Abhishek Katyayan
Journalist || News Anchor with @ZeeMedia || #बात_बेबाक || #ENBA award winner ||
जीतने के साथ ही दो महान क्रिकेटर्स का फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान, Virat Kohli के साथ कप्तान Rohit Sharma ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा
अद्भुत, अकल्पनीय, अविस्मरणीय जीत 😌🎉❤️ विश्वविजेता भारत 😍❤️🎉🎉 भारत ने साउथ अफ़्रीका को के फाइनल में 7 रन से हराया
के फाइनल में भारत, सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हराया, अब फाइनल में 29 जून को दक्षिण अफ़्रीका से होगा मुक़ाबला
ये है राजनीतिक दल का असली रंग, राजनीति का इससे घिनौना चेहरा और क्या हो सकता है? चुनाव से पहले सभी देशवासियों (पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण वाले) को लेकर नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले सैम पित्रोदा को चुनाव ख़त्म होते ही फिर से Indian Overseas Congress का अध्यक्ष बना दिया गया। क्या कांग्रेस के मन में भारतीयों के लिए कोई इज़्ज़त नहीं है? कांग्रेस के सभी सहयोगी दलों ने एक सुर में पित्रोदा को जमकर लताड़ा था, और कड़ी कार्रवाई की माँग की थी। कांग्रेस ने तो पित्रोदा को सम्मान के साथ पद पर बिठा दिया।
तानाशाही सिर्फ़ लाठी-डंडे चलाने को नहीं कहते। सत्ता जब बहरी और गूँगी हो जाए तो वो भी तानाशाही है। क्योंकि उसे किसी की पीड़ा से फ़र्क़ नहीं पड़ता। बिहार के शारीरिक शिक्षक सिर्फ़ 8000 वेतन पाते हैं, वो भी 4 महीने से नहीं मिल रहा। शर्म आती है, ये सरासर ज़्यादती है।
Nitish Kumar Samrat Choudhary
NEET को लेकर चल रहे विवाद के बीच सरकार का बड़ा और उचित फ़ैसला, कल यानी 23 जून को होने वाली NEET-PG की परीक्षा रद्द, NTA के महानिदेशक को भी पद से हटाया गया
मुझे नहीं पता कि NEET पेपर लीक की जाँच का परिणाम क्या निकलेगा। लेकिन दो महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (एक्स) पर मेरे किए गए पोस्ट का सवाल अब भी बरकरार है। आख़िर हर पेपर लीक कांड का कोई न कोई सिरा नालंदा तक क्यों पहुँचता है? पेपर लीक गिरोह का क्या है नालंदा कनेक्शन? बिहार में नालंदा ही क्यों?
ेपर_रद्द_करो
दिन की शुरुआत ‘महादान’ के साथ, किसी ज़रूरतमंद के लिए ब्लड प्लाज़्मा डोनेट किया, याद रखें:- रक्तदान ही ‘जीवनदान’ है… 🙏😊
जिस नालंदा विश्वविद्यालय के पुर्स्थापन से बिहार और केन्द्र सरकार गदगद है, इतिहास गवाह है कि मुहम्मद बिन बख़्तियार ख़िलजी ने उसी नालंदा विश्वविद्यालय और विक्रमशिला को तबाह कर दिया था। ऐसे में उस आततायी के नाम पर कोई भी रेलवे स्टेशन या स्थान (बख़्तियारपुर) क्यों हो?
