Bhim Army saharsa

Bhim Army saharsa

जो भी व्यक्ति हमारे पेज से जुड़े वो सि?

08/06/2024

08/06/2024

आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण भारी बहुमत से जीत हासिल किये

29/05/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Nirmal Modhvadiya, Jyoti Bag, Raju Khan, Umesh Sharma, Raviraj Gohil, Riyasat Ali, Deshvandhu Sharma, Ŕāhűļ Ŕåjpøøť Ŕājpøøť, Dipak Jadav, Jitender Sisodia, Shahid Shaikh, Sunil Kumar, Usman Khan, Sahil G, Rana Singh, Vinod Chauhan, दीवान सिंह चौहान, Royal Rizwan, Kishnaram Jat, Md Alimullah, Vishal Chauhan, Shiv Patidar, Sameer Siddiki, Panchberia Pantar's, Archna Sing, Mukesh Singh, Ram Singh, Fahiyaan Dard, Manik Chakraborty, Stsp Sar

26/05/2024

Jai bhim sathio

26/05/2024

Jai bhim

24/05/2024

लौरिया नंदनगढ़ बिहार के चंपारण के बेतिया में बूढ़ी गंडक के किनारे पड़ता है, यहाँ अशोक के दौर की एक बहुत ही शानदार पिलर है। और यहीं पास में स्तूपा भी है.
Niranjan Oberay


#इतिहास

22/05/2024

भारतीय इतिहास के पन्ने खंगालेंगे तो सारा शोर्य धूल हो जाता है, अकबर की तरफ़ से ब्राह्मण बीरबल जैसे लोग बैटिंग कर रहे थे और राजपूत राजा डर के मारे अपनी सल्तनत मुगलों को सौंप रहे थे, इधर उधर छीप रहें थे, राजा भारमल जैसे लोगों ने तो अपनी बेटी जोधा बाई को भी अकबर से ब्याह दीया था । इतिहास खुलवाओगे तो कई शूरवीर नंगे हो जायेंगे।

उस दौर में भी शिवाजी महाराज जैसे लोग थे, जिन्होंने अपने स्वाभिमान के लिए जोरदार लड़ाई लड़ी, उसमे भी अफजल खान की तरफ से ब्राह्मण भास्कर राव कुलकर्णी ने शिवाजी महाराज को मारने के लिए हमला किया ।

राजपूत जाति व्यवस्था में दूसरे नंबर पर आते हैं वे लोग भी पीड़ित हैं हमारी तरह, लेकिन वे हकिकत से जानबूझकर अनजान बन रहे हैं, आज किसी भी पॉवरफुल पोस्ट पर राजपूत नहीं है, वे इस सदी के सबसे सताए हुए लोग है ।

आज तक संघ जैसे पॉवरफुल संगठन में उनको आज तक सरसंगचालक नही बनाया है, उस पोस्ट पर सिर्फ एक जाति का कब्जा है, आप लोगों से सिर्फ उनके लिए बीना हाथियार वाले सैनिक है।

हम कुछ बोलेंगे तो विवाद हो जाएगा

06/01/2024

Photos from Notes PDF's post 07/12/2023
06/12/2023

क्या इस तस्वीर के बारे में कुछ अंदाजा हैं आप लोगों को, किसी महान हस्ती की शवयात्रा के दौरान अंतिम दर्शन करने वाले लोगों की भीड़ हैं।
बता सकते हो कि वो महान हस्ती कौन थी ।

06/12/2023
28/11/2022

सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, नारी शिक्षा और समानता के अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले "महामानव ज्योतिबा राव फुले" जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन।

जय भीम, जय फुले!💐💐

24/10/2022

दीपदान उत्सव

04/10/2022

उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ कोतवाली पट्टी के अंतर्गत दलित व्यक्ति को दुर्गा माँ का पैर छूने पर लाठी दंढो से जम कर पीटा इलाज के दौरान हुई मौत.
मैंने सुना था कि दुर्गा मां अपने भक्तों की स्वयं रक्षा करती है।तो क्यों नहीं की रक्षा क्योंकि वहां उनका भक्त दलित था. लोग दुर्गा मां कहते हैं वह सर्व शक्तिशाली होती है क्यों नहीं बचाया अपने 4-4 हाथों से?🤔
अब मुझे कहते हैं कि मैं जातिवाद फैलाती हूं कोई इन देवी देवताओं को जातिवाद क्यों नहीं कहता??

