Parshuram - Parivar

क्या हमें कर्तव्य बोध है

19/07/2023

भारत मां के लाल मंगल पांडे जी के जयंती पर उन्हें शत शत नमन 🙏

अक्षय तृतीया के मौके पर पंडित अजय झा के निर्देशन में बस स्टैंड पर लगेगी शरबत का प्याऊ का काउंटर 22/04/2023

https://parmantimes.home.blog/?p=2199

अक्षय तृतीया के मौके पर पंडित अजय झा के निर्देशन में बस स्टैंड पर लगेगी शरबत का प्याऊ का काउंटर अररिया। 22 अप्रैल शनिवार को भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव (अक्षय तृतीया)के पावन अवसर पर बस स्टैंड अररिया में सु...

21/04/2023

कल 22 अप्रैल शनिवार को भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव (अक्षय तृतीया)के पावन अवसर पर बस स्टैंड अररिया में सुबह 11:00 बजे से शरबत का प्याऊ लगाया जा रहा है

राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पंडित श्री Ajay Kumar Jha जी के दिशा निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित है
आप सबों के सादर उपस्थिति की प्रार्थना करते हैं

बाबा परशुराम जगत का कल्याण करें - Parshuram - Parivar अररिया ❤️🙏

16/04/2023

इस वर्ष भगवान श्री परशुराम जी के जयंती के अवसर पर आपके परम पावन जन्म स्थान जानापाव जनपद महू जिला इंदौर स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर प्रांगण में भव्य परशुराम महायज्ञ का आयोजन दिनांक 22 अप्रैल से होने जा रहा है

उक्त जानकारी राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पंडित श्री अजय कुमार झा ने देते हुए बताया कि इस यज्ञ में देश भर से लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है , दो दिवसीय यज्ञ हवऩ पूजन का कार्यक्रम है

27/02/2023

आज़ाद पार्क, प्रयागराज के कोने-कोने में आज भी इन पंक्तियों का स्पंदन सुनाई देता है-

"भारत की फ़ज़ाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा…।"
अपनी अंतिम साँस तक को महान देश-यज्ञ हेतु अर्पण करने वाले माँ भारती के वीर पुत्र शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी को उनकी पुण्यतिथि पर ऋणी भारत का सादर प्रणाम 🇮🇳️🙏❤️

06/02/2023

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने उडुपी जिले के बैलुर में उमिकल पहाड़ी के ऊपर भगवान परशुराम की 33 फुट की भव्य कांस्य प्रतिमा के अनावरण के साथ ही #परशुराम_थीम_पार्क का उद्घाटन भी किया गया

Photos from Parshuram - Parivar's post 02/02/2023

*छातापुर के रामपुर में मनाई गई पूर्व रेलमंत्री स्व. ललित बाबू की 100 वी जयंती समारोह*

*छातापुर*(सुपौल)मुख्यालय के रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल के समीप गुरुवार को भारत सरकार के भूतपूर्व रेलमंत्री,मिथिला पुत्र स्व. ललित नारायण मिश्र(ललित बाबू)जी की 100 वी(जयंती) जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान महासम्मेलन कार्यक्रम पुरे भव्यता से आयोजित किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि रूप में बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे महाराज ने दीप प्रवज्जलित कर किया।

इससे पहले कार्यक्रम में आचार्य धर्मेद्र जी महराज ने शंखनाद कर कार्यक्रम की शुरूआत की,वही अररिया-पूर्णियां से पहुंची मैथिली गायिका रिया झा,चांदनी शुक्ला,श्रुती मिश्रा ने स्वागत गीत व अन्य मैथिली गीत गाकर कार्यक्रम में शामिल श्रोताओ का दिल जीत लिया.

सभी अतिथि व जनप्रतिनिधियों का किया गया सम्मान।
छातापुर के रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल के समीप आयोजित भारत सरकार के भूतपूर्व रेलमंत्री,मिथिला पुत्र ललित नारायण मिश्रा(ललित बाबू)के 100 वी जयंती सह राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा कार्यक्रम में सुपौल,अररिया,पूर्णियां,कटिहार,सहरसा,मधेपुरा,दरभंगा,मधुबनी पड़ोसी देश नेपाल से शिरकत करने पहुंचे अतिथि व जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम के संयोजक व पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग,मोमेंटो व शाॅल भेंटकर सम्मानित किया.
वही कार्यक्रम में पुरूषो के साथ-साथ महिलाए(नारीशक्ति)भी भारी संख्या में पहुंची हुई थीं।

