Apna News Network Bihar

Apna News Network Bihar

Apna News Network Bihar

13/08/2021

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से ब्रेकिंग अपडेट

07/08/2021

*👉 खबर सीतामढ़ी-*

*👉आज सीतामढ़ी पहुंचे चिराग पासवान,पटना से सीतामढ़ी आते वक्त रुनीसैदपुर टोल प्लाजा के समीप समर्थकों ने चिराग पासवान को किया भव्य स्वागत, तो वहीं भारतीय सबलोक पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री निवास मिश्रा ने चिराग पासवान को गले में माला पहनाकर किया भव्य स्वागत।।।*

07/08/2021

*बिहार में शिक्षकों पर लटकी तलवार, ये गलती करेंगे तो हो जायेंगे सस्पेंड*

कोरोना के कारण काफी लंबे समय से बंद पड़े सरकारी और प्राइवेट स्कूल अब खुल गए हैं. बच्चों की पढ़ाई को लेकर नीतीश सरकार अब थोड़ी भी शिथिलता बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है. सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य से लेकर अब शिक्षकों की उपस्थिति पर सरकार की नजर रहेगी. इसके लिए अधिकारियों को सख्त दिशानिर्देश दिए गए हैं.

नीतीश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में अगर बिना सूचना दिए शिक्षक गायब पाए गए तो ऐसे शिक्षक बख्शे नहीं जाएंगे. क्योंकि सरकार बच्चों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं करेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने शुक्रवार को इस संबंध सभी जिलों को आदेश दिया है. उन्होंने हर जिले में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निरीक्षण अभियान चलाने का आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार समेत सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया है.

आज दिनांक 07/21 बिहार विद्यालय शिक्षा समिति के निर्देशानुसार विद्यालयों को सही समय 9:30से4:00 बजे तक चलाने का आदेश दिया गया है जिसमें शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड अंतर्गत ठाकुर रामानंदन राजेंद्र उच्चतर विद्यालय फतेहपुर में कोरोना गाइडलाइन को पुरा करते हुए सरकार के निर्देशानुशार 50% विद्यार्थियों के साथ विद्यालयों को पुनः संचालित करने का निर्देश दिये गये! जिस का निरीक्षण करते शिवहर महिला डीपीओ सर्मिला राय के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विद्यालय के क्रमश: तीन अध्यापक (१)मनिष रमण-14 दिन,(२)प्रभात कुमार-03 दिनों से तथा (३)अनिल कुमार सिंह 03 दिनो से अनुपस्थिति दर्ज किया..बताते चले कि अभी विधालय में कुल तेरह शिक्षक कार्यरत हैं! शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अनुपस्थित पाए गए शिक्षक एवं शिक्षिका को डायरेक्ट अटेंडेंस काटते हुए रिपोर्ट करना है! वही मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रधान कमल साह, सेकेंडरी टीचर संजय सिंह ,मुनचुन बैठा राघवेंद्र शाही, प्रवीण, अटल बिहारी सिंह, विभूति कुमार रंजन, मुकेश बैठा और कमरे आलम विद्यालय के किरानी मो० आविष वही राजेश सिंह मौके पर उपस्थित रहे ..

*संवाददाता सुमन कुमार सिंह*

06/08/2021

*कल 7 अगस्त से नौवीं से 12वीं कक्षा तक 50% उपस्थिति के साथ स्कूल खुलेंगे --डीएम*

16 अगस्त से पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे

शिवहर-----जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर ने गृह विभाग विशेष शाखा के निर्देश के आलोक में 7 अगस्त 2021 से कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु लोकहित एवं जनहित में जीवन, स्वास्थ्य की रक्षा के लेकर कई आदेश निर्गत किया है।

सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान समान रूप से साप्ताहिक बंदी के साथ संध्या 7:00 तक ही खुल सकेंगे। सभी प्रकार के कॉलेज एवं तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय नौवीं से 12वीं कक्षा तक के लिए कुल 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। प्रत्येक छात्र 1 दिन बीच कर विद्यालय आ सकेगा।

जिलाधिकारी ने पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय 16 अगस्त 2021 से कुल 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दी है, परंतु इसके पूर्व डीएम ने शिक्षा विभाग को सभी विद्यालयों में समुचित साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन सुनिश्चित कराने का निर्देश जारी किया है।

