Ganesh times bihar jharkhand news
हम करेंगे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश
कुंआ जीर्णोधार योजना शिथिल,जीर्णोधार की मांग।
****///*****/////*****/
सहरसा: कुंआ के जीर्णोधार की योजना जिले में शिथिल पर गई है। कुंआ का जीर्णोधार सरकार के योजना में शामिल है। लेकिन जिले के कई प्रखंड क्षेत्रों में कुंआ के जीर्णोधार की योजना धरातल पर काफी धीमी है।
जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के कपसिया गांव के वार्ड 13 में सड़क किनारे अवस्थित कुंआ मिट्टी-कंकड़ भरने और धस जाने के कारण बदहाल स्थिति में है।60-70 वर्ष पुराने हो चुका कुंआ आपने अस्तित्व समाप्ति की और है। ग्रामीण अजीत कुमार सिंह,सागर सिंह,दिलीप सिंह, ललीत सिंह,राजा,सोनू,अमितेश सहित अन्य ने कहा कि पंचायत। प्रतिनिधि और कर्मी इस समस्या से भली भांति अवगत है लेकिन इसके जीर्णोधार की योजना अब भी नहीं बन सकी है।
ग्रामीणों ने कहा कि एक समय था जब यह कुंआ गांव के लोगों का पीने के पानी का जरिया था।लेकिन देख रेख के अभाव में कुंआ की हालत बद से बदतर होता चला गया। पहले गांव के लोग इस कुंए के पानी का उपयोग खाना बनाने से लेकर नहाने, पीने,कपड़ा साफ करने में करते थे।
ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण अजीत कुमार सिंह द्वारा समय समय पर अपने निजी खर्च से इस जर्जर हो चुके कुंए का जीर्णोधार करके इसे जीवंत बनाए रखे हुए है। ग्रामीणों के अनुसार शादी विवाह के अवसर पर कुएं और उसके पानी से ही विधि विधान होता है।
ग्रामीणों ने कुएं के जीर्णोद्धार के लिए लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जल संसाधन विभाग,प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरघट से जल जीवन हरियाली मिशन, 15वीं वित्त या टाइड योजना के माध्यम से कुएं के जीर्णोधार करने की मांग किया है।
नौहट्टा थाना गेट के समीप एक गैराज मिस्त्री को गला काट किया जख्मी।
आदिल मेडिकल की मनमानी से परेशान होकर मीर रिजवान ने सिविल सार्जन को दिया लिखित आवेदन
खबर सहरसा से आ रही है। जहां सहरसा मी टोला पेट्रोल पंप के समीप आदिल मेडिकल ने महिषी प्रखंड के रहने वाला मीर रिजवान को दर्द की दवा नहीं दिये मिर रिजवान ने मेडिकल के प्रबंधक को कहां मुझे अचानक दर्द हो रहा है। एक दर्द की टेबलेट दे दीजिए प्रबंधक ने दवा देने से मना कर दिया कहां हमारे दुकान पर खुदरा दवा नहीं दिया जाता है तत्पश्चात मीर रिजवान ने लिखित आवेदन सिविल सार्जन को दिया है। मीर रिजवान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा खुदरा मेडिकल स्टोर था उनकी मनमानी से सरकार के नियम के विरुद्ध दुकान वाले मनमानी कर रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सरकार और प्रशासन को चुस्त दुरुस्त होकर ईमानदारी से काम करना चाहिए कई ऐसे मेडिकल दुकान में छुपकर कोरेक्स जैसे नशीली दवा नशीली टेबलेट बेचा जा रहा है। सभी मेडिकल दुकानों का जांच किया कई ऐसे मेडिकल फर्जी भी खोलकर बैठे हुए हैं। जहां दवा के नाम पर पैसे की उगाई कर रहे हैं। शहर मार्केट में नकली दवाई मिल रही है। जहां आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब शहर में ऐसा खेल बेल हो रहा है तो कोसी तटबंध के भीतर और बाहर कैसा हाल होगा ।
"सौरव कुमार: आईआईटी मद्रास की एक यात्रा"
बिहार के सहरसा जिले के बघवा बिजवार के निवासी, सौरभ कुमार ने ऑल इंडिया गेट परीक्षा में 191वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल किया हैं। जय प्रकाश राय और कंचन देवी के पुत्र सौरभ कुमार बचपन से ही मेघावी रहें हैं उन्होंने अपनी 10वीं और 12वीं कक्षा में भी अच्छे अंको से उत्कृष्टता प्राप्त किया था। बारहवीं के बाद सौरभ ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक पूरा किया। साथ ही, भारतीय सरकार ने उन्हें राष्ट्रीय परियोजना (अंबिविहिन विमान) के डिजाइन में नेतृत्व की पदाधिकारी प्रस्तावित किया गया, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक पूरा किया, और पत्रकारिता अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान में उनके नाम से पेपर प्रकाशित हुआ।
