khabar Aaj Tak

ख़बर आपकी और हमारी, ख़बर देश और दुनिया की, ख़बर आम जनता की, ख़बर रोज की, ख़बर जरूरत की।

11/04/2024

क्या मैदान से आगे दौर लगा पाएंगे बड़े मियाँ छोटे मियाँ।
बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता अजय देवगन और अक्षय कुमार एक दूसरे को टक्कर देते हुए, अपनी-अपनी फिल्मों को लेकर सिनेमा के बड़े परदों पर ,11 अप्रैल ईद के दिन अपने प्रशंसकों को ईद कि मुबारकबाद देने के लिए बड़े परदे पर उतर चुके है ।
अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा सह-लिखित और निर्देशित मैदान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवनी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है । इस फिल्म के मुख्य किरदार अजय देवगन , प्रियामणि और गजराज राव हैं । फिल्म मैदान 1950 और 1960 के दशक में भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के स्वर्णिम युग पर आधारित है। यह फिल्म सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है, जो भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच थे और जिन्हें ''भारतीय फुटबॉल के पिता " के रूप में जाना जाता है।
फिल्म में अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है , कि कैसे रहीम ने भारतीय फुटबॉल टीम को एक नई दिशा दी और उन्हें कई जीत दिलाई। फिल्म में टीम के खिलाड़ियों के बीच संघर्ष और उनके बीच दोस्ती भी दिखाई गई है ।
वहीं दूसरी तरफ, अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित बड़े मियां छोटे मियां एक एक्शन -थ्रिलर फिल्म है । इस फिल्म मे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं मे है । इसमें मानुषी छिल्लर , अलाया एफ , सोनाक्षी सिन्हा और रोनित बोस रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं । इस फिल्म में अक्षय कुमार बड़े मियां और टाइगर श्रॉफ छोटे मियां और दोनों पुलिस कर्मियों के भूमिका मे एक्शन और कॉमेडी करते नजर आएंगे ।
आगे देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन कि मैदान या अक्षय कुमार कि बड़ी मियां छोटे मियां कौन सबसे ज्यादा कमाई कर पाती है ।

11/04/2024

देश में आज पूरे उत्साह और उल्लास के साथ अमन और शांति का तयोहार ईद -उल- फितर, 11 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है । इस दिन मुस्लिम लोग नमाज़ पढ़कर विश्व मे अमन और शांति के लिए दुआ करते है ।
ईद कि रौनक आज सुबह से हि पटना के सड़कों पे देखने को मिल रही है ,नमाज़ी सफेद कुर्ता और सिर पर तकियाह टोपी पहनकर ईद के नमाज़ अदा करने अपने घरों से मस्जिद कि ओर जाते नजर आए ।
आज के दिन मुस्लिम वर्ग के हर छोटे बड़े लोग नमाज़ के लिए घरों से निकलते है, और मस्जिद मे काफी भीर होने के कारण ,पटना के गांधी मैदान मे पूरे पुख्ता सुरक्षा के इंतेजाम के साथ नमाज़ अदा करने के लिए सरकार द्वारा इंतेजाम किए गए है । चारों तरफ पुलिसकर्मी तैनात नजर आए ताकि, किसी तरह कि परेशानी या फिर नमाज़ियों को किसी तरह कि दिककते न आए ।
पटना के गांधी मैदान में सुबह 7 बजे से ही सैकड़ों नमाज़ियों का तांता लगने लगा है ,कई लोग अपने स्वयं के वाहन से आते नजर आए, तो कई पैदल ही साथियों के साथ ईद कि खुशियां और एक दूसरे को बधाई देते नमाज़ अदा करने पहुंचते नजर आ रहे थे ।
पटना सड़कों पर छोटे छोटे बच्चे- बच्चियाँ भी नई चिकन कुर्ता और चमकदार सलवार सूट पहने अपने वालिद और परिवार के साथ रिस्तेदारों के घर ईद मुबारक कहने और ईदी लेने और सेवईयां का लुफ़त लेने पहुँच रहे है ।
पटना में ईद को लेकर सुबह से एक वर्ग उत्साह और तयोहार मनाते नजर आए तो कही कुछ लोग सरकारी और गैर सरकारी छुट्टियों का आनंद लेते हुए ईद की भाईचारा मे शामिल होते नजर आ रहे है ।
ईद का असर वाहनों पर भी परते नजर आया ,सड़कों पर कम संखियों मे ऑटो और बसे चलते दिखे । जिस कारण लोगों को अपने जरूरत के जगहों पर जाने मे थोरी दिक्कतों का सामना करने पर रहा है ।
जैसे जैसे दिन बीतते नजर आ रहे है, लोग एक दूसरे के घर ईद कि मुबारक देने और गले लग कर एक दूसरे को अमन और शांति का संदेश देने पहुँच रहे है ।

