Bhairav Singh Ranchi

Bhairav Singh Ranchi

You may also like

Vote for Ajay Singh
Vote for Ajay Singh

हिन्दू तन मन, हिन्दू जीवन, रग रग हिन्दू

20/07/2023

कल बुढ़मू प्रखंड के आरा गांव में विद्यार्थियों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ शिक्षा के साथ संस्कार भी बहुत जरूरी है सभी विद्यार्थियों ने संकल्प किया कि वह शिक्षा और संस्कार के माध्यम से परिवार समाज और देश को और भी सुदृढ़ करेंगे।

जय श्री राम 🔥🔥

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 08/10/2022

दुमका की अंकिता की तरह पेट्रोल डालकर मारुति कुमारी को जिंदा जला दिया जाता है मौत से लड़ते-लड़ते वह बेटी जिंदगी की जंग हार जाती है लोहरदगा में रक्षक ही भक्षक बन जाते हैं दो पुलिसकर्मियों द्वारा 50 साल की वृद्ध महिला का बलात्कार किया जाता है अभी महिला की स्थिति काफी गंभीर है झारखंड में कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है ना जाने इस राज्य में कितनी बेटियां ध्वस्त हो चुके कानून व्यवस्था की कीमत जान गंवाकर चुकाएगी? मुख्यमंत्री जी फास्ट ट्रैक कोर्ट की बात करते हैं पर अभी तक एक भी अपराधी एक भी बलात्कारी या एक भी हत्यारे को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा नहीं दिलवा पाए हैं झारखंड अपराधियों का गढ़ बन गया है जहां बच्चों से लेकर वृद्ध महिलाएं तक सुरक्षित नहीं है
यही घटना अगर उत्तर प्रदेश में हुई होती तो अब तक अपराधियों के घर पर बुलडोजर चल गया होता या उनका एनकाउंटर कर दिया गया होता, परंतु झारखंड अपराधियों के लिए सेफ हाउस बन गया है क्योंकि सरकार अपराधियों क़ो सजा तक नहीं दिला पा रही है ऐसे में अपने परिवार कि सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लें

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 06/10/2022

कल धुर्वा बस स्टैंड दुर्गा पूजा समिति,श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बिरसा चौक,केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, यंगब्लड दुर्गा पूजा समिति, रावण दहन समिति हुंडरू रांची एयरपोर्ट समेत विभिन्न पूजा पंडालों में सम्मिलित हुआ और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया.

जय माता दी 🚩🚩

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 04/10/2022

कल भारी बारिश के बिच काटमकुली गाँव के सभी सनातनी भाइयों और बहनों क़ो संबोधित किया उन्हें जिहादियों से लड़ने के लिए प्रेरित किया और अपने देश और धर्म के प्रति समर्पित होने का संकल्प कराया.

🚩🚩जय भवानी 🚩🚩

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 03/10/2022

कल मुख्य रूप से रांची के विभिन्न पंडालों रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति,रेलवे कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति,हरमू चौक दुर्गा पूजा समिति,इरगु टोली दुर्गा पूजा समिति ,बड़ा तालाब दुर्गा पूजा समिति हिन्द पीढ़ी थर्ड स्ट्रीट,किशोरगंज चौक दुर्गा पूजा समिति मे सम्मिलित हुवा और संयोजको क़ो सफल आयोजन की बधाई दीया

🚩🚩जय माता दी 🚩🚩

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 02/10/2022

कल रांची के विभिन्न पूजा पंडालों में मुख्य रूप से सम्मिलित हुआ और सभी आयोजकों को धर्म की रक्षा हेतु तलवार भेंट किया और संकल्प कराया आवश्यकता पड़ने पर धर्म की रक्षा हेतु सभी शस्त्र का प्रयोग करेंगे
कल मुख्य रूप से ;

