Computer Hacks

Microsoft office 2007,2010,2012,2021
Safe browser
DTP
Typing

25/12/2022

*विंडोज कंप्यूटर में फाइल, फोल्डर, फोटो, विडियो को हाईड करें*

अगर आप चाहते है की आपका कोई प्राइवेट फोल्डर या फाइल कोई दूसरा ना देखे वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा।

आप जिस फाइल या फोल्डर को Hide यानी छुपाना चाहते है उसके ऊपर Right क्लिक करें उसके बाद Properties पर क्लिक करे उसके बाद आपको Hide पर क्लिक करना है और Apply पर क्लिक करके OK पे क्लिक करें,आब आप चेक करे आपका फाइल hide हो गया है, आभी सवाल होगा Hide फाइल को वापस कैसे लाया जाये, तो डरने की कोई बात नहीं वह और भी आसान है।

उसके लिए आपको Control panel पर जाना है उसके बाद File Explorer Option पर जाना है, उसके बाद View पर क्लिक करना है, उसके बाद निचे Show hidden files, folder, and drives मिलेगा उसपे क्लिक करना है और OK पर क्लिक करना है तो आपको आपना hide फाइल फोल्डर मिल जायेगा। विंडोज 10 में आपने जंहा पे फाइल को हाईड किया है उसके ऊपर ही व्यू ऑप्शन दिखेगा बस वंहा क्लिक करके Hide को चेक करें उसके बाद फोल्डर पे राइट क्लिक करके Propeerities पे क्लिक करे फिर हाईड को unchek करके Apply और OK पे क्लिक करदें फोल्डर अनलॉक हो जायेगा
Computer Hacks

25/12/2022

*कंप्यूटर वायरस क्या है?*

दोस्तों, वायरस एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसे कंप्यूटर को नुकशान पहुचाने के लिए बनाया जाता है। यह या तो हमारे कीमती डाटा को मिटा देता है या हमारे कंप्यूटर को खराब कर देता है। वायरस को किसी ट्रिक से विक्टिम के कंप्यूटर में इनस्टॉल करवाया जाता है जिससे की वह सारा डाटा खराब कर सके।


दुनिया का सबसे पहला वायरस 1971 में आया था इस वायरस का नाम क्रीपर (creeper) था जिसे सबसे ARPANET (एक लोकल नेटवर्क) पर पाया गया था


वायरस आपके कंप्यूटर में कहीं से भी आ सकता है जैसे की इन्टरनेट से कोई फाइल download करते समय या ईमेल के साथ या किसी pendrive से मेमोरी कार्ड से या किसी और जगह से भी। इसके आने का पता इसके सक्रिय होने और फैलने के बाद ही चलता है जिसके बाद इसे हटाना बहुत कठिन हो जाता है।


वायरस से कैसे बचें।
* एंटीवायरस एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो वायरस को कंप्यूटर में आने से पहले ही पहचान लेता है और हमें सूचित कर देता है जिससे हम आपने कंप्यूटर को बचा सकते है।
• कभी भी कोई malicious link (अजीब सा दिखने वाला) ना खोलें।
• ऐसे ईमेल ना खोले जो आपको कुछ फ्री के ऑफर्स दे रहें हों जैसे “आपने एक कार जीत ली है”।
• Un-trusted removeable media जैसे कहीं से मिली हुई pendrive को use ना करें।
• अपने सॉफ्टवेयर और internet browser को हमेशा अपडेट रखें।

