Avesh Kumar

Avesh Kumar

For the welfare of entire mankind, Bharath must stand before the world as a self-confident, resurgent and mighty nation.

09/03/2024

एक महान इंसान ने बहुत खूब कहा है एक नेता काम होता है समाज को तरक्की पर ले जाना

04/07/2023

देवाधिदेव महादेव की उपासना के पवित्र ‘श्रावण मास’ के शुभारंभ की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

महादेव आप सभी को सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, यही प्रार्थना है।

हर हर महादेव।

21/01/2023
08/01/2023

After I was appointed Commander-in-Chief, Western Air Command, in 2008, I noticed that the Daulat Beg Air Base project was stalled for 43 years!

When we inquired about what was happening, we got the reply that our rulers would not give permission for thatairbase because they were afraid of China!

But every year, an amount is allocated in the Budget, but the Army does not receive the amount!

But I built that air base without informing the then Government, not even the then Defense Minister, AK Antony!

After the work wascompleted, when the Chinese government informed the rulers of India, they got to know the information!

After that, P. Chidambaram, who was the Finance Minister at that time, "wrote an apology" to China saying that we will not use that air base under any circumstances!

They took action against me for leading the work & its completion!*
That air base that I built then is most useful for India today, and the present government is using it!

Today, the Modi Government is doing many things that previous governments were not capable of doing!So many roads and bridges are being built by the Modi Government on our borders with China and Pakistan!

But today, China fears India! So strong is India's Army and everything else related to it!

All this is now possible only because of Modiji standing by with strongSo many roads and bridges are being built by the Modi Government on our borders with China and Pakistan!

But today, China fears India! So strong is India's Army and everything else related to it!

All this is now possible only because of Modiji standing by with strongSo many roads and bridges are being built by the Modi Government on our borders with China and Pakistan!

But today, China fears India! So strong is India's Army and everything else related to it!

All this is now possible only because of Modiji standing by with strongsupport from the front and back!

Vetaran Air Marshal Pranab Kumar Barbora.
Ex C-in-C Western Air Command, IAF

China was never powerful neither Army has any doubt, The Congress made them powerful

In 1967 Nathu-La war Indian army killed 300 Cheeni but the so called "Iron Lady" was so scared of China that she never told about this victory to Nation

26/12/2022

#भारत_टुटा_कहाँ_से 🤔

🤔आज तक यह समझ मैं नहीं आ रहा कि लोग भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं , पर यह नहीं बता रहे हैं
कि भारत टूटा कहां से है ?

#मुख्य_बिंदु
❓क्या धारा 370 हटाने से भारत टूट गया ,
❓क्या राम मंदिर निर्माण से भारत टूट गया
❓काशी विश्वनाथ कारी डोर बनाने से भारत टूट गया
❓महाकाल लोक बनाने से भारत टूट गया।
❓क्या चारों धाम के विकास से भारत टूट गया
❓भारत के प्रधानमंत्री के मंदिर जाने से भरत टूट गया
❓ क्या प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में मंदिर के भूमि पूजन से भारत टूट गया
❓क्या कश्मीर में अलगाववादियों को जेल में बंद करने से भारत टूट गया
❓कश्मीर मे हुर्रियत के नेताओं की वीआईपी सेवा बंद करने से उनको जेल में डालने से भारत टूट गया
❓आतंकवादियों को मारने के लिए सेना को खुली छूट देने से भरत टूट गया
❓यूपी में जिस आजम खान की भैंस वहां की सरकार ढूंढा करती थी आजम खान के बगैर यूपी में पता नहीं हिलता था उसकी अवैध संपत्ति जप्त करने से भारत टूट गया
❓क्या यूपी में अंसारी जैसे माफिया को जेल होने से भारत टूट गया
❓क्या भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति महोदया के द्वारा जगन्नाथ मंदिर के 2 किलोमीटर पैदल चलकर दर्शन करने से भारत टूट गया
❓क्या अयोध्या में त्रेता युग जैसी दीपावली मनाने से भारत टूट गया
❓क्या राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास मैं ईद मिलन समारोह बंद होने से भारत टूट गया ..
इनका जबाब किसी के पास हो तो बताए !!

