CPIML Liberation, Bihar

भाकपा-माले (चुनाव चिन्ह: झंडा पर तीन तारा) | Bihar State Committee of Communist Party of India (Marxist Leninist) Liberation.

For CPIML Bihar You tube chanel, visit:
https://youtube.com/channel/UCGT_1OBbfPg85Uhb9oGzFPQ

12/09/2024

प्रेस रिलीज | का. सीताराम येचुरी का निधन लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही ताकतों के लिए एक बड़ी क्षति

पटना 12 सितंबर 2024

भाकपा-माले बिहार राज्य सचिव का. कुणाल ने माकपा महासचिव का. सीताराम येचुरी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. कहा कि उनके निधन की खबर से हम सबको गहरा सदमा पहुंचा है.

आज जब भाजपा द्वारा संविधान व लोकतंत्र को कुचलकर देश में तानाशाही स्थापित करने की लगातार कोशिशें जारी है, ऐसे महत्वपूर्ण राजनीतिक मोड़ पर का. येचुरी की मृत्यु लोकतंत्र, देश के संघीय ढांचे और बहुलवादी सांस्कृतिक ताने-बाने की रक्षा में लड़ने वाले प्रत्येक भारतीय के लिए एक बड़ी क्षति है.

इलाजरत का. येचुरी से मिलने हमारी पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य व काराकाट से सांसद का. राजाराम सिंह और पार्टी के केंद्रीय कमिटी के सदस्य का. प्रेम सिंह गहलावत विगत 6 सितंबर को एम्स, दिल्ली पहुंचे थे. उस वक्त वे आईसीयू में भर्ती थे. पार्टी नेताओं ने का. वृंदा करात और उनकी पत्नी व पत्रकार सीमा चिश्ती से मुलाकत की थी और पूरे मामले की जानकारी ली थी.

भाकपा-माले का. येचुरी के परिजनों व सीपीएम के साथियों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है.

11/09/2024

का. सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ़ प्रतिरोध मार्च

Photos from CPIML Liberation, Bihar's post 11/09/2024

Press Release - का. सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के खिलाफ अरवल बंद रहा असरदार

पूरे बिहार मे हुआ प्रतिवाद, सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो, परिजनों को 10 लाख रु. मुआवजा और सरकारी नौकरी दो

भाजपा-जदयू सरकार अपराधियों-सामन्तों का मनोबल बढ़ाने में लगी है

दलित-अतिपिछड़ा विरोधी है भाजपा-जदयू

पटना 11 सितम्बर 2024

भाकपा-माले नेता व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के खिलाफ आज अरवल जिला बंद किया गया जिसे भारी जनसमर्थन हासिल हुआ. दुकानें और गाड़ियां स्वतः बंद रहे.

सुबह से ही सैकडों की संख्या में भाकपा-माले एवं जिले के सामाजिक कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर बंद सफल बनाने में लगे रहे. सड़कों पर जत्थे में लगातार नारे लगा रहे थे - कॉ सुनील चन्द्रवंशी के हत्यारों को गिरफ्तार करो, सुनील चन्द्रवंशी की हत्या क्यों - भाजपा-जदयू सरकार जवाब दो - आदि नारे लगा रहे थे.

माले के विधायक महानंद सिंह, जिला सचिव जितेंद्र यादव,राज्य कमिटी सदस्य रविन्द्र यादव, नगर सचिव नंद किशोर ठाकुर, जिला पार्षद शाह शाद, टूना शर्मा , सुएब आलम, लीला वर्मा, राम कुमार वर्मा आदि नेता - कार्यकर्ता अगुआई कर रहे थे.

बंद समर्थकों ने भगतसिंह चौक के पास जाम कर दिया. महानंद सिंह ने कहा कि भाजपा - जदयू की सरकार में दलित-गरीब व समाज के सबसे कमजोर लोगों का मनोबल कई तरीके से गिराया जा रहा है. आज पूरे राज्य में दलितों-अति पिछड़े समुदाय पर हमले की बाढ़ aa गई है. कहीं हाथ काट लिया जा रहा है, कहीं दबंगों द्वारा मुँह में पेशाब करने की शर्मनाक घटना हो रही है. का. सुनील की हत्या बेलगाम अपराध का ही एक घिनौना उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि माओवादियों द्वारा घटना की जिम्मवारी लेने वाला फर्जी है. मामले को गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश हो रही है. 2009 से ही कॉ. सुनील चन्द्रवंशी भाकपा-माले के साथ जुड़े हुए थे. घटना में कुछ सफेदपोश संलग्न हैं जिसकी गहराई से जांच करने की जरूरत है.

