AISA Haryana All India Students' Association
India's #1 Radical Student Movement
*आज दिनांक 6 सितंबर 2023 दिन बुधवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन इकाई खालसा त्रिशताब्दी राजकीय महाविद्यालय रतिया की टीम ने प्रधान रंजीत और उप प्रधान गुरदीप सरपंच की अध्यक्षता में कॉलेज प्रशासन को कॉलेज बड़े पार्क को तैयार करवाने और पीछे क्रिकेट वाला ग्राउंड को साफ कराने की मांग को लेकर मांग पत्र दिया।*
*इस मोक्के प्रेस सचिव साहिल बताया कि कॉलेज में पीछे बहुत ही अच्छा बड़ा पार्क था और स्टेज के पीछे क्रिकेट का ग्राउंड था,लेकिन पिछले डेढ़ साल से न तो पार्क की देखरेख होती है न कोई ग्राउंड साफ करवाते है।जिस कारण खिलाड़ी छात्रों को भी खेलने लायक कोई सुविधा नहीं है।जो पार्क था अब डेढ़ साल से बिलकुल नष्ट हो चुका है।जिसमे इतनी बड़ी झाड़ियां घास फूस कचरा हुआ पड़ा है।और जिस कारण सांप कीड़े पतंगे आदि का भी खतरा बना रहता है।कॉलेज प्रशासन को पहले भी इस मांग के विषय में कई बार मांग पत्र दिया चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।*
*ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन प्रशासन से मांग करती है कि जल्दी से जल्दी क्रिकेट ग्राउंड और पार्क दोनों को तैयार किया जाए।यदि जल्दी ही हफ्ते तक हमारी मांग पूरी न की गई तो छात्रों को मजबूरन आगे की कार्यवाही लिए कदम उठाना पड़ेगा।जिसका प्रशासन खुद जिम्मेवार होगा।इस मोक्के सचिव गगन,उप-सचिव अर्जुन,कैशियर रोहित,रविंद्र,सेवक,प्रवीण,गौरव,सुखदीप, जसविंदर,जतिन,सुखविंदर,सौरव व अन्य सदस्य छात्र मौजूद थे।*
आज दिनांक 5सितंबर 2023 दिन मंगलवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा MM मनहोर मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद में हल्का प्रधान छिन्दा रतिया की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें ऑल इडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन की इकाई मनोहर मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद की नई 30 मेंबरी कमेटी बनाई गई।और इस मीटिंग में कॉलेज की अनेकों समस्याओं,मांगो जैसे स्कॉलरशिप की पूर्ति,कॉलेज के विकास के मुद्दो जैसे और भी कई गंभीर मुद्दों पर विचार किया गया।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन इकाई मनहोर मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद की नई कमेटी का अरुण कुमार को प्रधान,दीपक कुमार उप-प्रधान, इंदर को कैशियर, जशन कुमार को सेक्रेटरी सेक्रेटरी सर्व-सेहमती से बनाया गया।और नई कमेटी को आगे भी संघर्ष करके छात्रों के हक्कों की आवाज उठाने और छात्रों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया गया।क्योंकि संघर्ष ही एक रास्ता है,जिस से हम अपने हक्क ले सकते है।
इस मोक्के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के गुरप्रीत गोपी,प्रदेशाध्यक्ष रवि रतिया,प्रदेश-उपाध्यक्ष हैप्पी ग्रोहा, मुख्य वक्ता के तौर पर व छिन्दा रतिया बब्बू रतिया पहुंचे।और छात्रों को आगे भी अपने हक्को की आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया।और छात्रों को कमेटी में रहकर दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करने के लिए शुभकामनाएं दी।उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑल ओवर इंडिया की एकमात्र छात्रों नौजवानों के मुद्दों की आवाज सरकार तक पहुंचाने की एकमात्र एसोसिएशन है।सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य तौर पर छात्रों को 28 सितंबर को होने वाले कम्युनिटी सेंटर से लेकर एसडीएम दफ्तर तक के रोजगार अधिकार मार्च में बढ़-चढ़ कर शामिल होने और अपने कॉलेज की मांगों की भी पूर्ति के विषय में भी उसी दिन मांग पत्र देने के लिए विचार किया।और 28 सितंबर के रोजगार अधिकार मार्च को सफल बनाने में विशेष रूप से सहयोग देकर सफल बनाने की कामना की।इस मोक्के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के नए सदस्य अरुण ,इंदर , गुरप्रीत, गुरप्रीत कंबोज बिंदु, सुमित वंश विजय निखिल रोहित अजय रवि रावत परगट आनंद राहुल व अन्य सदस्य छात्र मौजूद थे।
आज दिनांक 5सितंबर 2023 दिन मंगलवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा MM मनहोर मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद में हल्का प्रधान छिन्दा रतिया की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें ऑल इडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन की इकाई मनोहर मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद की नई 30 मेंबरी कमेटी बनाई गई।और इस मीटिंग में कॉलेज की अनेकों समस्याओं,मांगो जैसे स्कॉलरशिप की पूर्ति,कॉलेज के विकास के मुद्दो जैसे और भी कई गंभीर मुद्दों पर विचार किया गया।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन इकाई मनहोर मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद की नई कमेटी का अरुण कुमार को प्रधान,दीपक कुमार उप-प्रधान, इंदर को कैशियर, जशन कुमार को सेक्रेटरी सेक्रेटरी सर्व-सेहमती से बनाया गया।और नई कमेटी को आगे भी संघर्ष करके छात्रों के हक्कों की आवाज उठाने और छात्रों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया गया।क्योंकि संघर्ष ही एक रास्ता है,जिस से हम अपने हक्क ले सकते है।
इस मोक्के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के गुरप्रीत गोपी,प्रदेशाध्यक्ष रवि रतिया,प्रदेश-उपाध्यक्ष हैप्पी ग्रोहा, मुख्य वक्ता के तौर पर व छिन्दा रतिया बब्बू रतिया पहुंचे।और छात्रों को आगे भी अपने हक्को की आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया।और छात्रों को कमेटी में रहकर दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करने के लिए शुभकामनाएं दी।उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑल ओवर इंडिया की एकमात्र छात्रों नौजवानों के मुद्दों की आवाज सरकार तक पहुंचाने की एकमात्र एसोसिएशन है।सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य तौर पर छात्रों को 28 सितंबर को होने वाले कम्युनिटी सेंटर से लेकर एसडीएम दफ्तर तक के रोजगार अधिकार मार्च में बढ़-चढ़ कर शामिल होने और अपने कॉलेज की मांगों की भी पूर्ति के विषय में भी उसी दिन मांग पत्र देने के लिए विचार किया।और 28 सितंबर के रोजगार अधिकार मार्च को सफल बनाने में विशेष रूप से सहयोग देकर सफल बनाने की कामना की।इस मोक्के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के नए सदस्य अरुण ,इंदर , गुरप्रीत, गुरप्रीत कंबोज बिंदु, सुमित वंश विजय निखिल रोहित अजय रवि रावत परगट आनंद राहुल व अन्य सदस्य छात्र मौजूद थे।
