kamdhenu prajavaldhara

kamdhenu prajavaldhara

You may also like

rutiraj__45
rutiraj__45

laxminarayan sastri tiwari

28/09/2023
Photos from kamdhenu prajavaldhara 's post 23/09/2023
22/05/2023

घर के मुख्य दरवाजे के अंदर और बाहर की ओर गणेश जी की दो प्रतिमाएं इस तरह लगाएं कि उनकी पीठ एक दूसरे से जुड़ी रहे। ऐसा करने से घर की सभी तरह की बाधाएं दूर होने लगेगी।

22/05/2023

घर में ईशान कोण में मंदिर रखने से सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचाऱ भी होता है…

22/04/2023

हे ऊधव! आज तुम्हारा दर्शन पाकर हम अपने को अत्यंत सौभाग्यशालिनी समझ रही हैं। जिन आँखों से तुमने हमारे श्यामसुंदर को देखा है, उन्हीं आँखों से आज हमें भी देख रहे हो। यह तो ऐसा ही है जैसे प्रेमी भौंरे के पास हवा फूल की सुगंध पहुँच रही हो। तुम पवन हो, जो श्यामरूपी सुमन की सुगंध हम अनुरागी अलियों तक पहुँचा रहे हो। हमारे अनुरागी अंग-अंग को तुम्हारा दर्शन पाकर वैसा ही आनंद-सुख प्राप्त हो रहा है। दर्पण में अपना ही प्रतिबिंब देखकर अपनी आँखों को भारी सुख मिलता है। उसी प्रकार तुम्हें देखकर हमारे तन से विरह की व्यथा दूर हो गई है, जैसे हमने स्वयं श्रीहरि को देख लिया हो।
*जय जय श्री राधे राधे जी*

22/04/2023

*हे श्याम,*

*माना कि तेरे दर की भिखारी हूंँ मैं*

*मगर कुछ शर्मो हया की आदी हूं मैं*

*रोज़ रोज़ भी तुझसे क्या मांगू मैं*

*तेरे दिल मे दया का सागर है ये भी जानती हूं मैं*
*राधे-राधे*

22/04/2023

मेरे कान्हा....

मेरी आंखों
को तेरी चाहत हो गई है

तुम्हें जब भी
देख लूं इस दिल को राहत हो जाती है

कैसे न करूं तेरी भक्ति
जब हमको कान्हा तुम्हारी आदत हो गई है

जय श्री राधे कृष्णा 🌹🚩🤗🙏

22/04/2023

जब तक हमारा हृदय साफ़ नही होगा तब तक हम उस प्रभु परमात्मा से भी सच्चा प्रेम नहीं कर सकते...🏕️*

20/04/2023

दिल में सज़ा दरबार तुम्हारा,
आँखों में नूर तुम्हारा है....
अब क्या...अर्पण करूँ मैं तुम्हें
यह जीवन भी तो तुम्हारा है..... #मेरे_कान्हा

🌹🙏जय श्री कृष्ण....राधे राधे!!

20/04/2023

हे किशोरी जी! मेरे पापों का! मेरे पुण्यो का!
सबका हरण कर लीजिए और मुझें शून्य बना लीजिए!
मैं खुद को..आपके चरणों में.. समर्पित करना चाहता हूं!
जब मेरा कोई वजूद ही नही रहेगा!
हे श्यामा जूँ... तब आपसे बिछड़ने का.. डर भी नही सताएगा!
कृपा करों किशोरी कृपा करों!!!
बोलियें!..लाड़ली सरकार की जय्य्य्य!🥰👏👏👣💫

20/04/2023

तुम्हारी याद में ऐ *"कान्हा"* बहता रहे यूँ ही मेरी आँखो से नित नीर...
तुम आ जाना मेरे कान्हा,,,
जब प्राण त्यागे ये शरीर...
*🚩 हरे कृष्ण हरे कृष्ण 📿📿कृष्ण कृष्ण हरे हरे 📿📿हरे राम हरे राम 📿📿राम राम हरे हरे 🚩*

20/04/2023

*ओ बरसाने की राधे मुझे,*
*एक झलक दिखला तो सही ।*
*सेवक से क्या नाराजी है,*
*जरा सामने आ समझा तो सही ।।*

