Desh Khabarnama

Desh Khabarnama

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Desh Khabarnama, Media/News Company, Panchkula, Panchkula.

Photos from Desh Khabarnama's post 04/01/2024

सामुदायिक केंद्र सेक्टर 31 में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आयोजित कार्यक्रम
पंचकूला, 4 जनवरी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीबों के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिए लगातार कार्य कर रही है और इस दिशा में अनेक योजनाएं लागू की गई है। पचंकूला में कोई भी गरीब बिना छत के न रहे, इसके लिए राजीव कालानी, इंदिरा कालोनी और खडग मंगोली के पात्र लाभार्थियों को एक-एक मरले के प्लाट दिए जाने की योजना शीघ्र ही लागू होने जा रही है। इस संबंध में सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत सामुदायिक केंद्र, सैक्टर 31 में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।
श्री गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार के 10 साल के कार्यकाल में पंचकूला विकास से उपेक्षित रहा। परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व मे पिछले लगभग 9 वर्षों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है और उपेक्षित पंचकूला आज विकसित पंचकूला बन गया है। जिला पंचकूला में अब तक 5000 करोड रूपये के विकास कार्य हो चुके है और अनेक नई विकास परियोजनाएं पाईपलाईन में है। उन्होने कहा कि 1100 करेाड रूप्ये की लागत से निर्मित पंचकूला-यमुनानगर हाईवे (एनएच 73) ने पंचकूलावसियों की तकदीर और तस्वीर बदल दी है। इस हाईवे के बनने से लोगों का जीवन खुशहाल हुआ है। इसी प्रकार सैक्टर 23 में निफट के निर्माण से पंचकूला ने देश के मानचित्र पर एक नई पहचान बनाई है। इस संस्थान में 20 प्रतिशत सीटें हरियाणा डोमिसाईल के छात्रों के लिए आरक्षित की गई है जंहा से कोर्स करने उपरांत युवाओं को रोजगार के नए नए अवसर प्राप्त हो रहे है।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद श्रीमती रंजीता मेहता ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है। यह सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का ही परिणाम है कि पंचकूला से 7 उम्मीदवार एचसीएस चुन कर आएं है। उन्होने कहा कि आज युवाओं में आस बंधी है कि वे मेहनत और पढाई के बल पर कोई भी नौकरी हासिल कर सकते है। अब तक प्रदेश में 1 लाख 10 हजार से अधिक युवाओं को नाकरियां दी जा चुकी है। श्रीमती रंजीता मेहता ने कहा कि आज विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र से जारी एक रूप्ये में से केवल 15 पैसे ही नीचे पंहुचते है, परंतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आज विकास के लिए जारी किए गए 100 में से 100 पैसे विकास कार्य पर ही खर्च होते है। देशहित फाउंडेशन की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। आयोजक संजीत कुमार सिंह ने बताया कि 90 से अधिक लोगों ने अपना नेत्र जांच करवाया और 62 लोगों को चश्मा दिया गया।
इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, जय कौशिक, राजेश बालमिकी, हरेंद्र मलिक, योगेन्द्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

04/01/2024

श्री राम सेवा संघ के फाउंडर और हल्का डेराबस्सी से भाजपा वरिष्ठ नेता संजीव खन्ना ने नगर कौंसिल सफाई कर्मचारीयों के द्वारा की जा रही हड़ताल में शिरकत की।
संजीव खन्ना ने कहा की राजनीति से उपर उठकर हर कदम पर वह सफाई सेनिको के साथ खड़े है

