Nagar Panchayat Saifni Rampur
An Urban Development Department Uttar Pradesh
#आज नगर पंचायत सैफ़नी चेयरमैन #फैज़ान_खान ने डॉ.भीमराव आंबेडकर साहब की जयंती पर फीता काटकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। और शोभा यात्रा में शामिल रहे।
आज आदर्श नगर पंचायत सैफनी चेयरमैन Faizan Khan ने ईद और नवरात्रि के त्योहार देखते हुए ईदगाह का निरीक्षण किया और तत्काल ही नगर पंचायत कर्मियों को आदेश दिए नगर को साफ एवं स्वच्छ रखे
#आज #आदर्श नगर पंचायत सैफ़नी #चेयरमैन #फैज़ान_खान ने नगर में जनसंपर्क कर हैंडपंप के कार्य को देखा नगर में डेरा मोहल्ले से राम गंगा मार्ग के निर्माण कार्य को देखा आगामी त्योहार को मद्देनज़र रखते हुए कस्बा सैफ़नी के सभी कब्रिस्तानों की साफ सफाई कार्य का जायजा लेते हुए। ईदगाह पर सफ़ाई कार्य शुरू कराने के लिये तत्काल ही नगर पंचायत कर्मियों को आदेश दिया जल्द से जल्द ईदगाह की साफ सफाई कार्य कराया जाये।
आज सैफनी चेयरमैन #फैज़ान_खान ने अपनी बैठक पर नगर की सम्मानित महिलाओं और नागरिकों की समस्यायें सुनी व उनका समाधान किया एवं समस्त सैफनी का निरीक्षण भी किया।
आज सैफनी चैयरमैन #फैज़ान_खान ने आज पुरानी ईदगाह पर मौजूद रहकर वहां की साफ-सफाई करायी व सरकारी नल को रिबोर करवाया साथ में नगर के कुछ सम्मानित लोग भी साथ रहे
#आज नगर पंचायत सैफ़नी #चेयरमैन फैज़ान खान ने नगर में जनसंपर्क कर खराब पड़े हुये रोडो का निरीक्षण किया नगर में चल रहे निर्माण कार्य को जाकर देखा और नगर में बढ़ते मच्छर के प्रकोप को देखते हुए तत्काल ही फॉगिंग मशीन का प्रयोग कराया सही से काम कराने के लिये तत्काल ही नगर पंचायत कर्मियों को आदेश दिये उनको जल्द से जल्द ठीक कराया जाये और सभी नगर पंचायत कर्मी सफ़ाई पर विशेष ध्यान दे। एवं #चेयरमैन फैज़ान भाई नगर वासियों की समस्याओं को सुना।
आज सैफनी नगर पंचायत में अध्यक्ष फैजान खान ने खराब पड़े हैंडपंप का काम शुरू कर दिया गया जो रिबोर हो रहे हैं और कन्या मंडप का काम शुरू और संचारिक रूप के लिए दवाई का छिड़काव कराया
नगर पंचायत सैफनी
आज दिनांक 1 3 2024 को आदर्श सेफनी नगर पंचायत मैं सिटी मजिस्ट्रेट और अधिशासी अधिकारी ने सफाई का निरीक्षण किया निरीक्षण करने के बाद कर्मचारियों को आदेश दिए के साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और गंदगी होने से बचाया जाए
आज दिनांक 12 2 2024 को आदर्श नगर पंचायत सैफनी में फैजान खान अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी विवेक गौड़ ने नगर पंचायत सैफनी के कुछ वार्डों में रोडो का निरीक्षण किया और साफ सफाई देखी और सफाई को लेकर सफाई कर्मचारियों को आदेश दिए गए
आज नगर पंचायत सैफनी में अध्यक्ष फैजान खान और एसडीएम सुनील कुमार कुछ ऐतिहासिक चीजों का निरीक्षण किया जिसमे हजरत भुरेश मियां और प्राचीन काल के बेला भवानी मंदिर का निरीक्षण किया
#आज नगर पंचायत सैफ़नी चेयरमैन फैज़ान खान ने तत्काल ही स्वयं नगर में जाकर नगर पंचायत कर्मियों को आदेश दिया नगर को साफ स्वच्छ रखने में सहयोग करे।नगर पंचायत कर्मियों द्वारा सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है।
आज सैफनी नगर पंचायत के अध्यक्ष फैजान खान ने सैफनी नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 में निरीक्षण किया और लोगों की शिकायतें सुनी
#आज सैफ़नी नगर पंचायत कार्यालय पर विद्यार्थियों को आपदा से बचने के उपाय बताएं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) उत्तराखंड 15 बटालियन गदरपुर जिला उधमसिंह नगर।
#चेयरमैन फैज़ान खान के प्रयासों से सैफ़नी नगर पंचायत को मिला आदर्श नगर पंचायत का दर्जा नगर वासियों में खुशी की लहर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारक़बाद दी।
सैफनी नगर पंचायत अध्यक्ष ने भिन्न-भिन्न वार्ड में की समस्याएं को सुना
सैफनी नगर पंचायत सैफनी अध्यक्ष ने कुछ वार्ड में का निरीक्षण किया और एमआरएफ सेंटर निरीक्षण किया
सैफनी नगर पंचायत सैफनी रामपुर उत्तर प्रदेश
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
Rampur
244922
PATWAI
Rampur, 244901
Govt Inter College patwai is intermediate school under Secondary education of UP Govt.school is full
Vikas Bhawan
Rampur, 244901
Official account || CDO Rampur, Uttar Pradesh || Instagram- www.instagram.com/cdorampur || Twitter - www.twitter.com/cdorampur ||
C CID Bureau Crime Control Investigation Department Officials C CID Intelligence Authorities Of India C CID Intelligence Headquarters C CID Bureau Rampur India And All Social Works Organisation Of Ind
Rampur, 244901
C CID Bureau Crime Control Investigation Department Officials C CID Intelligence Authorities Of India