कोचिंग संस्थानों में केवल कोविंड टीका प्राप्त व्यक्तियों को ही कार्य करने की अनुमति दी गई है। वही कोचिंग संस्थानों में भी 50% उपस्थिति के साथ कोचिंग संस्थान चलाने का आदेश निर्गत किया गया है। सभी कोचिंग संस्थानों को अपने यहां कार्यरत कर्मियों की सूची टीकाकरण की स्थिति के साथ स्थानीय थाने को देनी होगी।

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में बताया है कि ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था के विकल्प को भी उपलब्ध रखा जाएगा। सभी सरकारी प्रशिक्षण संस्थान भी निर्देश जारी किया है।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तथा अनुसूचित जाति/ जनजाति आवासीय विद्यालय व कर्पूरी छात्रावासों का संचालन अनुमान्य होगा।

सार्वजनिक परिवहन में निर्धारित बैठने की क्षमता के 100% के उपयोग की अनुमति दी गई है ,किंतु खड़े होकर तथा बस की छत पर बैठकर यात्रा की अनुमति नहीं दिया गया है।

05/08/2021

*ब्रेकिंग न्यूज नवादा बिहार*

*शादी के बाद मायके आई थी नवविवाहिता, शौच के बहाने प्रेमी संग हो गई फरार*

बिहार के नवादा जिले में हाथों की मेहंदी का रंग छूटने से पहले एक नवविवाहित युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई है। शादी के बाद युवती रस्‍मअदायगी के लिए मायके आई थी। वह कुंदन कुमार नाम के लड़के के साथ भाग गई है। प्रेमी जोड़े का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मामले से जुड़े लोग थाने के चक्कर काट रहे हैं।

वहीं कर्णपुर गांव निवासी युवती की मां गिरजा देवी ने बुधवार को थाने में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने गांव के कुंदन कुमार पर अपनी नवविवाहित बेटी को लेकर भागने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि गांव में ऐसी चर्चा है कि दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

गांव वालों का कहना है कि घरवालों को उनके प्यार के बारे में पता था। इसके बावजूद उन्होंने जबरन दोनों की शादी करवा दी। वहीं अब ससुराल पक्ष के लोग भी लड़की को अपनाने के लिए तैयार नहीं हैं। युवती की बड़ी बहन ने बताया कि मेरी बहन शौच के लिए गई थी। इसी दौरान कुंदन कुमार उसे उठा ले गया।

युवती की मां ने कुंदन कुमार पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। हम लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका अता-पता नहीं चला। जब कुंदन के परिजनों को इस बारे में बताने के लिए गए तो उन्होंने मारपीट की धमकी दी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि लड़की बालिग है। परिजनों की शिकायत पर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।

04/08/2021

_*👉ब्रेकिंग सीतामढ़ी*_

_*सीतामढ़ी में पति पत्नी का रिश्ता हुआ तारतार, पति ने पत्नी की आपसी विवाद में कर दिया हत्या, पति खुद सरेंडर करने पहुंचा थाने, घटना के बाद इलाके में सनसनी,घटना सीतामढ़ी की कन्हौली थाना क्षेत्र की,*_

04/08/2021

*पुस्तकालय में स्वेच्छा से दान दिया जा सकता है-- डीएम*

आदर्श मध्य विद्यालय स्थित पुस्तकालय में 10 लाख की पुस्तकें एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु पत्र पत्रिका उपलब्ध

शिवहर-----जिला पदाधिकारी -सह-अध्यक्ष जिला स्तरीय पुस्तकालय समिति शिवहर सज्जन राज्सेखर ने आम जनता से अपील किया है कि पुस्तकालय के नियमित संचालन एवं पुस्तकों के रखरखाव हेतु उपस्कर यथा टेबल, कुर्सी, अलमीरा, पुस्तकालय के लिए पुस्तकें अथवा नगद राशि जो भी सुरक्षा से देना चाहते हैं वे पुस्तकालय शिवहर के लिए दान दे सकते हैं।

शिवहर जिले की आम जनता से निवेदन करते हुए डीएम सज्जन राज्सेखर ने कहां है कि शिवहर जिला के अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर के प्रांगण में संचालित प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय की स्थापना की गई है जिसमें शिक्षा विभाग के द्वारा 10 लाख के पुस्तक एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु पत्र पत्रिका पुस्तकालय को उपलब्ध कराया गया है।

