Pehowa breaking
news media
हरियाणा की सडक़ो पर घूम रहे सभी जुगाड़ वाहनों को हाईकोर्ट ने जब्त करने के दिए आदेश
*पंचायत चुनाव*
*हरियाणा में पंचायत चुनाव 30 नवंबर तक करवाने बारे राजभवन के आदेश*
*बीसी-ए के कारण सरकार ने माँगा था समय आज माननीय राज्यपाल जी ने आदेश जारी किए*
राइस मिल मालिकों और सरकार के बीच हुआ समझौता, बुधवार सवेरे से धान खरीद आरंभ, भाकियू ने किया ऐलान अब रोड़ जाम नहीं किया जाएगा मगर खरीद सुचारू रूप से हो, अब 25 से 31 किवंटल हुई
: सरकार ने धान की खरीद की तारीख 11 अक्टूबर की, पहले 1 अक्टूबर को धान की खरीद होनी थी
पंजाब-हरियाणा में जारी भारी बरसात के चलते धान की खरीद अब 11 तारीख से होगी
सभी खरीद एजेंसियों को जारी किए गए निर्देश breaking
अमित शाह से दूसरे दौर की मीटिंग के बाद पीएम मोदी से होगी कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात ! किसानी मसले का हल हुआ तो कैप्टन बीजेपी में जा सकते हैं !
कांग्रेस हाईकमान की सिद्धू को दो टूक, शाम तक इस्तीफा वापस लो नहीं तो किसी और को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाएगा !
Big Breaking
हरियाणा की ऐलनाबाद सीट का चुनाव 30 अक्टूबर को होगा
2 नवंबर को नतीजे आयेगे
पंजाब के मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने तीन कृषि कानूनों के खि़लाफ़ विरोध के तौर पर संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा दिए गए भारत बंद के बुलावे के मद्देनजऱ आज नव-गठित मंत्री-परिषद की आपात बैठक बुलाई। इस दौरान मंत्री मंडल ने एक प्रस्ताव पास करके किसानों और उनकी माँगों के प्रति एकजुटता प्रकट की
सम्मान दिवस रैली INLD के खत्म होने का ख्वाब पालने वालों के मुंह पर तमाचा होगी -अभय सिंह चौटाला
सिरसा, 15 सितम्बर: इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की 108वीं जयंती पर जींद में आगामी 25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस रैली के दिन ही प्रदेशवासी हरियाणा में इनेलो की अगली सरकार के रूप में नींव रखेंगे और उसी मंच से देश में तीसरे मोर्चे के गठन की प्रक्रिया आरंभ होगी।
अभय सिंह चौैटाला ने बुधवार को जींद में आगामी 25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस रैली की तैयारियों के सिलसिले में डबवाली रोड स्थित इनेलो के जिला कार्यालय में इनेलो के तमाम जिलों के प्रधानों, जिला प्रभारियों, हलका प्रभारियों व पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के संयोजकों की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रैली से संबंधित की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जींद में होने वाली यह सम्मान दिवस रैली पिछली सभी रैलियों के रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी। प्रदेश की जनता इस रैली में यह भी संदेश देगी कि वे चौधरी देवी लाल की कल्याणकारी नीतियों व सिद्धांतों के पक्षधर हैं न कि उन लोगों के साथ जिन्होंने उनके नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं। ऐसे लोगों के प्रति प्रदेशवासियों में गुस्सा है और वे उन्हें बेनकाब करेंगे। इनेलो नेता ने कहा कि रैली में प्रत्येक जिलों से दो हजार से अधिक वाहन रैली स्थल पर पहुंचेंगे जबकि सिरसा से 300 से अधिक बसें व हजारों अन्य वाहनों में भारी तादाद में जींद पहुंंचेंगे। यह नजारा अलग ही होगा।
इनेलो नेता ने कहा कि उन्होंने बताया कि इस सम्मान दिवस रैली में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, पंजाब के पूर्व सीएम स. प्रकाश सिंह बादल, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अबदुल्ला सहित लाखों लोग चौधरी देवी लाल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस मंच पर इस बार एक ऐसा चेहरा भी पहली बार दिखाई देगा जो हैरानीजनक होगा।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उपरोक्त नेताओं की एक मंच पर उपस्थिति जहां तीसरे मोर्चे के गठन की प्रक्रिया की शुरूआत करेगी वहीं इस रैली का पूरे देश में सकारात्मक संदेश भी जाएगा। इनेलो नेता ने कहा कि जींद इनेलो का गढ़ है जिसने सदैव चौधरी देवीलाल व इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को राजनीतिक ताकत दी है। उन्होंने कहा कि यह रैली उन लोगों के मुंह पर तमाचा होगी जो इनेलो के पूरी तरह से खत्म होने का ख्वाब लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा में मुख्यमंत्री बदला भी जाए तो इस बात का कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रदेशवासियों को वर्तमान भाजपा-जजपा गठबंधन के नेताओं से नफरत है।
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में यह पहली बार देखा है जब प्रदेश की जनता ने भाजपा जजपा सरकार का सामाजिक व राजनीतिक तौर पर बहिष्कार किया है। ऐलनाबाद उपचुनाव के सिलसिले में इनेलो नेता ने कहा कि सरकार इस उपचुनाव को जानबूझ नहीं करवा रही क्योंकि उसे वहां अपनी हार साफ नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि न तो विस में कांग्रेस ने ऐलनाबाद उपचुनाव का कोई मुद्दा उठाया और न ही कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रणदीप सुरजेवाला ने इस उपचुनाव से संबंधित कोई बयान ही जारी किया जिससे प्रमाणित होता है कि कांग्रेस भाजपा से मिली हुई है। चौटाला ने कहा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितम्बर को भारत बंद किये जाने को इनेलो पूर्ण समर्थन देती है, 25 सितम्बर को जींद रैली के मंच से इसकी घोषणा भी की जाएगी और उपस्थित लोगों को भी आह्वान करेगी कि वे इस भारत बंद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