04/01/2024

जीरकपुर में 7 जनवरी को होगा उच्च स्तर पर ज्योतिष उत्सव*

ज्योतिषी उत्सव मेले को लेकर की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस*
*धकोली के होटल क्लेएँरिन में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस*
जीरकपुर के एक होटल में की गई ज्योतिषी मेले उत्सव मेले की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
पूरे भारत से 101 ज्योतिषी पहुंचेंगे जीरकपुर में।
1 दिन के इस उत्सव मेले को लेकर आज पंडित स्वामी ओमनाथ योगी जी ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी जानकारी।
पंडित ओमनाथ योगी जी ने बताया कि पूरे भारत से करीब 101 ज्योतिषी होटल क्लियर इन में पहुंचेंगे और सभी लोगो को निशुल्क ज्योतिषी परामश यानी सलाह दी जाएगी। कि आपकी जिंदगी में क्या परेशानिया आ सकती है। और उसका निवारण कैसे हो सकता है। और जीवन में आपको क्या पूजा क्या दान किस अर्धाया की सेवा कब स्नान के उपाय निशुल्क सभी को प्रधान किया जाएगा। और जीवन में किस प्रकार से आपके सुख समिरधी और खुशियों का आगमन होगा। ये भी चीजे आपकी कुंडली आपके हस्त रेखा आपके घर के वास्तु ज्ञान औराविज्ञान के द्वारा आपको सारी समस्या का हल भी दिया जाएगा।। और सभी ज्योतिषी सेवाएं निशुल्क रहेगी। और होटल में खान पान की सेवाएं भी निशुल्क दी जाएगी।। पंडित ओमनाथ योगी जी ने बताया कि ऐसी ज्योतिषी की सेवाएं आगे भी प्रधान की जाएगी। और भारत देश को विश्वव गुरु बनाने के लिए सनातन के इन ग्रंथों का प्रचार प्रसार निरंतर किया जाएगा। भारत देश के शिक्षा बोर्ड को भी ये पत्र भेजा जाएगा। कि सभी स्कूलों में विधालयो कॉलेजो में इस प्रचीन विद्या जो कि हमारे ऋषि मुनियों ने ग्रंथ लिखे है। ये सभी विद्यालय में पढ़ाई जाएं। और इस ज्योतिषी ज्ञान के बाड़े में सभी को ज्ञान मिलना चाहिए।।

03/01/2024

सबसे जायदा करप्ट आम आदमी पार्टी जल्दी जाएंगे अंदर :सुखबीर बादल

03/01/2024

*हिंदू संगठन ने उठाई अवकाश की मांग*
अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय महासचिव अशोक तिवारी ने चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित जी से अपील की श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर चंडीगढ़ मैं सरकारी अवकाश किया जाए स्कूल की छुट्टियां की जाए एवं मीट मदिरा बीड़ी सिगरेट की दुकान बंद की जाए तिवारी ने कहा कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा यह दिन बड़े सौभाग्य का दिन है
तिवारी ने कहा कि प्रशासन को नोटिफिकेशन जारी करके 22 तारीख को छुट्टी का ऐलान करना चाहिए जिससे लोग घरों में बैठकर पूजा पाठ कर सकें अपने बच्चों को सनातन के बारे में बता सके यह दिन बड़े कठिन परिश्रम के बाद आया है इस दिन को स्वर्णिम दिन के साथ मानना चाहिए
अशोक तिवारी ने पंजाब सरकार एवं हरियाणा सरकार से भी मांग की 22 तारीख को छुट्टी का नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए जिससे लोग घरों में पूजा पाठ मंदिरों भंडारे का आयोजन एवं अपने घरों में हवन यज्ञ करने के साथ-साथ लाइव टीवी में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देख सकें
9815025375

03/01/2024

पंजाब के खन्ना नेशनल हाईवे के फ्लाई ओवर के ऊपर डीजल का टैंकर पलटने से टैंकर में लगी भीषण आग
देखो आग के गुबार

02/01/2024

केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से मीटिंग की*
केंद्र सरकार ने हड़ताल कर रहे ट्रक ड्राइवर्स से काम पर लौटने की अपील की है
*
केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से मीटिंग की हिट एंड रन कानन में हुए नए बदलाव के खिलाफ कई राज्यों में ट्रक ड्राइवर्स हड़ताल पर सरकार ने कहा- चर्चा के बाद ही लागू होगा कानून AIMTC के अध्यक्ष अमृतलाल बोले- 'फिलहाल लागू नहीं होगा कानून'

02/01/2024

BIG BREKING NEWS
चंडीगढ़ के विकास नगर मौली जागरण में उस समय हड़कंप मच गया।दोनों तरफ से रोड पर लोगो की आवाजाही लगी थी। फिर भी युवक की चाकू से गोदकर की हत्या कर दी जाती है। नहीं है अपराधियों को पुलिस का खौफ
खुलेआम वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है।

विकास नगर के पार्क मैं लगभग 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से चाकू गोदकर की हत्या आरोपी मौके से फरार हो गए!
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी मैं रखवा दिया।
मृतक की पहचान नहीं हो पाई!