25/12/2022

*Notepad के 5 Basic Uses (उपयोग)*

1. Notepad का उपयोग हम एक Digital Diary के रूप में भी कर सकते है. आप कही भी अपने लिए नोट create सकते है और जब चाहे उन्हे open तथा edit कर सकते है. Notepad Digital Diary के रूप में एक सस्ता और सरल टूल है.
2. Computer के Basic Task सीखने के लिए Notepad एक बेहतरीन टूल है. इसका उपयोग कोई भी नया user जो Computer पर अपने हाथ जमाना चाहता है, वह Notepad से शुरूआत कर सकता है.
3. यदि आपके पास कोई Text file है तो आप उसे Notepad की सहायता से आसानी से open कर सकते है. और आप उसमें कोई बदलाव करना चाहते है तो भी आप Notepad से कर सकते है.
4. Notepad पर आप किसी भी प्रकार के Webpages create कर सकते है.
5. Notepad का उपयोग हम Scripts लिखने में भी करतें है. आप Notepad पर PHP, JavaScripts, JavaQuery, Java, C, C++ आदि भाषाओं की Scripts तथा Programming कर सकते है.

*कम्प्यूटर सीखना अब हुआ बहुत ही आसान। कम्प्यूटर सीखिए सिर्फ 31 दिनों में इस सुन्दर एवं उपयोगी फेसबुक पेज से। हिंदी में सरल भाषा में पूर्ण कम्प्यूटर कोर्स जिसमे एम एस वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट, फोटो शॉप, प्रिंटर्स एंड हार्डवेयर का अच्छे से उदहारणों के साथ वर्णण है।
#कंप्यूटर Computer Hacks

25/12/2022
29/11/2022

*Computer Web Browsing से जुड़ी सभी Shortcut keys*

आइए जानते हैं Web Browsing से संबंधित सभी shortcut keys -
Ctrl + D = Current tab को bookmark करने के लिए

Ctrl + F = Current page में कुछ खोजने के लिए

Ctrl + G = खोजे हुए वर्ड के नेक्स्ट रिजल्ट पर जाने के लिए

Ctrl + Shift + G = खोजे हुए वर्ड के प्रीवियस रिजल्ट पर जाने के लिए

Ctrl + H = Browsing History देखने के लिए

Ctrl + J = Download History देखने के लिए

Ctrl + L = Browser के address bar में जाने के लिए

Ctrl + N = New Browser window ओपन करने के लिए

Ctrl + Shift + N = Private Browsing window के लिए

Ctrl + P = Current page को print करने के लिए

Ctrl + R / F5 = Page reload करने के लिए

Ctrl + T = उसी Browser में नई टैब ओपन करने के लिए

Ctrl + Shift + T = पिछले बंद हुए टैब को खोलने के लिए

Ctrl + U = Current webpage के source code को देखने के लिए

Ctrl + W Or Ctrl + F4 = Current tab को बंद करने के लिए

Ctrl + Tab = Next tab पर जाने के लिए

Ctrl + Shift + Tab = Previous tab पर जाने के लिए

Ctrl + Number = किसी भी टैब पर जाने के लिए के लिए ( For Example - पांचवीं टैब पर जाने के लिए Ctrl + 5 press करेंगे )

Ctrl + Enter = किसी website का नाम टाइप करते समय website के आगे www. और पीछे .com लगाने के लिए

Ctrl + + = Website को zoom in करने के लिए

Ctrl + - = Website को zoom out करने के लिए

Ctrl + Shift + Delete = Browsing History, Cache, Cookies आदि को क्लियर करने के लिए

Alt + F4 = Current Browse window को बंद करने के लिए

Alt + Left arrow = Previous page पर जाने के लिए

Alt + Right arrow = Next page पर जाने के लिए

Alt + D / F6 = Browser के address bar में जाने के लिए

ESC = लोड हो रहे पेज को रोकने के लिए

Space = वेब पेज को नीचे स्क्रॉल करने के लिए

Shift + Space = वेब पेज को ऊपर स्क्रॉल करने के लिए

Home = वेब पेज में सबसे ऊपर जाने के लिए

End = वेब पेज में सबसे नीचे जाने के लिए

F11 = Browser को फुलस्क्रीन करने के लिए

F12 = Developer tools को ओपन करने के लिए

*कम्प्यूटर सीखना अब हुआ बहुत ही आसान। कम्प्यूटर सीखिए सिर्फ हिंदी में सरल भाषा में पूर्ण कम्प्यूटर कोर्स जिसमे एम एस वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट, फोटो शॉप, प्रिंटर्स एंड हार्डवेयर का अच्छे से उदहारणों के साथ वर्णण है। अभी ज्वाइन करे हमारा फेसबुक पेज Computer Hacks

