Satish saini B J P
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Satish saini B J P, Politician, Pehowa.
BJP Membership Drive 2024 Join BJP Today! Become a part of the world's largest political party by giving a missed call on 8800002024.
Ravinder puri ji in my office today
पिहोवा रोटरी क्लब के नवनियुक्त प्रधान दीपक बवेजा व गुरु प्रकाश माटा ने सैक्टरी का पदभार संभाला जिसको लेकर इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमे मुझे भी प्रधान दीपक बवेजा व गुरु प्रकाश माटा जी को बधाई देने का मोका मिला
आज बूथ न105 पर मन की बात सुनी जिसमे बूथ अध्यक्ष व बीएल ए 2 के साथ व गाँव वाले के साथ बी जे पी की नीतियों की चर्चा की आने वाले विधान सभा के चुनाव में बी जे पी के पक्ष में मतदान की अपील की
आज बूथ न180 पर गाँव बूथ शास्क्तिकरण के लिए गाँव नानकपूरा में बीजे पी पार्टी की नीतियों का प्रचार किया
माँ भारती के अमर सपूत,महान स्वतंत्रता सेनानी, जलियांवाला बाग नरसंहार का प्रतिशोध लेकर विश्व में भारतीय शौर्य और साहस को प्रतिष्ठित करने वाले सरदार उधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर सादर नमन।
प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा श्री Sushil Rana जी को कुरुक्षेत्र जिले का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें नवदायित्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।💐
BJP Haryana BJP INDIA Dharmendra Pradhan Mohan Lal Badoli Naveen Jindal Manohar Lal Narendra Modi Amit Shah J.P.Nadda
आज मेरे निवास स्थान पर गुरु जी का आशीर्वाद मिला
कारगिल विजय दिवस पर पेहोवा में मशाल यात्रा निकाल कर शहीदों को नमन किया
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह आज करनाल में अमर उजाला के "मेधावी छात्र सम्मान समारोह" में पहुंचे।
इस अवसर पर सीएम ने कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बूते हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में अव्वल रहने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर उनकी पीठ थपथपाई और उन्हें शिक्षा का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
आज कुरुक्षेत्र में राहगीरी के प्रोग्राम में मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी व राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा जी के साथ रहना हुआ
आज पेराकीट कुरुक्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बडोली जी का स्वागत किया
किसान मोर्चा की मीटिंग कुरुक्षेत्र के बबी जे पी ऑफिस में हुई जिसमे जाने का मोका मिला
राई से हमारे लोकप्रिय विधायक श्री मोहनलाल मंडोली को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी वह शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद आपको हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई आपके नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों को छूएगी
जन सेवा ही राष्ट्र सेवा है,इस संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए आज मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी ने गाँव की छोटी सरकार को शक्तियों दी कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय सरपंच सम्मेलन में कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं।
1. अब सरपंचों के अपने विवेक से काम कराने की सीमा 21 लाख होगी।यानी सरपंच अब बिना टेंडर के ₹21 लाख रूपये तक के काम करा सकेंगे।
2. किसी काम के लिए मिट्टी भरत का अगर अलग से एस्टीमेट बनाकर सरपंच देंगे तो वो भुगतान भी अब सरकार करेगी।
3. HEW पोर्टल पर सरपंच द्वारा RESOLUTION अपलोड करने के बाद 10 दिन में JE अब एस्टीमेट बनाकर अपलोड करने के लिए बाध्य होगा।
4. सरपंचों को प्रशासनिक कार्यों के लिए बाहर जाने पर 16 रूपये प्रति किमी.की दर से TA/DA मिलेगा।
7.जिला या उपमंडल स्तर पर कोर्ट में पैरवी के लिए फीस ₹1100 की बजाय ₹5500 रूपये प्रति केस और उच्च न्यायालय के लिए 5500 से बढ़ाकर 33 हजार रुपए प्रति केस होगी।
8.राज्य स्तरीय कार्यक्रम गांव में होने पर सरपंच की कुर्सी DC/SP के साथ होगी।
9.ग्राम पंचायतों के लिए ₹3 हजार तक के कम्प्यूटर ऑपरेटर नियुक्त किए जायेंगे।
10.पंचायत अब GEM पोर्टल से लैपटॉप, प्रिंटर आदि खरीद पाएगी।
11.अपंजीकृत ठेकेदार एक साल में ₹50 लाख तक के काम ही कर पाएगा।
12.हर बड़े टेंडर की जानकारी SMS से सरपंच को मिलेगी।
13. स्टांप ड्यूटी और बिजली बिल सेस पंचायत के अकाउंट में अब सीधा आएगा।
14.गांव में पेयजल की समस्या अगर ग्राम पंचायत नहीं हल कर पाएगी, तो पंचायत के Resolution पर उस कार्य को पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा कराया जायेगा।
15.ग्राम पंचायत पर राष्ट्रीय पर्व या विशिष्ट आयोजन के लिए पंचायत फंड से 30 हजार रूपये तक खर्च कर पाएँगे।
16.पंचायत को राष्ट्रीय पर्व की गतिविधियों के प्रचार, झंडा या मिठाई की खर्च की सीमा को 500 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया है।
17.सरपंच अब ग्राम सचिव की ACR पर टिप्पणी कर पाएँगे।
I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
बूथ160 पर मन की बात सुनते हुए बूथ अध्यक्ष हरी राम व मंडल महामंत्री नरेश आर्य व ज़िला सचिव सतपाल मास्टर जीव गड़ी रोड़न के लोगो के साथ सुनी
आज रोहतक में हरियाणा विधानसभा प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री गण नवनिर्वाचित सांसद सम्मान समारोह में पार्लियामेंट बोर्ड की सदस्य सुधा यादव जी व सघठन मंत्री फनिंद्रनाथ से मिलना हुआ
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Website
Address
136128
Pehowa, 136030
प्रदेश उपाध्यक्ष युवा आम आदमी पार्टी पूर्व जिला परिषद सदस्य (कुरुक्षेत्र)।।
VPO Thana
Pehowa, 136128
Zila Parshad Ward no 14 and BJYM District Vice President Kurukshetra
Thana
Pehowa
Sachin Numberdar Thana (BJP Yuva Morcha Vice president KKR)
Pehowa
Born on 16 March 1968, to former Agriculture Minister, Vidhan Sabha Speaker Late Sardar Tara Singh ji