Vishwas Kumar Patel
���
मार्टिन लूथर ने कहा था...
"अगर तुम उड़ नहीं सकते तो, दौड़ो !
अगर तुम दौड़ नहीं सकते तो, चलो !
अगर तुम चल नहीं सकते तो, रेंगो !
पर आगे बढ़ते रहो !"
अपनी सोच ओर दिशा बदलो
सफलता आपका स्वागत करेंगी.......
छात्र युवा अधिकार मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष Santosh Mahto Fans के रांची आवास में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष Tiger Jairam Mahato -क्रांतिकारी ने आज दोपहर का खाना उनके आवास में किए। ओर उनके साथ cyam के केंद्रीय महासचिव Pradeep Mahto भी।।
मेरे लिए विधायक Santosh Mahto Fans ही हैं जो BTET
CTET JTET और अब NET क्वालिफाइड है #रामगढ़
Congratulations दा
#प्रदेशमंत्री
आप सभी को दही - चूड़ा की शुभकामनाएं!
बाहरी-भीतरी के खेल में अगर लोगों की ऐसी मानसिकता सभी राज्यों में हो गई तो हमारे यहां के कोई कलाकार तो क्या कोई भी आदमी तरक्की नहीं कर पाएंगे और अपना रोजी रोटी नहीं चला पाएंगे।
आजकल कामयाब वही हैं जिसके बाप दादा
सड़क किनारे जमीन छोड़कर गए हैं।
ड्राइवर कौन बनता है ?
1- जो आर्थिक और सामाजिक रुप से कमज़ोर होते हैं वह ड्राईवर जैसा ख़तरनाक प्रोफ़ेशन चुनते हैं।
2- गाँव में जिसके पास 4-5 बीघा ज़मीन है वह लोग ड्राइवर नहीं बनते क्योंकि इसे रिस्की प्रोफ़ेशन माना जाता है।
3- गाँव में जिसके पास नगण्य ज़मीन है या जो मज़दूरी करते हैं उनके बच्चे बनते हैं ड्राइवर, वो यह रिस्क लेने को मजबूरी में तैयार हो जाते हैं।
4- ड्राइवर को जान की बाज़ी लगाकर 10 हज़ार तनख़्वाह मिलती है जिससे बच्चों का पेट भरना भी मुश्किल पड़ता हैं।
5- ड्राईवर लोगों से जाकर उनकी जाति पूछना तो 90 फ़ीसदी ड्राइवर SC ST OBC वर्ग से मिलेंगे।
अब इन्हें कोई कहे कि तुमसे एक्सीडेंट हुआ और तुम छोड़कर भागे तो 7 लाख रुपए का जुर्माना लगेगा तो अब बताओ इनके पास क्या विकल्प रहा
अगर छोड़कर न भागे तो भीड़ मार देगी और अगर भागे तो सरकार की नीति पूरे परिवार को जीते जी मार देगी।
अगर आप ड्राइवर पर सर्वे करेंगे तो 100% ड्राइवर गांव के मिलेंगे!!
ड्राइवर ज्यादातर एससी एसटी ओबीसी के मिलेंगे उच्च जाति का कोई ड्राइवर नहीं मिलेगा!!
जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है और जिनकी पढ़ाई लिखाई मजबूत नहीं होती है जब कहीं काम नहीं मिलता तो वह ड्राइवरी को ही अपना लक्ष्य मान लेते हैं!
ड्राइवर की सैलरी 10k के आस पास होती है/
अब इस सरकार से यह पूछो 10000 की तनख्वाह पाने वाला बंदा अपने बच्चों को पालकर 10 लाख कहां से देगा अगर अपनी पूरी प्रॉपर्टी बेच देगा ना फिर भी 10 लाख दे नहीं पाएगा!
समझ में नहीं आता इन उद्योगपतियों की सरकार का सलाहकार कौन है ...
ड्यूटी के बाद सीधे रिलायंस ट्रेंड में चेहरा चमकते हुए 😁
बड़े ख्वाब,
महंगी खुशियां..
नम आंखें,
झूठी मुस्कान..
जीने की ख्वाहिश में,
मरे जा रहें हैं लोग!
लंबा सफ़र है,
राह पथरीली..
कांटों पर चलके,
फूलों से यारी..
जाने कैसे ! " सब ठीक है "
कहे जा रहे हैं लोग।
जीने की ख्वाहिश में,
मरे जा रहें हैं लोग।
✍️✍️ Sarita Patel
चूतियों का देश .....
पर मैच 4 ओवर टोटल 14 मैच
4×14=56 × 6= 336 मतलब एक गेंद की फीस 7.3लाख😆😁
क्या सफाई देना अपने बारे में,,,,
बस बुरे हैं बात खत्म,,,,
खुद जमीन पर पड़ी हैं, किंतु आसमान तक कि ऊंचाईयों में पहुंचा देने कि क्षमता केवल इनमे है..!!
तकदीर बदलने में देर नहीं लगता है.....
ये बारिश भी न ...
I've received 201,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
उत्तराखंड के उत्तरखाडी सिल्कयारा टनल में 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों भाईयों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। आज इस सुखद खबर को लेकर पूरा देश जश्न मना रही है। सबसे खास बात की हमारे झारखंड के भी 15 मजदूर भाई इसी टनल में फंसे हुए थे। आज उनके घर पर खुशी के दीये जरूर चलेंगे.....
धन्यवाद-
Narendra Modi
Pushkar Singh Dhami
*tunnelcollapse
I've received 21,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
भारत ने आज पेटीएम T-20 ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा कर विश्वकप फाइनल में मिली हार का बदला लिया..!!
😆😆😆
"तुम्हें' बराबरी ही क्यों करनी है
तुम आगे भी 'तो जा सकते हो।
बताइए ख़राब खेला आप लोगों ने, और पुरा देश मुझे पनौती बोल रहा है। इसमें मेरी क्या ग़लती है
भैन के टकों 🤣
सफलता के तो सब साथी हैं, असफल होने पर वही साथ देते हैं जो जीत और हार दोनों की कीमत समझते हैं.. I support Indian cricket team
Narendra Modi Rohit Sharma Virat Kohli KL Rahul
I've just reached 2.5K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉
तुमसा न कोई था, न कोई होगा ।
तुम होते तो शायद हाथ में एक ट्राफी और होती....
Miss You Mahi 😞
MS Dhoni
"मत बोल" पहले ही बोले थे MS Dhoni ने नजर लग गई ना इंडिया टीम को
एमएस धोनी एक्स्पर्ट थे, है और रहेंगे क्रिकेट में।।👍🙏
पनौती उपस्थित है स्टेडियम में
सीधा बात 2024 में जेबीकेएसएस आया हैं सुदेश महतो का वोट काटने (कुड़मी का वोट आधा जयराम आधा सुदेश), परिणाम = हेमन्त सोरेन सरकार, नो बकवास 👍👌🏆
India Beat Kuwait 0-1 in their first Fifa World Cup Qualifier match! Congrats Team India!
HAPPY DIWALI ❤️
FATAKE UDAO MAUZ KRO .....
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Ramgarh
829150