29/11/2022

*A to Z Computer Keyboard shortcut keys*

Ctrl + A = (Select all) पूरे text को Select करने के लिए

Ctrl + B = (Bold) Select करे हुए text को Bold करने के लिए

Ctrl + C = (Copy) Select करे हुए text को Copy करने के लिए

Ctrl + D = (Font) Font Window Open करने के लिए

Ctrl + E = (Center) Text को सेंटर में लाने के लिए

Ctrl + F = (Find) किसी शब्द को (Find) खोजने के लिए

Ctrl + G = (Go To) किसी लाइन या पेज पर डायरेक्ट जाने के लिए

Ctrl + H = (Replace) किसी शब्द को Replace करने के लिए

Ctrl + I = (Italic) Text को Italic करने के लिए

Ctrl + J = (Justified) Text को जस्टिफाई करने के लिए

Ctrl + K = (Hyperlink) Insert hyperlink पर जाने के लिए

Ctrl + L = (Left align) Text ko left में लाने के लिए

Ctrl + M = (Indent) Indent बढ़ाने के लिए

Ctrl + N = (New) New File open करने के लिए

Ctrl + O = (Open) किसी फाइल को खोलने के लिए

Ctrl + P = (Print) Document को प्रिंट करने के लिए

Ctrl + Q = पैराग्राफ फॉर्मेटिंग को रिमूव करने के लिए

Ctrl + R = (Right Align, Reload) Text को right में लाने के लिए और इंटरनेट पेज को री लोड करनेेे के लिए

Ctrl + S = (Save) Document को सुरक्षित करने के लिए

Ctrl + T = (New Tab, hanging indent) Internet के ब्राउज़र में नया टैब ओपन करने के लिए और hanging इंडेंट क्रिएट करनेेे के लिए

Ctrl + U = (Underline) Text को underline करने के लिए

Ctrl + V = (Paste) Copy/Cut करे हुए text को पेस्ट करने के लिए

Ctrl + W = (Close) किसी ओपन window को बंद करने के लिए

Ctrl + X = (Cut) Text को cut करने के लिए

Ctrl + Y = (Redo) Redo करने के लिए

Ctrl + Z = (Undo) Undo करने के लिए।

*कम्प्यूटर सीखना अब हुआ बहुत ही आसान। कम्प्यूटर सीखिए सिर्फ हिंदी में सरल भाषा में पूर्ण कम्प्यूटर कोर्स जिसमे एम एस वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट, फोटो शॉप, प्रिंटर्स एंड हार्डवेयर का अच्छे से उदहारणों के साथ वर्णण है। अभी ज्वाइन करे हमारा फेसबुक पेज Computer Hacks