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज सबूत के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी !

02/01/2024

पिंजौर बद्दी रोड पर स्थित गांव कोना में मुख्य मार्ग पर हड़ताल के चलते ट्रांसपोर्टर हड़तालिओ ने जो ट्रक ड्राइवर हड़ताल में शामिल नहीं है उन ट्रकों को रोकना सुरु कर दिया है।
यह वीडीओ गांव कोना से दीपक जी के द्वारा भेजी गई है

02/01/2024

पंचकूला सेक्टर 5 के पेट्रोल पंप पर पहुंची पुलिस

02/01/2024

पंचकुला सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के लिए मारामारी

02/01/2024

पिंजौर बद्दी रोड पर स्थित गांव कोना में की गई काले कानून के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी
रिपोर्ट BY: दीपक

02/01/2024
01/01/2024

शराब पीकर वाहन चलानें वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस नें 67 के खिलाफ की कार्रवाई

पंचकूला 1 जनवरी

पंचकुला पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखनें के लिए विशेष नाकांबदी की हुई थी इसके अलावा स्पेशल 10 नाके ड्रंक एंड डाईव के तहत लगाये हुए थे । पुलिस नें देर रात चेकिंग करते हुए शराब पीकर वाहन चलानें वालें 67 वाहन चालको पर कार्रवाई की गई ।एएसपी ट्रैफिक मनप्रीत सिह सूदन नें बताया कि ट्रैफिक में शराब पीकर वाहन चलानें सबसे खतरा है क्योकि चालक के साथ दुसरे व्यक्ति तथा वाहन का भी नुक्सान होता है जिस कारण सडक दुर्घटना में एक की गल्ती से दुसरे को भी नुक्सान होता है इसलिए पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलानें वालों पर कार्रवाई की जा रही है । इसके अलावा पुलिस द्वारा हर विकेंण्ड पर स्पेशल ड्रंक एंड ड्राईव के तहत नाके लगाकार चेकिंग की जाती है अगर कोई व्यकित शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया तो उस मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीधा चालान किया जा रहा है
एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन नें बताया कि शराब पीकर वाहन चलानें वालें किसी भी व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस द्वारा बख्शा नही जा रहा है इस कार्रवाई जो भी व्यक्ति गल्ती करेंगा तो उसके जुर्माना भुगतना पडेगा क्योकि आपकी इस लापरवाही से दुसरो को भी नुक्सान पहुंचता है इसके साथ साथ कभी कभी को सडक दुर्घटना का शिकार हो जाते है जिससे लोगो की जान भी चली जाती है एएसपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन नें बताया ड्र्क एंड ड्राईव की उल्लघना करनें वालों किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 31.12.2023 को ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, अवैध पार्किग, गल्त रास्तो का प्रयोग करनें वालें 344 वाहन चालको के चालान काटे गये

01/01/2024

ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਮਾਨਯੋਗ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਆਪਣੀ ਪਤਨੀ ਨਾਲ ਨਵੇਂ ਸਾਲ ਦੇ ਮੌਕੇ ਜੀਰਕਪੁਰ ਦੇ ਸ਼੍ਰੀ ਨਾਭਾ ਸਾਹਿਬ ਗੁਰੂਦੁਆਰੇ ਵਿਚ ਨਤਮਸਤਕ ਹੋਏ

31/12/2023

Happy New year 2024 चोखी ढाणी

31/12/2023

नव वर्ष के आगमन पर अमरावती चोखी ढाणी में राजस्थानी लोक नृत्य की अद्भुत कला का प्रदर्शन