आज दिनांक 4 सितंबर 2023 दिन सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा खालसा त्रिशताब्दी राजकीय महाविद्यालय रतिया में हल्का प्रधान गुरजीत रतिया की अध्यक्षता में सम्मेलन किया गया। जिसमें ऑल इडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन की इकाई खालसा त्रिशताब्दी राजकीय महाविद्यालय रतिया की नई 41 मेंबरी कमेटी बनाई गई।और इस सम्मेलन में कॉलेज की अनेकों समस्याओं,मांगो जैसे स्कॉलरशिप की पूर्ति,कॉलेज के विकास के मुद्दो जैसे और भी कई गंभीर मुद्दों पर विचार किया गया।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन इकाई खालसा त्रिशताब्दी राजकीय महाविद्यालय रतिया की नई कमेटी का रणजीत को प्रधान,गुरदीप सरपंच को उप-प्रधान,रोहित को कैशियर,गगन को सेक्रेटरी,अर्जुन को ज्वाइंट सेक्रेटरी और साहिल को प्रेस-स्कत्र सर्व-सेहमती से बनाया गया।और नई कमेटी को आगे भी संघर्ष करके छात्रों के हक्कों की आवाज उठाने और छात्रों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया गया।क्योंकि संघर्ष ही एक रास्ता है,जिस से हम अपने हक्क ले सकते है।
इस मोक्के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के पार्षद गुरप्रीत गोपी,प्रदेशाध्यक्ष रवि रतिया,प्रदेश-उपाध्यक्ष हैप्पी ग्रोहा, छिन्दा रतिया व बब्बू रतिया मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे।और छात्रों को आगे भी अपने हक्को की आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया।और छात्रों को कमेटी में रहकर दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करने के लिए शुभकामनाएं दी।उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑल ओवर इंडिया की एकमात्र छात्रों नौजवानों के मुद्दों की आवाज सरकार तक पहुंचाने की एकमात्र एसोसिएशन है।सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य तौर पर छात्रों को 28 सितंबर को होने वाले कम्युनिटी सेंटर से लेकर एसडीएम दफ्तर तक के रोजगार अधिकार मार्च में बढ़-चढ़ कर शामिल होने और अपने कॉलेज की मांगों की भी पूर्ति के विषय में भी उसी दिन मांग पत्र देने के लिए विचार किया।और 28 सितंबर के रोजगार अधिकार मार्च को सफल बनाने में विशेष रूप से सहयोग देकर सफल बनाने की कामना की।इस मोक्के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के नए सदस्य बलजिंदर, रतिया,गुरदास,अमरीक,गुरप्रीत,कुलबीर,कंवर,सुखप्रीत,लवप्रीत,भगवान दास, सतगुर,अजीत,हर्ष,अमर,अनमोल,कुलविंदर,प्रिंस व अन्य सदस्य छात्र मौजूद थे।
आज दिनांक 4 सितंबर 2023 दिन सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा खालसा त्रिशताब्दी राजकीय महाविद्यालय रतिया में हल्का प्रधान गुरजीत रतिया की अध्यक्षता में सम्मेलन किया गया। जिसमें ऑल इडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन की इकाई खालसा त्रिशताब्दी राजकीय महाविद्यालय रतिया की नई 41 मेंबरी कमेटी बनाई गई।और इस सम्मेलन में कॉलेज की अनेकों समस्याओं,मांगो जैसे स्कॉलरशिप की पूर्ति,कॉलेज के विकास के मुद्दो जैसे और भी कई गंभीर मुद्दों पर विचार किया गया।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन इकाई खालसा त्रिशताब्दी राजकीय महाविद्यालय रतिया की नई कमेटी का रणजीत को प्रधान,गुरदीप सरपंच को उप-प्रधान,रोहित को कैशियर,गगन को सेक्रेटरी,अर्जुन को ज्वाइंट सेक्रेटरी और साहिल को प्रेस-स्कत्र सर्व-सेहमती से बनाया गया।और नई कमेटी को आगे भी संघर्ष करके छात्रों के हक्कों की आवाज उठाने और छात्रों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया गया।क्योंकि संघर्ष ही एक रास्ता है,जिस से हम अपने हक्क ले सकते है।
