राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ भारत
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ भारत, Grocers, Ranchi.
झारखंड के शिक्षा मंत्री टाइगर जगन्नाथ महतो जी के असामयिक निधन की खबर अविश्वसनीय व पीड़ादायक है..उनका यूं असमय चले जाने से झारखंड की माटी को जो अपूरणीय क्षति हुई है उसकी भरपाई असंभव है,सरना मां उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों और समर्थकों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें ||
जय सरना 🙏
प्राकृति ईश्वर की सुंदरता रचना है, जिसे उन्होंने हमें एक अनमोल उपहार के रूप में आशीर्वाद दिया है!
राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ भारत रणभूमि योद्धा टाइगर
दुःखद समाचार आदिवासी समाज को अपने तन,मन,धन से एक जूट करने वाले हमेशा आदिवासियों के धार्मिक,समाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले आदिवासी समाज के अगुवा,मार्गदर्शक दादा प्रवीण उराँव की अचानक निधन हो गया सिंगबोंगा उनकी आत्मा को शांति दे 🙏
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 21/03/2023 को राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ रांची जिला अध्यक्ष शनि उरांव ने मांडर कॉलेज के छात्र छात्राओं को सरहुल पर्व धूमधाम से मनाने के लिए नगाड़ा भेंट करते हुए।
शनि उरांव ने कहा आदिवासियों की संस्कृति परंपरा नेग नियम प्राकृतिक से जुड़ा हुआ है, आदिवासियों में एक ऐसा भी शब्द आता है! जिसे कहते हैं चलना ही नृत्य है बोलना ही गीत है!
जिला सचिव राकेश उरांव ने कहा छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपने संस्कृति पर भी फोकस करने की जरूरत है,
इस मौके पर मांडर कॉलेज के कार्यकारी अध्यक्ष सुमित उरांव, उपसचिव बिरसमनी कच्छप,सुका उरांव, पूनम उरांव, किरण कुजुर, अमित उरांव, कार्तिक उरांव, बाबूलाल उरांव, फूल उरांव, रूपेश उरांव, मोहन उरांव, अनिश उरांव, अनिता एक्का, सुजिता उरांव अत्याधिक उपस्थित थे।
चान्हो:- 12 मार्च सरना धर्म कोड महारैली जबरदस्त तैयारी चल रही है।
आज दिनांक 21/02/2023 को बुढ़मू और मनातू का दौरा किया और आपने नाना से मिलने मनातू गांव समय निकालकर मिलने गए।
मेरा नाना ने कहा मैं अभी भी जवान हूं, मैं सुनकर आश्चर्यचकित हो गए इतना ताकतवर हो आप और कितना साल जियोगे नाना ने मुस्कुराकर कहा मैं और 50 साल जिएंगे अभी तो मेरा 95 साल हुआ है, मेरा नाना अभी भी ताकत है बोलते हैं।
आगामी 12 मार्च 2023 को रविवार 11:00 बजे देश के समस्त सरना धर्मावलंबियों से अपील है, कि लाखों की संख्या में शामिल हो।
लरका आंदोलन के प्रणेता अमर शहीद वीर बुधु भगत के बलिदान दिवस पर उन्हें शत शत नमन।🙏
चान्हो:- सरना रत्न ऐतो उरांव के पवित्र जन्मभूमि ग्राम वासियों के द्वारा गुट्वा कदम टोली के सरना स्थल का घेराबंदी का शिलान्यास केंद्रीय सरना समिति भारत के अध्यक्ष नारायण उरांव,चान्हो पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद आशुतोष तिवारी के कर कमलों द्वारा सरना झंडा सरना स्थल में गाड़ कर पहान के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मां सरना से प्रार्थना विनती भजन करके इस कार्यक्रम को आगे की ओर बढ़ाया गया। मौके पर राज़ी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत राष्ट्रीय परिचारिका रेनू तिर्की समाजसेवी प्यारी उरांव, समाजसेवी करमा उरांव एवं गांव के बुद्धिजीवी धार्मिक अभिभावक गण आदि उपस्थित थे।
सरना प्रार्थना सभा चित्तरकोटा बड़का टोली में आए हुए सभी को जय सरना! जय धर्मेश👏👏👏
बाबा तिलका मांझी अमर रहे!
