Dr Anil Sulabh Fans Club
इसलिए कि यह दुनिया सबके लिए अच्छी हो ज?
IIHER beaur Patna.
'बिहार दिवस समारोह' और संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने कही बिहार की स्थापना के सूत्र-नायक थे कवि महेश नारायण, निर्माता थे डा सच्चिदानंद /साहित्य सम्मेलन में आयोजित हुआ बिहार...
श्रम और निष्ठा भारतीय समुदाय की श्रेष्ठतम विशेषता : डा सरिता बुधु /
हेल्थ इंस्टिच्युट में आयोजित हुआ अभिनन्दन समारोह ।
पटना, २० दिसम्बर। श्रम और निष्ठा भारतीय समुदाय की श्रेष्ठतम विशेषता है। यही कारण है कि यहां के लोग संसार में जहां कहीं भी जाते हैं, अपने सामर्थ्य से अपना वर्चस्व बना लेते हैं, उसी प्रकार जैसे हमारे पुरखे, मौरिशस जाकर अपनी सत्ता स्थापित की।
यह बातें मंगलवार को, बेउर स्थित संस्थान इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च में आयोजित अभिनन्दन समारोह में अपना विचार रखती हुईं, मौरिशस सरकार द्वारा गठित भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की अध्यक्ष और विख्यात साहित्यकार डा सरिता बुधु ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तरप्रदेश समेत देश के विभिन्न स्थानों से गए हमारे पुरखे अपनी पूरी की पूरी संस्कृति अपने साथ लेकर गए। रामायण, गीता ही नहीं, यहाँ के पेड़-पौधें, यहाँ तक कि पान भी लेकर गए। उन्होंने हमारी लोक-संस्कृति को भी बचाया और लोक-साहित्य को भी। भोजपुरी यूनियन की अध्यक्ष बनाए जाने के पश्चात हमने भोजपुरी गीतों का संकलन तैयार किया और उसे 'गीत-गवई' शीर्षक से यूनेस्को की स्वीकृति हेतु भेजा, जो वर्ष २०१६ में स्वीकृत हुआ।
उन्होंने मौरिशस में उनके परखों द्वारा किए गए, संघर्ष, पुरुषार्थ और कठिन परिश्रम तथा गोरे अधिकारियों और मालिकों द्वारा किए गए उनके शोषण की कथा विस्तार पूर्वक की तथा मौरिशस को स्वतंत्र कराने वाले महान नेता सर शिव सागर राम ग़ुलाम की संघर्ष गाथा की भी चर्चा की। १९६८ में जब मौरिशस स्वतंत्र हुआ, तब से वहाँ की सत्ता में भारतीय और विशेषकर बिहारी स्थापित हैं।
उन्होंने कहा कि पटना मेरा दूसरा घर है। बिहार से ही हामारे पूर्वज मौरिशस गए। इसलिए यह हामारे लिए मातृभूमि है और हम वही श्रद्धा यहाँ के लिए रखते हैं। उन्होंने मौरिशस में लोक-उटसवों में गाए जाने वाले गीतों का गायन भी किया। एक गीत गाती हुई उन्होंने जब यह पंक्ति दुहराई कि "अपने महलिया से निकलेलन दादा जी, हमरो ला साँझ मनायो जी", तो सभागार में सैकड़ों की संख्या में बैठे छात्रा-छात्राओं ने तालियाँ बजाकर उनका अभिनंदन किया।
आरंभ में, पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद और संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने, वंदन-वस्त्र,पुष्प-हार और पुष्प-गुच्छ देकर डा बुधु का सम्मान किया। इस अवसर पर, वैशाली ज़िला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार, पंजाब नेशनल बैंक एंपलाइज यूनियन के चेयरमैन जयदेव मिश्र, यूनियन के अध्यक्ष रवि रंजन सहाय, संस्थान के प्रबंध निदेशक आकाश कुमार, संपदा निदेशक आभास, डा संजीता रंजना, डा नवनीत कुमार, प्रो संजीत कुमार, प्रो जया कुमारी, प्रो मधुमाला, सूबेदार संजय कुमार, प्रो प्रिया तिवारी, सरदार परवींदर सिंह समेत बड़ी संख्या में संस्थान के अधिकारी, कर्मी, शिक्षक और छात्रगण उपस्थित थे।
हेल्थ इंस्टिच्युट में लगाया गया विकलांग पुनर्वास शिविर/
आयोजित हुआ विश्व पैथोलौजी दिवस समारोह, विकलांगों को दिए गए तिपहिया साइकिल एवं चल-कुर्सी ।
आधुनिक चिकित्सा विज्ञान का नेत्र है रेडियोलौजी : डा आशुतोष /
विश्व रेडियोलौजी दिवस पर हेल्थ इंस्टिच्युट में आयोजित हुआ समारोह,
रेडियोग्राफ़ी एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किए गए पाँच छात्र-छात्राएँ
शराब, सिगरेट, कौफ़ी आदि नशा से कमजोर होती हैं अस्थियां : डा अमूल्य
विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस पर हेल्थ इंस्टिच्युट में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,
तीन सौ से अधिक मरीज़ों और विद्यार्थियों की हुई जाँच
https://nationrepublicnews.com/?p=77054
साहित्य में अनुशीलन के आदर्श थे आचार्य धर्मेंद्र ब्रह्मचारी शास्त्री - Nation Republic News जयंती पर श्रद्धा से स्मरण किए गए सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष राजाबहादुर कीर्त्यानंद सिंह और शिवनन्दन सहाय पटना। संत...
https://nationrepublicnews.com/?p=77050
प्रकृति से समन्वय और सद्भाव के कवि कथाकार हैं सदानंद प्रसाद - Nation Republic News साहित्य सम्मेलन में पुस्तक ‘ज़िंदगी के रूप रंग’ का हुआ लोकार्पण। पटना। स्वास्थ्य-विज्ञान और योग से गहरा संबंध रख.....
https://nationrepublicnews.com/?p=77044
जो चढ़ गए पुण्यवेदी पर लिए विना गर्दन का मोल, कलम आज उनकी जय बोल - Nation Republic News जयंती पर साहित्य सम्मेलन में श्रद्धा से स्मरण किए गए राष्ट्रकवि दिनकर, कवियों ने दी गीतांजलि । पटना। ‘जला अस्थिया....
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the business
Telephone
Website
Address
Patna
800020