Rajasthan Kalyan Parishad NOIDA

Rajasthan Kalyan Parishad, as a leading organization as registered society under The Societies Registration Act 1860.

RKP engaged in various Social, Charitable and Cultural activities since last more than 30 years.

08/07/2023

राजस्थान कल्याण परिषद द्वारा संस्था के मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन हेतु :-

"बाल प्रतिभा सम्मान समारोह "

कल रविवार प्रातः सुबह Samash @ Spectrum Mall Sec - 75 Noida में आयोजित किया जा रहा है।सभी सदस्यों से निवेदन समय पर पहुंच बच्चो का प्रोत्साहन करें।🙏🙏

08/03/2023

सभी को नमस्कार
राम राम सा
अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारी संस्था *राजस्थान कल्याण परिषद हर वर्ष की भांति ,इस वर्ष भी *गणगौर पूजन का कार्यक्रम* करने जा रही हैं ।
कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा :-
*गणगौर स्थापना*
*आज दिनांक-08-03-2023*
* *बुधवार*
*समय:- अभी सुबह 9:00 बजे*
*स्थान- सनातन धर्म मंदिर*
सी- ब्लॉक, सेक्टर 19
नोएडा-201301

आप आप सभी सदस्यों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर, गणगौर पूजन करके *ईसर- गणगौर का आशीर्वाद* प्राप्त करें ।समय का विशेष ध्यान रखकर कार्यक्रम में सहभागी बने ।

जुगल किशोर भारती
*महासचिव*

05/03/2023

राजस्थान कल्याण परिषद के सदस्यों द्वारा "होली मिलन महोत्सव" रंगा रंग कार्यक्रम द्वारा पारंपरिक गीत संगीत व नृत्य के साथ बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया....सभी को होली की शुभकामनाएं 🌈🌈🌈🌹🥀🌺🌷🪷🧡💛💚💙

राजस्थान कल्याण परिषद नोएडा की प्रमुख सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था है.....अनेक सामाजिक कार्यक्रम व राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भाग लेने के लिए राजस्थानी मूलभूत परिवार संपर्क करे :-

अध्यक्ष : श्री नन्द किशोर मालपानी जी : 9818446466

महासचिव : श्री जुगल किशोर भारती: 9971738855

Photos from Rajasthan Kalyan Parishad NOIDA's post 05/03/2023

राजस्थान कल्याण परिषद के सदस्यों द्वारा "होली मिलन महोत्सव" रंगा रंग कार्यक्रम द्वारा पारंपरिक गीत संगीत व नृत्य के साथ बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया....सभी को होली की शुभकामनाएं 🌈🌈🌈🌹🥀🌺🌷🪷🧡💛💚💙

राजस्थान कल्याण परिषद नोएडा की प्रमुख सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था है.....अनेक सामाजिक कार्यक्रम व राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भाग लेने के लिए राजस्थानी मूलभूत परिवार संपर्क करे :-

अध्यक्ष : श्री नन्द किशोर मालपानी जी : 9818446466

महासचिव : श्री जुगल किशोर भारती: 9971738855

Photos from Rajasthan Kalyan Parishad NOIDA's post 05/03/2023

राजस्थान कल्याण परिषद नोएडा द्वारा मनाया गया "होली मिलन महोत्सव".....राजस्थानी पारंपरिक शैली में होली के गीत संगीत नृत्य का संस्था के सदस्यों ने आनंद लिया व सभी ने इस रंगारंग त्योहार की शुभकामनाएं साझा करी।🌈🌈🌹🥀🌺🌷🪷🧡💛💚💙

राजस्थान कल्याण परिषद नोएडा की प्रमुख सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था है.....अनेक सामाजिक कार्यक्रम व राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भाग लेने के लिए राजस्थानी मूलभूत परिवार संपर्क करे :-

अध्यक्ष : श्री नन्द किशोर मालपानी जी : 9818446466

महासचिव : श्री जुगल किशोर भारती: 9971738855

02/03/2023

राजस्थान कल्याण परिषद : "होली मिलन महोत्सव"

21/02/2023

सभी सदस्यों को नमस्कार, राम-राम !

