Journalist Wasim
कुछ नयी पहल, थोड़ी बहुत देशी बोल, लगातार नय और न्याय की तलाश सिर्फ बेधड़क बात पर ।
लालू यादव पहुंचे पटना... देखिए ख़ुशी
lalu yadav : पोती को गोद में लेकर मुस्कुराते हुए दिखे लालू यादव
तेजस्वी यादव क़े घर आई लक्ष्मी।
मोकामा हुआ फिर से छोटे सरकार का।
smart city patna : Tejaswi Yadav के दफ़्तर के बाहर फैल गई बदबू ,लोग नाक बंद कर गुजरने पर मजबूर |
T20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया टीम के खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, इनको मिली जगह... भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां आपको बता दें T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐ....
:अररिया में लव स्टोरी की दर्दनाक कहानी, Chotu Yadav और Arti की प्रेम की पूरी कहानी
Pappu Yadav PC Live :
प्रधानमंत्री मोदी जी आज बिहार के पटना दौरे पर हैं,
पप्पू यादव क्या कह रहे हैं आप देखिए Live
नीतीश सरकार को गरीबों की झोपडी और दूकान क्यों नही है पसंद, आखिर क्यों और कब तक गरीब को सतायेगी नीतीश सरकार...लालू यादव को क्यों याद कर रही है bihar की जनता, लालू यादव ही गरीबों के नेता हैं । देखिए Live
भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह पहुचे
आरा सिविल कोर्ट
दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से चल रहा है तालाक का मामला
रांची : बहुचर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को आज (बुधवार) को ईडी की विशेष अदालत ने जेल भेज दिया मनी लॉड्रिंग में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल की रिमांड की अवधि आज समाप्त हो गई थी जानकारी के अनुसार, उन्हें आज ही होटवार जेल भेज दिया गया जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि कोर्ट से आर्डर आने के बाद आईएस पूजा सिंघल जेल आएंगी. जहां पर सामान्य कैदी की तरह रहेगी उनके लिए कोई भी विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. आज सुबह में ईडी ने पूजा सिंघल का मेडिकल परीक्षण करवाया. इसके लिए डॉक्टरों की एक टीम ईडी के दफ्तर आई थी. उसने पूजा सिंघल की जांच करने के बाद उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ साथ विकास को लेकर लगातार जदयू के प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जो भी जनता समस्याओं से त्रस्त है उनकी समस्याओं का जल्द निष्पादन किया जा सके
24 मई 2022, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ साथ विकास को लेकर लगातार जदयू के प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जो भी जनता समस्याओं से त्रस्त है उनकी समस्याओं का जल्द निष्पादन किया जा सके। इसी क्रम में मंगलवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।
आज जदयू प्रदेश कार्यालय में इधर जनसुनवाईयों का दौर चलता रहा उधर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ प्रदेश कार्यालय पहुँचे एवं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ संगठन मजबूती को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को जमीनी व निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पार्टी को और मजबूत बनाने हेतु कुछ दिशा निर्देश भी जारी किया।
इधर जातीय जनगणना पर मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए जदयू के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने कहा कि जातीय जनगणना मौजूदा समय की मांग है।
इधर आज शिक्षा एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय कुमार चैधरी एवं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री लेसी सिंह जी जनसुनवाई कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जगह से आये लोगों की समस्याओं को सुना एवं सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल ही त्वरित निराकरण के आदेश दिए।
इस बारे में जानकारी देते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रेरणा से जनसुनवाई कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिहार सरकार के मंत्री सप्ताह के 4 दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को शामिल होते हैं। इस दौरान मंत्रियों के द्वारा आम जनों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निष्पादन किया जाता है। उन्होंने बताया
कि पूरे राज्य में विकास कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है जिससे उसका पूरा लाभ समाज के सभी वर्गों को आसानी से प्राप्त हो।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 72 घंटे की खबर एक अफवाह भरी खबर है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्रवण सिंह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक है और उन्होंने इस बातों का खंडन किया है। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, यह सारी बातें सच्चाई से परे हैं। कैबिनेट की महीने भर से बैठक नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार बैठक होती रहती है। वही जातीय जनगणना पर उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब सारी बातों को सामने रख दिया है तो हम लोगों को बातें रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा इतिहास सामने रख दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी दल के साथ बैठक करेंगे उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की होगी।
