्द हूँ।इस पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है मेरे पास। भारतवर्ष सदा आपका ऋणी रहेगा।
मोदी जी गढ़वाली में ।
+ phadi cricket
उत्तराखंड का हाल।
यह के के मोहम्मद हैं !
इन्हें पद्मभूषण दिया गया।
मैंने हजारों मुसलमानों के वॉल पर देखा !
जिन जिन मुस्लिम लोगों को पद्म सम्मान दिया सबने उनका फोटो लगाकर बधाई दिया ,
लेकिन किसी भी मुस्लिम ने के के मोहम्मद को पद्मभूषण मिलने की बधाई नहीं दी।
जानते हैं क्यों ??
क्योंकि यह वही के के मोहम्मद हैं
जो आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ
इंडिया के डायरेक्टर थे !
इनकी ही निगरानी में सुप्रीम कोर्ट ने
अयोध्या में खुदाई कराई थी !
इनकी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में
20 बार गवाही हुई !
इन्होंने वह सभी चीजें जो -
खुदाई में मिली थी,
उसे अदालतों में पेश किया और बताया कि
मैंने अपनी रिपोर्ट में और
सारी चीजों के आधार पर दावे के साथ
कह सकता हूं कि अयोध्या में
कभी भव्य राम मंदिर था ;
जिसे तोड़कर बाबरी ढांचा बनाया गया...
बड़ी दुःखद घटना घटित हुई है, असम राइफल्स के कर्नल पत्नी पुत्र व 5 अन्य जवानो के साथ विप्लव मणिपुर में आतंकी हमले में भी शहीद हुए।। विनम्र श्रद्धांजलि।।
''मैती'' संस्था के संस्थापक श्री कल्याण सिंह रावत जी को पदम श्री मिलने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं । पर्यावरण से जुड़े मैती आंदोलन की शुरुआत वर्ष 1994 में चमोली जिले के राइंका ग्वालदम में जीव विज्ञान के प्रवक्ता रहे कल्याण सिंह रावत ने की थी। उन्हें मैती आंदोलन के लिए पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया है ।
मूल रूप से चमोली जिले के बैनोली गांव निवासी कल्याण सिंह रावत वर्तमान में देहरादून में रहते हैं। मैती के तहत जब किसी बेटी की शादी होती है, तो वह विदाई से पहले एक पौधा रोपती है।इसके जरिए वह पर्यावरण संरक्षण के साथ ही अपने मायके में गुजारी यादों के साथ-साथ विदाई लेती है। इस भावनात्मक आंदोलन के साथ शुरू हुआ पर्यावरण संरक्षण का यह अभियान आज उत्तराखंड के साथ ही पूरे भारत में चल रहा है गढ़वाल में मैत का अर्थ होता है मायका और मैती का अर्थ होता है मायके वाले। इस आंदोलन से पहाड़ की महिलाओं का अपने जल, जंगल और जमीन के प्रति असीम प्यार चरितार्थ होता है। आज के दौर में ग्लोबल वार्मिंग एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है और इसके भावी खतरों से पूरा विश्व खौफजदा है। ऐसे में उत्तराखंड के चमोली जनपद का मैती आंदोलन एक बड़ी मिसाल कायम करता है। ।मैती आंदोलन के जरिए लोगों को पर्यावरण संरक्षण की अनूठी सौगात देने वाले कल्याण सिंह रावत ने चिपको आंदोलन की धरती से पेड़ों और जंगलों की उपयोगिता का अहसास दिलाया। 90 के दशक में वृक्षारोपण की असफलता ने मन में एक नया विचार दिया मैती और ये विचार आज मां के आंगन से लेकर सात समंदर पार तक अपनी चमक बिखेर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नें भी मैती आंदोलन को सराहा था।
19 अक्टूबर 1953 को जनपद चमोली के कर्णप्रयाग ब्लाॅक के बैनोली गांव में विमला देवी व त्रिलोक सिंह रावत के घर एक बालक ने जन्म लिया। माता-पिता को विश्वास था कि एक न एक दिन उनका ये पुत्र उनका नाम रोशन करेगा। बचपन से ही कल्याण सिंह रावत मेधावी थे।
पेड़ों और जंगलों के प्रति लगाव उन्हें विरासत में मिला। जिस कारण से वे प्रकृति की और खींचते चले गए। इनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के प्राथमिक स्कूल बैनोली (नौटी) में हुई तो 8वीं तक की शिक्षा कल्जीखाल और 10वीं, 12 वीं की शिक्षा अलकनंदा व पिंडर के संगम कर्णनगरी कर्णप्रयाग में पूरी हुई। जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से ग्रहण की।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।
उत्तराखण्ड राज्य के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को सत सत नमन🙏🏻
जय उत्तराखण्ड 💐
#पहाड़ी
🎉🎉🎉💥💥💥💥🎊🎊🎊
🌹🌹 *शुभ दीपावली*🌹🌹
आपको , आपके परिवार, मित्रों व सगे संबंधियों को प्रकाश और हर्सोल्लास के इस पावन महापर्व पर हार्दिक मंगलकामनाएं ,
मां लक्ष्मी आप सभी को धन धान्य, सुख समृद्धि,यश किर्ति, शांति सौहार्द , स्नेह और स्वास्थ्य प्रदान करने की कृपा करें ।
*शुभ दीपावली
🙏🙏🙏🙏
💥💥💥💥💥💥💥
बाबा_केदारनाथ
#बद्रीनाथ
Click here to claim your Sponsored Listing.