#अंततः_मेरा_कहना_है
प्रिय राहुल गाँधी और उनके गुलामों अगर भारत जोड़ना ही है तो यात्रा शुरू करो न ईरान पाकिस्तान अफगानिस्तान बंगलादेश से होते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी तक तब तो माने हम की अपने पूर्वजों की गलतियां सुधार रहे हो

17/12/2022

#परेशानी_है_क्यों_सबको
कुछेक अपवादों को छोड़ कर फेसबुक पर निम्न मध्यमवर्ग ही मौजूद है
जब काम धंधे की बात चलती है तो व्यापारी वर्ग कराहता हुआ मिलेगा "अजी बहुत सन्नाटा है , "ग्राहक ही नहीं है , " बहुत मंदी है ,
नौकरी वाला कार तो दूर फ्रीज AC की EMI भरने , बच्चों के एडमिशन , कोचिंग की फीस को लेकर रात को जाग के बेचैन हो जाता है

#सबकी_समस्या
लेकिन यहां समौसे पर GST , पेट्रोल पर टैक्स , मन्दिरों पर एंट्री फीस सड़कों पर टोल टैक्स बढ़ने की ऐसी वकालात करेंगे मानो उनके पूर्वजों ने खर्च करने को बहुत बड़ा खजाना छोड़ रखा हो

्या_क़्या_है
प्री वेडिंग शूट की अश्लीलता की जिक्र तो हर कोई कर रहा है लेकिन असल समस्या की जिक्र यहां नहीं आ पा रही
असल समस्या है फालतू का बढ़ा हुआ खर्चा
ऊपर के लोग जिस चीज को अपनाते हैं निम्न मध्यम वर्ग के लोग उसकी होड़ में दौड़ लगा देते हैं
प्री वीडिंग शूट का खर्चा 1 लाख से 5 लाख तक है
अब नई नौटंकी आयी है प्रि बेबी शूट आज के दौर में भी जहाँ एक तरफ गांव में गर्भवती अपना पेट अपने पति से भी ढक कर रखती है तो वही दूसरी तरफ वाहियात फिल्मों को देखकर ये ड्रामेबाजी अब गावों और शहरों तक आ चुकी है जेब में पैसे नही है पर कर्ज लेकर शूट करना है सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स जो बढ़ाने है

#लोन
आज हर व्यक्ति लोन की तरफ भाग रहा है
मुद्रा लोन की अधिकतम सीमा दस लाख है , जिसमें कि बमुश्किल 1 से 5 लाख का लोन मिलता है ,
यहां ज्यादातर लड़कों की सैलरी 15 से 30हजार यानी दो लाख से साढ़े तीन लाख सालाना के बीच है
लेकिन इनको प्री वेडिंग शूट से कोई एतराज नहीं है

#जाहिलपन
एक वो पीले पीले कपड़ों में हल्दी की नई चली चुल्ल ही क्या कम थी जो कि ये नई भसड़ सामने और आ गयी
अरे क्यों नहीं इन नए खर्चों का विरोध करते ?
जब घर वाली को घर में लाने से पहले ही खर्चों के मारे कर्जे से कमर झुक जाएगी तो हनीमून में उसको क्या दोगे ?
क्रेडिट कार्ड की सारी रकम फोटोग्राफर ले जाएगा तो पत्नी को घुमाने ले जाओगे तो होटल का बिल कहां से पे करोगे ?
कहां से शॉपिंग कराओगे ?
हर काम के लिए कर्जा बढ़ाओगे तो बच्चा पैदा करते समय मैटरनिटी हॉस्पीटल का खर्चा कहां से अदा करोगे ?
आखिर आगे के लिए अपनी सिबिल कितनी खराब करोगे ?
बाप के ऊपर कितना कर्जा चड़वाओगे ?
अश्लीलता को उठा के रखो एक किनारे
पहले जेब का आकार देखो
ये जो नित नई नई नई भसड़ समाज में पैदा हो रही हैं इनका सामना तुम्हारी जेब कहां से करेगी ?

13/12/2022

#सीता_परित्याग_एक_मिथ

********************
जिसने 'माता' के मुक्ति को,
सागर पर सेतु बाँधा था..
तुम कहतो हो उसी 'राम' ने,
माँ 'सीता' को त्यागा था..

दोनों के दोनों अदभुत,
दो तत्व प्रेम के पागी थे..
एक दूजे के चित्त में चित्त रमता था,
एक दूजे के अनुरागी थे..

श्रद्धा और समर्पण था,
दृढ़ विश्वासों का धागा था..
थे दोनों के दोनों पूरक,
एक सोना-एक सुहागा था..

ये मिथ्या है..की श्रीराम ने,
मां सीता को त्यागा था...

प्रेम पड़ी थी भूमि पर,
थी कुटिला सज कर द्वार खड़ी...
बोल कुहुकुनी की सीतल,
नागिन बन फुंफकार पड़ी..

न मुख मैला न मन उदास,
अपने मन का आलोक साज..
छोड़ कर वैभव अतुल,
कष्ट बन का भोगने...
जा रहे थे राम जब,
रामत्व अपना खोजने...

पर एक विपदा अब भी बड़ी थी,
वैदेही भी तत्पर खड़ी थी..

हे सीते..!!
कानन पथ कंटक है दुस्कर,
तुम फूल सी हो सुकुमारी..
देख न पायेंगे नयन ये,
कोमलांगों की लाचारी..

मैं चलूं वन को रहो तुम महल सुखमय-
मैं लौटूंगा पास तुम्हारे,
ये है निश्चय---
ये है निश्चय

धिक,..है मुझे कि स्वामी न जान पाये..
जो है चरण-रत न उसे पहचान पाये...