आज के इस कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी एवं खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह के अलावा विधान पार्षद संजय कुमार सिंह (गाँधी जी), प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 नवीन आर्य चन्द्रवंशी, प्रदेश महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह, उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में,बिहार के तमाम जिलों से आये सैकड़ो, पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाकात किये
22 मई 2022, रविवार,पटना
आज प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में कार्यकर्ता से मिलने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार के तमाम जिलों से आये सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाकात किये, साथ ही व्यक्तिगत रूप से मिलकर तमाम कार्यकर्ताओ से बातचीत कर समस्याओं के निष्पादन किया गया एवं अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में कमी के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा कि वे पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कमी का स्वागत करते हैं और हमलोग भी राज्यस्तर पर क्या किया जा सकता है, इसपर बैठकर विचार करेंगे।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रदेश कार्यालय में आने से से कार्यकर्ताओ में मनोबल ऊँचा होता है। उन्होंने अपनी बातों को आगे रखते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी एक अभिभावक के रूप में सभी कार्यकर्ताओं से मिले एवं सबों की बात सुनी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को धैर्य एवं संयम रखते हुए राजनीतिक एवं सामाजिक कार्य करते रहने का दिशा निर्देश भी दिया
इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं माननीय जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा सहित माननीय विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी,पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, अनिल हेगड़े, मुख्यालय उपाध्यक्ष डॉ नवीन आर्य चंद्रवंशी, मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ,मुख्यालय सचिव मनीष कुमार एवं प्रदेश कार्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियो के साथ कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Bedhadak Baat YouTube channel
Required
Video editor - 2
Reporter - 1 M / 1 F
Contact no - 7050001804
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
अपने निजी सहायक हरेंद्र सिंह के
सुपुत्र चि. रोहित के
शुभ वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंच कर
नवदंपत्ति को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिए
साथ में केंद्रीय इस्पात मंत्री
आर.सी.पी.सिंह ,बिहार सरकार के
भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी
सहित अनेक गणमान्य लोगों ने आशीर्वाद दिए ।
*सीबीआई अब बनी गिद्ध, लालू यादव और नीतीश कुमार के साथ आने से भाजपा में बढ़ी बेचैनी : पप्पू यादव*
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार के एक साथ आने की वजह से भाजपा की परेशानी बढ़ गई है. बिहार की राजनीति में परिवर्तन होता दिख रहा हैं.इस कारण आनन फानन में आज लालू यादव के आवास पर सीबीआई की छापेमारी हो रही है. उन्होंने पूछा कि सीबीआई इतने सालों तक कहाँ थी. 15 साल बाद आय से अधिक सम्पति मामले पर सीबीआई की कारवाई बताती है कि सीबीआई अब गिद्ध बन गई हैं. पप्पू यादव ने कहा कि राजद और जदयू दोनों दलों में विभीषण हैं. इन दोनों ने मिलकर लालू जी के आवास पर सीबीआई रेड कराया हैं.
पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नालन्दा के सोनू को पूर्णिया के विद्या बिहार स्कूल में दाखिला कराया जाएगा.जन अधिकार पार्टी ने इसका जिम्मा उठाया हैं. पप्पू यादव ने बताया कि सोनू सूद अभिनेता है लेकिन उनकी हरकत नेता वाली हैं. सोनू सूद ने नालन्दा के सोनू का जंहा नामांकन कराया, उस विधालय में सीबीएसई बोर्ड के तहत पढ़ाई नहीं होती हैं. प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा और राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू उपस्थित थे।
मनेर विधान सभा क्षेत्र का विकास
15 साल से लगातार रहे मनेर के विधायक जी के द्वारा इतना ज्यादा विकास किया गया है की अपने ही क्षेत्र मे उनके गाड़ी को धक्का देना पड़ रहा है
क्या फायदा ऐसा विकास कर के
#मनेरविधायक
भोजपुर के पूर्व SP का आरा से अनोखा प्रेम - भोजपुर मुझे जितना प्रेम करता है उससे कहीं अधिक प्रेम मैं भोजपुर से करता हूं। ये नगर मुझमें है और मैं इस नगर में हूं।
पप्पू यादव ने सोनू को दिए 50 हजार, साथ ही सरकार से गरीबों के लिए मुफ्त शिक्षा की मांग की... - Spread the loveNALANDA: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नालंदा के सोनू को पूरी उम्र मदद...
भोजपुर समेत तीन IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर , सरकार ने जारी किया अधिसूचना... - Spread the lovePATNA: बिहार के प्रशासनिक गलियारे से खबर आ रही है. जहां राज्य सरकार...
Bihar में फीता काट नहीं, मंत्री जी ने किया फीता तोड़ उद्घाटन, जियो रे जियो बाहुबली
सोनू ने cm नीतीश के सामने निडर हो कर कह दी इतनी बड़ी बात, बिहार के शिक्षक हैं जाहिल रहते हैं स्कूलों से गायब।
CM नीतीश कुमार के सामने SONU ने खोल दी बिहार की पोल.