Photos from Bhim Army saharsa's post 04/10/2022

Dikshabhumi में 3 दिन से बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह! अब तक 50,000 लोगों ने ली बौद्ध धम्म दीक्षा

Photos from Bhim Army saharsa's post 04/10/2022

हे हमारे पूर्वज , श्रेष्ठ रक्षक आपको पहचानने में गलती हुई । हमें माफ करना ।
== == == == == == === ==== ==== ===
हमें माफ करना । जबसे जाना हूँ कि आप हम बहुजनो के रखवाले थे। हमारे पूर्वज थे तब से आपकी ऐसी मूर्तियां मन में चुभने वाली बात पैदा करती है ।
आपको मारने वाले की असलियत काल्पनिक बनाकर लिखा गया किन्तु अब आपके वंसज को पता लगने लगा है कि आप हमारे पूर्वज और रक्षक थे। आप हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान गवां दिए।
बदमाश आर्यो में इतनी हिम्मत नहीं कि वे सामने से आपका मुकाबला कर सकें इसलिए आपको छल से एक औरत का सराहा लेकर मारा।
हम आनाथ हुए, हम शोषित हुए और इतना कुचले गए कि आपकी कुर्बानी को अपनी खुशियाँ मान कर त्योहार (तुम्हारी हार) मनाते रहें ।
हे महिषासुर हमारी शक्ति तो आप हैं ।
बाबा साहब डाॅ अंबेडकर ने सही कहा है कि जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती वह इतिहास बना नहीं सकता । उसका दमन होता है ।
हमशे भूल हूई है । हमें जातियों में बांटा गया और हम बटते गए ।
आज हम जानने लगे कि जितने भी एससी-एसटी ओबीसी और माईनरीटी हैं सब आपके वारिस हैं।
हम अज्ञानता में लड़ते रहे और बर्बाद होते गए ।
अब तो DNA प्रमाण भी आ चुका है और साबित कर दिया कि हम एक ही वंसज के जातियों में बांटे गए लोग हैं ।

06/05/2022
03/05/2022

सुप्रिया वहन को बहुत बहुत बधाईयां
आप हमेशा खुश रहो
जय भीम जी जय सविधान

Photos from Bhim Army saharsa's post 15/04/2022

बाबा साहेब की 131 वी जंयती पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं 🎂🎂🎂❤️❤️
ीम
2022

Photos from Bhim Army saharsa's post 15/04/2022

बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा आयोजित
डॉ० बाबासाहब अम्बेडकर के 131 वें जन्म जयंती के अवसर पर विशाल प्रबोधन सम्मेलन.

दिनांक-14 अप्रैल 2022,
स्थान- वीडी बगीचा, प्राथमिक स्कूल ग्राउण्ड (अंजार योगेश्वर चौकड़ी से 2 किमी. दूरी पर) अंजार तहसील, जिला- भुज।

अध्यक्षता - मा.वामन मेश्राम, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा, नई दिल्ली.

06/04/2022

आज हमारे देश में जो चारों ओर साम्प्रदायिक तनाव के वातावरण को हम देखते हैं, वो योजनाबद्ध षड्यंत्र का एक हिस्सा है और इस देश के उँची जाति के लोग छोटी जाति के लोगों का अधिक दमन एवं शोषण करने के लिए एक हथियार के रुप में इस साम्प्रदायिकता को बढ़ाते है| यह साम्प्रदायिकता प्रस्थापित वर्ग की ही देन है|

नौ रात्री ही क्यों?? नौ दिन क्यों नहीं 👎 क्योंकि कि कुछ कार्य ज्यादातर रात्री में ही होते हैं जिस 02/04/2022

नौ रात्री ही क्यों??
नौ दिन क्यों नहीं 👎

क्योंकि कि कुछ कार्य ज्यादातर रात्री में ही होते हैं जिसे गलत कार्य कहते हैं जैसे कि चोरी और महिलाएं द्वारा वेश्यावृत्ति।
कौन सी माता हैं जो अपने बच्चों को भूखा रखने पर खुश होती है??
शायद कोई माता नहीं हो सकती है।
फिर दुर्गा, काली,संतोषी आदि माताएँ लोगों को भूखा मार कर खुश कैसे होती है क्योंकि ये माता नहीं दुष्टतापूर्ण बनाई गई ब्राह्मणों की काल्पनिक कहानी की माताएं है जो कि लोगों को भूखा रखने के लिए ही बनाई गई है।