14/03/2024

Patna Civil Court : पटना के सिविल कोर्ट में दर्दनाक धमाका, एक की मौत, दो गंभीर; ट्रांसफार्मर फटने से मची अफरातफरी और दर्दनाक हादसे को दिया अंजाम।
पटना व्यवहार न्यायालय परिसर में गेट नंबर एक के पास ट्रांसफॉमर ब्लास्ट हुआ है। हादसे में दुकानदार और वकील समेत चार लोग झुलस गए। इसमें वकील देवेंद्र प्रसाद की मौत हो गई।
घटना के बाद अशोक राजपथ में हड़कंप मच गया था।
फौरान पीरबहोर थाना पुलिस और कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने सभी को पीएमसीएम में भर्ती करवाया।
इसमें से एक की मौत हो गई। इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफॉर्मर में लगी आग पर काबू पाया।
अब देखना या होगा की घटना के बाद इस मामले को लेकर बिजली विभाग सहित संबंधित अधिकारियों या कर्मचारी के किन-किन लोगों पर कार्रवाई की जाती है
यह एक बड़ी दुर्घटना है इस पर बिजली विभाग को अपनी लापरवाही और गैर जिम्मेदारी पर सुरक्षा के प्रति ध्यान देनी चाहिए।

14/03/2024

CAA.......नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019
Citizenship (Amendment) Act, 2019) भारत की संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है जिसके द्वारा सन 1955 का नागरिकता कानून को संशोधित करके यह व्यवस्था की गयी है कि 31 दिसम्बर सन 2014 के पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी एवं ईसाई को भारत की नागरिकता प्रदान की जा सकेगी।
मुख्य तथ्य:-
नागरिकता संसोधन विधेयक 2019 के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत में आने वाले हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी धर्म वाले लोगो को नागरिकता दी जाएगी।
नए विधेयक के अंतर्गत यह प्रावधान है की पड़ोसी देशों के अल्संख्यक यदि 5 साल से भारत में रह रहे हैं तो वे अब भारत की नागरिकता प्राप्त कर सकते है। पहले भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए 11 साल भारत में रहना अनिवार्य था।
जो प्रवासी 31 दिसम्बर 2014 से भारत में अवैध रूप से रह रहे है अब भारतीय नागरिकता हेतु आवेदन कर सकेंगे।

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बहुचर्चित नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (CAA-2019) को लागू करने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाया है।
सोमवार, 11 मार्च 2024 को गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए-2019 के तहत नियमों की अधिसूचना की घोषणा की, जिससे पात्र व्यक्तियों के लिए भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का मार्ग प्रशस्त हो गया।