31/12/2023

रंजीता मेहता ने दी लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं

पंचकूला 31 दिसंबर
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने नव वर्ष 2024 के खुशियों भरे अवसर पर पंचकूला और हरियाणा के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। रंजीता मेहता ने कहा कि नया साल हमारे लिए अपने विचारों को नया रूप देने और अपने जीवन को बेहतर बनान के संकल्प को नवीनीकृत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह अपने साथ नई आशाएँ, अपेक्षाएं और आकांक्षाएं लेकर आता है। आइए, हम नए साल को पिछले साल से अधिक उज्जवल और बेहतर बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस ख़ुशी के अवसर पर, आइए, हम एक मजबूत, शांतिपूर्ण और एकजुट विकसित भारतञ्च2047 बनाने का संकल्प लें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि यह नया साल हरियाणा और पुरे देश के लोगों के लिए ढेर सारी खुशियां, शांति और समृद्धि लेकर आए।

Photos from Desh Khabarnama's post 31/12/2023

डी एल एफ (पिंजौर)३१ दिसंबर। आज अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा में निमन्त्रित करने हेतु पूजित अक्षत-कलश को सैकड़ों लोगों ने धूमधाम से स्वागत किया और शंख, डमरू एवं घंटा की ध्वनि के साथ सोसायटी में शोभा यात्रा निकाली गई।फल, पुष्प एवं अक्षत की वर्षा हुई।आबाल बृद्ध सभी रामधुन पर थिरकते हुए शोभा यात्रा के सहभागी बने। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक बृगेडियर बेअंत सिंह परमार, सोसायटी के अध्यक्ष कर्नल नरेन्द्र देशवाल सहित अनेक सेना के पूर्व अधिकारी, माताओं-बहनों ने आज शोभा यात्रा में श्रीराम जयराम जय जय राम के मंत्र से सोसायटी को राम मय कर दिया। अक्षत कलश नेता जी सुभाष शाखा के गण शिक्षक रमन जिंदल के यहां स्थापित हुआ।

31/12/2023

पंचकुला सेक्टर 5 यवनिका पार्क में विधायक ज्ञानचंद गुप्ता जी के साथ टिफिन बैठक का हुआ आयोजन। खेल प्रतियोगिता कबड्डी, रस्साकसी,और खो खो भी करवाई गई।यह प्रियोगियता पंचकुला के चार मंडल के बीच में करवाई गई। विजेताओं को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट:रामकुमार

31/12/2023

पंचकूला सेक्टर 5 यवनिका पार्क का खूबसूरत दृश्य
साल के आखिरी दिन लोगों ने खुब किया मनोरंजन

30/12/2023

भाजपा नेता संजीव खन्ना ने जीरकपुर नगर परिषद कर्मचारियों के बारे में कही यह बात

30/12/2023

पंचकूला के सेक्टर 20 के सनसिटी सोसाइटी में एक 35 साल की युवती ने छलांग लगाकर की आत्महत्या।। मृतिका का नाम पूनम अग्रवाल है। जो कि पेशे से एक डॉक्टर है। और कुछ समय पहले पंचकूला के पारस हॉस्पिटल और अल्केमिस्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर थी। और काफी समय से घर पर ही रह रही थी।। मृतका के पति असल अग्रवाल ने बताया कि वह मुंबई में कस्टम डिपार्टमेंट में तैनात हैं। और अभी कुछ समय से अपने पत्नी बच्चों के साथ रहने आए हुए थे। और वह घर पर मौजूद थे। और उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल ने बाथरूम जाने को कहा और वहां जाकर बाथरूम के साथ लगती दीवार से छलांग लगाकर 11वीं मंजिल से आत्महत्या कर ली।। पंचकूला के सेक्टर 20 के एसएचओ वरिंदर शर्मा ने बताया कि हमको 4:00 बजे सूचना मिली थी कि एक युवती ने सनसिटी सोसाइटी की 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। हम वहां पर मौके पर गए और वहां से युवती की बॉडी को पास के लगते एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां से डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मौके पर एसीपी सुरेंद्र कुमार और फोरेन्सिक की टीम भी पहुंची। मूर्तका का सनसिटी सोसाइटी में फ्लैट नंबर 1102/5b में रहती है। और उसका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है।। ( बाइट एसएचओ सेक्टर 20 वरिंदर शर्मा)