उन्होंने ने कहा कि यदि 10 दिनों में यदि सभी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा. पीड़ित परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.

राजधानी पटना में बुद्ध स्मृति पार्क पर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के नेता- कार्यकर्ता उपस्थित थे. जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्णिया, फुलवारीशरीफ, पालीगंज, विक्रम, हिलसा सहित कई जगहों पर प्रतिवाद मार्च निकाले गए.

Photos from CPIML Liberation, Bihar's post 10/09/2024

पार्टी की केंद्रीय कमिटी की मैथन (धनबाद) में चल रही बैठक के दौरान आज शाम आरजी कर, मुजफ्फरपुर और उज्जैन में बलात्कार और हत्या के मामले न्याय के सवाल पर कैंडल मार्च निकाला गया.

Photos from CPIML Liberation, Bihar's post 10/09/2024

Press Release | भाजपा-जदयू शासन में अपराधियों का मनोबल चरम पर, अरवल में माले नेता की हत्या निंदनीय

माले नेता का. सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ 11 सितम्बर को राज्यव्यापी विरोध दिवस और अरवल जिला बंद की घोषणा

पटना, 10 सितम्बर 2024

भाकपा (माले) अरवल जिला कमिटी सदस्य का. सुनील चंद्रवंशी, 55 वर्ष की हत्या अपराधियों ने कल दिनांक 9 सितंबर 24 को शाम 7.30 बजे कर दी. भाकपा- माले राज्य सचिव का. कुणाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा-जदयू शासन में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. तथाकथित सुशासन का दावा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. आज पूरे राज्य में अपराध, हिंसा की घटनाएं बेलगाम हो गई हैं.

9 सितंबर की रात में का. सुनील मोटरसाइकिल से करपी से अपने गांव छक्कन बिगहा लौट रहे थे. इमामगंज बाजार और कोचहसा गांव के बीच अवस्थित राइस मिल के नजदीक घात लगाए अपराधियों से गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी.

का. सुनील चंद्रवंशी करपी के उत्तरी इलाके के पार्टी जिम्मेवार के बतौर कार्यरत थे. 2016 में उन्होंने करपी प्रखंड के अइयारा पंचायत से मुखिया का चुनाव भी लड़ा था. वे एक कुशल संगठक और जुझारू नेता थे. उनकी शहादत से पार्टी ने अपना एक महत्वपूर्ण नेता खो दिया है.

आज उनकी अंतिम यात्रा में अरवल के जिला सचिव का. जितेन्द्र यादव, जहानबाद के जिला सचिव का. रामाधार सिंह, अरवल के स्थानीय विधायक का. महानंद सिंह, घोषी विधायक का. रामबली सिंह यादव, राज्य कमिटी सदस्य का. श्रीनिवास शर्मा, अगिआंव विधायक का. शिवप्रकाश रंजन सहित अरवल - जहानाबाद जिला के सभी नेताओं ने भाग लिया. का. सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ कल दिनांक 11 सितंबर 2024 को अरवल जिला बंद और राज्यव्यापी प्रतिरोध का आह्वान किया गया है.

राज्य कमिटी का. सुनील चंद्रवंशी को श्रद्धांजलि देती है, उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लेती है और उनके शोकसंतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है.

10/09/2024
Photos from Communist Party of India -Marxist Leninist- Liberation CPIML's post 09/09/2024
09/09/2024

मासस के भाकपा-माले में विलय के मौके पर
#एकता_रैली
का संबोधन

09/09/2024

मासस के भाकपा-माले में विलय के मौके पर
#एकता_रैली

09/09/2024

एकता रैली, धनबाद
मासस का भाकपा (माले) में विलय

07/09/2024

#रात_पर_कब्जा_जमाओ!