इस मोक्के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के पार्षद गुरप्रीत गोपी,प्रदेशाध्यक्ष रवि रतिया,प्रदेश-उपाध्यक्ष हैप्पी ग्रोहा, मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे।और छात्रों को आगे भी अपने हक्को की आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया।और छात्रों को कमेटी में रहकर दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करने के लिए शुभकामनाएं दी।उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑल ओवर इंडिया की एकमात्र छात्रों नौजवानों के मुद्दों की आवाज सरकार तक पहुंचाने की एकमात्र एसोसिएशन है।सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य तौर पर छात्रों को 28 सितंबर को होने वाले कम्युनिटी सेंटर से लेकर एसडीएम दफ्तर तक के रोजगार अधिकार मार्च में बढ़-चढ़ कर शामिल होने और अपने कॉलेज की मांगों की भी पूर्ति के विषय में भी उसी दिन मांग पत्र देने के लिए विचार किया।और 28 सितंबर के रोजगार अधिकार मार्च को सफल बनाने में विशेष रूप से सहयोग देकर सफल बनाने की कामना की।इस मोक्के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के नए सदस्य बलजिंदर,शिन्दा,बब्बू रतिया,गुरदास,अमरीक,गुरप्रीत,कुलबीर,कंवर,सुखप्रीत,लवप्रीत,भगवान दास, सतगुर,अजीत,हर्ष,अमर,अनमोल,कुलविंदर,प्रिंस व अन्य सदस्य छात्र मौजूद थे।
Aisa all India students association haryana
शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर रोजगार अधिकार मार्च निकाला जाएगा
सभी साथी 28 सितंबर को ज्यादा संख्या मे रतिया के कम्यूनीटी सेंटर रतिया में पहुंचे
प्रतिनिधित्व बचाओ रोजगार बचाओ रैली करनाल हरियाणा। हरियाणा अनुसूचितजाति राजकीय अध्यापक रैली में शामिल हुए।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ( aisa) द्वारा आज एक मीटिंग रखी गई है जिसमे की कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस लिए सभी साथी आज शाम 5 बजे रवि रतिया की गैराज में जरूर पहुंचे धन्यवाद। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) रतिया
फतेहाबाद प्रोटेस्ट में (aisa)(Rya) और Cpi(ml) के साथियों की भागेदारी।
Aisa national conference kolkata west bengal
आइसा राष्ट्रीय सम्मेलन सफल रहा।
Aisa all india students association haryana
AISA Haryana All India Students' Association
आज दिनांक 9 मई 2023 दिन मंगलवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा नगर पार्षद गुरप्रीत गोपी की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें मुख्यवक्ता के तौर पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय वर्किंग महासचिव पर्शनजीत जी ने बैठक को संबोधित किया।इस बैठक में नई शिक्षा नीति,छात्रों की समस्याओं,मोदी सरकार द्वारा हो रही छात्रों की शिक्षा में खिलवाड़ के विषय में एहम चर्चा की गई।इस मोक्के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय वर्किंग महासचिव पर्शनजीत जी ने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी कॉलेजों स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में लागू हुई नई शिक्षा नीति जिसमे सरकारी शिक्षण संस्थानों को प्राइवेट करने,फीसों में बढ़ोतरी, व मोदी सरकार द्वारा हो रहे शिक्षा के व्यापार का पूरा प्रभाव छात्रों की पढ़ाई पर पड़ता है।जिस कारण काफी विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित रह जाते है।और यही तो सरकार चाहती है कि छात्र नौजवान पढ़ाई से वंचित रहे और नौकरियों की मांग न करे।और सरकार अपने निजी फायदों के लिए नौकरियां बेचकर,भर्तियां बेचकर,सभी सरकारी संस्थानों को पूंजीवादियों को बेचकर व्यापार करे और छोटे गरीब परिवारों व एस सी कास्ट के छात्र तो आगे आ ही न सके।