सिल गये अधर नही कुछ बोल पाये,
पर रुके न नयन दो मोती डोल आये...

आहत हुआ फिर आर्दमन...
नम हुआ राजीव नयन---

सीते..!!
बिन तेरे बन क्या है---
मेरा तो स्वर्ग भी अधूरा है..
जब तक है सीता राम तबतक..
राम सिर्फ-- सीया के संग पूरा है..

ऐसी ही कई कथाएँ हैं...
जहाँ राम का सत्य उजागर है--
माता जो बहती नदियां हैं ,
तो,तात प्रेम के सागर हैं...

हो चरित्र धूमिल श्री राम प्रभु का,
इसलिये कथा को मोड़ा है..
कुछ छल कारक प्रवृति ने-
यह कथा बाद में जोड़ा है..

जब बाल्मीकि ने रावण वध पर-
कह दिया कथा का अंत हुआ..
फिर कहाँ से ये घटना आयी-
फिर कहाँ ये धूमिल पन्थ हुआ..

जब कहा उन्होंने इस प्रकार,
सहस्त्र वर्ष राम राज ही छाया था..
तब शंबूक वध, सीता परित्याग,
का प्रपंच कहाँ से आया था...

जिस राम ने सती अहिल्या के-
पग छूकर ये उदघोष किया..

गर इंद्र हैं दोषरहित जग में,
क्यों जग ने मां को दोष दिया..

वो राघव थे उन्हें निंदक का..
अपमान बचाना आता था--
वो नारी के संरक्षक थे,
उन्हें नारी का सम्मान बचना आता था...

तुम कहते हो एक निंदक के--
बातों में राघव का मन लागा था..

उस डर से ही राघव ने..

माँ सीता को त्यागा था ..

जिसने 'माता' के मुक्ति को,
सागर पर पुलिया बाँधा था..
तुम कहतो हो उसी 'राम' ने,
माँ 'सीता' को त्यागा था..

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in New Delhi?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Address

New Delhi
110008

Other Non-Governmental Organizations (NGOs) in New Delhi (show all)
Swechha India Swechha India
R-84, Khirki Extension
New Delhi, 110017

Swechha is a youth-run, youth-focused NGO engaged in environmental, social development and active citizenship issues.

Wada Na Todo Abhiyan Wada Na Todo Abhiyan
C-1/E Second Floor, Green Park Extension
New Delhi, 110016

Wada Na Todo ABHIYAN (WNTA) is a national campaign to hold the government accountable to its promise

Expressions India "Healthy Schools Healthy India" Expressions India "Healthy Schools Healthy India"
Lajpat Nagar
New Delhi

"Expressions India": The National Life Skills Value Education, School & Community Wellness Program.

AZAD FOUNDATION AZAD FOUNDATION
R-10, 1st Floor, Nehru Enclave, Kalkaji
New Delhi, 110019

Azad Foundation aims to provide “livelihoods with dignity” for young women from underprivileged commu

Navjyoti India Foundation Navjyoti India Foundation
Khasra No. 99, Majri Karala, Main Kanjhawala Road, Near Rohini Sector/22
New Delhi, 110081

We are a not-for-profit organization committed to working with marginalized sections of the society. Explore us.

Mélange, DDUC Mélange, DDUC
Sector 3, Dwarka
New Delhi, 110078

The Annual Management Festival of Deen Dayal Upadhyaya College, University of Delhi | Organized by th

Bigvision Foundation - India Bigvision Foundation - India
Block No./03, Karala
New Delhi, 110081

It is a Non- Profit organization & dedicated to the development and growth of individuals & society by creating awareness and focused intervention, as Computer Literacy Programme ....

Healthy and Happy Buddies of Krishna Ji Healthy and Happy Buddies of Krishna Ji
New Delhi

Organisation working relentlessly to spread happiness and take India towards prosperity🌸

Old Age Home - Uddharkarta Trust Old Age Home - Uddharkarta Trust
L-255 Street No. 4 Sangam Vihar Near Church Colony
New Delhi

Old age homes envisages an adorable residence for retired with best even modern days residential ser

Punyya Heart Foundation Punyya Heart Foundation
2/2, Main Road, Chhatarpur, Near Sai Baba Mandir
New Delhi, 110074

Punyya Life Foundation

Astha Kunj Society Astha Kunj Society
A-120, LGF Right Amar Colony, Lajpat Nagar-IV
New Delhi

Please contact us for any services. 1. Empowering of Women or Environvment Drive 2. REIKI Healing

New Delhi YMCA New Delhi YMCA
1, Jai Singh Road
New Delhi, 110001

The New Delhi YMCA seeks is to assist and guide and empower New Delhi YMCA members and staff to accomplish the aims and objectives of the YMCA as enshrined in its Memorandum and Ar...