B Mehta and company

B Mehta and company

You may also like

Gold Etta Suppliers
Gold Etta Suppliers

Consultancy in Taxation matter, civil and criminal matters, computer hardware and software and

29/02/2024
17/02/2024

लगभग दस साल का अखबार बेचने वाला बालक एक मकान का गेट बजा रहा है..
(शायद उस दिन अखबार नहीं छपा होगा)

मालकिन - बाहर आकर पूछी "क्या है ?

बालक - "आंटी जी क्या मैं आपका गार्डेन साफ कर दूं?

मालकिन - नहीं, हमें नहीं करवाना..

बालक - हाथ जोड़ते हुए दयनीय स्वर में.. "प्लीज आंटी जी करा लीजिये न, अच्छे से साफ करूंगा।

मालकिन - द्रवित होते हुए "अच्छा ठीक है, कितने पैसा लेगा?

बालक - पैसा नहीं आंटी जी, खाना दे देना..

मालकिन- ओह !! आ जाओ अच्छे से काम करना....
(लगता है बेचारा भूखा है पहले खाना दे देती हूँ.. मालकिन बुदबुदायी)

मालकिन- ऐ लड़के.. पहले खाना खा ले, फिर काम करना...

बालक - नहीं आंटी जी, पहले काम कर लूँ फिर आप खाना दे देना...

मालकिन - ठीक है ! कहकर अपने काम में लग गयी..

बालक - एक घंटे बाद "आंटी जी देख लीजिए, सफाई अच्छे से हुई कि नहीं...

मालकिन -अरे वाह ! तूने तो बहुत बढ़िया सफाई की है, गमले भी करीने से जमा दिए.. यहां बैठ, मैं खाना लाती हूँ..

जैसे ही मालकिन ने उसे खाना दिया.. बालक जेब से पन्नी निकाल कर उसमें खाना रखने लगा..

मालकिन - भूखे काम किया है, अब खाना तो यहीं बैठकर खा ले.. जरूरत होगी तो और दे दूंगी..

बालक - नहीं आंटी, मेरी बीमार माँ घर पर है.. सरकारी अस्पताल से दवा तो मिल गयी है, पर डाॅ साहब ने कहा है दवा खाली पेट नहीं खाना है..

मालकिन रो पड़ी.. और अपने हाथों से मासूम को उसकी दुसरी माँ बनकर खाना खिलाया..

फिर... उसकी माँ के लिए रोटियां बनाई.. और साथ उसके घर जाकर उसकी माँ को रोटियां दे आयी....

और कह आयी-
"बहन आप तो बहुत अमीर हो.. जो दौलत आपने अपने बेटे को दी है वो हम अपने बच्चों को नहीं दे पाते हैं".ईश्वर बहुत नसीब वालों क़ो ऐसी औलादे देता है 🙏🙏🙏🙏🙏

22/11/2023
04/06/2023

!! बूढ़े होते पापा !!
🌸🌸ॐ नमो नारायणाय🌸🌸
मैं बड़ा होता गया और पापा बूढ़े, ना चाहते हुए भी धीरे धीरे उनसे लगाव कम होता जा रहा है।
मैं चाहता हूँ कुछ देर बैठूँ उनसे बातें करूँ पर वो एक ही बात की रट लगाने लग जाते हैं। उन्हें लगता है मैंने सुना नहीं। सुनाई उन्हें कम देता है तो मुझे भी कुछ कहने के लिए जोर से बोलना पड़ता है या एक ही बात को दस बार।

मैं चिड़चिड़ा हो जाता हूँ उस वक़्त। इसलिए मैं बचने लगा हूँ उनसे। चाहता हूँ कि उनसे कम ही बात करनी पड़े। वैसे अब वो भी माँ के जाने के बाद थोड़ा गुमसुम ही रहने लगे हैं।

इधर कुछ महीनों से मैं सिर्फ सुबह शाम एकबार देख आता हूँ उनके कमरे में। बीमार रहने लगे हैं अब। कमरे से बदबू भी आती है।
एक लड़का रख रखा है हमने देखभाल करने के लिए। आज लड़का देर से आएगा। उसने अपने लिए एक पुरानी जैकेट माँगी है। वही ढूँढ रहा था तो आलमारी से बचपन की सुनहरी यादें गिर पड़ी, जिसे मैं पलटता चला गया..और उस एलबम का हर पन्ना मुझे कचोटता।

पापा के घर आते हीं ना जाने कितने सवाल रहते थे मेरे पास। थके रहते थे वे, पर खीजते नहीं थे। सुनते थे, जवाब देते थे। मेरे साथ खेलते थे, मुझे हँसाते थे। सुपर पापा थे तब ये मेरे।
ना जाने कितनी बार मुझे खुद से नहलाया होगा, मेरी गंदगी साफ की होगी। जब भी बीमार पड़ा मैं तो ये रात भर सो नहीं पाते थे।

जब पहली बार मेरे लिए इन्होंने बाइक ली थी और सीखते वक़्त मेरे माथे में चोट आ गई थी 4 टाँके आये थे तो अपने सुपर पापा की आँखों में पहली बार आँसू देखे थे। हाथ माथे के टांको के निशान पर अनायास ही पहुँच गया था, वो घाव फिर हरा हो गया था, आँखें आँसुओ से भर आईं थी गला रुंध सा गया था ।

पूरी एलबम भी पलट ना सका मैं और तेज कदमों से पापा के कमरे में चला आया। पापा शायद बहुत देर से अपने गीले हो चुके कपड़ों के साथ उठने की कोशिश कर रहे थे। मुझे देख एक गुनहगार की तरह सहम गए। मैं जाकर उनसे लिपट गया।
"कोई बात नहीं पापा! मैं हूँ ना, अभी बदल देता हूँ"
"नहीं.. नहीं तुम कैसे..करोगे..बेटे.."
"क्यूँ पापा! आप करते थे ना जब मैं बच्चा था...अब आप..मेरे बच्चे हैं..!"