डीएम ने कहा है कि आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर के प्रांगण में संचालित पुस्तकालय के प्रभारी पुस्तकालय अध्यक्ष अथवा जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कार्य कार्य किया जा सकता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया है कि इस पुस्तकालय को और अधिक सशक्त बनाने के लिए स्वेच्छा से दान किया जाए।

Photos from Apna News Network Bihar's post 04/08/2021

*ई -स्टोर इंडिया मॉल का जिला परिषद सदस्य सुलेखा देवी व सेवानिवृत्त शिक्षक राम पदार्थ बाबू ने किया शुभारंभ*

एक और मॉल खुलने से शिवहर को लगा चार चांद

शिवहर----प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के नजदीक ई स्टोर इंडिया बेस्ट प्राइस सुपरमार्केट का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सुलेखा देवी एवं उनके ससुर सेवा निवृत्त शिक्षक राम पदार्थ सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया है।

बताया गया है कि बेस्ट प्राइस सुपरमार्केट का उद्देश्य है कि एक ही जगह आयु केयर हेल्थ प्रोडक्ट्स, ग्रॉसरी तथा पर्सनल केयर आइटम से जुड़े हुए सामानों के अलवर खाद्य पदार्थ के समान टर्म एंड कंडीशन के तहत 4 फ़ीसदी से लेकर 33 फ़ीसदी छूट तक उपलब्ध है।

ई-स्टोर इंडिया का शुभारंभ उपरांत जिला परिषद सदस्य सुलेखा देवी ने बताया है कि एक जगह अच्छे क्वालिटी का प्रोडक्ट उपलब्ध कराना मेरा मकसद था। ताकि उपभोक्ताओं को अच्छे क्वालिटी और अच्छे दामों पर सामान उपलब्ध हो ।इसको देखते हुए ई स्टोर इंडिया बेस्ट प्राइस सुपर मार्केट का शुभारंभ किया गया है।

04/08/2021

*स्वास्थ्य मंत्री से मिले विधायक चेतन आनंद*
पुराने सदर अस्पताल में सीएचसी बनाने को किया अनुरोध।

शिवहर____विधायक चेतन आनंद ने स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडे से मिलकर शिवहर जिला के पुराने सदर अस्पताल के कैंपस में सीएचसी बनाने के संबंध में मांग रखी है।

04/08/2021

*बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, गांव की गलियों से लेकर शहर के नाला तक हुआ जाम*

शिवहर----रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक चौराहों के आसपास नाला जाम हो गया है।

Want your business to be the top-listed Media Company in Sheohar?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

तरियानी छपरा शहीदो के पावन धरती पधारे उपेन्द्र कुशवाहा
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से ब्रेकिंग अपडेट

Telephone

Address

Sheohar

Other Media/News Companies in Sheohar (show all)
शिवहरनामा शिवहरनामा
Sheohar, 843329

निष्पक्ष पत्रकारिता की सशक्त पहल..

BIHAR VIKAS BIHAR VIKAS
Bariyarpur, Narwara, Tariyani
Sheohar

बिहार विकास!

@sheohar Dastak News @sheohar Dastak News
Sheohar, 843334

I am students but journalism my life

Baba News Express Official Baba News Express Official
G862+F2M
Sheohar, 843329

For You With You

Tirhut LIVE News Network Tirhut LIVE News Network
Sheohar, 843329

पल-पल की खबरों के लिए तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क के पेज को लाइक जरुर करें।

BABA Express News Muzaffarpur BABA Express News Muzaffarpur
Sheohar
Sheohar, 843329

For You With You

Safed Sach Safed Sach
Sheohar, 843335

अनछुआ सच जहां कैमरे नहीं पहुंच पाए,हमे वहा पहुंचना ही होगा

Haider news Haider news
SHEOHAR
Sheohar, 843329

हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद

Janta advice Janta advice
Sheohar
Sheohar

Janta advice news hai aap sab ko support hai accha dikhane ka paryash rahega

janta advice janta advice
Sheohar Chamanpur
Sheohar

midia/news company vivek yadav

The Bihar News The Bihar News
Sheohar

@biharnews.in