*मेरा दिल की खजाना तूं ही है,*
*इस दिल का तराना तूं ही है,*
*अपनी मस्ती के सागर से,*
*दो बूँद मुझे भी पिला तो सही ।।*

*सजदा करते जुग बीत गये,*
*हम हार गये राधे जीत गयी,*
*ओ घुंघराले जुल्फों वाली,*
*अपनापन कुछ बतला तो सही ।।*

*तेरी मस्त नजारों ने मुझको,*
*सच पूछो तो पागल किया,*
*मुद्दत से तमन्ना मिलने की,*
*इस दिल की आग बुझा तो सही ।।*

*कुछ समझी कुछ नासमझी में,*
*ये दिल चरणों मे पिघल गया,*
*जब तारण की सामर्थ्य नहीं,*
*फिर अपने हाथ डूबा तो सही ।।*

*ये मन मंदिर के पौधों को,*
*सींचा है नैनों के जल से,*
*सेवक चरणों की खाक तेरी,*
*जरा नैन से नैन मिला तो सही ।।*
*🌹राधेराधे🌹*

20/04/2023

श्री राधे कृष्णा

20/04/2023

💕*जिनके मुख से निकले "राधा" नाम,
💗वो लोग निराले होते है, 💗

💕और जिसे मेरे "बाँके बिहारी" अपना ले ,
💗वो लोग किस्मत वाले होते है....*💗

💕💗*राधे राधे 💗 जय श्रीराधे*💗💕

20/04/2023

🌹🌞 🌞🌹
सुनो कान्हा जी....
भावनाओं के गुलाबों
से बनायी है तेरी माला...
शब्द रूपी पुष्पों से किया है श्रृंगार प्यारे तेरा..
अपने नैनों के दिये से
तेरी आरती उतारी है,
तू इतना प्यारा है
न कहीं नज़र ना
लग जाये मेरी..!!
🌹🌹श्री राधे राधे🌹🌹
🌹🌹जय श्री कृष्ण 🌹🌹
💗💗💗💗🌹💗💗💗💗

19/04/2023

कस्तूरी तिलकं ललाट पटले वक्ष: स्थले कौस्तुभं।
नासाग्रे वरमौक्तिकं करतले वेणु: करे कंकणं॥
सर्वांगे हरि चन्दनं सुललितं कंठे च मुक्तावली।
गोपस्त्रीपरिवेष्टितो विजयते गोपाल चूडामणि:॥

" हे श्रीकृष्ण! आपके मस्तक पर कस्तूरी तिलक सुशोभित है। आपके वक्ष पर देदीप्यमान कौस्तुभ मणि विराजित है, आपने नाक में सुंदर मोती पहना हुआ है, आपके हाथ में बांसुरी है और कलाई में आपने कंगन धारण किया हुआ है " " हे हरि! आपकी सम्पूर्ण देह पर गन्धित चंदन लगा हुआ है और सुंदर कंठ मुक्ताहार से विभूषित है, आप सेवारत गोपियों के मुक्ति प्रदाता हैं, हे गोपाल! आप सर्व सौंदर्य पूर्ण हैं, आपकी जय हो "

*🏵️ शुभ प्रभात हरे कृष्ण 🏵️*

17/04/2023

मूलप्रकृतिरूपां त्वां भजाम: करुणावर्णवाम्।

संसारसागरादस्मूद्राम्ब दयां कुरु।।
🌺🌹जय श्री राधे 🌹🌺

17/04/2023

*लोग कहते हैं पैसा रखो बुरे वक़्त में काम आएगा...!!!*

●●
●●●
●●

*हम कहते हैं महादेव पर यकीन रखो बुरा वक़्त ही नहीं आएगा...!!!*

*❤️🙏🏻हर हर महादेव🙏🏻❤️*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

17/04/2023

कुछ खत्म करना भी जरूरी था,
कुछ नया शुरू करने के लिए।
बिछड़ ना भी जरूरी था,
फिरसे मिलने के लिए।

17/04/2023

🪷🪷
*जिस हरिनामके आभासका यानी पुत्रोपचारित 'नारायण' नामका पुत्र स्नेहसे उच्चारण करके अजामिल मुनिराज दुर्लभ भगवत् पदको प्राप्त हो गया, श्रीशेषजी पृथ्वीको धारण किये हुए भी निरन्तर जिसके वर्णनमें तत्पर रहते हैं; हा उस श्रीहरिनामको छोड़कर तू कैसे अपना कल्याण चाहता है*