04/06/2023
15/05/2023

पैकिंग आटा में कीड़े क्यों नही पड़ते ??
आंखें खोल देने वाला सच --
एक प्रयोग करके देखें गेहूं का आटा पिसवा कर उसे 2 महीने स्टोर करने का प्रयास करें।
आटे में कीड़े पड़ जाना स्वाभाविक हैं, *आप आटा स्टोर नहीं कर पाएंगे।*
फिर ये बड़े बड़े ब्रांड आटा
कैसे स्टोर कर पा रहे हैं?
यह सोचने... वाली बात है।
एक केमिकल है- बेंजोयलपर ऑक्साइड, जिसे ' फ्लौर इम्प्रूवर ' भी कहा जाता है।* इसकी पेरमिसीबल लिमिट 4 मिलीग्राम है,लेकिन आटा बनाने वाली फर्में 400 मिलीग्राम तक ठोक देती हैं।कारण क्या है? आटा खराब होने से लम्बे समय तक बचा रहे।*बेशक़ उपभोक्ता की किडनी का बैंड बज जाए।.. कोशिश कीजिये खुद सीधे गेहूं खरीदकर अपना आटा पिसवाकर खाएं।
नियमानुसार आटे का समय..
ठंडके दिनों में 30 दिन
गरमी के दिनों में 20 दिन
बारिस के दिनों में 15 दिन का
बताया गया है।
ताजा आटा खाइये,
स्वस्थ रहिये...समझदार बनें,
अपने लिए पुरुषार्थी बन सभी
गेंहू पिसवा कर काम ले।
न कि रेडीमेड थैली का........

केवल 3 बदलाव कर के देखे
1.) नमक सेंधा प्रयोग करे,
2.) आटा चक्की से पिसवा कर लाये,
3.) पानी मटके का पिये,
सुबह गर्म पानी पिये...
आधी बीमारियों से छुटकारा पाएंगे ........!!

Want your business to be the top-listed Hardware Service in New Delhi?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Website

Address

New Delhi

Opening Hours

Monday 1pm - 8:30pm
Tuesday 1pm - 8:30pm
Wednesday 1pm - 8:30pm
Thursday 1pm - 8:30pm
Friday 1pm - 8:30pm
Saturday 1pm - 8:30pm

Other New Delhi hardware services (show all)
EtchCut - Metal Etching and Cutting Machines EtchCut - Metal Etching and Cutting Machines
E-902, DSIIDC, Narela Industrial Area, Road No. 55
New Delhi, 110040

Metal Etching and Cutting machines

Wallinex Wallinex
109, Gali No. 2 Lodi Colony Block/8 Lodhi Garden
New Delhi, 110003

This is an Official page of Wallinex International Pvt. Ltd

Bansal Hardware & Tools Bansal Hardware & Tools
Wz-190, Main Najafgarh Road Opp Metro Piller No 662 Uttam Nagar
New Delhi, 110059

Hardware Dealer

KGF KGF
CG/209, Sanjay Gandhi Transport Nagar
New Delhi, 110042

Hardware products Range

Orientbell Tile Boutique Orientbell Tile Boutique
No J98A/R/3, Flyover Pillar No 34, Main Road, Palam Colony, Opposite Dwarka Flyover
New Delhi, 110045

NITCO NITCO
PN B1/A15, Mohan Coop Industrial Estate, Badarpur, Opposite Metro Pillar No 338 A
New Delhi, 110044

ARKN CIVIL Construction Company ARKN CIVIL Construction Company
New Delhi, 110042

All Types of Waterproofing Services #bituminouswaterproofing #Chemicalwaterproofing #Protect_home

Saw Master Saw Master
1916, Bazar Sirkiwalan, Lal Kuan, Central
New Delhi, 110006

Diamond Plaster Limited Diamond Plaster Limited
Plot No 8 Laxmi Garden, Opp. Metro Piller No. 336, Kirti Nagar
New Delhi, 110015

NITCO NITCO
Shop No 95, Gali No 5, Ground Floor, Timber Market, Kotla Mubarakpur, Wazir Ngr, Near Kashmir Timber And Plywood
New Delhi, 110003

NITCO NITCO
TA/325, Ground Floor, Tughlakabad Extension
New Delhi, 110019

Technostone Technostone
Khasra No 12, Fatehpur Beri, SSN Marg, Chhatarpur Mandir Road, Near Amit Marbles Pvt Ltd
New Delhi, 110074

COMPOSITE MARBLE;QUARTZ; SIMPOLO/NEXION/ISPIRA TILES;HEAT RESISTANT;COOL ROOF TILES;CRYSTALISED GLASS