Vikram Yadav Yuva Shakti, Saharsa Videos

Videos by Vikram Yadav Yuva Shakti in Saharsa. Youth Power

सहरसा जिला के #खजुरी_पंचायत गांव का कन्या प्राथमिक विद्यालय है यह #स्कूल_खंडहर में तब्दील हो चुका है. ऐसे में सरकार की ओर से किए जाने वाले दावों की कलई खुल चुकी है. आलम ये है कि छात्र-छात्राएं पिछले कई सालों से बिना भवन के पढ़ने को #मजबूर हैं. छात्राओं पर हर वक्त अनहोनी होने का खतरा बना रहता है.

युवा शक्ति

Other Vikram Yadav Yuva Shakti videos

सहरसा जिला के #खजुरी_पंचायत गांव का कन्या प्राथमिक विद्यालय है यह #स्कूल_खंडहर में तब्दील हो चुका है. ऐसे में सरकार की ओर से किए जाने वाले दावों की कलई खुल चुकी है. आलम ये है कि छात्र-छात्राएं पिछले कई सालों से बिना भवन के पढ़ने को #मजबूर हैं. छात्राओं पर हर वक्त अनहोनी होने का खतरा बना रहता है. युवा शक्ति

#सहरसा ज़िले के खजूरी पंचायत मैं #कन्या_प्राथमिक_विद्यालय जो 20 सालों से अर्ध निर्मित भवन में चल रहा है #शिक्षा_व्यवस्था जो #प्रथम_श्रेणी में होना चाहिए लेकिन बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को सरकार के पदाधिकारी और नेताओं ने 20 सालो से नजरअंदाज किया गया बच्चे पेड़ के नीचे और मंदिर, समुदाय भवन में पढ़ने को #मजबूर हैं जिन्होंने बच्चों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया है और जो भी इसमें सम्मिलित हो उनके साथ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और जल्द से जल्द विद्यालय भवन निर्माण कार्य पूरा किया जाए साथ में युवा शक्ति के पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम यादव जी व ग्रामीण युवा साथी मोजुद थे #Nitish_Kumar #Pappu_Yadav #Tejashwi_Yadav YPI - Youth Power India <=== युवा शक्ति ===>

दूसरों की बुराई की वजह से अपने, अंदर की अच्छाई को ख़त्म मत करो ।

Youth Power ✊

आप सभी को नव वर्ष 2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।💐🥰✨ #HappyNewYear2023

गुजरात में पुल गिरने से 150 से अधिक लोग मारे गये! बक़ौल प्रधानमंत्री पुल गिरना एक्ट ऑफ़ गॉड नहीं एक्ट ऑफ़ फ़्रॉड है! प्रधानमंत्री मोदी बताएं गुजरात के लोगों के साथ यह एक्ट ऑफ़ फ़्रॉड किसने किया? क्या उनकी ट्रबल इंजन सरकार ने यह नरसंहार किया है?

आप सभी को दीपावली की हार्दिक ✨ हार्दिक शुभकामनाएं एवं ढेरों बधाइयां !! 🪔Happy diwali 🪔2022❤️

केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई, अग्निवीर वापस लो और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी वृद्धि के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो) Youth Power Bihar

YPI - Youth Power India
एक नजर में आदरणीय पप्पू यादव...

सहरसा जिला के खजूरी पंचायत मैं लूट का अड्डा बना लिया गया शिक्षा व्यवस्था को 🏠 🏘️ 🏠 🏘️ 🏠 #कन्या_प्राथमिक_विद्यालय का कार्य जो 20 सालों से अधूरा पड़ा हुआ है #शिक्षा_व्यवस्था जो #प्रथम_श्रेणी में होना चाहिए लेकिन बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को लालू और नितिश सरकार के पदाधिकारी और निताओं ने 20 सालो से नजरअंदाज किया गया बच्चे पेड़ के नीचे और मंदिर, समुदाय भवन में पढ़ने को #मजबूर हैं जिन्होंने बच्चों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया है और जो भी इसमें सम्मिलित हो उनके साथ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और जल्द से जल्द विद्यालय भवन निर्माण कार्य पूरा किया जाए साथ में प्रदेश युवा महासचिव सह सम्भावित प्रत्याशी अमर ज्योती जी, प्रदेश महासचिव संतोष जी अमन जी, अजीत जी, ललन जी, सरपंच सरवण जी, शिवम जी और अन्य युवा साथी मोजुद थे <===युवा शक्ति===> <====जिला अध्यक्ष विक्रम यादव सहरसा====>