MUKHATIB
एक नाट्य संस्था हैं
जो युवा ऊर्जा एंव वरिष्ठ कलाकारो के अनुभवों का संयोजन है
नाट्य दल का परिचय
नाट्य संस्था मुखातिब सन 2012 में स्थापित पूर्णता सांस्कृतिक संस्था है। इसका मुख्य कार्य क्षेत्र पटना, एवं इसके आसपास के क्षेत्र हैं। संस्था सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नाट्य मंचन के माध्यम से अपने सामाजिक सांस्कृतिक दायित्व का सरिता से निर्वाह कर रही है। नाट्य संस्था मुखातिब में कार्य कर रहे लोगों में एकेडमिशियन के साथ-साथ परफॉर्मर्स की बेहतरीन तालमेल है। इसमें परफॉर्मिंग आर्ट्स(न
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024🇮🇳
जय हिंद🇮🇳
मेरे भारत के कंठहार तुझको शत् – शत् वंदन बिहार |
जय बिहार जय जय बिहार।
जय भारत।
आप सभी बिहार के विभूतियों को संगीत नाटक अकादमी द्वारा विभिन्न विधाओं मे पुरस्कार प्राप्त हुआ है। आप सभी का मार्गदर्शन हमें हमेशा प्राप्त होता रहा है।आगे भी आप इसी तरह हमारा साथ और मार्गदर्शन बनाए रखें।आपको ये पुरस्कार मिला है इससे इस पुरस्कार की गरिमा बढ़ी है। मुखातिब की तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई ।
💐
Jan Bharat Rang, VANDEBHARANGAM– BRM 2024
MUKHATIB has been performed at Patna,Bihar in Jan Bharat Rang underthe banner of Bharat Rang Mahotsav 2024.
MUKHATIB ,has been performed at Patna in Jan Bharat Rang under the banner of Bharat Rang Mahotsav 2024.
Jai Hind
Jai Bharat
मुखातिब की नवीनतम नाट्य प्रस्तुति अखबारों में।
नाटक-हरिया की बारात
नाट्यकार-नितेश वर्मा
निर्देशक-रियाज़ अहमद
तिथि-25.09.23
धन्यवाद
दैनिक जागरण
प्रणाम
हरिया की बारात
आज ही शाम -7बजे
नाटक-हरिया की बारात
नाट्यकार-नितेश शर्मा
निर्देशक-रियाज अहमद
पटना जिला स्तरीय युवा उत्सव मे शानदार प्रस्तुति के बाद मुखातिब की नवीनतम नाट्य प्रस्तुति
नाटक-हरिया की बारात
नाट्यकार-नितेश वर्मा
निर्देशक-रियाज़ अहमद
तिथि-25.09.23
मुखातिब के सभी कलाकारों को बहुत बहुत बधाई।
ये सब आपलोगों की मेहनत का फल है।
जय हो।
# पटना जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023-24
पटना जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023-24 मे मुखातिब का शानदार प्रदर्शन।
नाटक-हरिया की बारात
नाटककार- नितेश वर्मा
निर्देशक-रियाज़ अहमद
सभी कलाकारों को बधाइयाँ।
आर.पी.वर्मा "तरूण" के
रंग स्मृतियो को मुखातिब का सलाम।
सादर नमन
होता होगा किसी के झंडे पर चांद
हमारा तो झंडा ही चांद पर है अब
जय हिंद
हिन्दी के बहुचर्चित नाटककार अजातघर जैसे नाटक के रचनाकार - रामेश्वर प्रेम नहीं रहे । हमारे प्रिय नाटककार रहे। हाल ही मे मुखातिब रंग मंडल के द्वारा आजातघर नाटक की प्रस्तुति इनके मार्ग दर्शन मे किया गया था। इनके कई नाटक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, भारत भवन रंगमंडल, संगीत नाटक अकादमी, मध्य प्रदेश कला परिषद आदि के विभिन्न समारोहों में प्रस्तुत हो चुके हैं ।आप फ़ोर्ड फ़ाउंडेशन की योजना के अन्तर्गत भारत भवन रंगमंडल के आवासीय नाटककार रहे । भारत सरकार, संस्कृति विभाग के सीनियर फ़ेलो रहे ।‘केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित नाटककार को मुखातिब रंग परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि । 💐💐💐
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर "मुखातिब" द्वारा आयोजित एक दिवसीय कविता पाठ "भारत भारती" का आयोजन मुखातिब कार्यालय मे किया गया।
Happy World Theatre Day.
राष्ट्रीय लोक नाच महोत्सव मे मुखातिब की प्रस्तुति।
"लौंडा नाच"
भारतीय राज्य बिहार आ पूर्वांचल, के एगो क्षेत्रीय नाच (डांस के बिधा) हवे जेह में मरदाना कलाकार जनाना नियर कपड़ा-गहना पहिर के नाचेलें आ जनानन के भाव-भंगिमा के प्रदर्शन करेलें। एक समय में ई नाच एह विस्तार में बहुत प्रसिद्ध रह चुकल बा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय हिन्द
जय भारत