Sukhangoi
We are a group of former students of Jamia Millia Islamia. We have been hosting various cultural and poetic events in Delhi & other parts of the country.
जन्मदिवस विशेष _ #दुष्यंतकुमार
#नौमानशौक़ #शायरी
एक बोसा होंट पर फैला तबस्सुम बन गया
जो हरारत थी मिरी उस के बदन में आ गई
काविश बद्री
औरतों को औरतों से अधिक समझने का दावा न कीजिए तो अच्छा है! #इस्मतचुगताई
जन्म तिथि 21 अगस्त, 1915
#जन्मदिवस
आँखों से आँसुओं के मरासिम पुराने हैं
मेहमाँ ये घर में आएँ तो चुभता नहीं धुआँ
#गुलज़ार
#जन्मदिवस विशेष #गुलजार
#होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहाँ तख़्त-नशीं था
उस को भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था
_हबीब जालिब
#हबीब
ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे
सवाल का जवाब भी सवाल में मिला मुझे!
#मुनीरनियाज़ी
Paiting by
ये हम गुनहगार औरतें.....
#अंतरराष्ट्रीयमहिलादिवस
#जन्मदिवस विशेष_
और क्या देखने को बाक़ी है।
आप से दिल लगा के देख लिया।।
#फ़ैज़
आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
क्रांतिकारी कवि पाश को नमन!
#पाश #सुखनगोई
बरसात आ गई तो दरकने लगी ज़मीन।
सूखा मचा रही है ये बारिश तो देखिए।।
_दुष्यंत कुमार
#दुष्यंत
सुखनगोई की तरफ से अज़ीम शायर राहत इंदौरी साहब को खिराजे अकीदत। 💐
#राहतइंदौरी
आप सभी को ईद की मुबारकबाद।
#सुखनगोई #ईद #ईद2020 #ईदमुबारक2020
#नागार्जुन (11 जून 1911,5 नवम्बर 1998) हिन्दी और मैथिली के अप्रतिम लेखक और कवि थे। अनेक भाषाओं के ज्ञाता तथा प्रगतिशील विचारधारा के साहित्यकार नागार्जुन ने हिन्दी के अतिरिक्त मैथिली संस्कृत एवं बाङ्ला में मौलिक रचनाएँ भी की तथा संस्कृत, मैथिली एवं बाङ्ला से अनुवाद कार्य भी किया।
साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नागार्जुन ने मैथिली में यात्री उपनाम से लिखा।
#नागार्जुन #सुखन
उर्दू शायर पंडित आनंद मोहन ज़ुतशी गुलज़ार देहलवी साहब इस दुनिया में नहीं रहे।
गंगा जमुनी तहजीब के नुमइंदों में से एक अज़ीम शख्सियत को हमारा सलाम।
#गुलज़ारदेहलवी #शायरी #देल्हवी
आप सभी को ईद की मुबारकबाद।
#सुखनगोई #ईद #ईद2020
मियां मंटो.....
उम्र ज़्यादा नहीं चाहिए अच्छे काम करने के लिए। यह आपने और इरफान खान ने हमें सिखाया।।
#मंटो #منٹو
سبھی ساتھیوں،دوستوں کو رمضان بہت بہت مبارک۔
सभी साथियों,दोस्तों को रमज़ान बहुत बहुत मुबारक।
#रमज़ान2020 #शायरी
लेखिका,कवित्री शिल्पा शर्मा हमारे फेसबुक की इस कड़ी में आज की कवित्री हैं जो आज आप सबके सामने अपनी लिखी शायरी सुना रही हैं.
आईये सुनते हैं शिल्पा को..........
लेखिका,कवित्री शिल्पा शर्मा हमारे फेसबुक की इस कड़ी में आज की कवित्री हैं जो आज आप सबके सामने अपनी लिखी शायरी सुना रही हैं.
आईये सुनते हैं शिल्पा को..........
Hilal Badayuni साहब रहेंगे हमारे साथ रात नौ बजे लाइव।
आप सभी भी शामिल हो फेसबुक लाइव पर।
दोस्तों Sukhanwar Live on Facebook का आज तीसरा और आखिरी दिन है।
आप सभी के साथ और मुहब्बतों के लिए दिल से शुक्रिया।
इस कड़ी में आज सुनिए लेखिका,कवित्री को।
ऐसे मुश्किल वक़्त में शायरी एक ऐसी खूबसूरत चीज़ है जो हम सभी के दिलों में सकून भर देती है.तोयबा फातिमा मीर हमारे फेसबुक की इस कड़ी में पहली लड़की है जो आज आप सबके सामने अपनी लिखी शायरी सुना रही हैं.
आईये सुनते हैं फातिमा मीर को
ऐसे समय में जब हम सब अपने अपने घरों में बन्द है। और कोई शायरी का प्रोग्राम नहीं हो पा रहा है।
सुखनगोई की हमेशा कोशिश रही है कि हम सभी साथियों के साथ मिलकर इस मुश्किल वक़्त को थोड़ा हल्का कर सकें।
फेसबुक लाइव एक छोटी सी कोशिश है उदासी भरे माहौल को हल्का करने की।...
ऐसे समय में जब हम सब अपने अपने घरों में बन्द है। और कोई शायरी का प्रोग्राम नहीं हो पा रहा है।
सुखनगोई की हमेशा कोशिश रही है कि हम सभी साथियों के साथ मिलकर इस मुश्किल वक़्त को थोड़ा हल्का कर सकें।
फेसबुक लाइव एक छोटी सी कोशिश है उदासी भरे माहौल को हल्का करने की।
Shabbu Malik Shadab Husain
बहुत सारे साथी शब्बू मालिक साहब को सुनना चाहते हैं।
तो आप सभी आज शाम सुनिए उनको sukhangoi के प्लेटफॉर्म पर।
.
ऐसे समय में जब हम सब अपने अपने घरों में बन्द है। और कोई शायरी का प्रोग्राम नहीं हो पा रहा है।
सुखनगोई की हमेशा कोशिश रही है कि हम सभी साथियों के साथ मिलकर इस मुश्किल वक़्त को थोड़ा हल्का कर सकें।
फेसबुक लाइव एक छोटी सी कोशिश है उदासी भरे माहौल को हल्का करने की।
सुनिए Raaj को लाइव आज शाम 6:00 बजे।
सुनिए Anas को लाइव आज शाम 5:30 बजे।
सुनिए को लाइव आज शाम पांच बजे।
Rehman Raza
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
110025
New Delhi, 110016
Singer and a Makeup Artist. This page is all about makeup and music. Kindly support my new venture as a singer. I'm just starting my journey as a SINGER!
New Delhi
🎶 Rutba Discover the Soulful Sounds of Sufi 🌟🎵💫 An authentic Sufi band founded by Sahil Sagar📧
Sector/15, Rohini.
New Delhi, 110089
Spreading Tabla to initial level students
New Delhi, 110071
Hi! I'm Rupali Sinha Musician/Singer/Artist Independent creative music lover Guys! Welcome to my Off
New Delhi, 110030
welcome to online guitar classes by Arman .. who has an experience of more than 10 years in guitar a