अत्यंत हर्ष का विषय है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी संस्था *राजस्थान कल्याण परिषद अपना *होली मिलन महोत्सव* का कार्यक्रम 3 मार्च 2023को करने जा रही है :-
दिनाँक- *03 मार्च 2023, शुक्रवार*
समय- *सायंकाल 6:30बजे से*
स्थान- *अग्रवाल मित्र मंडल*
*ए-6, सेक्टर 33 , नोएडा*
निकट इस्काॅन मन्दिर

*विशेष आकर्षण*:-
1. फूलों की होली
2. चंग का धमाल
3. मस्ती की ठंडाई
4. गुजिया की मिठास

आप सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में सपरिवार पहुंचकर होली के धमाल का आनंद उठाये और इसे सफल बनाये ।

कार्यक्रम मे स्वादिष्ट भोजन ,ठंडाई और रसभरी गुजिया की बहुत सुंदर व्यवस्था की जा रही है ।

समय शाम 6:30 बजे का विशेष ध्यान रखें ।
धन्यवाद

सोनी जुगल किशोर "भारती"
*महासचिव*

Photos from Rajasthan Kalyan Parishad NOIDA's post 17/01/2023

राजस्थान कल्याण परिषद नोएडा द्वारा बसंत महोत्सव बहुत धूम धाम से सामुदायिक केंद्र सेक्ट - ३४ नोएडा में बहुत धूम धाम से कल रविवार १६ Dec पर मनाया गया।

15/01/2023

*राजस्थान कल्याण परिषद्*

संस्था नववर्ष मे नोएडा में *पिकनिक*,*मकर सक्रांति* और *बसंत पंचमी* के अवसर पर परिवार मिलन का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।

*विशेष आकर्षण*

बसंत के खुशगवार मौसम में परिषद् परिवार के सदस्यों के संग
*पतंगोत्सव*
*सामूहिक खेल-कूद*
*म्यूजिकल चेयर रेस*
*फिल्मी अंताक्षरी*
*सामुहिक तम्बोला*
के साथ-साथ सुबह के चाय- दाल पकौड़ों एवं दोपहर के खाने और गजक तक का पूरा इंतजाम है।

*स्थान: सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 34, नोएडा*
*दिनांक: 15 जनवरी, 2023 रविवार*
*समय: प्रातः 10 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक*

1. *पतंगोत्सव के लिये सीमित सँख्या में चरखी व पतंग की व्यवस्था की गयी है। पतंग-बाजी शौकीन सदस्यों से अनुरोध है कि यदि उनके पास माझा व चरखी की उपलब्धता हो तो जरुर ये सामान साथ लेकर आयें।*
2. *तंबोला के गेम के लिए कृपया सभी अपना पेन साथ लेकर आए।*
धन्यवाद
🙏🌹🙏🌹🙏🌹

Photos from Rajasthan Kalyan Parishad NOIDA's post 26/10/2022

Noida: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान कल्याण परिषद(Rajasthan kalyaan parishad) ने दीपावली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से चोखी हवेली, नोएडा शिल्प हाट, सैक्टर-32 में मनाया। अध्यक्ष एन के मालपानी ने बताया कि दीपावली समारोह में संस्था की महिला सदस्यों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। आज के समारोह के मुख्य आकर्षण
दीप-सज्जा-रंगोली के साथ पूजा की थाली प्रतियोगिता, मिठाईयों का छप्पन भोग प्रसाद,कलाकरो के साथ डांडिया रास, बणी-ढणी नार और म्हारा मोट्यार में संस्था के पुरुष एव महिला सदस्यों ने अपने पारम्परिक राजस्थानी वेषभूषा परिधानों में शामिल हुए। महासचिव जुगलकिशोर भारती ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने ठाकुर जी को अपने अपने घरों से लाए गए व्यंजनों से 56 भोग का प्रसाद भी चढ़ाया गया। आज के फूलों एवं फलों की दीप सज्जा में जो सबसे अच्छी सजी हुई थाली के लिए पुरस्कार स्वरूप 20 ग्राम चांदी का सिक्का दिया गया। बनी ठनी नार एवं पुरुष की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी को भी 20 ग्राम चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया। आज के दिपावली कार्यक्रम के संयोजक अनिल अग्रवाल को सफ़ल आयोजन के लिए संस्था के पूर्व अध्यक्ष जी पी केडिया ने बधाई दी। आज सम्मलित होने वाले सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, महेंद्र शाह, जी सी माहेश्वरी, के सी गुप्ता, आर सी बजाज, अरविंद बैद, अनिल जैन, राजीव गुप्ता, जीवन जैन, प्रकाश इनानी, विष्णु पारीक, विनोद पारीक, प्रदीप गर्ग, नीशू गुप्ता, पारुल माहेश्वरी, ललिता मेहता, सरिता गुप्ता, सीमा अग्रवाल, निशी अग्रवाल, सुनीता शर्मा, आशा मित्तल सहित कई अन्य प्रमुख सदस्यों ने शिरकत की।

14/10/2022

राजस्थान कल्याण परिषद "दिवाली मिलन समारोह" @ 20th Oct नोएडा शिल्प हाट Sec - 34.