बैठक में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी, पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा, राज्य कार्यालय सचिव नछतर सिंह मल्हान, पूर्व विधायक ओमप्रकाश गोरा, पूर्व विधायक डॉ. रामकुमार सैनी, बलवंत मायना, पूर्व विधायक नरेश शर्मा, पूर्व विधायक रामफल कुंडू, इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला सिरसा हलका प्रभारी वेद मुंडे, इनेलो महिला सैल की प्रदेश संयोजक सुमित्रा देवी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। मंच संचालक जसबीर सिंह जस्सा ने किया।
बीजेपी धर्म की दलाली करती है ! लेकिन खुद को हिंदू पार्टी बोलती है- राहुल गांधी ने साधा निशाना !
Haryana Panchayat Election 2021- हरियाणा में पंचायती चुनावों के लिए फिलहाल लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पंचायत चुनावों से संबंधित याचिका पर सुनवाई के लिए अब 11 अक्टूबर 2021 की तारीख निर्धारित की गई है। इसपर आज सुनवाई होनी थी।
बेरोजगारी झेल रहे देश के करोड़ों युवाओं को किसान आंदोलन में आगे बढ़कर मोर्चा संभालना होगा। एक बार देश ठेके पर गया तो न रोजगार बचेगा और न ही खेती किसानी: राकेश टिकैत
करनाल धरना ख़त्म, फैसला हुआ है की:-
SDMआयुष सिन्हा की जांच हाई कोर्ट के जज करेंगे !
SDM आयुष सिन्हा 1 महीने की छुट्टी पर रहेगा !
शहीद किसान सुशिल काजल के परिवार को D.C रेट पर 2 नौकरी एक हफ्ते के भीतर दी जाएगी !
रोहतक, 10 सितंबर। इनेलो सुप्रीमों एंव पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि केन्द्र सरकार की तर्ज पर ही प्रदेश सरकार काम कर रही है, जिस प्रकार केन्द्र ने तीन कृषि काले कानून बनाए वैसे ही प्रदेश सरकार ने भूमि अधिग्रहण नियम में संशोधन कर किसानों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि इस नियम के तहत एक दिन का किसानों को नोटिस देकर सरकार उनकी जमीन को अधीग्रहण कर लेगी, जोकि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने प्रदेश सरकार को लूटेरो की सरकार की संज्ञा दी। इनेलो सुप्रीमों ने कहा कि आज प्रदेश पर कई गुणा कर्ज हो गया है और प्रदेश में पैदा होने वाला बच्चा भी अपने सिर पर एक लाख रूपये कर्ज लेकर पैदा होता है। प्रदेश सरकार से हर वर्ग परेशान है और चुनाव का इंतजार कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनते ही हर पढ़े लिखे युवा को रोजगार दिया जाएगा। यह बात उन्होंने शुक्रवार को रूपया चौक स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकत्र्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। पूर्व मुख्मंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कार्यकत्र्ताओं को संगठन मजबूत करने का मूलमंत्र भी दिया। साथ ही कार्यकत्र्ताओं का आह्वान किया कि वे पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुंचाए। उन्होंने 25 सितंबर को जींद में होने वाले ताऊ देवीलाल की जयंती पर आयोजित समारोह का भी निमंत्रण दिया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि एक षडयंत्र के तहत उन्हें जेल भिजवाया गया था। उन्होंने कहा कि हुड्डा की सोच थी कि चौटाला के जेल जाने से इनेलो पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन उनकी गैर हाजरी में संगठन और अधिक मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि अब पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपनी जेल जाने की तैयारी कर ले। किसान आंदोलन को लेकर इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि यह 36 बिरादरी का आंदोलन है। सरकार जातिवाद का जहर घोलकर आंदोलन को तोडऩा चाहती है, लेकिन सरकार की यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पहले किसानों को बातचीत के लिए बुलाया जाता है और बाद में उनपर लाठीचार्ज कर गिरफ्तार कर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के चलते हालात ऐसे हो गए है कि मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम तक नहीं कर पा रहे है। सरकार को किसानों की अनदेखी का भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ऐलानाबाद उपचुनाव को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि सरकार चुनाव कराने से बच रही है, क्योकि इस सीट पर चुनाव होने के बाद सरकार अल्पमत में आ जाएगी और प्रदेश में मध्यवर्ती चुनाव होगे, इसी भय के चलते सरकार उपचुनाव नहीं करवा रही है।
स्योंसर गांव मे कोविसिल्ड वैक्सीन लगाई जा रही है
Breaking News: सरकार ने करनाल में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाएँ बंद रखने के आदेश दिए, आज रात बारह तक बंद रहेंगी ये सेवाएँ.