इस सफर में उनके साथ दिया उनके स्वर्गवासी दादा उग्रमोहन राय, उनके नाना सदानंद मिश्रा (लाल साहेब) और महारानी देवी जो सहरसा के गढ़िया निवासी हैं।
कहा जाता है कि धैर्य और संघर्ष सफलता की कुंजी होते हैं, जिसे सौरभ प्रतिस्पर्धा में प्रकट किया। सौरभ ने एनआईआरएफ रैंक 1 में आईआईटी मद्रास की शीर्ष शाखा, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में दाखिला पा लिया है।
आयुक्त निलम चौधरी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण ।
डायल 112 की 16 बुलेट बाइक दौड़ेगी अब आपकी सहायता के लिए।
8 लाख रुपए लूट का बड़ा खुलासा देखिए पूरी रिपोर्ट
सहरसा के मांडल अस्पताल की देखिए हालात।
सहरसा से दीपेंद्र कुमार
2024 लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मधेपुरा जिला में भाजपा कार्यकर्ताओं में आपसी मतभेद का सिलसिला चालू हो गया
सुमन कुमार/मधेपुरा जिला अंतर्गत कुमारखंड प्रखंड के इसराइन कला पंचायत मे राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ता ने आपसी मतभेद की ख़बर सामने आई है जहां जिला अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी व लोकसभा प्रभारी पर रोष व्यक्त किया इसमें सभी का कहना था कि हम लोगों से किसी भी तरह की चुनाव में कोई समझौता नहीं किया किसी भी बिंदु पर विचार भी नहीं किया बल्कि जिला अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी लोकसभा प्रभारी अपने मनो से कार्य किया यदि अपने मन से ही कार्य करता तो हमारे कार्यकर्ता को क्यों पार्टी में रखा गया ना ही किसी पार्टी के कार्यकर्ता को सम्मान दिया गया इस बिंदु को लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने आपसी सम्मेलन करके लोकसभा प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी को अभिलंब इस पर सख्त कार्रवाई किया जाए खास करके मंडल अध्यक्ष विनय कुमार शाह जी को इस विचार बिंदु पर बहुत ही विशेष रूप से देखना चाहिए कि आखिर हमारे कार्यकर्ता भी इस पार्टी की कुछ आधार बिंदु है जिसको हमें देखकर चलना चाहिए पार्टी के लोगों का कहना है कि किसी भी बूथ पर भाजपा का एजेंट को नहीं दिया गया जिससे की पार्टी को बहुत क्षति है यदि नहीं दिया गया तो इसका मुख्य कारण विनय कुमार शाह जी के ऊपर जवाब देही जाता है मौके पर उपस्थित मणिकांत सिंह,इसराइन कला,शक्ति केंद्र प्रभारी संजय प्रसाद सिंह पूर्व अध्यक्ष नीरज कुमार चौरसिया युवा महामंत्री कुमारखंड पिंटू सिंह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौतम पांडे युवा मोर्चा मंडल मंत्री अमन कुमार सिंह युवा मोर्चा महामंत्री विद्यानंद शाह पूर्वी मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह सुशील कुमार मोदी बूथ प्रभारी मनोज कुमार बूथ अध्यक्ष अजय कुमार कार्यकर्ता भाजपा धीरज कुमार बीजेपी तथा गांव के गण्यमान्यों व्यक्ति इस बैठक में शामिल थे सभी का कहना था कि आखिर ऐसा जो हुआ है इसमें सारा जवाब देह विनय कुमार साह जी के ऊपर जाता है कि आखिर अकेले ही अपने मन से क्यों ऐसा काम किया इनसे पार्टी की
क्षती है।
नौहट्टा की खबरें
सहरसा की खबरें
*जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नवहट्टा का किया निरीक्षण।समुचित प्रबंधन में लापरवाही के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,वरीय चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के विरुद्ध स्पष्टीकरण का आदेश।*
--------------------------------------------
सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी स्थापना शाखा पहुंचे,जहां उन्होंने पंजीयो की जांच की।भंडार कक्ष निरीक्षण क्रम में उन्होंने उपलब्ध दवाओ का सूक्ष्मता से अवलोकन किया एवं पंजी से मिलान की।तत्पश्चात जिलाधिकारी ओपीडी गए जहां उपस्थित चिकित्सक से उपलब्ध सेवाओं के संबंध में पूछताछ की,जानकारी दी गई की वर्णित तिथि को लगभग एक सौ पचास मरीजों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा रही है।आपातकालीन कक्ष पहुंचकर जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों से कुशल क्षेम पूछा एवं प्रदत स्वास्थ्य सुविधाओ के संबंध में जानकारी प्राप्त की।निरीक्षण क्रम में बेड पर चादर नही पाया गया, जिसकी व्यवस्था दिन वार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।कुछ मरीजों द्वारा जानकारी दी गई की कार्यरत डॉक्टर द्वारा अनुसंशित दवा बाहर से खरीदने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।तदनुसार जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल प्रबंधन को इसके समुचित समाधान का निर्देश दिया गया है।केएमसी कक्ष में नेबुलाइजर अत्यंत दयनीय स्थिति में पाया गया है,जिसके कारण जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और मौके पर उपस्थित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को फटकार लगाते हुए अस्पताल के प्रबंधन में अविलंब सुधार लाने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया है। दवा वितरण केन्द्र निरीक्षण के क्रम में दवा वितरण संबंधित सूची एवं उपलब्ध दवाओ का अवलोकन किया।निरीक्षण के क्रम में भंडार कक्ष में दो दवा कालबाधित(एक्सपायर) पाए गए है,जिसके कारण जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी प्रकट की एवं संबंधित एएनएम के विरुद्ध स्पष्टीकरण का आदेश दिया है।साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुचारु संचालन में लापरवाही के कारण प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,नवहट्टा/प्रदत स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवतापूर्ण प्रबंधन में परिलक्षित लापरवाही के कारण सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी/अस्पताल के पर्यवेक्षण एवं पर्यवेक्षण क्रम में दृष्टिगोचर कमी के समुचित समाधान में ठोस पहल नहीं करने के फलस्वरूप उक्त वर्णित के विरुद्ध स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया है।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को प्रदत स्वास्थ्य सेवाओं में अविलंब गुणात्मक सुधार एवं काल बाधित दवा के निस्तारण,रोस्टर के अनुसार डॉक्टर की उपलब्धता हेतु निर्देशित किया है।उक्त अवसर पर उपनिदेशक जनसंपर्क सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
नौहट्टा थाना
बिहार में किसको मिला जनता का जनाधार।
इंजुरी में ऊपर नीचे करने को लेकर लिया गया घूस जिसका तेजी से वीडियो हो रहा है। वायरल यह वीडियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महिषी का बताया जा रहा है ।
नौहट्टा थाना क्षेत्र के नौला पंचायत अंतर्गत गढ़ीया बख्तर बाबा स्थान के बगल में रात को अपराधियों ने गला काट दिया लेकिन शव की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। वही आम जनता का कहना है। हमारे आसपास का यह शव तो नहीं है रात्रि में इसे गला काट दिया। मौके पर पुलिस बल पहुंच चुकी है।
महीषी की खबरें
सदर डियसपी आलोक कुमार के द्वारा रात्रि ड्यूटी चेकिंग
नौहट्टा थाना का मामला
डुमरा में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक जी
नौहट्टा में गोली मारने से हुई मौत।
पुलिस यदि आपको झूठे केस में फंसाना चाह रहे हैं तो सुन लीजिए क्या है कानून व्यवस्था
साइबर ठगीं गिरफ्तार
22/5/24
नौहट्टा की ख़बर
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the business
Telephone
Website
Address
800001
Narpatganj
Patna, ARARIAJILA
https://www.instagram.com/invites/contact/?i=uchyzuqw9z5d&utm_content=mta73uj
Patna
If you need a photographers for your requirements then please contact. For :- * wedding photography