ओ.सी.सी क्लब दुर्गा पूजा समिती

राजस्थान मित्र मंडल

सत्य अमरलोक क्लब दुर्गा पूजा समिती

बिहार क्लब दुर्गा पूजा समिती

Makundaani Mandir दुर्गा पूजा समिती

किशोरगंज दुर्गा पूजा समिती

R.R Spoting Club

कोकर दुर्गा पूजा समिती

विशाल क्लब मल्लाह टोली दुर्गा पूजा समिती

बूटी मोड़ दुर्गा पूजा समिती

महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति बूटी मोड़

मैन रोड दुर्गा पूजा समिती

चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिती

नेताजी नगर दुर्गा पूजा समिती

कर्बला चौक दुर्गा पूजा समिती

हरमु दुर्गा पूजा समिती

जयप्रकाश नगर दुर्गा पूजा समिती

प्रगति प्रतिक़ क्लब

मे सम्मिलित हुवा।

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 26/09/2022

रांची के हरमू छठ घाट मे सत्य सनातन सरना संघ के तत्वाधान मे महाआरती में सम्मिलित होकर सभी वीर- सनातनी भाई-बंधु माताओं-बहनो को सम्बोधित किया उन्हें देश और धर्म के लिए समर्पित होने का संकल्प कराया और जिहादियों से लड़ने के लिए उनके आत्मबल को प्रेरित किया

24/09/2022

फूलटोली कड़रु मे अचानक सरकार द्वारा तुगलकी फरमान निकाल कर वहाँ के लोगों क़ो बेघर कर देना अन्याय है, जब रेलवे पटरी नहीं थी तब से यह लोग वहां रह रहे हैं पहले सरकार इनके पुनर्वास की नीति बना कर इन्हें कहीं बसाई तत्पश्चात इनके घरों को तोड़े अन्यथा झारखंड में बहुत भीषण आंदोलन होगा हम सभी झारखंड के लोग फुलटोली कडरू के लोगों के साथ हैं

24/09/2022

पलामू के पांडू में कुछ दिन पहले हिंदू समाज के अभिन्न अंग मुसहर समाज के लोगों को जिहादियों द्वारा भगा दिया गया था उनके घरों और मंदिरों को ध्वस्त कर दिया गया था और उन्हें जंगल में छोड़ कर जान से मारने की धमकी दी गई थी उसी समय हिंदू हृदय सम्राट भैरव भैया उनसे मिलने पहुंचे थे और उनके लिए तत्काल में राशन आदि की व्यवस्था की गई थी आज फिर पुनः उनके कानूनी लड़ाई के जानकारी के लिए भैरव भैया पांडू गए थे और साथ में 50 परिवार के लिए कंबल और प्रत्येक व्यक्ति के लिए कपड़े की व्यवस्था की और कानूनी रूप से उन्हें उनका घर दिलाने का वचन दिया

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 21/09/2022

कल खलारी के केडी मे सभी सनातनी भाइयों और बहनों को अपने धर्म के प्रति समर्पित होने का संकल्प कराया और आत्मरक्षा में जिहादियों को उन्हीं के भाषा में जवाब देने के लिए प्रेरित किया तत्पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के बाद जन जागरण अभियान विराम हुआ.

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 19/09/2022

रांची के चुटिया स्थित इंद्रा गांधी चौक मे नव युवक संघ के तत्वाधान मे विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर महाआरती में सम्मिलित होकर सभी वीर- सनातनी भाई-बंधु माताओं-बहनो को सम्बोधित किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया और देव शिल्पी श्री विश्वकर्मा भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया

18/09/2022

आज श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम के सेक्रेटरी श्री भावेश नंद जी,और राजू महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और साथ में अभिभावक तुल्य श्री सिद्धनाथ जी और विपुल भैया से भी आत्मीय भेंट हुई.
अपना पूरा जीवन ब्रम्हचर्य रखकर राष्ट्र सेवा को समर्पित कर देने वाले सन्यासियों से मिलना बहुत ही गौरव की बात है।

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 17/09/2022

परिश्रम की प्रचुरता से वैश्विक पटल पर भारत का पताका फहराने वाले, राष्ट्र रक्षक, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जननायक, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

प्रभु श्रीराम आपको दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे।

शुभ तव जन्म दिवस सर्व मंगलम्,
जय जय जय तव सिद्ध साधनम्,
सुख शान्ति समृद्धि चिर जीवनम्,
शुभ तव जन्म दिवस सर्व मंगलम्।।