12/10/2022

सभी सम्मानित सदस्यों को नमस्कार ,
राम राम जी ।

अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि अपनी संस्था *राजस्थान कल्याण परिषद* हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी *दीपावली मिलन समारोह* का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है :-
*दिनांक- 20 अक्टूबर, 2022* बृहस्पतिवार
समय - *शाम 5:30 बजे से*
स्थान- *चोखी हवेली, नोएडा शिल्प हाट*, सैक्टर-32 ए,नोएडा

*विशेष आकर्षण*

1.*दीप-सज्जा-रंगोली के साथ पूजा की थाली प्रतियोगिता*

2. *मिठाईयों का छप्पन भोग प्रसाद*

3. *कलाकरो के साथ डांडिया रास*

4.*बणी-ढणी नार और म्हारा मोट्यार*

आप सबसे सविनय अनुरोध है कि इस *दिपावली मिलन समारोह* कार्यक्रम मे समय पर पधारकर कार्यक्रम को सफल बनायें ।

जुगल किशोर भारती
*महासचिव*
मो. 99717 38855

20/09/2022

राजस्थान कल्याण परिषद ...नोएडा की प्रमुख सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था द्वारा गत 20 वर्षो से सनातन धर्म मंदिर सेक - 19 में रोगियों की सुविधा के लिए एलोपैथिक एवम आयुर्वैदिक पॉलीक्लिनिक अनुभवी चिकत्सको व जरूरी दवाइयों की उपलब्धता के साथ चलाया जा रहा है....सभी से निवेदन की जरूरतमंद लोगों को इस सुविधा के बारे में जानकारी देवें व सामाजिक व सेवा भावना से प्रेरित व्यक्ति यदि संस्था या इस सेवा प्रकल्प से जुड़ना चाहे तो सहर्ष संपर्क करें उनका स्वागत है।🙏🙏

Photos from Rajasthan Kalyan Parishad NOIDA's post 18/09/2022

Rajasthan Kalyan Parishad Noida celebrated its annual Teej function on 28th Aug by organising a very colourful cultural program.

राजस्थान कल्याण परिषद नोएडा द्वारा गत २८ अगस्त पर खूब धूमधाम से अपना वार्षिक तीज कार्यक्रम मनाया। इस उपलक्ष पर सदस्यों द्वारा भारत के महान शूरवीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की गौरव गाथा पर बहुत ही खूब सूरत नाटिका प्रस्तुत की गई।

Photos from Rajasthan Kalyan Parishad NOIDA's post 18/09/2022

Rajasthan Kalyan Parishad Noida celebrated its annual Teej function on 28th Aug by organising a very colourful cultural program.

राजस्थान कल्याण परिषद नोएडा द्वारा गत २८ अगस्त पर खूब धूमधाम से अपना वार्षिक तीज कार्यक्रम मनाया। इस उपलक्ष पर सदस्यों की तरफ से राजस्थान की कला व संस्कृति दर्शाती अनेक रंगा रंग नृत्य,गान व नाटिकाएं बच्चो, महिलाओं व पुरषों द्वारा प्रस्तुत किए गये।

17/09/2022

राजस्थान कल्याण परिषद नोएडा द्वारा गत 20 वर्षो से सनातन धर्म मंदिर सेक - 19 में रोगियों की सुविधा के लिए एलोपैथिक एवम आयुर्वैदिक पॉलीक्लिनिक अनुभवी चिकत्सको व जरूरी दवाइयों की उपलब्धता के साथ चलाया जा रहा है....सभी से निवेदन की जरूरतमंद लोगों को इस सुविधा के बारे में जानकारी देवें।🙏🙏