02/03/2024

गूगल का प्रोजेक्ट #शक्ति
गूगल ने इस खास पहल 'प्रोजेक्ट शक्ति' के जरिए, इंडिया इलेक्शन फैक्ट-चेकिंग कलेक्टिव' को अपना सपोर्ट देने का वादा किया है।
गूगल की इस पहल से फैक्ट चेकर्स और न्यूज देने वाली संस्थाओं को फेक न्यूज डीपफेक और भ्रामक जानकारियों से बचने और उन्हें पहचाने में मदद मिलेगी।
इस पहल की शुरुआत 01 मार्च को की गई है।
इस मुहिम में द क्विंट, बूम, फैक्टली,और न्यूजचेकर जैसे प्रमुख संस्थान शामिल हैं।
इसकी शुरुआत गलत सूचनाओं को रोकने और सही खबरें जनता तक पहुंचे, इस मकसद के साथ की गई है।वनइंडिया ग्रुप भी गूगल न्यूज इनिशिएटिव(GNI) का हिस्सा है और फैक्ट चेक की खबरों पर काम करता है।
इस साझेदारी के तहत फैक्ट चेक रिपो‌र्ट्स का एक डाटाबेस भी तैयार किया जाएगा। इस परियोजना के तहत समाचार संगठनों और फैक्ट चेकर्स को एडवांस्ड फैक्ट चेक ट्रेनिंग, डीपफेक की पहचान और फैक्ट चेक एक्सप्लोरर सहित गूगल के नए टूल्स के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इनकी मदद से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आसान और सरल बनाई जा सकेगी।

10/02/2024

पेटीएम (Paytm) से....पाई प्लेटफॉर्म्स......
पेटीएम(payment through mobile)ई-कामर्स ने अपना नाम बदलकर.......पाई प्लेटफा‌र्म्स कर लिया है। साथ ही उसने आनलाइन रिटेल कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिटसिला का अधिग्रहण किया है।

बिटसिला ओएनडीसी पर एक विक्रेता प्लेटफार्म है।मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि कपंनी ने करीब तीन महीने पहले नाम बदलने के लिए आवेदन किया था। आठ फरवरी को उसे कंपनी रजिस्ट्रार से मंजूरी मिल गई है।

इन दिनों पेटीएम को लेकर काफी विवाद चल रहा है।
जनवरी 2024,में आरबाआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की लगभग सभी सर्विस को बंद कर दिया।वहीं ग्राहकों को अपने पैसे की सुरक्षा के लिए 29 फरवरी तक का समय दिया है।

पीटीआई की एक खबर के मुताबिक इसमें मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी चिंताए हैं।पेटीएम वॉलेट और कंपनी की बैंकिंग इकाई के बीच सैकड़ों करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन के कारण भारतीय रिजर्व बैंक को विजय शेखर शर्मा की गतिविधियों पर शिकंजा कसना पड़ा है।
पीपीबीएल में एक ही पैन कार्ड पर हजारों खाते खोलने, केवाईसी के बिना लाखों खातों में ट्रांजेक्शंस देखे गए हैं।ये करोड़ों रुपए के लेनदेन है।यही वजह है कि ED भी इस मामले पर पूरी नजर रख रहा है।

09/02/2024

UCC (Uniform Civil Code)
यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब है कि हर धर्म, जाति, संप्रदाय, वर्ग के लिए पूरे देश में एक ही नियम. दूसरे शब्‍दों में कहें तो समान नागरिक संहिता का मतलब है कि ,पूरे देश के लिए एक समान कानून के साथ ही सभी धार्मिक समुदायों के लिये विवाह, तलाक, विरासत, गोद लेने के नियम एक ही होंगे।
फिलहाल समान नागरिक संहिता भारत में नागरिकों के लिए एक समान कानून को बनाने और लागू करने का एक प्रस्ताव है,जो सभी नागरिकों पर उनके धर्म, लिंग और यौन अभिरुचि की परवाह किए बिना समान रूप से लागू होगा।

पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करना भारत की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए विवादास्पद वादों में से एक है।
समान नागरिक संहिता का उल्लेख भारतीय संविधान के भाग 4 के अनुच्छेद 44 में है। इसमें नीति-निर्देश दिया गया है कि समान नागरिक कानून लागू करना हमारा लक्ष्य होगा।
सर्वोच्च न्यायालय भी कई बार समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में केन्द्र सरकार के विचार जानने की पहल कर चुका है।
इसके साथ ही समान नागरिक संहिता विधेयक पास करने वाला उत्तराखंड भारत का पहला राज्य बन गया है. छह फरवरी की सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा के पटल पर ये विधेयक रखा था।

