सीमांचल उदय, Purnea Videos

Videos by सीमांचल उदय in Purnea. निर्भीक, निष्पक्ष, निःसंदेह समाचार

पूर्णियाँ में भूमि विवाद में अब लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा हैं, वहीं ब्लॉक, थाना से निराश होकर लोग पूर्णियाँ सांसद पप्पू यादव के पास पहुँच रहे है, टिकापट्टी थाना क्षेत्र के मेहंदी की रहने वाली गुंजन कुमारी को दबंगो ने जमीन से बेदखल कर दिया है। गुंजन कुमारी का कहना है कि जमीन उनकी रजिस्ट्री जमीन हैं, मगर सिर्फ एक घर रहने की वजह से दबंगो ने उन्हें जमीन से बेदखल कर दिया है। वहीं पीड़िता ने 2 2 जनप्रतिनिधि के साथ साथ थाने पर भी गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित महिला ने आरोप से संबंधित साक्ष्य भी होने का दावा किया है।
#highlights2024 #CmNitishKumarLive #gulabagh #PurniaNews #highlightsシ゚ #purniabihar #Sp_purnia

Other सीमांचल उदय videos

पूर्णियाँ में भूमि विवाद में अब लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा हैं, वहीं ब्लॉक, थाना से निराश होकर लोग पूर्णियाँ सांसद पप्पू यादव के पास पहुँच रहे है, टिकापट्टी थाना क्षेत्र के मेहंदी की रहने वाली गुंजन कुमारी को दबंगो ने जमीन से बेदखल कर दिया है। गुंजन कुमारी का कहना है कि जमीन उनकी रजिस्ट्री जमीन हैं, मगर सिर्फ एक घर रहने की वजह से दबंगो ने उन्हें जमीन से बेदखल कर दिया है। वहीं पीड़िता ने 2 2 जनप्रतिनिधि के साथ साथ थाने पर भी गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित महिला ने आरोप से संबंधित साक्ष्य भी होने का दावा किया है। #highlights2024 #CmNitishKumarLive #gulabagh #PurniaNews #highlightsシ゚ #purniabihar #Sp_purnia

अररिया ज़िला अंतर्गत फारबिसगंज नेशनल हाईवे पर तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने जुगाड गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर,मौके पर ही 1 की मौत एवं,2 हुये घायल अररिया फारबिसगंज मुख्य सड़क मार्ग एनएच 57 फोरलेन सड़क पर सिरसिया ओवरब्रिज पुल के समीप मंगलवार को तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने सड़क पर जा रही जुगाड गाड़ी में पीछे से जोरदार की टक्कर मार दी।जिससे तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार जुगाड गाड़ी के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हादसे में जुगाड गाड़ी में सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि जुगाड गाड़ी के चालक समेत कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए।मृतक की पहचान पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र के सबदलपुर वार्ड संख्या 13 के रहने वाले सत्तन यादव के 40 वर्षीय पुत्र संजय यादव के रुप में हुई है।टक्कर के बाद वह गाड़ी से नीचे गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।जबकि हादसे में जुगाड ग

#viralvideoシ #highlights2024 #PurniaNews #purniabihar #follower #BiharNews #jdunews #CmNitishKumarLive #gulabagh #toyota4runner #toyota #furniture #inova

इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान की राजधानी जयपुर से आ रही है जहां श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है, मिली जानकारी के अनुसार सभी अपराधी हथियार से लैस होकर स्कूटी से आए हुए थे। घटना के बाद पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है, वही यह घटना दिनदहाड़े की गई है , घटना जयपुर के घर में घुसकर अपराधियों ने राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी है। #Rajput #rajasthani #rajshthan #bihar_rajput #Bihar_Karni_sena #Murder_Shukdev_Singh_gogameri #rajputana #BJPgoverment

बिहार में झारखंड पुलिस के जवान के साथ मारपीट के बाद जवान की मौत, अपनी बहन की बेटी के अपहरण का मुख्य गवाह था मृतक, अपहरणकर्ता के रिश्तेदारों ने ही कर दी जवान की पीट-पीटकर कर हत्या , पूरा मामला पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधव नगर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में झारखंड पुलिस के एक जवान मुकेश यादव को उसके पड़ोसियों ने बहुत ही बेरहमी से पीटा था, वहीं जवान का इलाज शहर के मैक्स सेवन में सप्ताह दिनों तक चला इसी दौरान जवान की मौत सोमवार की देर रात हो गई, मौत के बाद पुरे इलाके में मातम छाया हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। #Purnea #BiharDGP #NitishKumarCM #Dg #purniabihar #purniasp #JharkhandNews #Jharkhand #JharkhandPolice

विश्व प्रसिद्ध कंपनी रॉयल चैलेंज बिहार के पूर्णियाँ जिले में खुद की पैकेजिंग यूनिट लगाई हैं। धीरे-धीरे पूर्णिया भी औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है वही यह प्लांट पूर्णियाँ के कसबा में लगाया गया है, यहां से निर्मित स्मार्ट ड्रिंकिंग वॉटर बोतल की सप्लाई पूरे देश में की जाएगी जैसा की इंडस्ट्री प्रोपराइटर अमित कुमार बताते हैं। #Purnea #gulabagh #NitishKumarCM #Bihar #royalchallenge #drinkingwater