भारत सरकार के भूतपूर्वव रेलमंत्री,मिथिला पुत्र ललित बाबू के 100(जन्मशताब्दी)वी जयंती समारोह के अवसर पर गुरूवार को छातापुर के रामपुर में आने-जी लोगो के जयंती कार्यक्रम में आने-जाने वालो के लिए मिथिला के स्वादिष्ट व्यंजन का भी आयोजन किया गया था,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज पाठक ने किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा,अररिया नगर अध्यक्ष श्री विजय मिश्रा,राष्ट्रीय परशुराम सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. आशुतोष झा,परशुराम सेवा संघ के श्री अजय झा,त्रिलोकनाथ झा,मनोज पाठक,काली झा,शिवानंद पाठक,आशीष झा,मधुबनी पंचायत के मुखिया श्री सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू,अरूणेश झा,चंदन मिश्रा,मोतिष झा,हरी मिश्रा,कोशी आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन,नंदन झा,शिवानंद पाठक,रितेश झा, समेत अन्य लोग मौजूद थें

नारीशक्ति को भी पाग पहनाकर किया गया सम्मानित।

छातापुर के रामपुर में गुरूवार को भारत सरकार के भूतपूर्व रेलमंत्री मिथिला पुत्र स्व. ललित नारायण मिश्र(ललित बाबू)के जयंती समारोह सह राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान महासभा में नारीशक्ति को भी पाग पहनाकर सम्मानित किया गया.
वही कार्यक्रम में बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे महराज जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।।

31/01/2023

बिहार के लाल पूर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्रा जी के शताब्दी जन्मोत्सव को “विप्र स्वाभिमान दिवस” के रूप में आयोजित किया जा रहा
कार्यक्रम के आयोजक संजीव कुमार मिश्रा निदेशक पनोरमा सिटी ने बताया छातापुर के पनोरमा पब्लिक स्कूल के नजदीक 2 फरवरी को ललित बाबू के जयंती उत्सव पर विप्र स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार झा जी समग्र मिथिला चैरिटेबल ट्रस्ट के त्रिलोक नाथ झा जी एसडीएम ग्रुप के संजय कुमार मिश्रा जी अभियंता मनोज कुमार झा आदि ने संबोधित किया सबने एक स्वर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की और कहा कि जिले से अच्छी संख्या में लोग सम्मेलन में भाग लेने पहुंच रहे हैं
प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन शहर के चर्चित वंदना विजय मैरिज हॉल में किया गया था इस अवसर पर राजा मिश्रा युवा नेता पप्पू झा बबलू झा धीरज नयन प्रणव रोशन मुखिया संतोष झा मुखिया लाल बाबू झा सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे
#विप्र_स्वाभिमान_दिवस

27/12/2022

ये सभी जो सत्ता की तानाशाही के खिलाफ़ लड़ रहे ब्राह्मण हैं

23/07/2022

भारत की फिजाओं में,
सदा याद रहूंगा ।
आजाद था, आजाद रहूंगा ।
~ चन्द्रशेखर आजाद

माँ भारती के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन

राष्ट्र के प्रति आपका असीम समर्पण आने वाली पीढ़ियों को युगों-युगों तक प्रेरणा देगा
जय हिंद 🇮🇳🙏

23/07/2022

भगवान परशुराम की सबसे ऊंची प्रतिमा -
मैंगो मीडोज एग्रीकल्चरल थीम पार्क, कडुथुरुथी, केरल में स्थित है। प्रतिमा की ऊंचाई करीब 30 फीट है

Photos from Parshuram - Parivar's post 03/05/2022

भृगुदेव कुलं भानुं, सहस्त्रबाहुर्मर्दनम् ।
रेणुका नयना नंन्दं, परशुंवंन्दे विप्रधनम्"।।

🚩🚩!! जय श्री परशुराम !!🚩🚩

!! आप सभी को अक्षय तृतीया एवं भगवान विष्णु के षष्टम् अवतार एवं महाकाल शिव के परमभक्त, भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव की हार्दिक एवं मंगल शुभकामनाएं...

10/04/2022
Photos from सनातन धर्म's post 06/01/2022
03/11/2021

देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले मां भारती के वीर सपूत, परमवीर चक्र से सम्मानित, मेजर सोमनाथ शर्मा जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। वर्ष 1947 के भारत-पाक युद्ध में उनका साहस और शौर्य आज भी मिसाल है। उनका बलिदान सदैव प्रेरणादायी बना रहेगा 🙏🏻🙏🏻 #शहीद_ए_हिंद

21/08/2021

मोदी के खिलाफ यूट्यूब पर वीडियो डालने वाले मनमोहन मिश्रा को चेन्नई से गिरफ्तार करके जौनपुर लाया गया है

है कोई , ब्राह्मण हितचिंतक पार्टी कोई स्वयंभू ब्राह्मनों के मठाधीश कोई ब्राह्मण नेता, कोई स्वयंघोषित परशुराम सेना , परशुराम परिषद, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा जैसे स्वनामधन्य संगठन या कोई ब्राह्मण वक़ील जो मनमोहन मिश्रा का बचाव करे ...??
पूरी मातमी सन्नाटा पसरा है मर गए सबके सब एक साथ ? या डर गए योगी सरकार से ??
#परशुराम_परिवार #परशुरामपरिवार
सम्मेलन करके ब्राह्मणों के वोट तो सबको चाहिए!