Photos from Rajasthan Kalyan Parishad NOIDA's post 02/09/2022

राजस्थान कल्याण परिषद द्वारा तीज महोत्सव का कार्यक्रम बहुत आनंद उल्लास से मनाया गया । संस्था के पूर्व अध्यक्षों द्वारा वर्तमान अध्यक्ष एन के मालपानी और महासचिव जुगल किशोर भारती के साथ मिलकर दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । गीत- संगीत के साथ "शुभ दिन आयो रे " योगाभ्यास, ऑल इज वेल, पॉकेट में रॉकेट, लहरियो, रजवाड़ी ओढ़नी, रंगीलो म्हारो ढोलना ,जुबी जुबी, इतनी सी हंसी , आदि गीतो के साथ ,संस्था की महिलाओ,बच्चों,युवा सदस्यों द्वारा बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण हुआ । संस्था के सदस्यों द्वारा पृथ्वीराज चौहान का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया । किस तरह पृथ्वीराज चौहान ने मातृभूमि के गौरव पर अपनी जान निछावर कर दी । कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती पारुल महेश्वरी और श्रीमती रंजना सोनी रही । नोएडा की विभिन्न संस्थाओं के सदस्यो ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर शोभा बढ़ाई ।इस क्रम मे श्रीजी गौ सदन, भारत विकास परिषद, मंगलमय परिवार, मारवाड़ी युवा मंच, माहेश्वरी समाज, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, अग्रवाल मित्र मंडल, राजस्थान संस्था संघ दिल्ली से श्री अशोक कोठारी जी, सनातन धर्म मंदिर, अपना घर नोएडा, राजस्थान क्लब, विभिन्न संस्थाओं से गणमान्य सदस्य पधारे । इसी के साथ हमारे संस्था के संरक्षक और नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा जी का आगमन हुआ संस्था ने उनका स्वागत सम्मान किया उन्होंने संस्था के बारे में अपने विचार रखे ।संस्था के वर्तमान अध्यक्ष श्री नंद किशोर मालपानी जी ने आये हुए सभी संस्थाओं के मेहमानों ,अतिथियों का हार्दिक स्वागत और सम्मान किया । संस्था के महासचिव जुगल किशोर भारती जी ने सभी का आभार प्रकट किया । इसी के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को पुरस्कार एव सर्टिफिकेट दिए गये ।संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री ओ.पी बंसल जी द्वारा कक्षा दसवीं में सर्वोत्तम अंक 99.2% लाने वाले रोनक दमानी को गोल्ड मेडल एवं कक्षा 12वीं में 93.4% अंक लाने वाली छात्रा दिया मुन्धङा को गोल्ड मेडल देकर के सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री किशन लाल जी बैद ,श्री जी पी केडिया, श्री आर.पी. सोनी ,श्री ओ.पी. बंसल, महेंद्र शाह, जी.सी महेश्वरी ,अनिल अग्रवाल, अरविंद सोनी, आर.सी ,बजाज ,पवन शर्मा जी ,अरविंद बैद, के.सी. गुप्ता एवं संस्था के पदाधिकारी जीवन जैन , दिनेश महेश्वरी, प्रदीप गर्ग, मनमोहन रामावत, निशू गुप्ता, प्रकाश ईनानी, राजेश खंडेलवाल ,राम रतन शर्मा, एस.एन. पारीक, शांतिलाल सुराणा, विक्रम अग्रवाल ,विष्णु गोयल, विश्वनाथ पारीक ,प्रदीप मेहता , सीए पुखराज वैष्णव, विनय सोनी , जय सोनी संस्था के कोषाध्यक्ष अनिल जैन जी की उपस्थिति विशेष रही ।संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री जी. पी केडिया जी द्वारा ईसी माहेश्वरी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पाने पर *गोल्ड मेडल* देकर के सम्मानित किया गया । पूर्वांचल विहंगम योग संस्थान,गुवाहाटी के पदाधिकारी श्री कैलाश किल्ला जी का भी मंच पर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में निर्मल भुतोङिया जी, नरेश सोढाणी जी की भी उपस्थिति रही ।

28/08/2022

सभी सम्मानित सदस्यों को नमस्कार
राम राम जी ।
घणी घणी खम्मा सा

अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि अपनी संस्था *राजस्थान कल्याण परिषद* हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी *तीज महोत्सव* का कार्यक्रम* आयोजित करने जा रही है :-
*आज दिनांक- 28 अगस्त 2022* रविवार
समय - *शाम 5:30 बजे से*
स्थान- *इन्दिरा गाँधी कला केन्द्र*, सैक्टर-6,नोएडा

आप सबसे सविनय अनुरोध है कि इस *तीज महोत्सव* कार्यक्रम मे समय पर पधारकर कार्यक्रम को सफल बनायें ।