30/12/2023

ऑटो चालक ने 12 साल की बच्ची से की दरिंदगी

मानवता को शर्मशार कर देने वाला पंचकूला शहर में एक बार फिर एक दरिंदगी का मामला सामने आया है जहां एक युवक ऑटो के अंदर एक 12 साल की बच्ची के साथ करता रहा दुष्कर्म और बच्ची को लहूलुहान हालत में जंगल में फेंक कर भाग गया। तो बच्ची अपने घर पहुंची तो अपने पिता को उसके साथ दरिंदगी के बारे में बताया
उसके बाद बच्ची का पिता दिव्यांग इंसाफ मांगने के लिए चौन्की थानों के चक्कर काटता रहा पर किसी पुलिसकर्मी ने उसकी एक न सुनी और एक दिव्यांग पिता ठंड में एक अपनी बच्ची के साथ रात 1 बजे महिला थाना पहुंचा जहां पर उसकी मदद की गई।
पंचकूला के महिला थाना की एसएचओ नेहा संधू ने उसी समय रात को 2:00 बजे महिला थाना में पहुची और जांच अधिकारी निर्दोष को उसी समय बुलाकर बच्ची का मेडिकल कराया गया और रातों-रात आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया आरोपी की पहचान 23 साल के मुस्तकीम जो की सेक्टर 16 के गांव वुडनपर का निवासी है ।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दिव्यांग पिता ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। एक की उम्र 12 साल है। और दूसरी की उम्र 5 साल है जो कि अपने बुआ के घर से सेक्टर 21 के गांव महेशपुर से अपने घर वापस आ रही थी। और औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो चालक ने उनका घर छोड़ने के लिए कहा पर दोनों बहनों ने मना कर दिया और जबरदस्ती ऑटो पर बिठाकर एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और चाकू से मारने की धमकी भी दी। और पेट्रोल पंप के पास पड़े जंगलों के पास बच्ची को फेंक कर मौके से फरार हो गया।। *सेवा सुरक्षा सहयोग करने वाली पंचकूला पुलिस की खुली पोल नहीं सुनी एक बच्ची की फर्याद* सेवा सुरक्षा सहयोग करने वाली पंचकूला पुलिस की पोल तब खुल गई जब बच्ची के पिता ने बताया कि जब मेरी बच्ची घर लहू लोहान हालत में पहुंची तब उसने सारी आप बीती सुनाई तब हम बच्ची को लेकर सबसे पहले सेक्टर 19 की चौकी में गए। सेक्टर 19 की चौकी वालों ने सेक्टर 20 के पुलिस स्टेशन भेज दिया। और सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में पहुंचे तो सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन वालों ने सेक्टर 21 की चौकी में भेज दिया। सब रास्ते जब बंद हो गए तब हम महिला थाने पंचकूला गए जहां पर हमको मुंशी से मिले और मुंशी ने तुरंत वहां की एसएचओ नेहा संधू को फोन किया और मौके पर नेहा संधू महिला थाना पहुंची। और वहां पर जांच अधिकारी निर्दोष को बुलाया और वहां से टीम ने तुरंत बच्ची का मेडिकल करवाने के लिए सेक्टर 6 भेज दिया गया। और तुरंत आरोपी को पकड़ने के लिए बुधनपुर रवाना हो गए और सुबह करीब 6:00 बजे आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार भी कर लिया।

29/12/2023

श्री सनातन धर्म मन्दिर स्वास्तिक विहार पटियाला रोड़ जीरकपुर में श्री अयोध्या धाम से पहुंचे पवित्र अक्षत कलश को धूमधाम एवम् गाजे बाजे के साथ आगामी 22 जनवरी तक आम जनता के दर्शनों के लिए पंडितों द्वारा मंत्रोचारण के बाद विधिवत रूप से स्थापित कर दिया गया है। मन्दिर की प्रबंधक कमेटी के प्रधान विपिन शर्मा ने बताया है कि मन्दिर के नजदीक विपिन शर्मा, सावित्री कौशिक, दामोदर दास, मोहित तथा प्रवीण बंसल की रामभक्त टोली द्वारा लोहगढ़ मन्दिर से अक्षत कलश लेकर पहुंचते ही इन्तजार में खड़े महिला मंडली सहित मुरारी लाल शर्मा, गुलशन भसीन, ओमप्रकाश आहूजा तथा सुषमा पंत्री आदि महिलाओं एवम् पुरुषों की टीम ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा करके खुशी जताई। उपस्थित रामभक्तों ने जय श्री राम के जमकर नारे लगाए तथा ढोल नगाड़े की थाप पर झूम झूम कर धार्मिक गीतों के साथ नृत्य किया। रोजाना मन्दिर में स्वास्तिक विहार तथा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अक्षत कलश की पूजा तथा दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन मन्दिर में पुजारियों द्वारा सुबह शाम पूजा तथा आरती की जा रही है। अक्षत कलश में अयोध्या से आए प्रसाद रूपी पीले चावलों को 22 जनवरी को बाद दोपहर पकाने के बाद भगवान श्री राम, सीता माता तथा रामभक्त हनुमान जी को भोग लगाकर प्रसाद रूप में रामभक्तों को वितरित किया जायेगा। मन्दिर की प्रबंधक कमेटी ने निर्णय लिया है कि श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए मंदिर प्रांगण में रविवार 21 जनवरी से रामायण पाठ शुरू करके 22 जनवरी 2024 सोमवार को पाठ का समापन करके रामभक्तों हेतु विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