इस प्रकार सरकार और भी कई नीतियों से छात्रों नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है।जिसका आने वाले समय में छात्रों नौजवानों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।इस मोक्के ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के रवि रतिया ने छात्रों नौजवानों को आने वाले 9,10,11 अगस्त के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए ज्यादा से ज्यादा छात्रों नौजवानों के एकजुट होकर तैयारिया करने और अपने हक्कों की आवाज को बुलंद करने की अपील की है।और बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों के लिए कॉलेजों स्कूलों आदि शिक्षण संस्थानों में छात्रों नौजवानों की जल्दी ही मेंबरशिप की जायेगी और जिले के सभी कॉलेज स्कूलों शहरों गांवों में कमेटी बनाकर जल्दी ही संगठन को और मजबूत करने का कार्य किया जाएगा।और राष्ट्रीय सम्मेलन को और अधिक अच्छा बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।इस मोक्के बब्बू रतिया,हैप्पी रतिया,सूरज,हरीश,ओमवीर,गुरजीत रतिया, _____________________व अन्य ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।
All india students association national Conference
आज रतिया के हेफड़ के गुदाम मे मनाया गया मजदूर दिवस
RYA इन्कलबी नोजवान सभा AIARLA व CPI (ML) लिबरेशन के मजदूरो ने मई दिवस पर 1 मई 1986 मे अपने हक्को के लिये लड़ते हुए उनके बच्चो समेत परिवारो को भी शहीद कर दिया गया था उनको याद करते हुए यहा पर मजदूर दिवस मनाया गया ओर इस मौके पर इन्कलबी नोजवान सभा के गुरप्रीत गोपी रतिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज फिर मजदूरो को भारत की मोदी सरकार उस अन्धकार मे धकेल देना चाहती है जिस से मजदूरो ने अपनी कुर्बानिया देकर बनाया था जैसे की मोदी सरकार द्वारा 44 श्रम कानून को तोड़कर 4 कोड़ बिल बना दिये गये जिस से एक परकार से मोदी सरकार खत्म कर देना चाहती है
ओर इस मौके पर AIKM के राज्य सचिव सुखविंदर रतिया भी पहुंचे उन्होने ने बात रखते हुए कहा कि की मजदूरो को संघठित होने की जरूरत है अगर मजदूर संघठित नही हुए तो उन्के उपर हमेशा एसे ही शोषण होता रहेगा आज सरकार नई नीतियो को लाकर मजदूरो को खत्म करने की कोशिश कर रही है जैसे भाजपा का एक संसद अपने भाषण मे बोलते हुए कहता की अगर गरीबी को खत्म करना है तो गरीबों को ही मार देना चाहिए ओर वैसे भी चाहे महंगाई बेरोजगारी या फिर सरकारी संस्थानो को बेचना उसका परभाव गरीबो के उपर ही पड्ता है कियुकी जैसे मोदी कहता था मे चाय बेचने वाले का बेटा हू ओर मे गरिब हू ओर गरीबो का हेमेती हू ओर मे गरीबी खत्म कर दूंगा ओर आज उस ने गरीब ही खत्म कर दिये उसने वो स्कूल वो कॉलेज उसने वो हॉस्पिटल सब प्राइवेट हाथो में दे दिये जो गरीबो के लिये थे ओर हरियाणा सरकार ने तो ओर भी कमाल कर दिया वो फैमिली आईडी बना के जिस मे सरकार कहती है हम सभी को अर्थिक तोर पर सभी को समान सकीमे देंगे लेकिन हद तो तब हुई जब कौइ भी फैमिली आईडी के तहत गरीब नही रहा इसी प्रकार ये सरकार गरीबों को खत्म करना चाहते हैं इसलिये आज वो समय हे हम सभी को एक जुट होकर संघठित होकर लड़ने की जरूरत है इस मौके बिश्बा,काला ,पंकज,सुर्जीत,कुलदीप,जग्सीर सेंक्डो मजदूरो ने हिस्सा लिया
*कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो - RYA हरियाणा*
*महिला पहलवानों को न्याय दो ।*
