Bhim army nanauta
knowledge the better way for a better future.
Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Manmeet Kumar Manmeet, Suresh Kashyap
Hello public my friends
उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर थाना निघासन के तमोली पुरवा में दलित समाज की दो नाबालिग बहनों की हत्या करके दुपट्टे के फंदे से पेड़ पर लटका दिया भीम आर्मी व ASP की टीम मौके पर मौजूद है प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई करें UP Police 😡😡😡😡😡😡😡
यह फिल्म आप सभी को जरूर देखनी चाहिए 🌳🌳🌳🌳🌳
सभी सम्मानित साथियों तैयार हो जाओ 21 जुलाई को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में जाना है।
प्रत्येक ग्रुप में शेयर कर दो ।
🙏🙏🙏🙏🙏
हरियाणा के जिला दादरी के गांव रानीला में अनुसुचित जाति (चमार) के लिए श्मशान घाट में जाने का रास्ता स्वर्ण जाति के लोगो ने रास्ते को बंद कर दिया है।
जिससे हमारे अनुसुचित जाति (चमार) समाज को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आज हमारे साथी आशीष रंगा की दादी जी का देहांत होने के कारण उनके परिवार को सामान्य रास्ते से शव को ले जाने से रोक दिया गया।
जिसके बाद पीड़ित परिवार की दिवंगत दादी का शव श्मशान घाट में ले जाने के लिए दीवार फाँदनी पड़ी।
बहुत ही पीड़ादायक व शर्मनाक ही पैदा हो गई थी।
श्मशान घाट के रास्ते को रोकने के बारे में गांव के अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने एक माह पहले ही प्रशासन को सूचना दे दी थी।
लेकिन दादरी का जिला प्रशासन पूरी तरह से जातिवादी गुंडों के कब्जे में है तथा प्रशासन के मुख्य पदों पर जातिवादी गुंडे बैठे हुए हैं जो अनुसूचित जाति समाज के लोगों का उत्पीड़न करने का काम कर रहे हैं।
मैं सोशल मीडिया के माध्यम से दादरी के जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से प्रार्थना के साथ-साथ चेतावनी दे रहा हूं कि जल्द ही गांव रानीला में अनुसूचित जाति के श्मशान घाट के रास्ते में जातिवादी गुंडों द्वारा जानबूझकर पैदा की गई बाधा को तुरंत हटाया जाए नहीं तो हम लोग गांव में जाकर मौके का दौरा करेंगे तथा वहीं पर गांव के अनुसूचित जाति के लोग उस बाधा को हटाने का काम करेंगे।
इसके बाद आप लोग लॉ एंड आर्डर और भाईचारे का रोना मत रोना।
चमार समाज रानीला
पाना सुरजान और मेहलगान।
रजत कल्सन
Click here to claim your Sponsored Listing.