Haryana koushal rojgar nigam
मैं कहानी तो नहीं हूं कि सदा रह जाऊं,
मैंने तो किरदार निभाना है और चले जाना है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आज भोपाल सिंह खत्री का इंटरव्यू जिसमें यह बात कही है
1. पांच नंबर का कोर्ट का फैसला मानकर सरकार अगली भर्ती करेगी
2. टीजीटी भर्ती का रिजल्ट 10 ,15 दिन में आ जाएगा बिना सोशल इकोनामिक के रिजल्ट आएगा
3. हरियाणा ग्रुप डी में 2500 वैकेंसी का रिजल्ट होल्ड है 3000 ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया 5500 के करीब नई भर्ती इसी cet के बेस पर होगी 11000
4. हरियाणा पुलिस में सोशल इकोनामिक नंबर हटाकर 7 से 10 गुना बच्चे बुलाए जाएंगे
5. 1, 2, 56 और 57 ग्रुप का पांच नंबर हटाकर चार गुना बच्चे पेपर के लिए बुलाए जाएंगे
6.20 ग्रुप सेफ है उनके एग्जाम नहीं होंगे उनमें चार गुना से कम बच्चे थे इन ग्रुप में अभी 1000 के करीब पोस्ट खाली है उनके एक लिस्ट और आएगी
*✅31 मई High Court : HSSC भर्तियां*
*हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट से झटका, सरकारी नौकरियों में मिलने वाले 5 नंबर असंवैधानिक करार*
🧐😳
*चंडीगढ़*
*पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण को असंवैधानिक करार दे दिया।*
*हरियाणा सरकार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से शुक्रवार को बड़ा झटका मिला है। सरकारी नौकरियों में सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण को हाईकोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से सूबे की रुकी हुई नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है।*
*सरकार ने नौकरियों में सामाजिक व आर्थिक आधार पर पिछले आवेदकों को 5 अंक देने का प्रावधान किया था। इस प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका के निपटारे के साथ ही प्रदेश में हजारों नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है।*
*सरकार के फैसले में क्या ?*
*हाईकोर्ट में सरकार के सामाजिक-आर्थिक आरक्षण के विरोध में एक याचिका दाखिल की गई थी। इस याचिका में बताया गया था कि प्रदेश सरकार ने संविधान के खिलाफ जाकर सामाजिक आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया है।*
*इस आरक्षण के तहत जिस परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी पर न हो और परिवार की आमदनी कम हो तो ऐसे परिवार से आने वाले आवेदक को सामाजिक व आर्थिक आधार पर 5 अतिरिक्त अंकों का लाभ देने का प्रावधान किया गया था।*
*HC ने आरक्षण को संविधान के खिलाफ बताया*
*हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि संविधान के अनुरूप सामाजिक व आर्थिक आधार पर आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता। हाईकोर्ट ने सामाजिक व आर्थिक आधार पर आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नियुक्तियों पर रोक लगा दी थी।*
*हाईकोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि सामाजिक आर्थिक आधार पर आरक्षण का फैसला संविधान के खिलाफ है। इस प्रावधान को रद्द करते हुए याचिका का निपटारा कर दिया। याचिका के निपटारे के साथ ही प्रदेश में हजारों नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है।*
*NTT / ECCE बड़ी ख़बर*
नई शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी एवं प्ले स्कूल में STC/JBT/BEd की बजाय
*12वी पास एवं ECCE/NTT Qualified* अध्यापक पढ़ाएंगे।
कल से एकल और दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों का समय इस प्रकार रहेगा ।
ये भी जरूरी सूचना 👇
_5 जून से 19 जून तक भरे जाएंगे हरियाणा के सभी महाविद्यालयों के लिए ऑनलाइन फॉर्म।_
★ *एडमिशन फार्म भरने से पहले पूरा नोटिस ध्यान से पढ़ें।*
★ *ऑनलाइन आवेदन :-* _उच्चतर शिक्षा विभाग की बेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फार्म भरते समय जरूरी दस्तावेजों की सूची इस प्रकार हैं।_
👉 *Document Required*
1. आधार कार्ड
2. 10वीं प्रमाण पत्र
3. 10+2 प्रमाण पत्र
4. डोमिसाइल (Residence) प्रमाण पत्र
5. जाति प्रमाण पत्र (for SC/BC कैटेगरी स्टूडेंट्स)
6. गैप ईयर सर्टिफिकेट (जिनका गैप ईयर है)
7. Latest पासपोर्ट साइज फोटो, Signature
8. इनकम सर्टिफिकेट, 6 महीने से ज्यादा पुराना ना हो (for BC
✅ CBSE 12th Class Result OUT 👇
https://cbseresults.nic.in/
🌸फैमली आईडी बिग अपडेट
*फैमिली आईडी अलग करने का ऑप्शन आ चुका है कल तक सही से काम करने लग जाएगा।*
★ जिसको भी फैमिली आईडी अलग करवानी है वो अपने निम्नलिखित कागजात लाकर करवा सकते है।*
जैसे:-
1. ओल्ड फैमली आईडी नंबर।
2 न्यू बिजली बिल कनेक्शन
3 न्यू मोबाइल नंबर जिसकी को न्यू फैमिली आईडी में देगा।
★ _जो फैमिली आईडी में मुखिया है वो फैमिली आईडी से अलग नही हो सकता है।_
मुखिया को छोड़कर अन्य सदस्य अलग हो सकते हैं।
*☝️ ऊपर ☝️*
★ _लिखी हुई चीजें यदि आपके पास है और आप फैमिली 🆔 अलग करवा सकते हे!