रतिया के भगत सिंह चौक नौजवानों ने आरवाईए के देशव्यापी प्रतिवाद दिवस के आह्वाहन पर चौक मे खिलाडियों के हक मे भगत सिंह चौक मे किया प्रोटेस्ट किया । मौके पर आरवाईए के गुरप्रीत गोपी रतिया ने कहा की सात महिला पहलवानों ने भाजपा सांसद पर यौन उत्पीडन के आरोप लगाए हैं, जिसमें एक नाबालिग महिला पहलवान भी हैं। तीन महीने से इसके लिए पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। पर एक एफआइआर तक दर्ज नही होता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर होता है।
इस मौके पर पार्टी सद्स्य व ऑल इंडिया किसान महासभा के राज्य सचिव ने कहा यह स्थिति उन महिला पहलवानों की है जो देश के लिए कॉमनवेल्थ से लेकर ओलंपिक तक में पदक जीते हैं। देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है। खुद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अगस्त 2022 में साक्षी मालिक को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जितने के लिए बधाई दिया था। साक्षी मालिक की दृढ़ता, मेहनत की प्रशंसा करते हुए उन्हें नौजवानों के लिए आदर्श बताया था। पर आज वही साक्षी मालिक अपने यौन उत्पीडन के खिलाफ सड़कों पर हैं तो बेटी बचाओ का नारा देने वाले नरेंद्र मोदी, महिला पहलवानों के साथ खड़ा होना तो दूर, पूरे प्रशासन को भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को बचाने में लगा दिया है। गुजरात में भाजपा के नेताओं ने बिलकिश बानो के बलात्कारियों को जेल से रिहा किया और बलात्कारियों के सम्मान में कार्यक्रम किए , रोड शो किए। कठुआ में भी यही किया गया था। हाथरस में मनीषा के बलात्कारियों और हत्यारों को बचाने की कोशिश योगी की सरकार कर रही है।
कठुआ, हाथरस, बिलकिस बानो जैसी आम महिलाओं के बलात्कारियों को बचाने वाली संस्कारी भाजपा, आज देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले साक्षी मालिक, फोगट बहनों के यौन उत्पीड़क भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है। ये बृजभूषण सिंह है कौन? 38 से अधिक अपराधिक मुकदमें हैं इस अपराधी पर। दाऊद इब्राहिम से संपर्क रखते थे ये। कुश्ती संघ पर कब्जा बना कर रखे हैं। खुद अध्यक्ष हैं अपने बेटा को उपाध्यक्ष बना कर रखे हैं। पहलवानों से नौकरों जैसा सुलूक करते हैं। अभी कुछ दिन पहले नेशनल खेलों के दौरान रांची में, बृजभूषण सिंह एक पहलवान को मंच पर थप्पड़ मारे थें, जिसका वीडियो हम सभी ने देखा है।महिला पहलवानों के यौन उत्पीडन के खिलाफ देशव्यापी प्रतिवाद दिवस आयोजित की है।
सात भारतीय महिला पहलवानों ने, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है, भाजपा सांसद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
आर वाई ए मांग करती है की महिला पहवानो को न्याय मिले और भाजपा सांसद बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार कर सभी पदों से निरस्त किया जाए।
मौके पर बब्बू रतिया छिन्दा रतिया विजय रणजीत संदीप रवि ओम्वीर हरीश सुर्जीत सुनील परमिंदर संजय रिम्कू हैप्पी अन्य शामिल थे।*कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो - RYA हरियाणा*
*महिला पहलवानों को न्याय दो ।*
रतिया के भगत सिंह चौक नौजवानों ने आरवाईए के देशव्यापी प्रतिवाद दिवस के आह्वाहन पर चौक मे खिलाडियों के हक मे भगत सिंह चौक मे किया प्रोटेस्ट किया । मौके पर आरवाईए के गुरप्रीत गोपी रतिया ने कहा की सात महिला पहलवानों ने भाजपा सांसद पर यौन उत्पीडन के आरोप लगाए हैं, जिसमें एक नाबालिग महिला पहलवान भी हैं। तीन महीने से इसके लिए पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। पर एक एफआइआर तक दर्ज नही होता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर होता है।
