Vedic PG College Rawatsar
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vedic PG College Rawatsar, Education, Rawatsar.
UG की परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं 👍
"ऑल द बेस्ट"
वैदिक पीजी कॉलेज रावतसर
मुख्य परीक्षा 2024 के 5गुना में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अंतिम दिनांक 4 मार्च
मुख्य परीक्षा 2024 बीए बीएससी की समय सारणी जारी
B.A./B.Sc.(Reg./Nc.) प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी॥
प्रायोगिक परीक्षा
परीक्षा 2024 के परीक्षा फॉर्म भरने का एक बार फिर मौका अंतिम दिनांक 09.01.2024
महाविद्यालय परिवार की और से सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
Semester 1st के सभी स्टूडेंट्स के लिए exam से सम्बन्धित महत्तवपूर्ण नोटिस 👇☑️✅
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम मौका....
मुख्य परीक्षा 2024 के लिए सभी कक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का आज 14 दिसंबर को अंतिम तिथि है इसके बाद पोर्टल परीक्षा फॉर्म के लिए बंद कर दिया जायेगा तथा परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जाएंगे ।
विद्यार्थी आज भी किसी प्रकार की लापरवाही ना करें परीक्षा फॉर्म डबल परीक्षा फीस के साथ भरे जा रहे है आज भी देखने में आया की विद्यार्थियों की लापरवाही के चलते अभी भी परीक्षा फॉर्म भरने से बहुत बच्चे वंचित है।
Vedic
वैदिक महाविद्यालय रावतसर ने एक बार फिर लहराया परचम Wushu मे दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता
परीक्षा 2024 के परीक्षा आवेदन भरने शुरू
वैदिक परिवार की तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
धनतेरस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
ABC ID Card
Academic Bank of Credits
इस सत्र से देश के किसी भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स को अपना ABC ID Card बनवाना जरुरी कर दिया है। देश में यूजीसी द्वारा स्टूडेंट्स के लिए Academic Bank of Credits की स्थापना की गयी है। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और शिक्षा मंत्रालय (एमओई) की एक डिजिटल पहल है।
इस सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी कॉलेज स्टूडेंट्स को ABC में पंजीकरण करना अनिवार्य है और कॉलेज एडमिशन के समय ABC रजिस्ट्रेशन का एप्लीकेशन रिसिप्ट डॉक्यूमेंट के साथ जमा करवाने पर ही स्टूडेंट का एडमिशन होगा ।
ABC ID Card एक स्टूडेंट का परिचय पत्र है, जो एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits) के ऑनलाइन पोर्टल पर स्टूडेंट द्वारा अपनी प्रोफाइल बनाने पर प्राप्त होता है। एबीसी प्रोफाइल के माध्यम से स्टूडेंट्स के शैक्षणिक क्रेडिट्स एकत्रित कर इन्हे एक केंद्रीकृत भंडार में संग्रहित करके रखे जायेंगे। इसका मूल रूप से उद्देश्य स्टूडेंट्स को अपनी उच्चतर शैक्षणिक गतिविधियों तक आसानी से स्वतंत्र उपलब्ध करवाना है। ABC ID Card 12 अंकों का एक यूनिक पहचान नंबर होता हैं। इस एबीसी आईडी नंबर से कोई शैक्षणिक संस्थान स्टूडेंट का शैक्षणिक क्रेडिट डाटा को एक्सेस कर सकते हैं।
जब कोई स्टूडेंट एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits) पर अपना पंजीकरण करता है, तो उसे ABC ID मिलती है। इस ABC ID में स्टूडेंट की बेसिक जानकारी जैसे- नाम, जन्म दिनांक और ABC ID number होता है। साथ ही इस कार्ड पर एक QR कोड भी होता है, जिसे स्कैन करके स्टूडेंट की ABC प्रोफाइल को एक्सेस किया जा सकता है। स्टूडेंट्स ABC ID Card को डिजिलॉकर के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
ABC ID Card download
एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits) क्या है?
यह एक केंद्रीकृत पोर्टल है, जो एक बैंक के रूप में, स्टूडेंट्स की शैक्षणिक गतिविधियों और अर्जित किये गए शैक्षणिक क्रेडिट्स को संग्रहित करके रखेगा। यह नई शिक्षा निति 2020 के अनुसार स्टूडेंट्स के अकादमिक डाटा ( डिग्री/डिप्लोमा/पीजी-डिप्लोमा, आदि ) को देश के विभिन्न उच्चतर शिक्षा संस्थानों के मध्य आसानी से स्थानांतरित करने के लिए तैयार किया गया है।
ABC ID card kaise banaye?
ABC ID कार्ड बनाने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
सबसे पहले www.abc.gov.in वेबसाइट पर जाएँ और अपना रजिस्ट्रेशन करें
अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज़ करे और वेरिफिकेशन को पूरा करें।
मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
अब आपका ABC ID Card digilocker से आसानी से बन जायेगा।
ABC ID Card download kaise kare?
digilocker ABC ID Card डिजिलॉकर के माध्यम से आप आसानी से अपना abc id कार्ड डाउनलोड कर सकते है-
सबसे पहले डिजिलॉकर की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें ।
अब अपना मोबाइल नंबर और पिन दर्ज़ करके लॉगिन करें
यहां आपको ISSUED Documents के सेक्शन पर क्लिक करें
अब ABC ID Card के सामने डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
अब आपका एबीसी आईडी कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा।
ABC ID Card में एक यूनिक पहचान नंबर मिलता हैं। एबीसी आईडी में 12 अंको का एक यूनिक पहचान नंबर होता हैं।
Academic Bank of Credits की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डिजिलॉकर ( digilocker ABC ID) अकाउंट के माध्यम से लॉगिन करें। अब create ABC ID पर क्लिक करें। अब अपना नाम, पता, शिक्षण स्थिति, जन्म दिनांक, वर्तमान अध्ययन वर्ष आदि जानकारी भरकर सबमिट करें। जैसे आप सबमिट करते हैं आपका ABC ID बन जायेगा। इस ABC ID Card को आप डिजिलॉकर ( digilocker ABC ID ) से पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
ABC | Academic Bank of Credits Academic Bank of Credits
Nss
MGSU Semester Exam updates very important
Click here to claim your Sponsored Listing.