26/11/2022

How to use advanced vlookup function in advance excel task

26/11/2022

*IMEI Number क्या होता है और इसे कैसे चैक करते है*

Terristrial Cellular Network का उपयोग करने वाले डिवाइसों की पहचान के लिए दिया गया सार्वभौमिक युनिक नंबर IMEI Number कहलाता है. जो आमतौर पर 15 अंकों का होता है जिसे फोन की बैटरी के नीचे एम्बेड किया जाता है.Terristrial Cellular Network का मतलब होता है इंटरनेट तथा कॉलिंग के लिए के लिए धरती पर मौजूद एंटिनाओं (टावर्स) का उपयोग करने वाला नेटवर्क जिसमें 3GPPP (3rd Generation Partnership Project) द्वारा मोबाईल टेलिफोनी के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल्स का उपयोग करने वाले नेटवर्क शामिल है. जैसे; GSM, GPRS, EDGE, LTE, VoLTE, 2G, 3G, 4G, 5G आदि.IMEI Number प्रत्येक सेलुलर डिवाईस के लिए सार्वभौमिक विशिष्ट पहचान (Universal Unique Identity) स्थापित करता है. और उसे इंटरनेट पर अपनी पहचान दर्ज कराने का साधन उपलब्ध करवाता है. डिवाईस की पहचान स्थापित होने के बाद Subscriber (SIM) डेटा की अनुमति देते है और उसे इंटरनेट से जोड़ते है.IMEI Number में आपके मोबाइल डिवाईस से संबंधित अनेक जानकारी कुट रहती है. मसलन, मोबाइल निर्माता का नाम, निर्माण देश और मॉडल नंबर आदि. इस नंबर को मोबाइल निर्माता निर्माण के दौरान ही फोन की बॉडि में एम्बेड करते है. ताकि बाद में इनसे छेड़खानी ना हो सके.सभी सेलुलर फोन जो GSM Network का उपयोग करते है उनका IMEI Number EIR – Equipment Identity Register में स्टोर किये जाते है. जिसमें सभी वैद्य (Legal) IMEI Number दर्ज रहते है.

*कम्प्यूटर सीखना अब हुआ बहुत ही आसान।
Computer Hacks by Vajid Ali Typist

25/11/2022

*Computer Me Duplicate Files Ko Remove Kaise Kare?*

सबसे पहेले आपको अपने windows pc में c cleaner software को download करके install करना है।


2 अब C Cleaner को open करे, और Tools में जाकर Duplicate Finder वाले option पर click करे।


3 अब आपके सामने बहुत सारे options आ जयिंगे, आप अपने हिसाब से filter कर सकते हो। अब All Setting करने के बाद Search button पर click करे।


4 अब कुछ time में आपकी search complete हो जाएगी, और आपके सामने आपके computer की all duplicates files show हो जयिंगी।


5.अब अगर आप all duplicate files को एक साथ delete करना चाहते हो तो right click करके select all option पर click करे, then delete selected पर click कर दे।


Otherwise, आप अपने हिसाब से एक एक file को check करके आराम से delete कर सकते हो।Files को delete करने से पहेले एक बार check ज़रूर कर ले, कहीं एसा ना हो की आपसे कोई important file delete हो जाए।

Computer Hacks by Vajid Ali Typist

25/11/2022

*Computer में Software Install करना*

हम Computer में मुख्य रूप से दो तरीकों से Program Install करते है.
1. CD/DVD से Software Install करना
2. Internet से Software Install करना


1. CD/DVD से Software Install करने का तरीका :-
1. सबसे पहले अपने कम्प्युटर में सॉफ्टवेयर की CD/DVD को Insert कीजिए. और थोडा इंतजार कीजिए.
2. अब आपके सामने CD/DVD से संबंधित कुछ विकल्प खुलेंगे. जिसमें से आपको Run पर क्लिक करनी है. यदि आपके सामने यह विकल्प नही खुलते है. तो आप My Computer में जाकर CD/DVD को Manually Open कीजिए. और यहाँ से Setup.exe या फिर Install.exe नाम की फाईल पर Mouse से Double Click कीजिए. और On Screen निर्देशों का पालन कीजिए.
3. ऐसा करते ही आपका Software Install होना शुरु हो जाएगा. यदि यहाँ आप से Administration Password या Confirmation मांगी जाती है, तो आप इसे भी पूरा कीजिए. इसके बाद Program Install होना शुरू हो जाएगा.
4. जब आपके कम्प्युटर में Software Install हो जाएगा तो उस Program का एक Shortcut आपके Desktop पर आ जाएगा. जिस पर क्लिक करके आप इसे चला सकते है.