गैस एजेंसियों के कर्मियों की लापरवाही से लगी घरों में आग, बाल-बाल बचे परिवार के लोग व बच्चे....
मधेपुरा जिला मुख्यालय के जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर 06 में भारत गैस सिलेंडर लीकेज होने से लगी घरों में आग। आवेदक उमेश यादव के द्वारा बताया गया कि गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने के बाद घरों में भी आग पकड़ लिया। पहले तो परिवार के लोगों ने आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग की लपट काफी तेज होने के कारण परिवार के लोग व परिवार के बच्चों ने जोर-जोर से आवाज लगाया। काफी चिल्लाहट भरी आवाज आस-पड़ोस के लोगों को सुनाई पड़ने के बाद आस-पड़ोस के लोग व नौजवान दौड़ लगाकर आग को बुझाने आया लेकिन आग में काफी लपट आ गई थी। उसी दरमियान फायर बिग्रेड और प्रशासन को भी फोन के माध्यम से सूचना दिया गया लेकिन काफी समय बीतने के बाद फायर बिग्रेड की छोटी गाड़ी पहुंची जोकि थोड़ी सी पानी आग पर काबू नहीं पा सकी, क्योंकि पानी फायर बिग्रेड की छोटी गाड़ी में खत्म हो गई थी। फायर ब्रिगेड में पानी खत्म हो जाने के कारण और आग की लपट बहुत ज्यादा होने के कारण फायर बिग्रेड के कर्मियों द्वारा आस-पड़ोस के लोगों की मदद से कई मोटरों से पानी भरा गया। उसके कई घंटों बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आवेदक उमेश यादव के द्वारा मेजर योगेंद्र भारत गैस एजेंसी मालिक बब्बू पर आरोप लगाते हुए आवेदन जिला पदाधिकारी व अंचल अधिकारी मधेपुरा को दिया गया। आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया गया कि मेजर योगेंद्र भारत गैस एजेंसी मालिक बब्बू को कई बार सूचना दिया गया सिलेंडर लीकेज और आग लगने की। लेकिन गैस एजेंसी से नहीं कोई जांच करने के लिए कर्मी आया न ही एजेंसी मालिक के तरफ से कोई प्रतिक्रिया आया। वहीं आवेदक उमेश यादव के द्वारा भारत गैस एजेंसी हेड क्वार्टर कंप्लेन किया गया उसके बाद इंजीनियर के साथ-साथ एजेंसी से कर्मी घटनास्थल पर पहुंचा। सिलेंडर लीकेजिंग जांच में पाया गया की सही मायने में सिलेंडर पहले से ही लिकेज था और सिलेंडर के अंदर वासर कटने का कारण पता चला। भारत गैस एजेंसी से आए हुए इंजीनियर और गैस एजेंसी से आए हुए कर्मी बस अश्वासन देकर ही चला गया की यह जिम्मेदारी एजेंसी मालिक और उनके कर्मी का बनता है उसके लिए मेजर योगेंद्र गैस एजेंसी मालिक बब्बू को भरपाई करना होगा। लेकिन जांच होने के बाद एजेंसी मालिक का कोई प्रतिक्रिया नहीं आया है। वहीं आवेदक उमेश यादव का यह भी आरोप है कि अंचलाधिकारी मधेपुरा के यहां शिकायत आवेदन देने के बाद भी और कई दिन जाकर अंचल कार्यालय में कहने की बाद अंचलाधिकारी के यहां से ना कोई जांच, ना कोई प्रतिक्रिया आया है।
खेसारी लाल के आरोपों पर पवन सिंह का जवाब! सीएम से की मांग, बोले- जातिवाद का जहर बोया जा रहा है... - Spread the loveDesk: भोजपुरी सिनेमा के दो स्टार खेसारी लाल और पवन सिंह का विवाद...
पवन सिंह के फैन ने खेसारी के पत्नी-बेटी संग दुष्कर्म करने की दी धमकी, एक्टर ने मुख्यमंत्री से मा Spread the loveDesk: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी गायिकी की दम पर...
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Telephone
Website
Address
Kankarbagh
Patna, 91
It is an official page of PRANSHI TV News Channel. You can also visit PRANSHI TV on youtube
PATNA
Patna
THIS IS A OFFICIAL TEAM BHOJPURI MELODIES DON'T FORGET TO LIKE AND FOLLOW THIS PAGE 🙏 THANKU 🙏
Patna, 800001
नमस्कार मैं विक्की गोयल आप तमाम भारतवासियों को एक संदेश देना चाहता हूं कि अगर किसी भी प्रकार की महत्व