को लेकर समस्या चल ही रही थी कि अब UGC-NET की परीक्षा रद्द हो गई। गड़बड़ी की शिकायत के बाद ये फ़ैसला सरकार ने किया है और CBI जाँच का ऐलान कर दिया है। अब शिक्षा मंत्रालय को युवाओं के बारे में सोचना होगा, परीक्षा में धांधली रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।
कल डिबेट में नौकरी के नाम पर चल रहे संविदा, नियोजन, कॉंट्रैक्ट के खेल को उजागर किया, इस दौरान शारीरिक शिक्षकों का मसला और अमीनों पर हुए लाठीचार्ज का मसला भी उठाया, सरकार के पास कोई जवाब नहीं। आने वाली नई बहालियों में भी संविदा का ही ज़्यादा खेल है।
#नियमित_नौकरी_दो #बात_बेबाक़
बिहार सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खेलना बंद करे। जब तक नियोजन, संविदा, कॉंट्रैक्ट की नौकरी का खेल बंद नहीं होगा, तब तक युवाओं का भला नहीं होगा। संविदा पर नियुक्त अमीन हों या शारीरिक शिक्षक, सब सरकार की चाल में फँस गए हैं। इसलिए संविदा और नियोजन का विरोध करें।
#नियमित_नौकरी_दो
बिहार सरकार ये कैसा खेल युवाओं के साथ खेल रही है? एक तरफ़ भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में हज़ारों की संख्या में अमीन की बहाली का ऐलान कर रही है, दूसरी तरफ़ 4 साल पहले संविदा पर बहाल अमीनों को नियमितीकरण की माँग पर आज ही पटना में लाठियों से पीटा गया।
बिहार में घटिया निर्माण और सरकारी लूट की भेंट चढ़ा एक और प्रोजेक्ट, एक और पुल भरभराकर गिरा और नदी में समाया, लेकिन सिस्टम ‘चुल्लू भर पानी’ में डूबा
#चुल्लू_भर_पानी_में_डूबा_सिस्टम
ग़ज़ब का इत्तेफाक़ है… सन् ‘62’ के ठीक 62 साल बाद देश में कोई शख़्स लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है… देश नया इतिहास रचने जा रहा है।
‘जनादेश-2024’
आज तय होगा देश के अगले 5 साल का भविष्य, पोस्टल बैलट और EVM में प्राप्त ‘जनमत’ की गणना सुबह 8 बजे से शुरू
‘जनादेश-2024’
आज तय होगा देश के अगले 5 साल का भविष्य, EVM में बंद ‘जनमत’ को जानने और जनता को बताने के लिए घर से दफ़्तर के लिए निकल चुका हूँ।
राँची के बार में हत्या हुई है। मुख्य आरोपी गया से गिरफ़्तार भी हुआ है। इसके अलावा उसके तीन अन्य साथी भी गिरफ़्तार हुए हैं। लेकिन क्या इतना काफ़ी है? क्या उन्हें क़ानून से जेल की सज़ा दिलाना ही काफ़ी होगा? मुझे लगता है नहीं… क्योंकि इससे कुछ बदलने वाला या रुकने वाला नहीं है।
मैं कहता हूँ कि ये ‘बार’ किस संस्कृति का परिचायक है? बार में बाउंसर रखने की ज़रूरत क्यों पड़ती है? क्योंकि सबको पता है कि ये गुंडे, आवारा, बिगड़ैल रईसज़ादों के बैठने की सबसे मुफ़ीद जगह है। जो यहाँ बैठकर दारू पीते हैं, लड़कियों पर फब्तियाँ कसते हैं, उनके साथ छेड़खानी करते हैं और विरोध करने पर मारपीट, गोली मारना, हत्या करना जैसी वारदात को अंजाम देते हैं। इसलिए बाउंसर्स रखे जाते हैं। मतलब ये तो साफ़ है कि सब जानते हैं कि यहाँ आने वालों को कंट्रोल करना पड़ेगा क्योंकि वो बिगड़ैल है।
ऐसी जगह को बंद कर देना चाहिए। अगर इतनी चुल मची है दारू की और इतने मॉडर्न हो तो अपने घर में बैठ के पियो। अगर घर में परिवार के सामने पीने में दिक़्क़त है तो समझ लो कि ग़लत काम कर रहे हो। लेकिन नहीं, इन गुंडों और बिगड़ैलों को दारू पीनी है और लड़की छेड़नी है, इसलिए इनको बार में जाना है। लड़कियाँ जानती हैं कि यहाँ ऐसा होता है, लेकिन महानता की पराकाष्ठा उनकी भी है। ख़ैर ये लंबी बहस है।
फ़िलहाल जो आरोपी पकड़े गए हैं, उनको ऐसी मौत मारने की ज़रूरत है कि इन ‘बिगड़ैल रईसज़ादों’ (बिगड़ैल हैं इसलिए अपनी इच्छा से ‘ज़ादों’ से पहले रईस की जगह कुछ और भी आप लगा सकते हैं) की करतूत दोहराने की कोई हिम्मत न कर सके। आमलोग इस तरह के दबंग और महँगी SUV में चलने वाले गुंडों से कितना डरते हैं और सहम कर रहते हैं। इसलिए इनको सज़ा सड़क पर मिलनी चाहिए। लेकिन वो सज़ा मॉब लिंचिंग यानी पब्लिक की तरफ़ से नहीं होनी चाहिए। बल्कि अदालतों से ऐसी सजा का प्रावधान हो और सड़क पर लाकर बेल्ट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया जाए। जिससे कि इन बिगड़ैल कमीनों को भी सड़क पर गिड़गिड़ाते और चीखते वक़्त डर का, बेचारगी का, लाचार होने का एहसास हो। वैसा ही जैसा इन गुंडों की वजह से आमलोगों को होता है।