29/12/2023

जीरकपुर में एक दोस्त ने ही किया आपने साथियों के साथ मिलकर दोस्त का कतल

29/12/2023

पंचकुला सेक्टर 6 सिविल अस्पताल और साकेत में तैनात डॉक्टर गुरविंदर बल.MBBS, MS (ORTHO) मरीजों के लिए किसी देवता से कम नहीं। राधा शर्मा उम्र 74 साल वासी पिंजीर की टोटल हिप रिप्लेसमेंट का चमत्कारी कामयाब ऑपरेशन कर उनको नई जिंदगी के साथ चलने के काबिल भी बनाया।

राधा शर्मा का ऑपरेशन काफी रिस्की था। वाहेगुरु जी की कृपा से मुझे अपनी काबिलियत पर पूरा विश्वास था।इस ऑपरेशन को कामयाब किया।मेरी यही कोशिश रहती है की जो भी मरीज उनके पास आए उसको वह ठीक करके भेजे

डॉक्टर गुरविंदर सिंह बल
MBBS, MS (ORTHO)
Ex. Sr. PGIMER, Chd.
Ex H. Surgeon (Ortho)
Govt Multispeciality Hospital -16,
Chandigarh U.T.
Specialist in:
• Joint Replacement
(Hip, Knee, Shoulder)
• Arthroscopic Surgeon Sports Injuries (Knee & Shoulder)
• Spine Surgeon
• Foot & Ankle
• Trauma

28/12/2023

गुलाब गढ़ रोड पर एक घर की दीवार से टकराई कार

28/12/2023

नई किरण समाजिक संस्था की प्रधान काजल गुप्ता (v.mala) द्वारा चलाए गए शिक्षा अभियान के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों को जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाते हुए गुरू गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहीदी के बारे मे बताया। इस के लिए सभी बच्चो को पावन गुरुद्वारे ईश्वर प्रकाश साहिब बलटाना में ले कर गई, जहां पाठी जी ने बच्चो को दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन में अडिग रह कर जुल्म के खिलाफ लड़ते हुए चार साहिबजादो की शहादत के बारे मे बताया और सीख दी किस तरह बच्चे भी अपने निश्चय पर कायम हो कर धर्म और मानवता की रक्षा कर सकते है।
इस अवसर पर टीम के बाकी मेंबर्स मुकेश, चंद्रशेखर, सपना, कोमल, निशा, गायत्री आरती, पूजा, निधि, अंजली और गुरप्रीत के साथ प्रधान काजल गुप्ता दर्शन करने गई और वहां जा कर जरूरत मंद बच्चों को गरम वस्त्र बाटें व खाने की चीजे बांटी।