दुर्गा कौन??
आठ हाथों वाली दुर्गा नामक देवी नहीं है जिसने लोगों के हित में कोई कार्य नहीं किया है वास्तव दुर्गा दो हाथों वाली एक महिला थी जिसे मनुवादियों ने वेश्यावृत्ति के लिए कलकत्ता के वेश्यालय में ढकेल दिया था।
👉 कलकत्ता में ही महिषासुर नामक एक यादव समाज का राजा था जो कि बहुत वीर था ब्राह्मणों ने आमने सामने की लड़ाई हमेशा मार खाये हार गये थे।
ब्राह्मणों ने हमेशा से ही छलकपट का सहारा लेकर ही भारत के मूलनिवासियों की हत्या करवा कर जश्न मनाया था जिसे त्योहार कहा जाता है।
👉 त्योहार का अर्थ है त्यो +हार =त्योहार
त्यो का अर्थ है तुम्हारी और हार का अर्थ है पराजय
ब्राह्मणों ने महिषासुर को मारने की जिम्मेदारी वेश्या दुर्गा को दिया था वेश्या दुर्गा ने रात्री में नये नए कपड़े पहन कर रिझाने की कोशिश किया शराब पिलाकर हत्या करने की कोशिश किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाई इस तरह से नौ रात्री अर्थातः 9 रातें लग गई अंतः नवें रात्री को कामयाब हो गई और महिषासुर की नशे की हालत में पीछे से तलवार ⚔ से हत्या कर दिया।
👉 ब्राह्मणों ने सोचा कि अगर लोगों को इसकी जानकारी लग जायेगी तो यादव समाज और महिषासुर के मानने वाले ब्राह्मणों को मार मार खत्म कर देंगे इसलिए काल्पनिक कहानी बनाकर नौ देवी का झूठी कहानी बताकर गुमराह कर दिया और पूजा पाठ हवन पाखंड व्रत का बनाकर अपनी कमाई का जरिया बना दिया है।
👉 अंधविश्वास और पाखंड से मुक्त स्वस्थ समाज बनाने के लिए तथागत गौतमबुद्ध प्रियदर्शी सम्राट अशोक और सिंबल आफ नालेज बाबा साहब डॉ आंबेडकर पेरियार रामा स्वामी के विचारों को अपना कर चलें और शर्वश्रेषट इंसान बनें 🙏

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और NATIONAL AND INTERNATIONAL BUDDHIST SOCIETY से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/oQDcR1bMz7w48XZW9?ref=TYWXW

नौ रात्री ही क्यों?? नौ दिन क्यों नहीं 👎 क्योंकि कि कुछ कार्य ज्यादातर रात्री में ही होते हैं जिस AMIT VALMIKI BAUDDH

01/04/2022

इतिहास में 1 अप्रैल- 1935 का है जो कुछ मूर्ख

आज 1 अप्रैल को अप्रैल फूल मनाते है

लेकिन उन्हे ये नही पता की

1 अप्रैल जो आज ये मना रहे है

✍️ #रिज़र्व_बैंक_ऑफ_इंडिया_का_स्थापना_दिवस 🙏

आज आरबीआई का स्थापना दिवस है, जो विश्वरत्न अम्बेडकर द्वारा डिजाइन दिशानिर्देशों पर आधारित है।

1 अप्रैल 1935, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), जो भारतीय मुद्रा, मुद्रा प्रवाह को नियंत्रित करता है, निगरानी करता है, बैंकों को निर्देश देता है महान भारतीय अर्थशास्त्री डॉ बी आर अम्बेडकर द्वारा हिल्टन कमीशन को प्रस्तुत किए गए विचारों / नीतियों पर आधारित था।

महामानव (महान व्यक्तित्व) को सलाम बहुजन ध्यान हटाने के लिए, इस गौरवशाली इतिहास को छिपाने के लिए, बाबासाहेब जी को उचित श्रेय देने से बचने के लिए, भारत सरकार और उसकी मनुवादी ताकतों ने 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस के रूप में मनाकर भारतीयों को मूर्ख बनाया है, बजाय इकोनॉमिक डे / RBI के स्थापना दिवस के।

1 अप्रैल को अपने वास्तविक रूप में, पूरे भारत में "भारतीय आर्थिक दिवस" ​​के रूप में मनाया जाना चाहिए, अपने नीति निर्माता बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर का सम्मान करते हुए आज उनको यह दिन समर्पित है।

बाबासाहेब ने RBI की स्थापना करके देश को आर्थिक रूप से मजबूत किया है। नब्बे के दशक में जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से झूझ रही थी तब भारत देश को RBI की नीतियों ने इस मंदी से बचाकर रखा था। इसलिए साथियों देश के इस महत्वपूर्ण दिन को हम मूर्ख दिवस नही आर्थिक दिवस के रूप में मनाएं तो बेहतर है क्योंकि मूर्ख दिवस वो लोग मनाएं जिन्हें अपने देश की धरोहर और यहां के इतने बड़े महापुरुष महामानव, विश्व रत्न, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी के विचारों से दिक्कत है।

1 अप्रैल फूल के चक्कर में

ये नही भूल जाना कि 1 अप्रैल 1935 को

बाबा साहब ने रिजर्व बैंक की स्थापना की थी.।

Want your business to be the top-listed Media Company in Saharsa?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#bhimarmysaharsa #bhimarmy #BJPGovernment #BJPNEWS #BJP4UP #bjpnewstoday
#bjp #rss #hindu #hindurashtra #bhimarmy #bhimarmychief
Jai bhim
Ab ye ho raha hai

Category

Telephone

Address

Saharsa
852202