2. Internet से Software Install करने का तरीका :-
1. सबसे पहले आप जिस भी सॉफ्टवेयर को अपने कम्प्युटर में इंस्टॉल करना चाहते है. उस प्रोग्राम के वेबपते पर जाकर उसे डाउनलोड कीजिए. Program को Download करना एक Safe तरीका है. क्योंकि आप इसे Virus के लिए Scan कर सकते है.
2. जब आपका सॉफ्टवेयर Download हो जाए. इसके ऊपर Mouse से Double Click कीजिए. और On Screen निर्देशों का पालन कीजिए.
3. ऐसा करते ही Program Computer में Install होना शुरू हो जाएगा. यदि यहाँ आप से Administration Password या Confirmation मांगी जाती है, तो आप इसे भी पूरा कीजिए.
4. अब आप Program को Install होने दीजिए. जब Software Successfully Install हो जाए तो अपने Computer को Restart कीजिए. अब आपका नया सॉफ्टवेयर और आप काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हो गए है.

Computer Hacks by Vajid Ali Typist

22/11/2022

*अपने कंप्यूटर System की जानकारी पाएं सिर्फ एक बटन से*

कंप्यूटर की बेसिक इनफार्मेशन जैसे - रैम, प्रोसेसर या विंडोज के बारे में जानने के लिए अक्सर हम My Computer पर जाकर राइट माउस क्लिक करके Properties पर क्लिक करते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि इसके लिए कीबोर्ड की सिर्फ एक बटन काफी है।

अगर नहीं पता तो आपको बता दें कि कंप्यूटर की बेसिक इनफार्मेशन चेक करने के लिए अपने कीबोर्ड से Windows + Pause/Break बटन प्रेस करें। आपके Computer System की Information आपके सामने होगी।
Computer Hacks by Vajid Ali Typist

15/11/2022

*आपने आजमाई हैं लैपटॉप के लिए ये ट्रिक?*

लैपटॉप चार्ज करना बहुत आसान काम है, लेकिन उसे चार्ज करने का सही तरीका क्या है, यह कम ही लोग जानते हैं। अक्सर चार्जिंग के वक्त ऐसी गड़बड़ियां हो जाती हैं, जिससे लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है या फिर लैपटॉप चार्ज होने में काफी समय लेता है। सही तरह से लैपटॉप चार्ज करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें:


• ऐसी जगह पर लैपटॉप चार्ज न करें, जहां ज्यादा गर्मी हो या ज्यादा नमी हो। ज्यादा गर्म जगह पर चार्ज करने से एडप्टर को नुकसान हो सकता है और नमी वाली जगह पर चार्जिंग से सामान्य से ज्यादा वक्त लगता है।


• लैपटॉप की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी लेती है। इससे लैपटॉप की चार्जिंग जल्द खत्म हो जाती है। स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें, इससे पावर भी ज्यादा नहीं लगेगी और आपकी आंखों को भी कम नुकसान होगा।


• जब जरूरत न हो तो ब्लूटूथ या वाईफाई कनेक्शन बंद कर दें।


• माउस की जगह लैपटॉप पैड का इस्तेमाल भी ज्यादा बैटरी खर्च होने की समस्या से राहत दिलाता है।


• कभी भी चार्जिंग के बीच में लैपटॉप से पावर डिस्कनेक्ट न करें।


• लैपटॉप का इस्तेमाल करते वक्त आसपास का वातावरण ठंडा होना चाहिए


• एक निश्चित समय के बाद पुरानी बैटरी को तुरंत बदल लें, इससे आपकी डिवाइस सुरक्षित रहेगी।

Follow me for more information
Computer Hacks

10/11/2022

*एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में कैसे स्विच करें ?*

हम सब कंप्यूटर पर हमेशा मल्टीपल टास्क करते रहते है। ऐसे में बहुत बार होता है कि जब हमें 1 प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में स्विच करना होता है, हमें माउस का सहारा लेना परता है। एसा बार-बार करने से हमारा समय भी बर्बाद होता है। आप इसे बहुत ही आसान Trick से कर सकते है जैसा कि Professional लोग करते हैं। नीचे दिए हुए Shortcut key के जरिये आप प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में बड़ी आसानी से स्विच कर पायेंगे।