14/09/2022

झारखंड में ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे तालिबान का प्रत्यक्ष शासन चल रहा है ओरमांझी मे जिहादी हिन्दू लड़कियों क़ो स्कुल मे घुसकर हथियार दिखाकर दोस्ती करने क़ो कहते हैं, किसी बहन को पेट्रोल से जला दें रहें हैं, किसी हिंदू बहन का बलात्कार कर के पेड़ से लटका दे रहे हैं, दिनदहाड़े घर में घुसकर आदिवासी बहन की इज्जत लूट रहें हैं
और सरकार सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक के दोगला राजनीति के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें संरक्षण प्रदान कर रहे हैं इससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 07/09/2022

दुमका मे चौदह वर्षीया नाबालिग आदिवासी बहन का अरमान अंसारी ने बलात्कार किया,फिर फाँसी पर लटका दिया। शासन की तरफ से अभी तक कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया, मैं उस बहन के परिवार वालों के साथ खड़ा हूं उसे न्याय दिलाने के लिए न्यायिक लड़ाई लड़ने का जिम्मा मैंने लिया है और अपने परिचितों और स्वजनों के माध्यम से कुछ आर्थिक सहयोग एकत्र कर उस बहन को सौंपा
उस बहन क़ो न्याय दिलाना हम सभी का कर्तब्य ही नहीं धर्म भी है

06/09/2022

आपन करम,भाई कर धरम

भाई बहिन के प्यार कर समर्पित, प्रकृति से जुड़ल परब "करम परब" कर ढेर बधाई आउर शुभकामना,करम जोहाईर

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 04/09/2022

*भैरव सिंह के नेतृत्व में हिंदू समाज ने कांके के मृतक के परिजनों को लाखों रुपए सहयोग राशि सोपा*

आजादी की अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा में कांके आरसंडे के एक ही परिवार के 3 लोगों की मृत्यु 11 हजार तर के चपेट में आ जाने की वजह से हो जाती है जिसको लेकर के भैरव सिंह पहले भी पीड़ित परिवार के लोगों से मिलते हैं और उसके बाद आज रविवार को काके के विभिन्न क्षेत्रों से सहयोग राशि इकट्ठा कर ब्लॉक चौक से अरसंडे कांके पीड़िता के घर तक छोटे-बड़े हर एक दुकान से सहयोग राशि लेकर के पीड़ित के परिवार एवं पीड़ित के पिता को सहयोग राशि लाखों का सहयोग किया गया और साथ ही साथ ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि तिरंगे की शान में जिन तीनों के मृत्यु हुई है उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 02/09/2022

आज गणपति पूजा महोत्सव में रांची के रातू रोड, लालपुर डंगराटोली, डोरंडा के विभिन्न पंडालों में दर्शन कर प्रथम पूज्य श्री गणपति महाराज का आशीर्वाद लिया।।

#गणपति #बप्पा #मोरया

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 02/09/2022

कल सुजाता चौक, संग्राम चौक हरमू, मधुक़म, अप्पर बाज़ार महावीर चौक, पिठोरिया, डोरंडा भवानीपुर, फिरायालाल, और लेक रोड हिंदपीढी के विभिन्न पूजा पंडालों में श्री सिद्धिविनायक, प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की आरती में सम्मिलित हुआ महाआरती की और विघ्नहर्ता श्री गणेश जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया
सभी आयोजकों को सफल आयोजन की बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 31/08/2022

आज गुमला जिले के भरनो मे सभी सनातनी भाइयों और बहनों को अपने धर्म के प्रति समर्पित होने का संकल्प कराया और आत्मरक्षा में जिहादियों को उन्हीं के भाषा में जवाब देने के लिए प्रेरित किया ताकि फिर कोई बहन अंकिता जिहादियों का शिकार ना हो पाए, यही बहन अंकिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. तत्पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के बाद आज का जन जागरण अभियान विराम हुआ.

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 31/08/2022

आज शुभम मित्तल और विकास पांडे जी के नए प्रतिष्ठान DUBAULI PYALA Opposite Jaslok hospital Bajra Ranchi ) कैफे का उद्घाटन किया

31/08/2022

आखिर लोगों में मानवीय संवेदना कैसे इतनी गिर सकती है बहन सुनीता खाखा की पीड़ा सभ्य समाज के आवरण को चीर देने की व्यथा है पूरी वीडियो नहीं डाल पाया आप सुन नहीं पाएंगे। सीमा पात्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है प्रशासन से आग्रह है कि कठोर से कठोर सजा मिले,ताकि फिर से हमारे समाज की कोई सीमा प्रताड़ित ना हो,पीड़ित ना हो अत्याचारीयों के लिए लिए यह सबक होना चाहिए बहन को यथासंभव हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया.