कैथल के नीम साहिब गुरुद्वारा में चली गोलियां एक की मौत 5 घायल।
गेहूं msp 1975 से बढ़ाकर 2015 जो1600 से बढ़ाकर1635 सरसों400 बढ़ 5050 चना130 बढ़कर 5230
नॉट-:Msp की कोई गारंटी नही
कोरोना की वजह से दिल्ली में सार्वजनिक तौर पर गणेश चतुर्दशी मनाने पर रोक
DDMA
इनैलो में लोटने लगी पुरानी रंगत गगनजोत संधू की अगवाई में सफल प्रोग्राम का आयोजन किया गया
पंजशीर के लड़ाके बोले- तालिबान के हर आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा !
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर इज़ाफा,
आज से 25 रूपए
की हुई बढ़ोतरी !
Big Breaking
INLD कुरुक्षेत्र जिला प्रधान बूटा सिंह लुक्खी ने दिया इस्तीफा*
किसान आंदोलन में *इंस्पेक्टर हरजिंद्र* की वीडियो वायरल होने के बाद उनके पिता बूटा सिंह लुक्खी ने इनेलो कुरुक्षेत्र जिला प्रधान के पद से नैतिक आधार पर दिया इस्तीफा।
उन्होंने कहा वो इनेलो पार्टी में बने रहेंगे और पहले की तरह किसान आंदोलन को समर्थन करते रहेंगे।
कल 1 सितंबर शाय 4 बजें करनाल लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों की शवयात्रा निकाली जाएगी, पुरानी अनाज मंडी पिहोवा में महिलाओं व बच्चों के साथ पहुचेंगे किसान
पंजाबः नवजोत सिंह सिद्धू बोले- नशे पर अमरिंदर सरकार ने कुछ नहीं किया
चौधरी ओम प्रकाश चौैटाला बुधवार, 1 सितम्बर, से ‘कार्यकर्ता मिलन समारोह’ की शुरूआत सिरसा और फतेहाबाद जिलों से करेंगे उसके बाद 2 सितम्बर को हिसार और जींद, 3 सितम्बर को कैथल और अंबाला, 4 सितम्बर को पंचकुला और यमुनानगर, 5 सितम्बर को कुरूक्षेत्र और करनाल, 6 सितम्बर को पानीपत और सोनीपत, 8 सितम्बर को फरीदाबाद और पलवल, 9 सितम्बर को नूहं और गुरुग्राम, 10 सितम्बर को रोहतक और झज्जर, 11 सितम्बर को रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ और 12 सितम्बर को दादरी और भिवानी जिलों की बैठक लेंगे।
इनैलो नेता गगन संधू के पेहवा हल्के के गांवों के प्रोग्रामो से गर्माई पेहवा की राजनीति
गगन संधू को लोगों का मिल रहा अपार समर्थन
Please like and share pehowa breaking
डॉ संतोष दहिया की जल्द होगी इनैलो में घर वापिसी,सूत्रों के हवाले से ख़बर, चौ. ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में दहिया थामेगी चश्मे का दामन
जजपा की लाडवा से पूर्व प्रत्यासी डॉ सन्तोष दहिया ने छोड़ी जजपा पार्टी
करनाल:अक्तूबर नवंबर में हो सकते हैं पंचायतीराज निकाय चुनाव,सीएम और भाजपा सन्गठन की बैठक में हुई चर्चा
Click here to claim your Sponsored Listing.
Contact the business
Website
Address
Pehowa
News personality baton baton mein a monthly national hindi news paper a web portal www.batonbaton