पूर्णियां में kia कम्पनी ने ev6 कार को लॉन्च कर दिया है, शो रूम के प्रॉपराइटर एवं मौजूदा अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, दीप प्रज्वलित एवं केक काटकर ग्राहकों के बिच गाड़ी को लॉन्च किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में राजनैतिक,समाजिक, व्यवसायिक लोगों के साथ साथ आमजन भी मौजूद थे मीडिया से बात करते हुए कोसी kia के सेल्स मैनेजर ने बताया कि Ev6 के लिए ग्राहक करीब चार वर्षों से लंबे इंतजार में थे और पहली गाड़ी पूर्णियाँ पहुंचते ही बुकिंग प्रारम्भ हो गई।इस गाड़ी की कीमत तकरीबन 76 लाख रुपये है।गाड़ी की खासियत के बारे में कहा गया कि स्पॉट की क्षेत्र में यह गाड़ी दुनिया की बेहतरीन गाड़ियों में दूसरी स्थान रखती है जो बिल्कुल इलेक्ट्रीक गाड़ी है। #gulabagh #Purnea #Car #koshikia

पूर्णिया जिले का "हम मददगार युवा फाउंडेशन" मुख्य रूप से गरीब तबके के लोगों के लिए उसकी जरूरत के समान के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, निशुल्क मुहैया करवाता है, वहीं बीते दिन पूर्णिया समेत पूरे राज्य और देश में डेंगू की लहर फैली हुई थी वहीं इस विकट परिस्थिति में हम मददगार युवा फाउंडेशन ने लाइव ब्लड डोनेशन करवाकर कई डेंगू से पीड़ित लोगों की जान बचाई है, वही यह एनजीओ आपातकालीन स्थिति में लोगों की जरूरत के हिसाब से आवश्यक रूप से मदद पहुंचा रहा है, बीते 2 वर्ष से हम मददगार युवा फाऊंडेशन ने पूर्णिया जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आम आवाम के लिए एक मिसाल पेश कर दि है जैसे की ऐसे वृद्धि जिनके घर में कोई दवाई, राशन , दूध , पानी लाने के लिए नहीं है उन लोगों के घर पर दवाई पहुंचाना आवश्यक जरूरत की समान को घर तक पहुंचवाने का दायित्व एनजीओ ने उठाया है बेसहारा लोगों को अस

पूर्णिया।चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का नतीजा आ चुका है तीन राज्यों में बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की है वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की जीत हुई है वहीं भाजपा के द्वारा जीते हुए इन तीन राज्यों में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश है। वहीं इस जीत का जश्न पूर्णिया बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शहर के आर एन साह चौक पर मनाया, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की शुभकामनाएं दी इसी बीच सदर विधायक विजय खेमका ने लोगों के बीच लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की, कार्यकर्ताओं ने जमकर शहर के आर एन साह चौक पर बम पटाखे फोड़े। #narendarmodi #Bihar

आगामी 27 नवंबर को रंगभूमि मैदान में अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के द्वारा शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा उसी को लेकर एक बैठक की गई पूर्णिया में।

पूर्णिया शहर के आर एन साह चौक पेट्रोल पंप के बगल में नगर निगम से बिना नक्शा पास कराए बहुमंजिला इमारत बनाने को लेकर न्यायालय में मामला लंबित था आदेश के उपरांत आज पूरे मार्केट को सील कर दिया गया वही सारे दुकानदारों का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया अगले आदेश तक कोई भी दुकानदार बिजली कनेक्शन नहीं ले पाएंगे।

स्वर्णों को भी मिलेगा 10% का आरक्षण सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला।

पूर्णिया गांगुलीपाड़ा स्थित वर्षों पुरानी खादी भंडार कार्यालय को ध्वस्त कर नए खादी कपड़ों का मॉल बनाया जा रहा है।

पूर्णिया । (भवानीपुर) महज आधे डिसमिल जमीन के लिए विवाद को लेकर घर बनाने नहीं दे रहे हैं पड़ोसी। मामला पहुंचा पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के पास वही स्थल निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन नहीं देते हैं अंचल पदाधिकारी

पूर्णिया । सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला लाइन बाजार में बीते दिनों दो पड़ोसियों के बीच मारपीट में 3 गंभीर अवस्था में घायल होकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज मैं इलाजरत है।

पूर्णिया के डॉक्टरों के द्वारा गठित IMA संगठन ने एसपी आमिर जावेद को आवेदन सौंपा है वही बीते दिनों लाइन बाजार के चर्चित डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है साथी पीड़ित डॉक्टर को सुरक्षा देने की मांग की है नहीं तो जल्द ही वह लोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए उतारू हो जाएंगे।

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार चढ़ा परवान युगलों ने मंदिर में रचाई शादी।

पूर्णिया के पैनोरमा सिटी में हुआ रंगारंग कार्यक्रम 251 लोगों को सौंपी गई नए घर की चाभी वही प्रोग्राम का शुभारंभ मंत्री लेसी सिंह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार ने दीप प्रज्वलित कर किया वही इस समापन समारोह में फिल्म अभिनेता चंकी पांडे सिंगर आनंद राज आनंद समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल रही।