Videos by Ratia Positive Updates in Ratia.
गेहूं की फसल लगभग पककर हुई तैयार, किसान वैसाखी पश्चात फसल कटाई की करेंगे शुरूआत।
श्री मनोकामनी दुर्गा मंदिर में एक शाम खाटू वाले के नाम धार्मिक समारोह का किया गया आयोजन, बाल कलाकार के भजनों पर झूमते दिखे श्याम प्रेमी।
गुरुद्वारा शहीदी दरबार रोझांवली में धार्मिक समारोह मौके आसरा फाउंडेशन बरेटा द्वारा लगाया गया रक्तदान एवं नेत्र जांच कैंप।
आसरा फाउंडेशन बरेटा द्वारा शहीदी दरबार रोझांवाली में लगाया गया रक्तदान एवं नेत्र जांच कैंप। 65 लोगों ने किया रक्तदान, 250 लोगों के हुए नेत्र जांच कैंप में 27 लोगों के आंखों का आप्रेशन हेतू चुना गया
गुरुद्वारा शहीदी दरबार रोझांवली में धार्मिक समारोह का किया गया आयोजन। पंंथ प्रसिद्ध कथावाचक ज्ञानी मान सिंह जी ने संगत को गुरु इतिहास एवं कथा विचारों से जोड़कर किया निहाल।
खालसा त्रिशताब्दी राजकीय महाविद्यालय में पंजाबी साहित्य सभा द्वारा गुरमुखी सुलेखन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य श्री प्रेम मेहता द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सुंदर लिखाई का विशेष महत्व है जो विद्यार्थी के आत्मविश्वास के साथ साथ व्यक्तित्व को भी निखरने में सहायता करता है। इस वर्कशॉप में रिसोर्स पर्सन के तौर पर श्री गुरजीत सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल, उड़त सैदेवाला पंजाब जिनको गुरमुखी कैलीग्राफ़ी में पंजाब सरकार द्वारा स्टेट अवॉर्ड से सन्मानित किया जा चुका है। उन्होंने विद्यार्थियों को आसान और सुंदर ढंग से लिखवट करने के तरीकों के बारे में बताया। दूसरे सेशन के रिर्सोस पर्सन के तौर पर श्री हरप्रीत सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल भीमड़ा पंजाब ने शिरक्त की। उन्होंने विद्यार्थिओं को वाक्य सर
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मौके फतेहाबाद की शहीद भगत सिंह पब्लिक लाइब्रेरी व लेखक मंच फतेहाबाद द्वारा काव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन। हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कवि एवं प्रबुद्धजन।
खालसा त्रिशताब्दी कालेज में श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के प्रकाशोत्सव मौके वार्षिक धार्मिक समारोह का किया गया आयोजन, क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़ कर संगत के रूप में शामिल होकर हुए नतमस्तक।
शिरोमणी भक्त रविदास जी की 647वीं जयंती मौके गुरु रविदास ट्रस्ट रतिया द्वारा धार्मिक समारोह का किया गया आयोजन। विभिन्न उपलब्धियां प्राप्त करने वाले बच्चों का ट्रस्ट द्वारा किया गया सम्मान।
क्षेत्र की सुख समृद्धि हेतू शहर के शक्ति नगर स्थित बणा वाला डेरा में मुहल्लावासियों के सहयोग से धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग डाला गया व इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र की संगत शामिल हुई और इसके पश्चात अटूट लंगर चलाया गया।
रतिया में 75वें गणतंत्र दिवस मौके मुख्यातिथि श्री विनोद भयाना (हांसी विधानसभा क्षेत्र) द्वारा फहराया गया तिरंगा।
रतिया में गणतंत्र दिवस समारोह मौके ढाणी जाखन दादी स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में हांसी विधानसभा से विधायक विनोद भयाणा द्वारा ली गई परेड की सलामी।