31/08/2022

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:!🚩🚩
निर्विघ्नं कुरु मे देव: सर्वकार्येषु सर्वदा।।🚩🚩

श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रथम पूज्य श्री गणेशजी से आप सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना।

गणपति बप्पा मोरया 🚩

Photos from Bhairav Singh Ranchi's post 29/08/2022

अंकिता!
एक सामान्य सपने ले कर जीने वाली लड़की। झारखंड के एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी, जिसने अभी जीना शुरू भी नहीं किया था कि जला कर मार दी गयी। क्यों? क्योंकि किसी शाहरुख का दिल आ गया था उसपर! उसे बीवी बना कर अपनी झोपड़ी में ले जाना चाहता था। एक पढ़ी लिखी लड़की किसी जाहिल से विवाह का प्रस्ताव क्यों स्वीकार करती? सो मना कर दिया।
शाहरुख को चुभ गयी बात। वही बर्बर मुगलिया सोच! जो पसन्द आ गयी वह मेरी है। खिलजी से लेकर अकबर तक सबने यही तो सिखाया है। किसी अंकिता की इतनी औकात कि वह किसी शाहरुख की बात काट दे? शाहरुख घर में घुसे, पेट्रोल गिराया और जला दिया...
लड़की खुद दौड़ कर आंगन में आई, बाल्टी से पानी लेकर अपने ऊपर उड़ेला... अठारह वर्ष की बच्ची की जीने की लालसा! इस छोटी आयु में मरना कौन चाहता है? अस्पताल में वह हर मिलने वाले से एक ही बात पूछती थी- "मैं बच तो जाऊंगी न?"
पर नहीं बची। नब्बे फीसदी जल गई थी, कैसे बचती? जीवित जला दी गयी लड़की की पीड़ा कोई नहीं समझ सकता। कितना तड़पी होगी... और उसके तड़पने से कितना खुश हुआ होगा शाहरुख न! इसी लिए तो जलाया था। कहता था- मेरी न हुई तो तड़पा कर मारूंगा!
कोई नेता, पत्रकार उससे मिलने अस्पताल नहीं गया। क्यों जाता? राजनीति लायक मुद्दा नहीं था न! मर गयी तो मर गयी... यह राजनीति और पत्रकारिता की संवेदना का स्तर है।
आप सोच कर देखिये, शाहरुख भी तो जानता होगा कि इसके बाद पकड़ा जाएगा और जिंदगी जेल में सड़ते हुए कट जाएगी। पर नहीं! वह जानता है कि उसके जैसे दस शाहरुखों ने यदि दस अंकिताओं को जला दिया, तो ग्यारहवीं अंकिता किसी शाहरुख को मना नहीं कर पायेगी। वह अपने मिशन में सफल है। यही उसकी विजय है। पूरा खेल खौफ फैलाने का है...
वह यह भी जानता है कि उसके मुद्दे पर न कोई नेता विरोध करेगा, न किसी टीवी चैनल पर डिबेट होगा। उसको बचाने के लिए फंडिंग होगी और सम्भव है कि कुछ वर्षों में वह जेल से बाहर आ कर सुखी जीवन जीने लगे। इस देश में ऐसा होता रहा है।
शाहरुख अंकिता के पीछे बहुत दिनों से पड़ा था। वह कई बार उसके घर जा कर धमका चुका था। हर बार अंकिता के पिता उसे समझाने का प्रयास करते और छोड़ देते। यकीन कीजिये, उसके पिता की इसी अति-सहिष्णुता ने अंकिता की जान ली। यदि वह पिता उसी समय पुलिस के पास जाता, राजनैतिक संगठनों के पास जाता, तो सम्भव था कि आज लड़की जी रही होती। पर किसी भी तरह चुपचाप मामले को सुलटा लेने के भाव ने अंकिता को मार दिया। यह कठोर सच है कि हमारे देश में बेटियों से जुड़े मामले में इस तरह की निर्लज्ज चुप्पी आम है।
आप देखियेगा, केस चलेगा तब शाहरुख की माँ मीडिया में आ कर कहेगी- "हम बहुत गरीब हैं। मेरा बेटा ही कमाने वाला है। उसे छोड़ दिया जाय!" देश की बौद्धिकता उछलने लगेगी, आधी रात को कोर्ट खुलने लगेंगे। सब उसकी ओर खड़े हो जाएंगे। अंकिता की पीड़ा किसी को याद नहीं रहेगी।
जिस देश में कभी एक महारानी की प्रतिष्ठा पर पूरा राज्य बलिदान दे जाता था, वह देश अब बेटियों की सुरक्षा करना तक भूल गया है। इस देश का इससे अधिक दुर्भाग्य कुछ भी नहीं।🙏🙏