05/02/2024

सूर्योदय योजना.......
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को गरीब वर्ग मध्यम वर्ग और जरूरतमंद लोगों के लिए सूर्योदय योजना की शुरुआत की । प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना ,एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत देश के लगभग एक करोड़ लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा।
इस योजना का मुख्य लक्ष्य 1 करोड़ घर की छतों पर सौलर पैनल स्थापित करना है। केंद्र सरकार इस योजना के लिए जल्द ही एक राष्ट्रीय अभियान शुरू करेगी।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ हर उस भारतीय को मिलेगा जो सरकारी सर्विस से जुड़ा न हो। लाभार्थी की सालाना आय 1.5 लाख रुपये से ज्यादा न हो। गरीब वर्ग, मध्यम वर्ग और जरूरतमंद लोग इस योजना के पात्र होंगे।

इस योजना के लिए ,आवेदक के पास आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बिजली का बिल, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो या राशन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना,से उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम आएगा और पैसे की काफी बचत होगी और देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

04/02/2024

भारत रत्न (सर्वोच्च नागरिक सम्मान)......
भारत रत्न भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह सम्मान राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है। इन सेवाओं में कला, साहित्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा और खेल शामिल है। इस सम्मान की स्थापना 2 जनवरी 1954 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री राजेन्द्र प्रसाद द्वारा की गई थी।
प्रारम्भ में इस सम्मान को मरणोपरान्त देने का प्रावधान नहीं था, यह प्रावधान 1955 में जोड़ा गया। तत्पश्चात 14 व्यक्तियों को यह सम्मान मरणोपरान्त प्रदान किया गया। एक वर्ष में अधिकतम तीन व्यक्तियों को ही भारत रत्न दिया जा सकता है।
योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले सम्मानों में भारत रत्न के पश्चात् क्रमशः पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री हैं।
मूल रूप में इस सम्मान के पदक का डिजाइन 35 मिमि गोलाकार स्वर्ण मैडल था। जिसमें सामने सूर्य बना था, ऊपर हिन्दी में भारत रत्न लिखा था और नीचे पुष्प हार था। और पीछे की तरफ़ राष्ट्रीय चिह्न और मोटो था। फिर इस पदक के डिज़ाइन को बदल कर तांबे के बने पीपल के पत्ते पर प्लेटिनम का चमकता सूर्य बना दिया गया। जिसके नीचे चाँदी में लिखा रहता है "भारत रत्न" और यह श्वेत फीते के साथ गले में पहना जाता है।
भारत रत्न के पहले प्राप्तकर्ता थे: भारत के डोमिनियन के अंतिम गवर्नर-जनरल और मद्रास के पूर्व मुख्यमंत्री - सी. राजगोपालाचारी, दूसरे राष्ट्रपति और भारत के पहले उपराष्ट्रपति - सर्वपल्ली राधाकृष्णन और नोबेल पुरस्कार विजेता और भौतिक विज्ञानी सी. वी. रमन, जिन्हें 1954 में सम्मानित किया गया था। तब से, यह पुरस्कार 50 व्यक्तियों को दिया गया है, जिनमें 15 को मरणोपरांत सम्मानित किया गया था। मूल क़ानून में मरणोपरांत पुरस्कारों का प्रावधान नहीं था, लेकिन पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री, जो मरणोपरांत सम्मानित होने वाले पहले व्यक्ति थे, के साथ उन्हें अनुमति देने के लिए जनवरी 1955 में संशोधन किया गया था। 2014 में, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, जो उस समय 40 वर्ष के थे, सबसे कम उम्र के प्राप्तकर्ता बने; जबकि समाज सुधारक धोंडो केशव कर्वे सबसे उम्रदराज प्राप्तकर्ता थे, जब उन्हें उनके 100वें जन्मदिन पर सम्मानित किया गया था। हालांकि आमतौर पर यह पुरस्कार भारत में जन्मे नागरिकों को दिया जाता है, यह पुरस्कार एक प्राकृतिक नागरिक - मदर टेरेसा, और दो गैर-भारतीयों को प्रदान किया गया है: अब्दुल गफ्फार खान (ब्रिटिश भारत में पैदा हुए और बाद में पाकिस्तान के नागरिक) और नेल्सन मंडेला, एक नागरिक दक्षिण अफ्रीका।
2024 में ,मोदी सरकार ने अब सांस्कृति राष्ट्रवाद और हिंदुत्व को राजनीतिक विमर्श के केंद्र में लाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को ,देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करने का घोषणा किया है।