*_जिस कि फैमिली I'd में बिजली बिल यानि कि मीटर कनेक्शन नम्बर लिंक नहीं है वह लिंक करवा लें अन्यथा आप को मिलने वाले सभी लाभ रोक दिए जाएगें । जिसके मीटर कनेक्शन लिंक नहीं हैं वह अपने अपने लाइनमेन से सम्पर्क करें। लाइनमेन के पास लिस्ट आई हुईं है।_*
*_जिन्होंने नई Family I'd बनवाई हुईं है.... अलग अलग उन सबके लिस्ट में नाम हैं_*
*🌸HKRN के तहत लगाए गए अध्यापकों का बजट जारी*
*🌸HKRN : कौशल रोजगार निगम से भरे गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों की सूचना भेजने बारे ..
⚠️ फैमिली आईडी बड़ी अपडेट
*फैमिली आईडी में अलग करने का ऑप्शन आ गया है 👇*
फैमिली आईडी पोर्टल पर स्प्लिट का ऑप्शन अभी जोड़ दिया गया है| इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपनी फैमिली आईडी को अलग कर सकते हैं| *फैमिली आईडी अलग करने के लिए आपके पास बिजली कनेक्शन होना आवश्यक है|* फैमिली आईडी अलग करने का आपको रीज़न भी बताना होगा किस वजह से आप फैमिली आईडी को अलग करना चाहते हैं| बहुत से लोग फैमिली आईडी अलग करने को लेकर परेशान थे अभी उनकी परेशानी को दूर कर इसने ऑप्शन को पोर्टल पर जोड़ा गया है| स्प्लिट का ऑप्शन सिर्फ ऑपरेटर आईडी को ही दिया गया है ☑
*फैमिली id अलग करने का ऑप्शन आ गया है एक दो दिन में शुरू हो जाए गा जिसने भी अपनी आईडी अलग करवानी है अपने दस्तावेज त्यार कर ले*
*धन्यावाद*
Upcoming patwari Hkrn vacancy....
*फैमिली आइडी की वेरिफिकेशन करने वाले के लिए हरियाणा सरकार ने किया आदेश जारी अब जो फैमिली ID की वेरिफिकेशन होगी निम्न प्रकार से होगी*
*निम्नलिखित मानदंड के लोग गरीबी श्रेणी (BPL) में नहीं आते*
1) जिस परिवार की वार्षिक आय 180000 या इससे ज्यादा है
2) 1 एकड़ जमीन या उससे ज्यादा
3) घर में दो मजदूर (स्त्री पुरुष दोनों) कमाने वाले
4) घर में दो पुरुष बेरोजगार (अपाहिज के अलावा) जिनकी उम्र 25- 60 वर्ष
5) फसल, दूध-घी की आय और परिवार की आय मिलकर 180000 से ज्यादा हो रही हो
6) परिवार के पास चार पहिया कोई भी VEHICLE हो (परिवार के सदस्य के नाम होना जरूरी नहीं)
7) घर में AC लगा हो या घर रसोई में टाइल लगी हो लेंटर की छत या नया घर ना बना हो
8) सभी बच्चो की मिला के सालाना फीस अगर 50000/- से ज्यादा जा रही हो
9) आयकर दाता अर्थात जिसने पिछले तीन वर्षो में ITR भरी हो
घर में व्यवसाय के लिए भेस हो
10) सरकारी, HKRN, PSU कर्मचारी, कंपनी कर्मचारी
11) गांव में 200 गज से ज्यादा प्लाट या मकान और शहर में 100 गज से ज्यादा मकान या प्लाट
CPLO के लिए ग्राम सचिवालय में बैठने की व्यवस्था के लिए सभी सरपंचो के लिए NOTICE ........
*जरूरी सूचना*
*सभी ग्राम वासियों से निवेदन है जिन्होंने अपनी फैमिली आई डी पर हस्ताक्षर करके अपलोड नही करवाया है वे अपने हस्ताक्षर करके अपलोड करवा ले अपलोड न होने से राशन कार्ड कटने लग रहे है*
*और बहुत सी फैमिली आई डी डिलीट भी हो चुकी हैं*
⚠️ *Happy Card Yojana*
★ _हैप्पी कार्ड मिलने शुरू हो गए है।_
★ _आपके पास हिंदी और इंग्लिश के मेसेज आयेंगे। जो की कार्ड लेते समय दिखाने होंगे।_
★ _सभी के आधार कार्ड, फैमिली आई-डी, और फार्म भरने के बाद मिलने वाली कॉपी साथ लेकर जानी है।_
★ _मैसेज वाला मोबाइल साथ लेकर जाना है।_
★ _फैमिली के किसी मेंबर का जाना जरूरी है।_
★ _जो तारीख मेसेज मे मिली है उससे पहले नहीं जा सकते।_
★ _एक कार्ड के 50 रुपये लगेगें।
★ _आपके कार्ड पर 4 नम्बर का पासवर्ड लगाया जायेगा। अपना पासवर्ड ध्यान से लगवा ले और याद रखें इसके बिना आपका कार्ड अमानय होगा।_
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the school
Telephone
Website
Address
Palwal
122508
Aadarsh Colony Opposite Of Greean Wood School
Palwal, 121102
It is science institute for IIT/JEE/NEET/CBSE EXAM. We are with our students to Achieve their Goals
Near Mansha City, Nuh-Mandkola Road. Palwal
Palwal
Gateway to Sainik School, RIMC
Huda , Sec-19 #922
Palwal
Hello all .My name is Jaiveer. Welcome to my page.My Page is related to Education. You can subscribe my youtube my channel. I keep on uploading videos .All the other infor...
Bus Stand ToRailway Road Opp. Khonta Mandir Palwal
Palwal, 121102
Job oriented computer training institute, Providing coaching for computer , Commerce and Science, Students have scored 100/100 in accountancy 99/100 in Business and 98/100 in Econo...