Alt+Tab

Windows+Tab

10/11/2022

*Recover Accidentally deleted file or folder with keyboard shortcut*

आप सभी CTRL + Z के उपयोग को जानते ही होंगे। इस कीज से आप किसी प्रोसेस को undo कर सकते हैं। इसे आप ज्‍यादातर वर्ड, एक्‍सेल या पॉवरपॉइंट में इस्‍तेमाल करते हैं।

लेकिन यदि एक्‍सप्‍लोरर में आपसे गलती से कोई फाइल या फोल्‍डर डिलीट हो गया हैं, तो आप CTRL + Z से फिर से पा सकते हैं।

10/11/2022

Defference between hardware and software?

10/11/2022

What is input and output devices

10/11/2022

What is MS office full explanation.

05/11/2022

How to minimise all active windows one time

31/10/2022

How to use advanced micro Excel sheet in Hindi

Want your business to be the top-listed Computer & Electronics Service in Rohtak?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Telephone

Address

Heera Panna Complex
Rohtak
124001

Other Rohtak computer & electronics services (show all)
BKN Institute of Digital Marketing BKN Institute of Digital Marketing
Sheetal Complex, 2nd Floor, D-Park
Rohtak, 124001

B.K.N. Institute of Digital Marketing is Provide advance Lavel Training in Above Field.

AV Computers AV Computers
VPO CHIRI
Rohtak, 124514

Computer Training Institute

Zep infotech HSCIT #SCF 185 Huda complex Rohtak Zep infotech HSCIT #SCF 185 Huda complex Rohtak
SCF 185, Near Axis Bank, Huda Complex
Rohtak

GOVT APPROVED COMPUTER COURSES, HKCL APPROVED COMPUTER CENTER

Yk Communication Yk Communication
DIIT ROHTAK
Rohtak, 124001

IT HARDWARE & NETWORKING

Haryana Knowledge Corporation Franchise Rohtak Haryana Knowledge Corporation Franchise Rohtak
3rd Floor, Karur Vysya Bank, Near LIC Office
Rohtak, 124001

Under Digital & Information Technology era, Our institute provides a wide diversity of career, vocational, short term and certification courses, designed by our expert academicians...

Computer, Laptop Repair Rohtak Computer, Laptop Repair Rohtak
Sonipat Road Rohtak
Rohtak, 124001

#Laptop, #Desktop Repair, #Buy & Sell, Buy or Sell New Laptop & Desktop, #Laptop Accessories #Used

ORBIT ORBIT
SHOP NO 84 PALIKA BAZAR
Rohtak, 124001

IFCA Computer Centre Nielit / HKCL  Rohtak Region IFCA Computer Centre Nielit / HKCL Rohtak Region
Salasar Patanjali Store, Opposite/IG Office, Delhi Bye-Pass
Rohtak, 124001

1. Advance Basic Computer 2. Business Accounting & GST 3. Business Taxation & GST 4. Business Tally

IFCA Nielit / HKCL Computer Centre Rohtak Region IFCA Nielit / HKCL Computer Centre Rohtak Region
2nd Floor, Opposite/IG Office, Patanjali Salasar Tower, Delhi Bye-Pass
Rohtak, 124001

Neded Institute Rohtak Neded Institute Rohtak
3RD FLOOR SHANT MAI CHOWK OPPOSITE HUDA COMPLEX
Rohtak, 124001

We have designed best computer courses in three segments. Software, Accounting, and Multimedia. Our student says We are the best education provider having a no. of certified corpor...

Computer Repair n Services Computer Repair n Services
713/22 Jhang Colony Rohtak/Sonipat Road
Rohtak, 124001

Computer AMC Services, Laptop & Desktop Repair Services, AMC for Home & Corporate users can contact