09/03/2022

यूथ ऑफ रांची के द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह

Want your organization to be the top-listed Government Service in Ranchi?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

कल बुढ़मू प्रखंड के आरा गांव में  विद्यार्थियों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ शिक्षा के साथ संस्कार  भी बहुत ज...
फूलटोली कड़रु मे अचानक सरकार द्वारा तुगलकी फरमान निकाल कर वहाँ के लोगों क़ो बेघर कर देना अन्याय है, जब रेलवे पटरी नहीं थी ...
#Bhairav_Singh झारखंड में ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे तालिबान का प्रत्यक्ष शासन चल रहा है ओरमांझी मे जिहादी हिन्दू लड़कियों...
आपन करम,भाई कर धरम भाई बहिन के प्यार कर समर्पित, प्रकृति से जुड़ल परब "करम परब" कर ढेर बधाई आउर शुभकामना,करम जोहाईर#Kara...
आखिर लोगों में मानवीय संवेदना कैसे इतनी गिर सकती है बहन सुनीता खाखा की पीड़ा सभ्य समाज के आवरण को चीर देने की व्यथा है पू...
यूथ ऑफ रांची के द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह

Category

Telephone

Website

Address

Lake Road Hindpiri Ranchi
Ranchi
834001

Other Social Services in Ranchi (show all)
Arshad Ansari Arshad Ansari
130
Ranchi, 834001

young Politician social media president at Jharkhand Yuva Morcha Social Worker ��

Holy Angels' Church Kokar Holy Angels' Church Kokar
Holy Angels' Church Kokar Khorhatoli, P. O, Kokar, Ranchi/
Ranchi, 834001

Holy Angels' Church Kokar share your views and activities

डॉ. मनोज कुमार डॉ. मनोज कुमार
Ranchi

पूर्व सदस्य, झारखंड राज्य बाल अधिकार स

ROHIT RAJ राष्ट्रवादी देशभक्त ROHIT RAJ राष्ट्रवादी देशभक्त
Ranchi

देश,धर्म और समाज के हित के लिए सदैव तत्?

Ashif Iqbal 07 Ashif Iqbal 07
Medica Hospital
Ranchi

political & activist

NSS Of Marwari College Ranchi NSS Of Marwari College Ranchi
Ranchi, 834001

National service scheme Marwari college ranchi (official )

akhilbhartiyaatalsena2022 akhilbhartiyaatalsena2022
Ranchi, 834001

Jharkhand Youth Federation /  झारखंड युवा संघ Jharkhand Youth Federation / झारखंड युवा संघ
Main Road Ranchi
Ranchi, 834001

Jharkhand Youth Federation is the union of youth of jharkhand.

भारतीय जनता युवा मोर्चा, चुटिया मंडल भारतीय जनता युवा मोर्चा, चुटिया मंडल
Ranchi, 834002

भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद (अध्यक्ष- सुमित पाण्डेय, भाजयुमो, चुटिया मंडल)

Jharkhand Against Corruption Jharkhand Against Corruption
Edalhatu, Morabadi, PO/Ranchi University, PS/Bariatu
Ranchi, 834008

Official page of Jharkhand Against Corruption

जनमंच - Ranchi Revolt जनमंच - Ranchi Revolt
Ranchi, 834002

जन मंच Ranchi Revolt आम जनता की आवाज़ जय हिंद जय झारखंड

Aimim Youth Organization Aimim Youth Organization
Ranchi, <>

AIMIM YOUTH ORGANIZATION has its roots in the efforts of the Muslims of Deccan, in the late 1920s, who had come together to unite the community on a common platform.