14/08/2021

कोई भी धर्म नफरत हिंसा की इजाजत नहीं देता है अगर कोई धर्मउपदेशक ऐसा करने कहता है तो समझ लीजिए ससुरा दलाल तेगला है जो आपको जहन्नुम का रास्ता बता रहा 🙏

23/07/2021

सर्वकालिक महान वीर भारत माता के सपूत आजादी के अग्रदूत पंडित चंद्रशेखर आजाद जी को उनके जयंती पर कोटि-कोटि नमन शत-शत बार प्रणाम सौ सौ सलाम करते हैं
#परशुरामपरिवार #परशुराम_परिवार

21/07/2021

ब्राह्मण राष्ट्रभक्त हैं इसलिए भाजपा भक्त ही रहेंगे / अब जब रवि किशन जैसा फूहड़ गवैया अपने नाम में “शुक्ला” जोड़कर ब्राह्मणों का ठेकेदार बन ही गया है तो सोचना ही क्या

उत्तर प्रदेश में अजय सिंह विष्ट उर्फ योगी आदित्यनाथ सरकार में भले ही दिनदहाड़े 5 ब्राह्मणों की भरे बाजार स्कोर्पियो में पेट्रोल डालकर जिंदा जला सामुहिक हत्या करवा रहा लेकिन हिंदूवाद के कारण इन छोटी बातों को नजर अंदाज करके ब्राह्मण समाज BJP को वोट दे देंगे
योगी आदित्यनाथ तो हिंदुत्व के रक्षक हैं क्या हुआ अगर ब्राह्मण भक्षक हैं ,निर्दोष खुशी दुबे जेल में एड़ियां रगड़ रही मगर वोट BJP को दीजिए

भले ही सारे ब्राह्मण नेताओं को BJP से दरकिनार कर दिया गया है उससे क्या अपने विनाश कथा को पूरा करने के लिए फिर से BJP को वोट दीजिए

Ravi Kishan ब्राह्मण किए पार्टी के बाप की प्रॉपर्टी नहीं बल्कि सभी पार्टियों को पैदा करने वाला बाप है औऱ राष्ट्रवाद की बहुत घटिया परिभाषा है तुम्हारे दिमाग में ,
तेरे जैसे तलुवा चट्टू लोगों के गन्दी जुबान से राष्ट्रवाद शब्द बुरी लगती है , तुम जिसकी बात कर रहे वो बनियावाद है भाजपावाद है ..
जय श्री परशुराम 🙏
#परशुरामपरिवार #परशुराम_परिवार

Want your place of worship to be the top-listed Place Of Worship in Purnia?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

बिहार के लाल पूर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्रा जी के शताब्दी जन्मोत्सव को “विप्र स्वाभिमान दिवस” के रूप में आयोजि...
मातृ शक्ति की आराधना का त्योहार दुर्गा पूजा की हार्दिक मंगलमय शुभकामनाएं बहुत-बहुत बधाइयां
हमारे अभिमान सम्मान पहचान पितृदेव परशुराम की जय
निहित स्वार्थ में अब और कितना गिरेंगे हम ❓
ॐ जामदग्न्याय विद्महे महावीराय धीमहि तन्न: परशुराम: प्रचोदयात्हे वीर बन्धु ! दायी है कौन विपद का ?हम दोषी किसको कहें तुम...

Telephone

Website

Address

Creative News
Purnia
854311

Other Religious Organizations in Purnia (show all)
Purnea Panch Mukhi Shiv Hanuman Mandir, Line Bazar, Purnia, Bihar India Purnea Panch Mukhi Shiv Hanuman Mandir, Line Bazar, Purnia, Bihar India
Official Page Of Purnia Panchmukhi Hanuman Ji Temple (Regd. )
Purnia, 854301

Welcome to the Official facebook website page of Purnea Panchmukhi Shiv Hanuman Mandir, Purnia Bihar

Bhatotar chakla Bhatotar chakla
Panchayat: Sukhsena West, Thana: Barhara Kothi
Purnia, 854203

Giraja ghar purnea 2nd Jerusalem Giraja ghar purnea 2nd Jerusalem
Purnia, 854301

दूसरे जेरूसलम का अवतरण

Bhatta CHHAT PUJA 2016 Bhatta CHHAT PUJA 2016
Bhatta Bazar ,Jhanda Chowk Purina
Purnia, 854301

Chhath (Devanagari: छठ, छैठ, छठी, छठ पर्व, छठ पुजा, डाला छठ, डाला पुजा, सूर्य षष्ठी) is an ancient Hindu Vedic festival historically native to North Bihar

Jamia Madinatul Islam - India Jamia Madinatul Islam - India
Jamia Madinatul Islam, Al-Madinah Masjid, Rauta
Purnia, 854315

Jamia Madinatul Islam. Under Supervision of Hazrat Alhaaj Hafiz-o-Qari Maulana Mohammad Siddique Naeemi