02/02/2024

लखपति दीदी योजना क्या है......
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Scheme) को लेकर भी एक घोषणा की. वित्तमंत्री ने बजट भाषण के दौरान बताया कि 'स्वयं सहायता समूह' के श्रमिकों 'लखपति दीदियों' का लक्ष्य बढ़ा दिया है.
लखपति दीदी योजना क्या है?
राजस्थान सरकार ने 23 दिसंबर, 2023 को यह योजना शुरू की। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रदान करती है। यह योजना महिलाओं को आंगनवाड़ी दीदी, बैंक वाली दीदी और दवा वाली दीदी जैसे स्वयं सहायता समूहों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करती है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ,लगभग 1 करोड़ महिलाओं को पहले ही लखपति दीदी बनने में मदद की है''
अंतरिम बजट के दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि लखपति दीदी योजना की सफलता से उत्साहित होकर,सरकार ने योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है.
जैसा की इस योजना के नाम से पता चलता है कि, यह योजना महिलाओं के लिए है. भारत के किसी भी राज्य की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती है.
इसके लिए आपको अपने राज्य में किसी 'स्वयं सहायता समूह' से जुड़ने की आवश्यकता होगी. इस योजना के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा नहीं है.

01/02/2024

रोको टोको अभियान.....
बिहार की राजधानी पटना में, परिवहन विभाग के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह,के तहत बुधवार को राज्य भर मे रोको-टोको और वाहन जांच अभियान चलाया गया।
चौक -चौराहों पर वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
वही जांच के दौरान, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट,वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने और गलत दिशा में वाहन चलाने और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कारवाई की गई।
नियम तोड़ने वालो वाहन चालकों का हैंड हेल्ड डिवाइस से
ई - चालान काटा गया।
सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश में पूरे माह यह रोको-टिको अभियान चलेगा ।

01/02/2024

दीदी की रसोई सरकारी अस्पतालों में.....
आज से पटना के पीएमसीएच में मरीजों को जीविका दीदी के रसोई से मुफ्त भोजन मिलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 12 जनवरी की कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया था। दीदी की रसोई योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों के कैंटीन में जीविका दीदियों के द्वारा खाना बना कर उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस योजना के द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके परिजनों एवं अस्पताल के स्टाफ को उच्च गुणवत्ता का खाना मुहैया कराया जाएगा।
मरीजों को मुफ्त में खाना मिलेगा। जबकि, परिजनों को न्यूनतम दाम पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रदेश के सभी 38 जिलों में इस योजना को लागू किया जाएगा।
पीएमसीएच में भर्ती मरीजों को सुबह,दोपहर,शाम और रात में आवश्यकता अनुसार नाश्ता, भोजन और चाय दिया जाना है।
खाने में मरीजों के पौष्टिकता का खयाल रखा जायेगा।
दीदी की रसोई में कोरोना गाइडलाइन को लेकर सभी तरह का इंतजाम करने का भी निर्देश दिया गया है।

01/02/2024

शिक्षा मंत्रालय ने लगाई रोक,16 वर्ष से कम उम्र के छात्रों पर......
कोचिंग सेंटरों के लिए,शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया है दिशानिर्देश।
कोचिंग सेंटर 16वर्ष से कम उम्र के छात्रों का नामांकन नही कर सकते है। छात्र का नामांकन माध्यमिक विद्यालय परिक्षा के बाद हि होना चाहिए।कोई भी कोचिंग सेंटर स्नातक से कम योग्यता वाले ट्यूटर्स को नियुक्त नही कर सकते। अथवा ना ही किसी तरह कि रैंक की गारंटी दे सकते और ना ही भ्रामक वादें कर सकते है।
शिक्षा मंत्रालय के द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने की स्थिति में, एक लाख तक के जुर्माने से लेकर कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण रद्द करने का सुझाव दिया गया है।
यह करे नियम छात्रों की आत्महत्या की बढ़ते मामलों,आग लगने की घटनाओं ,कोचिंग संस्थानों में सुविधाओं की कमी, सरकार को मिली इन शिकायतों के बाद दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