Photos from CPIML Liberation, Bihar's post 07/09/2024

सामाजिक गुलामी तो अपनी जगह है ही, आज शिक्षा पर कब्जा करके वैचारिक तौर पर गुलाम बनाने की साजिश हो रहीं है. शिक्षा के संघी माफियाकरण के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई वक्त की मांग है!

#प्रोफेसर_की_डायरी

07/09/2024

प्रोफेसर की डायरी
परिचर्चा में का दीपंकर भट्टाचार्य के संबोधन का अंश

04/09/2024

प्रेस रिलीज

फुलवारी में भाजपा समर्थित गुंडों का उत्पात, मारपीट कर मवेशी लूटा: गोपाल रविदास
भाजपा-जदयू शासन में मवेशी का कारोबार करने वाले मुस्लिमों पर हमले बढ़े
मवेशी का रोजगार करने वाले की सुरक्षा की ठोस गारंटी करे सरकार

पटना– 4 सितंबर 2024

भाकपा माले फुलवारी (पटना) विधायक गोपाल रविदास ने कहा है कि फुलवारी में 4 सितंबर की अहले सुबह जय श्री राम का नारा लगाते हुए बजरंग दल समर्थित गुंडों ने फुलवारी शरीफ टमटम पड़ाव चैक पर मजदूरों के साथ पहले मारपीट की और फिर उनकी 28 दुधारू गाय तथा गाय के 12 बच्चों को लूट कर भाग निकले।

माले विधायक ने घटनास्थल का दौरा कर घायलों और थानाध्यक्ष से मुलाकात की। उनकी पहलकदमी से असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है। विधायक ने कहा कि भाजपा–जदयू राज में बजरंग दल और भाजपा संरक्षित गुंडों का मनोबल लगातार बढ़ते जाना बेहद चिंताजनक है। यह उन्हीं की साजिशों का परिणाम है कि आए दिन दलितों-मुस्लिमों पर टारगेटेड हमले हो रहे हैं।

दलितों के मुंह में पेशाब कर देने, बच्चियों से छेड़खानी व बलात्कार, माॅब लिंचिंग से लेकर अब मवेशी खरीद–बिक्री में लगे मुस्लिम समुदाय के मवेशियों को गो रक्षा के नाम पर लूट लेने की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। फुलवारी की उक्त घटना में शामिल गुंडों को बजरंग दल व भाजपा का राजनीतिक संरक्षण हासिल है।

उन्होंने कहा कि आदमपुर, नौबतपुर (पटना जिला) निवासी इसराफिल आलम, पिता इसरार आलम बीती रात लगभग 2 बजे ट्रक से 28 दुधारू गायों तथा 12 बच्चों को मेले में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। उनके पास खरीद-बिक्री का लाइसेंस भी था। ट्रक जैसे ही फुलवारी शरीफ चैक पहुंचा, घात लगाये बैठे अपराधियों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए ट्रक पर रोड़ेबाजी और पथराव शुरू कर दिया। सवार और गाड़ी ड्राईवर ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई। गाड़ी रुकने पर जय बजरंग बली का नारा लगाते हुए असामाजिक तत्व ट्रक को टमटम पड़ाव की तरफ ले गए और वहीं से सारे मवेशियों को लेकर भाग गए। ट्रक पर मौजूद दो मजदूर इसराईल एवं राजेंद्र को बुरी तरह जख्मी कर दिया। उनका मोबाइल व पैसा भी लूट लिया। मुहल्ला वासियों ने घायल मजदूरों की जान बचाई। मवेशी मालिक की तरफ से एक मुकदमा हुआ है।

विधायक गोपाल रविदास ने राज्य सरकार से इस मामले में संलिप्त अपराधियों, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने तथा बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं को तत्काल गिरफ्तार करने के साथ ही मवेशी मालिक को सभी मवेशी लौटाने व घायलों का सरकारी स्तर पर इलाज कराने की व्यवस्था की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि मवेशी का रोजगार करने वालों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ताकि भविष्य में दुबारा ऐसी घटना ना घटे।