इस मौके पर पार्टी सद्स्य व ऑल इंडिया किसान महासभा के राज्य सचिव ने कहा यह स्थिति उन महिला पहलवानों की है जो देश के लिए कॉमनवेल्थ से लेकर ओलंपिक तक में पदक जीते हैं। देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है। खुद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अगस्त 2022 में साक्षी मालिक को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जितने के लिए बधाई दिया था। साक्षी मालिक की दृढ़ता, मेहनत की प्रशंसा करते हुए उन्हें नौजवानों के लिए आदर्श बताया था। पर आज वही साक्षी मालिक अपने यौन उत्पीडन के खिलाफ सड़कों पर हैं तो बेटी बचाओ का नारा देने वाले नरेंद्र मोदी, महिला पहलवानों के साथ खड़ा होना तो दूर, पूरे प्रशासन को भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को बचाने में लगा दिया है। गुजरात में भाजपा के नेताओं ने बिलकिश बानो के बलात्कारियों को जेल से रिहा किया और बलात्कारियों के सम्मान में कार्यक्रम किए , रोड शो किए। कठुआ में भी यही किया गया था। हाथरस में मनीषा के बलात्कारियों और हत्यारों को बचाने की कोशिश योगी की सरकार कर रही है।
कठुआ, हाथरस, बिलकिस बानो जैसी आम महिलाओं के बलात्कारियों को बचाने वाली संस्कारी भाजपा, आज देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले साक्षी मालिक, फोगट बहनों के यौन उत्पीड़क भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है। ये बृजभूषण सिंह है कौन? 38 से अधिक अपराधिक मुकदमें हैं इस अपराधी पर। दाऊद इब्राहिम से संपर्क रखते थे ये। कुश्ती संघ पर कब्जा बना कर रखे हैं। खुद अध्यक्ष हैं अपने बेटा को उपाध्यक्ष बना कर रखे हैं। पहलवानों से नौकरों जैसा सुलूक करते हैं। अभी कुछ दिन पहले नेशनल खेलों के दौरान रांची में, बृजभूषण सिंह एक पहलवान को मंच पर थप्पड़ मारे थें, जिसका वीडियो हम सभी ने देखा है।महिला पहलवानों के यौन उत्पीडन के खिलाफ देशव्यापी प्रतिवाद दिवस आयोजित की है।
सात भारतीय महिला पहलवानों ने, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है, भाजपा सांसद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
आर वाई ए मांग करती है की महिला पहवानो को न्याय मिले और भाजपा सांसद बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार कर सभी पदों से निरस्त किया जाए।
मौके पर बब्बू रतिया छिन्दा रतिया विजय रणजीत संदीप रवि ओम्वीर हरीश सुर्जीत सुनील परमिंदर संजय रिम्कू हैप्पी अन्य शामिल थे।
Aisa all india students association Haryana
aisa-all India students association
Haryana
आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा पूर्व प्रधान गुरजीत रतिया की अध्यक्षता में राजकीय महिला महाविद्यालय और खालसा त्रि शताब्दी राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रोष मार्च निकालते हुए एस०डी०एम०दफ्तर घेराव किया गया और एस०डी०एम० रतिया को चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा द्वारा घोषित रिजल्ट में और डी०एम०सी० में होने वाली गलतियों के विरोध में,री वैल्यूएशन का रिजल्ट ही न देने और रि अपीयर के फार्मों की फीस में हुई बढ़ोतरी के विरोध में मांग पत्र दिया गया।इस मोक्के ऑल इंडिया स्टूडेंस एसोसिएशन के प्रधान रवि रतिया और नगर पार्षद गुरप्रीत गोपी रतिया ने कहा कि चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी ने छात्र छात्राओं को री अपीयर और री वैल्यूएशन के फॉर्मों द्वारा लूटने का जरिया बनाया हुआ है।चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी पिछले दो सालों से रिजल्ट में काफी लापरवाही से काम कर रही है।