जुगल किशोर भारती
*महासचिव*
मो. 99717 38855

27/08/2022

तीज महोत्सव 2022....सभी सदस्यों से सहृदय निवेदन की उत्साह के साथ शामिल हो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।💫⭐🌟✨🎊🎉🎊🪄🌹🌹🙏🙏

06/08/2021

Rajasthan Kalyan Parishad is inviting you to a virtual Teej Mahotsav on

Saturday, 7th August, 2021 at 06:30 PM

Join Zoom Meeting
https://us02web.zoom.us/j/81341456670?pwd=dmlRaCtTVWhHb1UyTDZ6TklzL1d2UT09

Meeting ID: 813 4145 6670
Passcode: teej
Or
Join Facebook Live
https://www.facebook.com/101618278829148/live_videos/

11/06/2021

*॥श्रद्धांजलि सभा॥*

प्रमुख समाज सेवी, प्रसिद्ध उद्योगपति, दूरदृष्टा, उदारमना व विराट व्यक्तित्व के धनी कर्मयोगी

*श्री बी.पी. अग्रवाल जी*

को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिये

*शुक्रवार, दिनांक 11 जून, 2021 सांय 7 बजे से 8 बजे तक*

श्रद्धांजलि सभा रखी गयी है। आप जूम, फेसबुक या यूट्यूब के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

Join Zoom Meeting
https://us02web.zoom.us/j/81960036687?pwd=T2VVNjQ4dHcxQU1QQjhrdWgvNDNVZz09

Meeting ID: 819 6003 6687
Passcode: 123

Join Facebook
https://www.facebook.com/RKP-NOIDA-101618278829148

Join YouTube
https://www.youtube.com/channel/UCOtHaeUn33jirzKU3XUVw8g/featured

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in Noida?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

राजस्थान कल्याण परिषद के सदस्यों द्वारा "होली मिलन महोत्सव" रंगा रंग कार्यक्रम द्वारा पारंपरिक गीत संगीत व नृत्य के साथ ...
राजस्थान कल्याण परिषद के सदस्यों द्वारा "होली मिलन महोत्सव" रंगा रंग कार्यक्रम द्वारा पारंपरिक गीत संगीत व नृत्य के साथ ...

Telephone

Address

C-33, Sector-2
Noida
201301

Other Community Services in Noida (show all)
Nasscom deeptech Nasscom deeptech
Noida, 201303

As the Voice of DeepTech, we catalyse the ecosystem, foster innovation and empower startups.

Noida Seva Trust Noida Seva Trust
Noida

We are a charitable trust for the benefit of humanity and philanthropic purposes at large Relief.

Medhini: Enviro-Legal Society, ALSN Medhini: Enviro-Legal Society, ALSN
Amity Law Schoool
Noida, 201301

Medhini is the Enviro-Legal Society of Amity Law School, Noida, founded in the year 2022. Our vision is to empower the youth for sustainable justice. In the light of the recent de...

Shiv Shakti Aarogya Sansthan Pvt. Ltd. Shiv Shakti Aarogya Sansthan Pvt. Ltd.
Sec 5 (Near Shiv Mandir)
Noida, 231301

Shivshakti aarogya foundation is a leading non profit organisation which Aware people about healthy living.

InvesTors Realty BaZaar InvesTors Realty BaZaar
Ansal Corporate Park, Advant Sec 142
Noida

Noida Extension Guide Noida Extension Guide
Electronic City, Sec 63
Noida, 201301

Be vocal for local.

Shukrana Guru Ji Maharaj Da - Multilingual Shukrana Guru Ji Maharaj Da - Multilingual
Noida

The Page intend to facilitate Guru sangat to Read-Live various divine books in Multiple languages.

Windsor Court Welfare Association Windsor Court Welfare Association
GH-04A Assotech Windsor Court
Noida, 20301

Assotech Windsor Court Welfare Association Sector -78 Noida

Lakshya Life Developer Lakshya Life Developer
A-23 , Sector-2, Noida Near Metro Station Sector-15, NOIDA
Noida, 201301

We are a group of professional people who are experts in various feilds. We realize that people of o

Provana India Pvt Ltd. Provana India Pvt Ltd.
A32
Noida

Our founders, Sandeep Bhargava and Karen Powell, are veterans of the business services and outsourcin

All About Plastic All About Plastic
Noida
Noida, 201309

Building perspectives to promote DIY techniques of effective plastic disposal

Royalweddingplanner Royalweddingplanner
Noida, 201308

At The ROYAL WEDDING PLANNER , we are here to make your dreams come true about planning the wedding