Photos from CPIML Liberation, Bihar's post 02/09/2024

प्रेस रिलीज | माले ने हक दो-वादा निभाओ अभियान की समीक्षा की

आवासीय भूमि और पक्का मकान को लेकर गरीबों की हो रही भारी गोलबंदी

72 हजार रु. से नीचे के आय प्रमाण पत्र के डेढ़ लाख से अधिक फॉर्म भरे गए

23-24 सितंबर को एक बार फिर से होगा प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन

बिहार में जारी जमीन सर्वेक्षण में कई प्रकार की आशंकाएं, सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाए

पटना 2 सितंबर 2024

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के उपरांत सरकार द्वारा घोषित 2 लाख रु. की सहायता राशि के लिए 72 हजार रु. से नीचे के आय प्रमाण पत्र, भूमिहीनों के लिए 5 डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान के सवाल पर भाकपा-माले द्वारा चलाए जा रहे हक दो-वादा निभाओ अभियान को जनता का जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. गांवों से शहर तक गरीबों की भारी गोलबंदी विगत 22-24 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों पर हुआ.

72 हजार रु. से नीचे के तकरीबन डेढ़ लाख फॉर्म, 5 डिसमिल जमीन के एक लाख और पक्का मकान के तरकीबन 75 हजार फॉर्म भराए गए हैं. यह अभियान अभी भी जारी है और आगामी 23-24 सितंबर को एक बार फिर से प्रखंड मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.

उक्त बातें माले राज्य सचिव कुणाल ने आज पटना में आयोजित जिला सचिवों/संयोजकों की बैठक में कही. बैठक में उनके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, धीरेन्द्र झा, मीना तिवारी, शशि यादव सहित सभी जिला सचिव, संयोजक, पार्टी के विधायक तथा जनसंगठनों के नेता उपस्थित थे.

बैठक में बिहार में जारी भूमि सर्वेक्षण पर विभिन्न कोनों से उठ रहे सवालों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रतीत होता है कि सरकार की बुनियादी मंशा जमीन को गरीबों से छीनकर उसे सरकारी घोषित कर देने की है. कई तरह की विसंगतियां उभरकर सामने आ रही हैं.

भाकपा-माले भूमि सर्वेक्षण में गरीबों, आदिवासियों और अन्य वंचित वर्गों के भूमि अधिकारों पर समुचित रूप से ध्यान देने की मांग करती है जिसकी उपेक्षा सर्वे में की जा रही है. बरसो बरस से बसे गरीबों को कागज का बहाना बनाकर उनके अधिकार को अवैध घोषित कर दिया जा रहा है. यह गरीबों, किसानों व वंचितों की हकमारी है.

अतः माले की मांग है कि भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया को अधिक न्यायपूर्ण, पारदर्शी और समावेशी बनाने तथा गरीबों-आदिवासयिों के हितों की रक्षा के लिए सबसे पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए.

Photos from CPIML Liberation, Bihar's post 01/09/2024

प्रेस रिलीज | पहले स्मृति दिवस पर का. राजाराम किए गए याद
उनका संघर्ष हमें क्रांतिकारी बदलाव के संघर्षों में प्रेरणा देते रहेगा

पटना 1 सितंबर 2024

1970 के दशक में बिहार के ग्रामांचलों में क्रांतिकारी किसान संघर्षों के समर्पित योद्धा और इंडियन पीपल्स फ्रंट के संस्थापक महासचिव का. राजाराम के पहले स्मृति दिवस पर आज राज्य कार्यालय पटना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से माले राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ पार्टी नेता केडी यादव, विधायक रामबलि सिंह यादव, एआइपीएफ के कमलेश शर्मा, प्रकाश कुमार, विभा गुप्ता आदि उपस्थित थे.