28/12/2023

महिला चोर गिरोह ने ताले तोड़ कर 15 मिनट में दिया चोरी की घटना को अंजाम

28/12/2023

लोकहित सेवा समिति द्वारा सूर्या महल बैंक्वेट के सहयोग से आज परम् पूजनीय गुरू गोबिंद सिंह परिवार के शहादत सप्ताह के उपलक्ष्य में मेहनतकश समाज के झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों हेतु एक विशाल सर्दियों के वस्त्रों तथा भोजन का लंगर लगाया। समिति की प्रवक्ता कविता चौधरी ने बताया है कि इस अवसर पर भाजपा पंजाब कार्यकरिणी सदस्य मुकेश गांधी एडवोवेट मुख्य अतिथि तथा पार्षद टोनी राणा विशेष अतिथि रहे। सर्दियों के वस्त्रों में कोट पैंट, कमीज पैंट, सूट सलवार, टोपी, जूते, जुराब, मफलर, स्वेटर, जर्सियां, हाथों के दस्ताने तथा बच्चों के खिलौने शामिल रहे। उपस्थित बच्चों को शहीद बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा अजीत सिंह तथा माता गुजरी देवी के जीवन तथा शहादत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वीर शहीद सप्ताह को समर्पित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेशमा मखलोगा, सीमा माथुर, मीनाक्षी बंसल, सतीश भारद्वाज, विनोद झांब, जतिंदरपाल कौर, ज्योतिदीप, एडवोकेट अश्वनी शर्मा तथा कैलाश मित्तल का भी सराहनीय योगदान रहा।

27/12/2023

कैंटर चालक ने दो पुलिसकर्मियों को कुचला,परिवार का रो रो कर हुआ बुरा हाल

करीब डेढ़ बजे बरवाला रोड पर पुरानी ट्रक यूनियन के पास गलत दिशा में कैंटर चलाते हुए सामने से मोटरसाइकिल पर आ रहे पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दिया। हादसे के बाद चालक मौके से कैंटर समेत चंडीगढ़ की ओर भाग गया। पुलिस को जब इस बात का पता चला तो चंडीगढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

डेराबस्सी में मंगलवार देर रात एक हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। देर रात करीब डेढ़ बजे बरवाला रोड पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने गलत दिशा में जाकर गश्त कर रहे दो पुलिस कर्मियों को कुचल दिया।

दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान हरि सिंह (53) निवासी भांखरपुर और जसमेर सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे बरवाला रोड पर पुरानी ट्रक यूनियन के पास गलत दिशा में कैंटर चलाते हुए सामने से मोटरसाइकिल पर आ रहे पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दिया। हादसे के बाद चालक मौके से कैंटर समेत चंडीगढ़ की ओर भाग गया। पुलिस को जब इस बात का पता चला तो चंडीगढ़ पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आरोपी कैंटर चालक को चंडीगढ़ में पुलिस ने पकड़ लिया। एएसपी डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने कहा कि कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार को टक्कर मारकर भाग रहा था कैंटर चालक

सूत्रों से पता चला है कि कैंटर चालक एक कार को टक्कर मारकर भाग रहा था। कार चालक उसका पीछा कर रहा था कि बरवाला रोड के पास डबल लेन सड़क होने पर कैंटर चालक ने उल्टी दिशा में तेज गति से कैंटर चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान सामने से गश्त पर आ रहे पुलिसकर्मियों की बाइक को टक्कर मारते हुए उन्हें कुचल दिया। वहीं इसके बाद कैंटर चालक चंडीगढ़ की ओर फरार हो गया। हादसे के बाद कैंटर का पीछा कर रहे कार चालक ने वहां पर रुककर इस संबंधी पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

27/12/2023

प्रैस क्लब जीरकपुर के द्वारा आज ऑफिस के बाहर साहिबजादों-जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस मौके विशाल लंगर का आयोजन किया गया।इस दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाने लगा है।इस दौरान डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा वरिष्ठ नेता संजीव खन्ना ने शिरकत कर हाजरी लगवाई।संजीव खन्ना ने इस मौके क्या कहा आओ आप भी सुनो

27/12/2023

बरवाला डेराबस्सी सड़क पर देर रात एक ट्रक ने दो पुलिसकर्मियों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।यह घटना बीती रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि मंगलवार रात बरवाला रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों को कुचल दिया।
दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मृतकों की पहचान हरि सिंह और जसमेर सिंह के रूप में हुई है जो गांव भखरपुर के वासी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरवाला रोड पर पुरानी ट्रक यूनियन के पास एक कैंटर गलत साइड से आ रहा था, जिसने मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी।हादसे के बाद कैंटर चालक भाग गया।