जिस से छात्रों के रिजल्ट के रिकॉर्ड ऑनलाइन सही नही चढ़ाया जाता।75% छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी की गई है। किसी का पेपर देने के बाबजूद गैर हाजिर,प्रैक्टिकल आदि में भी गैर हाजिर,आर०एल०ए० लिखा होना,रिजल्ट में ऊपर गैर हाजिर व नीचे परसेंट,पास और अंक आदि सब लिखा होना।उसके बाद जो डी०एम०सी०बनकर आती है।उसमे भी नाम रोल नंबर अंक कॉलेज आदि सब गलत लिखा होना या और भी कई प्रकार की गलतियां की जाती है।जिसे सही करने के लिए भी विद्यार्थियों से 3-400 रुपए की मांग की जाती है।री वैल्यूएशन का रिजल्ट भी नही आता और फॉर्म भी भरवा लिए जाते है।इस मौके ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन इकाई कमेटी राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रधान रचना ने कहा की पिछले वर्ष भी छात्राओं द्वारा एस०डी०एम० दफ्तर घेराव किया गया था।लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।इस बार फिर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रिजल्ट में काफी खामियां कर रखी है।और ऊपर से रिपेयर के फार्मों की पहले तो फीस 2250 से 5250 थी लेकिन कोरोना काल के बाद फीस 2250 से सीधी 9000 कर दी गई है।कोई गरीब परिवारों के छात्र तो फिर पढ़ाई वगैरा छोड़कर घर ही क्यों न बैठ जाए।जो कि सरकार चाहती ही हैं।दूसरी तरफ न तो रिवेल्यूएशन का रिजल्ट आता है न ही फॉर्म भरे हुए पैसे वापिस होते है।ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों और छात्र छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को पंद्रह दिन का समय दिया है।छात्र छात्राओं की कॉलेज प्रशासन से मांग है कि दोनो कॉलेजों से कम से कम दो दो स्टॉफ अध्यापक और दो दो छात्र छात्राएं साथ लेजाकर उनके सामने उनके असली पेपर दोबारा चेक करें जाए,उनके रिजल्ट के हुई गलतियों को सुधारा जाए,और गलती निकलने पर यदि छात्र पास होता है तो उसकी री वैल्यूएशन और रिपेयर की फीस बापिस की जाएं।और पेपर चैक करने वाले या रिजल्ट ऑनलाइन चढ़ाने वाले अधिकारी अध्यापक पर कार्यवाही की जाए।यदि जल्दी से जल्दी इन सभी समस्याओं का समाधान न हुआ तो सभी संगठनों को एक बडी कॉल देकर सभी कॉलेजों के छात्रों द्वारा जगह जगह आंदोलन किए जाएंगे।इस मोक्के पूजा,प्रियंका,मनप्रीत, हरमन,प्रिया,उषा,मधु,ज्योति,संदीप,अंकित, पिंदर,रमन,बाबू,ओमवीर,अमन,पवन व अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।
महिला कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्या को लेकर 40 सदस्य कमेटी का गठन
AISA all india students association
आज ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ने महिला महाविद्यालय में छात्राओं की समस्याओं को लेकर उनको एकजुट किया गया और उनकी समस्याओं को सुना गया इस मौके पर गुरप्रीत गोपी रवि रतिया गुरजीत आदि साथी मौजूद रहे उन्होंने छात्राओं की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि जो चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट दिया गया उसमें बहुत बड़ी गड़बड़ी की गई इस गड़बड़ी को लेकर यहां के प्रिंसिपल ने 2 दिन का टाइम लिया है अगर 2 दिन में उनकी समस्या का हल नहीं होता तो रतिया के सभी छात्र छात्राओं को इकट्ठा करके एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा और आज ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ने महिला महाविद्यालय में अपनी कमेटी का गठन किया
Click here to claim your Sponsored Listing.