मौके पर केडी यादव ने कहा कि का. राजाराम ने 1970 के दशक की शुरुआत में सीपीआईएम छोड़कर कॉमरेड एके रॉय के साथ जुड़ गए थे. वे आपातकाल के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए थे. अपनी रिहाई के बाद वे सीपीआई (एमएल) में शामिल हुए और इंडियन पीपुल्स फ्रंट की स्थापना और पूरे देश में क्रांतिकारी लोकतंत्र का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके बाद सीपीआई (एमएल) की केंद्रीय समिति के सदस्य के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में पार्टी का नेतृत्व किया. कॉमरेड राजाराम की विरासत जीवित रहेगी और संघर्ष के हर क्षेत्र में कम्युनिस्टों और अन्य फासीवाद-विरोधी सेनानियों को प्रेरित करती रहेगी.

का. कुणाल ने कहा कि राजाराम जी वामपंथी आंदोलन में एक उल्लेखनीय शख़्सियत के रूप में याद किये जायेंगे. उन्होंने अपने विचारों और मूल्यों पर कभी कोई समझौता नहीं किया. सादगी भरा जीवन जिया और सबके साथ हमेशा सहज और सह्रदय रहे. उनके विचारों में ग़ज़ब की दृढ़ता और व्यवहार में सहज उदारता थी. वे हम सबको प्रेरणा देते रहेंगे.

भाकपा-माले की राज्य कमिटी उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है.

Photos from CPIML Liberation, Bihar's post 31/08/2024

प्रेस रिलीज | वामपंथी-समाजवादी नेता बिन्देश्वरी सिंह ने भाकपा-माले का दामन थामा

पटना 31 अगस्त 2024

बिहार की वामपंथी राजनीति में लगभग 40 वर्षों की सक्रियता और 2000 के बाद जदयू के साथ जुड़कर काम करने वाले श्री बिन्देश्वरी सिंह ने आज अपनी वामपंथी संघर्षशीलता को कायम रखने के लिए भाकपा-माले का दामन थाम लिया. आज प्रदेश कार्यालय में राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य का. अमर व किसान महासभा के राज्य सचिव का. उमेश सिंह के समक्ष वे माले में शामिल हुए.

इस मौके पर बिन्देश्वरी सिंह ने कहा कि वे भाजपा जैसी प्रतिक्रियावादी - सांप्रदायिक दलों के साथ जदयू के गठबंधन के लगातार विरोधी रहे हैं. जदयू के अंदर वे लगातार इसके विरोध में आवाज उठाते रहे हैं. नीतीश कुमार ने लोहियावाद से पूरी तरह विश्वासघात किया है और आज उसे आत्मघाती स्तर तक पहुंचा दिया है. डॉ. लोहिया के सप्तक्रांति के विरूद्ध वे सांप्रदायिक ताकतों को मजबूत बनाते रहे. इसने बिहार में सामाजिक समरसता को कमजोर किया है.

माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि का. बिन्देश्वरी सिंह 1961 से वामपंथ की राजनीति से जुड़े रहे हैं. सीपीआई के बंटवारे के बाद वे सीपीएम में चले आए और एसएफआई की राजनीति शुरू की. सोवियत रूस सहित कई देशों की यात्रा की. सीपीएम के युवा संगठन डीवाईएफआई के संगठन निर्माण मेें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने पटना जिले में खेत मजदूरों व किसानों के कई सफल संघर्षों का नेतृत्व किया है. जेपी आंदोलन में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वे उस आंदोलन की स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य थे और कई बार जेल गए. 2000 तक वे सीपीएम में रहे और कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों को निभाया. जदयू में भी रहते हुए उन्होंने भाजपा व जदयू गठबंधन की लगातार मुखालफत की. माले के साथ उनके जुड़ने से पटना जिला में खेत मजदूरों व किसान समुदाय के आंदोलनों को नई गति मिलेगी.

26/08/2024

15 दिनों से JNUSU के साथियों द्वारा जारी भूख हड़ताल के समर्थन में आज समस्तीपुर में एकजुटता मार्च निकाला गया।

24/08/2024

गया के बोधगया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में चल रहे हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत धरना प्रदर्शन को संबोधित करते मोराटाल ब्रांच सचिव तेतरी देवी।

Photos from CPIML Liberation, Bihar's post 23/08/2024

ो_वादा_निभाओ_अभियान


प्रदर्शन के दूसरे दिन की चंद तस्वीरें

23/08/2024

‘हक दो–वादा निभाओ अभियान’ के तहत प्रदर्शनों का जारी सिलसिला

23/08/2024

‘हक दो – वादा निभाओ अभियान’ के तहत आवेदनों के साथ पटना सदर, पटना मुख्यालय पर प्रदर्शन.