_*भगवन्नाम महिमा और प्रार्थना अंक*
*(श्रीहरिनाममहिमाष्टक -६)*

17/04/2023

त्वां प्रपन्नोऽस्मि शरणं देवदेव जनार्दन ।
इति यः शरणं प्राप्तस्तं क्लेशादुद्धराम्यहम् ॥
🌸🌸
*तू अन्नाभाव में, जलाभावमें, अर्थ-कटमें, रोगमें, शोक में रो रहा है? अरे, यह मेरा ही आह्नान हैं- मैं ही तुझे बुला रहा हूँ अविराम नाम ले, तेरी स्वप्रकी अश्रुधाराओंको भी पोछकर मैं सत्य, परम आनन्दधामको ले चलूँगा*

_ *भगवन्नाम महिमा और प्रार्थना अंक*

17/04/2023

🌹🪷🌹🪷🌹🪷🌹🪷
*🙏🏻हे नांथ,मेरे कान्हा🙏🏻*
*कृष्ण कहूँ घनश्याम कहूँ,*
*सुखधाम कहूँ या कहूँ बनबारी।*
*कैसे रिझाऊँ कन्हैयाँ तुझे,*
*मति मन्द हूँ मैं सुनि ले मनहारी॥*
*💦पूजा करुँ तेरी सेवा करूँ कैसे,*
*आवे नहीं मुझको मुरारी।*
*कौनसी वस्तु मैं भेंट करूँ,*
*सर्वस्व तो तेरा ही है गिरिधारी॥*

*जय श्री राधे राधे*🙏🦚
🌹🪷🌹🪷🌹🪷🌹🪷🌹🪷

17/04/2023

हे #राधे_कान्हा 🙏
💞आदि तुम्ही अनादि तुम्ही तुम्ही अंनत का सार हो
रग रग मे बहता लहू तुम्ही तुम जीवन की रसधार हो
साज तुम्ही श्रृंगार तुम्ही तुम ही जीवन का आधार हो
हृदय तुम्ही धड़कन तुम्ही तुम ही मेरा घर संसार हो💞

🙏हे राधे कान्हा इसी तरह अपनी कृपा हम सब पर बनाये रखना 🙏
💞श्री राधे💞

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Sagar?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

* #खेजरा महाकाल मन्दिर.. मे  बाबा के   साथ  दीवाली  और   मनमोहक   नाजारा* #

Category

Address

Sagar
Sagar
MADHYAPRADESH

Other Artists in Sagar (show all)
Sevas k kalakar Sevas k kalakar
Garhakota Sagar (M. P. )
Sagar

Sevas k kalakar

Siddharth Sitar Siddharth Sitar
Sagar, 470002

Siddharth belongs to Sagar, a small but beautiful township located in MP. He is PhD in Sitar music.

mr.___rakesh_yadav_sagar mr.___rakesh_yadav_sagar
2111
Sagar, 470004

Jay shri mahakaal

its__luckypatel its__luckypatel
Sagar

videocreater, artist https://youtube.com/channel/UCZuhew3bmUx-DzmH14lV_gA

Sourabh lodhi Sourabh lodhi
Sagar

sourabh lodhi

Parul and her musical world Parul and her musical world
Sagar

Follow me on other Platforms.

radhe_kashyap_307 radhe_kashyap_307
Sagar Cant
Sagar, 470001

Sugam arts Sugam arts
घूघर रोड ग्राम रजौआ
Sagar, 470001

वाल पेंटिंग, स्केचिंग, ड्रॉइंग, एवं पे?

Dilip Dilip
Sagar

Royal_aspak_ Artist Royal_aspak_ Artist
Rhatgarh
Sagar, 470119

♦️♦️ ◢◤❀◥◣ ◥◣☸◢◤ ☬₳₮₮ł₮ɄĐɆ ฿ØɎ☬ ◢◤◢◤☸◥◣◥◣ ✮┼🖤┼✮ ꧁⭕🅺🅸🅽🅶⭕꧂ ✮┼🖤┼✮ ◥◣◥◣★◢◤◢◤ ◢◤☸◥◣ ◥◣❀◢◤ ♦️♦️ ♦️