27/12/2023

पंचकुला में बने आशियाना फ्लैट्स की हालत खस्ता

26/12/2023

पंचकुला में कांग्रेसी वार्ड पार्षदों से हो रहा है सौतेला व्यवहार,इन वार्डों में विकास कार्य नही होने से लोग नरकीय जिंदगी बसर करने को मजबूर
आशियाना फ्लैट्स की बनी जर्जर हालत

Nikkian Jinda - Kaur Harjot | Official track 2023 26/12/2023

ਨਿੱਕੀਆਂ ਜਿੰਦਾਂ song By Harjot Kaur

Nikkian Jinda - Kaur Harjot | Official track 2023 Hey guys ! Hope u like this song. Give a thumbs up and don't forget to SUBSCRIBE our channel.K A U R H A R J O T M U S I C_____________________________...

Want your business to be the top-listed Media Company in Panchkula?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

श्री राम सेवा संघ के फाउंडर और हल्का डेराबस्सी से भाजपा वरिष्ठ नेता संजीव खन्ना ने नगर कौंसिल सफाई कर्मचारीयों के द्वारा...
जीरकपुर में 7 जनवरी को होगा उच्च स्तर पर ज्योतिष उत्सव*ज्योतिषी उत्सव मेले को लेकर की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस*   *धकोली क...
सबसे जायदा करप्ट आम आदमी पार्टी जल्दी जाएंगे अंदर :सुखबीर बादल
खन्ना में फ्लाई ओवर के ऊपर डीजल का टैंकर पलटने से लगी आग
पंजाब के खन्ना नेशनल हाईवे के फ्लाई ओवर के ऊपर डीजल का टैंकर पलटने से टैंकर में लगी भीषण आगदेखो आग के गुबार
केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से मीटिंग की*केंद्र सरकार ने हड़ताल कर रहे ...
BIG BREKING NEWSचंडीगढ़ के विकास नगर मौली जागरण  में उस समय हड़कंप मच गया।दोनों तरफ से रोड पर लोगो की आवाजाही लगी थी। फि...
पिंजौर बद्दी रोड पर स्थित गांव कोना में मुख्य मार्ग पर हड़ताल के चलते ट्रांसपोर्टर हड़तालिओ ने जो ट्रक ड्राइवर हड़ताल मे...
ढकौली पेट्रोल पंप पर भी हालात बेहद खराब
पंचकूला सेक्टर 5 के पेट्रोल पंप पर पहुंची पुलिस
पंचकुला सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के लिए मारामारी
पिंजौर बद्दी रोड पर स्थित गांव कोना में की गई काले कानून के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजीरिपोर्ट BY: दीपक

Telephone

Website

Address

Panchkula
Panchkula
134113

Other Panchkula media companies (show all)
Punjab Aaj Punjab Aaj
7th Floor, Twin Tower, Plot. 7, IT Park, Sector 22
Panchkula, 134109

This is 1st of its kind digital news channel. Join- https://chat.whatsapp.com/BmC7AbYcvnDD6EFFWLCnSP

Haryana Hulchal Haryana Hulchal
Panchkula
Panchkula

Welcome To Our Social Media Platform Subscribe And

Jujubi Jujubi
Panchkula, 134109

Dm for promotions

Public Munch Tv Public Munch Tv
Bitna Road
Panchkula

Real news at real time

Uttar Pradesh Aaj Uttar Pradesh Aaj
Plot NO 7, Twin Tower, 7th Floor, IT Park, Sector/22
Panchkula, 134109

This is 1st of its kind digital news channel Join- https://chat.whatsapp.com/BmC7AbYcvnDD6EFFWLCnSP

PTA Indian News PTA Indian News
Panchkula
Panchkula, 134109

for get Instant news on this channel

Logic React Logic React
Panchkula, 134109

Funny Moments Of Pakistani People Caught On Camera

Kbasespot.com Kbasespot.com
V. P. O BARWALA DISTT PANCHKULA
Panchkula, 134118

This my blog website. you can check and read the daily interesting thnigs

Bharat Aaj Bharat Aaj
7th Floor, Twin Tower, Plot No 7 IT Park Sector 22
Panchkula, 134109

This is 1st of its kind digital channel. Join us - https://chat.whatsapp.com/BmC7AbYcvnDD6EFFWLCnSP