हेमंत सोरेन के बाद अब झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम गिरफ़्तार, मंत्री के निजी सचिव के सहायक के घर से मिले 35 करोड़ के मामले में ED ने पूछताछ के बाद किया गिरफ़्तार
हैरान और स्तब्ध कर देने वाली खबर…! बिहार के क़द्दावर नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन…. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। ॐ शान्ति 🙏
Sushil Kumar Modi
भारतीयों को लेकर घटिया बयान देने वाले Sam Pitroda को लेकर ज़रा कांग्रेस पार्टी की मोहब्बत देख लीजिए। पार्टी के सीनियर नेता ये स्पष्टीकरण दे रहे हैं कि ‘श्री पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इस्तीफ़ा दिया है’। मतलब साफ़ है कि पार्टी कार्रवाई नहीं करना चाहती थी। इतना होने के बाद भी पार्टी उनको पद पर बनाए रखना चाहती थी। क्या इतने से कांग्रेस का मन नहीं भरा है? इससे भी ज़्यादा घटियापन की उम्मीद पित्रोदा से पार्टी कर रही थी? क्या पार्टी सैम पित्रोदा से डरती है? इसलिए उनको ये बता रही है कि हमने आपको नहीं हटाया, बल्कि आप ख़ुद हट रहे हैं?
आख़िर ऐसा क्या रिश्ता है इस आदमी से कि चुनाव के समय देश के लोगों पर ऐसी टिप्पणी करने के बाद भी कांग्रेस ऐसे शख़्स पर सख़्त नहीं हो पा रही? क्या चुनाव में नुक़सान मंज़ूर है, लेकिन पित्रोदा को हटाना नहीं? फ़िलहाल आप जयराम रमेश के इस पोस्ट को देखें।
आख़िर ये पेपर लीक मामलों का नालंदा कनेक्शन क्या है? बिहार, झारखंड, हिमाचल…पेपर लीक के सारे मास्टरमाइंड नालंदा से ही क्यों? इसकी गहन जाँच हो…
और का हुआ गठबंधन, RJD ने VIP को तीन सीटें दी। बिहार में गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर सीट से मुकेश सहनी की पार्टी लड़ेगी चुनाव
बिहार में NDA के घटक दल Lok Janshakti Party ने भी अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।
बिहार में सीट बँटवारे में का बड़ा खेल, Rajesh Ranjan उर्फ़ पप्पू यादव के लिए किसी भी सीट का विकल्प नहीं छोड़ा, पूर्णिया के बाद सुपौल और मधेपुरा सीट भी कांग्रेस को नहीं दी, बड़ा सवाल- अब क्या करेंगे पप्पू यादव?
होली की ढेर सारी शुभकामनाएँ 💐🙏
बिहार से BJP ने सभी 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की
JDU के 16 उम्मीदवारों की ये सूची इस बात का प्रमाण है कि आज की तारीख़ में बिहार का सबसे कमज़ोर नेता अगर कोई है तो वो नीतीश कुमार हैं। पार्टी में बड़ा फ़ैसला करने या नई पौध तैयार करने का जोखिम तक नहीं उठा सकते। मंत्री बनाना हो या चुनाव लड़ाना हो, चंद लोगों के इर्द-गिर्द पूरी पार्टी दिखती है।
ये सच है कि सियासी खेल और तिकड़म से सीएम की कुर्सी पाने में नीतीश कुमार कामयाब रहते हैं, लेकिन पार्टी में बदलाव का फ़ैसला करने में असमर्थ दिखते हैं। वो बग़ावत के डर से उम्मीदवार या मंत्री को नहीं बदलते।ये पार्टी के कमजोर होने और उनकी पकड़ कम होने का स्पष्ट प्रमाण है।
आज 112 साल का हो गया हमारा बिहार 🎂🎉💐 आप सभी को बिहार दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ 💐💐
िहार
Big Breaking:-
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ़्तार
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Address
Kankarbagh
Patna, 91
It is an official page of PRANSHI TV News Channel. You can also visit PRANSHI TV on youtube
PATNA
Patna
THIS IS A OFFICIAL TEAM BHOJPURI MELODIES DON'T FORGET TO LIKE AND FOLLOW THIS PAGE 🙏 THANKU 🙏
Patna, 800001
नमस्कार मैं विक्की गोयल आप तमाम भारतवासियों को एक संदेश देना चाहता हूं कि अगर किसी भी प्रकार की महत्व