आज दिनांक 08/10/2022 को प्रेस क्लब रांची में राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ, भारत का स्थापना किया गया।
जिसमें सर्व सहमति से -
राष्ट्रीय अध्यक्ष - श्री संगम उरांव
कार्यकारी अध्यक्ष - प्रभात तिर्की
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - श्री आनंद मरांडी
राष्ट्रीय महा सचिव - श्री विकी कुमार धान
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष - श्री अनूप टोप्पो
राष्ट्रीय सदस्य - श्री अरूण केरकेट्टा,. राष्ट्रीय प्रवक्ता ,शिव शंकर उरांव राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ,चंद्रदीप उरांव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,अर्जुन केरकेट्टा ,विक्की करमाली शनि उरांव ,अमित उरांव ,बाल किशोर उरांव ,दिलीप उरांव ,सुकरा उरांव ,रोहित खलखो ,बिरसा उरांव ,रंजीत उरांव, श्याम किशोर मुंडा , बिरसमनी कच्छप ,खुशबू खलखो ,रीना मिंज ,रेखा लकड़ा ,सीमा उरांव, पूनम उरांव ,पुष्पा उरांव ,अंजली कुमारी मुंडा ,सुखमणि मुंडा रीना तिर्की ,संगीता तिर्की ,नीलम टोप्पो ,चंपू बेग
और भिविन जिलों में संगठन विस्तार के लिए जिम्मेदारी दी गई।
इस मौके पर सभा की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉक्टर करमा उरांव सर ने किया संगठन ने सयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ का उद्यश्य आदिवासी समाज को अपने हक़ अधिकार को दिलाना है, और जितने भी आदिवासी विरोधी ताकतें है उनका सामना करना यह संगठन निरंतर ऊर्जावान बना रहें इसके लिए इस संगठन में 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोई पद नहीं दिया जायेगा, चुनाव हर 3 साल में होगा , संगठन कुछ ही महीनों में पूरे झारखंड समेत पूरे देश में अपनी मजबूत पकड़ बनाएगी ।
संगठन ने कुरमीयो के द्वारा एसटी का दर्ज़ा का मांग करने को अनुचित बताया और कुरमी नेतवाओ से अपिल किया कि झारखंडी एकता को मत तोड़िया नहीं तो ओबीसी आरक्षण और 1932 का लाभ नहीं होगा आपस में समझदारी से काम करें।
सरना धर्म कोड आदिवासियों की बहुत पुरानी मांग और यह आदिवासियों का मौलिक अधिकार भी है पर आदिवासियों के साथ ये धोखा है हम हर हाल में सरना धर्म कोड ले कर रहनेगे।
इस मौके पर झारखंड के विभिन्न जिलों. के छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक अगुआगण उपस्थित थे , नारायण उरांव , सुनील कच्छप, चम्पा कुजुर, बुधु उरांव, सोमरा उरांव , सोमनाथ उरांव, रेणु तिर्की, तानसेन गाड़ी, निरंजन उरांव, रवि लकड़ा, राहुल टोप्पो, रवि कच्छप, सुमन खलखो, सुसांत तिर्की, शिशिर उरांव, संजू उरांव,... आदि मौजूद थे।
सशक्त मजबूती स्तंभ है, जो कि छात्र छात्राओं के लिए मुखर होकर आवाज उठाते हैं,
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Website
Address
Village Fatehpur P. O Rahaspur Dist Pakur P. S Pakur
Ranchi, 816107
আসসালামু আলাইকুম...... আমার পেজ টিকে ফলো করার জন্য আপনাকে 💌 ধন্যবাদ.....❤️❤️🥱
Lower Chutiya Bahubazar Near Oxford School Landmarks Chatra Rifle Club
Ranchi, 834001
VNBOLO an Indian Beauty Brand with Specialized in Skincare Products Your Trusted Skincare Partner
Dayanand Public School. Pundag, Pundag, Javed Store Pundag
Ranchi, 834007
this page ensures you that the best and possible services to make your life happy and easy.