01/02/2024

बिहार का करोड़पति बना अध्यापक......
बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में रहने वाले सुशील कुमार, वर्ष 2011 में सोनी टीवी के रियलिटी शो, कौन बनेगा करोड़पति में पांच करोड़ रूपये जीत कर बिहार और देश में इतिहास रचा था।
पटना के गांधी मैदान में आयोजित शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भी नियुक्ति पत्र दिया।
सुशील कुमार ने बताया कि वर्ष ,2014 में बीएड करने के बाद उन्होंने पिछले साल STET उत्तीर्ण किया था। उनका चयन उच्च माध्यमिक विद्यालय में, मनोविज्ञान विषय के शिक्षक के पद पर हुआ है।
सुशील कुमार बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 119वीं रैंक हासिल कि है।
और अब ये बिहार के करोड़पति विजेता,शिक्षक के रूप में अपना हुनूर और ज्ञान विद्यालय में बिखेरेंगे।

01/02/2024

क्यों है सीएम नीतीश कुमार मीडिया साधक.....
जैसा कि देश में इस वर्ष लोक सभा चुनाव और आगामी वर्ष में बिहार विधान सभा चुनाव होने वाली है। चुनावी लहर को देखते हुए बिहार प्रदेश के, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कई तरह की विपक्षी बयानवाजी, गठबंधन,और कई लुहावने वादों को लेकर सुर्खियों में है,और युवाओं को सरकारी नौकरियों के सौगात को लेकर भी।बीते दिन शनिवार को पटना के गांधी मैदान में हुई शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान, राज्य सरकार में दी जा रही सरकारी नौकरियों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने, मीडिया कि ओर इशारा करते हुए मुस्कुरा कर कहा,कि हम लोग कितना काम कर रहे हैं,यह आप मीडिया वाले देख रहे है,लेकिन हमे पता है कि सारी बातों को आप लोग नही छिपाएंगे।
ताकि मीडिया इनके कामों को केंद्रित करके के केंद्र तक पहुंचाए।और पूरे देश में अपनी एक अलग छवि बनाने के कोसिस कि जा रही है। और खुद को एक प्रभावी प्रधानमंत्री उम्मीदवार (जो की न बनने की बयान कई बार दे चुके है)

Want your organization to be the top-listed Government Service in Patna?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Category

Website

Address

Patna

Other Social Services in Patna (show all)
Bihar Files Bihar Files
Patna
Patna, 800002

Hii this is Abhay Anand.I make political & Social video.

visitonlineshopping visitonlineshopping
Patna

Please visit and enjoy our self . Show your love and support ��

Pramod Ojha, Patna Pramod Ojha, Patna
Patel Nagar
Patna, 8000023

I m a Social Worker

Let's open bihar Let's open bihar
Ghoswari
Patna

Jayant Kumar Jayant Kumar
Saguna More
Patna, 801503

Bihar ke बेटी Bihar ke बेटी
Patna
Patna

बिहार की सच्चाई जानों और जागो बिहारियो जय हिन्द .�

Shivam sinha saheb Shivam sinha saheb
Patna, 80000119

Hello guys welcome to my own page

Manju Sinha Manju Sinha
255/A, Patliputra Colony
Patna, 800013

To empower women by enabling them to manage health-related challenges Social Entrepreneur | Homemaker

Social worker Social worker
Patna, 800008

���

Rupesh yadav Rupesh yadav
Patna

Social Update

NSS Unit Patna Law College NSS Unit Patna Law College
Ranighat, Mahendru
Patna, 800006

NOT ME BUT YOU This is the official page of NSS Patna Law College, Patna University, Patna

NCC UDAAN NCC UDAAN
4th Floor SP Traffic Office, North Gandhi Maidan
Patna, 800001

UDAAN represents a set of aspirations that rests in the hearts of millions of former NCC Cadets.