23/08/2024

प्रदर्शन का पहला दिन ! 22अगस्त 2024

22/08/2024

हक दो-वादा निभाओ अभियान!
सभी महागरीब परिवारों को एकमुश्त 2 लाख रु. मुहैया कराओ!
भूमिहीनों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान दो! Nitish Kumar

Photos from CPIML Liberation, Bihar's post 22/08/2024

हक दो-वादा निभाओ अभियान
सभी महागरीब परिवारों को एकमुश्त 2 लाख रु. मुहैया कराओ!
भूमिहीनों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान दो!

22/08/2024

हक़ दो–वादा निभाओ अभियान के तहत पटना महानगर में दानापुर ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन

21/08/2024

शाहपुर में भारत बंद. NH को किया जाम

Photos from CPIML Liberation, Bihar's post 21/08/2024

आरा में ट्रेन का चक्का जाम

21/08/2024

फुलवारी से विधायक गोपाल रविदास हुए गिरफ्तार!

Want your organization to be the top-listed Government Service in Patna?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

का. सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ़ प्रतिरोध मार्च #Jehanabad
मासस के भाकपा-माले में विलय के मौके पर #एकता_रैली #DIPANKARBHATTACHARYA का संबोधन
मासस के भाकपा-माले में विलय के मौके पर #एकता_रैली
एकता रैली, धनबाद मासस का भाकपा (माले) में विलय
#रात_पर_कब्जा_जमाओ!#rgkarmedicalcollege #CPIML
प्रोफेसर की डायरीपरिचर्चा में का दीपंकर भट्टाचार्य के संबोधन का अंश#Patna
का राजाराम
15 दिनों से JNUSU के साथियों द्वारा जारी भूख हड़ताल के समर्थन में आज समस्तीपुर में एकजुटता मार्च निकाला गया।
गया के बोधगया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में चल रहे हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत धरना प्रदर्शन को संबोधित करते मोराटाल ब्...
‘हक दो–वादा निभाओ अभियान’ के तहत प्रदर्शनों का जारी सिलसिला
‘हक दो – वादा निभाओ अभियान’ के तहत आवेदनों के साथ पटना सदर, पटना मुख्यालय पर प्रदर्शन.

Telephone

Address

CPIML/Liberation State Office Jagat Narayan Road Kadam Kuan
Patna
800003

Other Political Parties in Patna (show all)
Lok Shakti Party Lok Shakti Party
Patna

लोक शक्ति पार्टी आपका फ़ेसबुक पे इस पेज

Team Plurals Team Plurals
Patna, 800024

The Plurals Party.

Jai bhim Jai bhim
Patna

TeamAbhimanyu Bihar TeamAbhimanyu Bihar
Patna, 800001

हमारा प्रदेश हमारी जिम्मेदारी

Harsh roy Harsh roy
Patna

समाज को स्वच्छ रखें,और हिंदुत्व का अस्तित्व को बनाए रखने का काम करें जय श्री राम �

Himanshu Kumar Pathak Himanshu Kumar Pathak
Patna
Patna, 800024

RJD

Kejriwal Fans BIHAR Kejriwal Fans BIHAR
Patna

Hii friends it is a political party chainal aap views regular videos latest videos arvind kejriwal latest speech Kejriwal latest news today Kejriwal Kejriwal announcement Like, sh...

R.J.D BIHAR R.J.D BIHAR
Patna

rjd171786

AIMIM Bihar ms AIMIM Bihar ms
Kumhrawan
Patna, 805104

apna Nawada

Rajveer sing Rajveer sing
Mithapur
Patna

Politics

Jagrook Janta Party - JJP Jagrook Janta Party - JJP
Infront Of Chanakya Law University
Patna, 801103

जागरूक जनता पार्टी

Komal Ray Komal Ray
Patna, 800003

Hii Friends