Videos by Kasumpati Maange Vikaas in Shimla. Official page of the office of Himachal Pradesh's Urban Development Minister.
मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत।
शिमला को विकसित किया अब कसुम्पटी का विकास करवाएंगे। मेरा एक ही संकल्प है -- उन्नत कसुम्पटी, विकसित कसुम्पटी और इसके लिए मैं ईमानदारी से प्रयास करूँगा। #HimachalWithDoubleEngine #himachalelection2022 #himachalpradesh #himachal #merasankalpunnatkasumpati
भाजपा के "संकल्प पत्र" का विमोचन समारोह।
LIVE : शिमला में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की उपस्थिति में प्रदेश भाजपा के "संकल्प पत्र" का विमोचन समारोह। #रिवाजबदलेगा #हिमाचलमेंफिर_भाजपा
जो राम को लाएँ है हम उनको लाएँगे, हिमाचल में फिर से कमल खिलाएँगे
जो राम को लाएँ है हम उनको लाएँगे, हिमाचल में फिर से जयराम को लाएँगे
किसी साथी ने यह सुंदर वीडियो गीत मुझे भेजा है, जिसे मैं आपके साथ भी साझा कर रहा हूं।
अवश्य देखें और आप भी इसे अन्य शुभचिंतकों के साथ साझा करें।
#रिवाज_बदलेगा
हिमाचल की पुकार, फिर भाजपा सरकार
ये है भाजपा का विश्वास गीत!
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के संकल्प को दर्शाता,
हिमाचल में बदलने जा रहे रिवाज की कहानी सुनाता
हिमाचल की पुकार, फिर भाजपा सरकार
#हिमाचल_में_फिर_भाजपा
ये नए भारत का नया दौर है ये बढ़ते हिमाचल का नया दौर है।
ये नए भारत का नया दौर है ये बढ़ते हिमाचल का नया दौर है।
चंबा में 30 मेगावाट देवथल चांजू और 48 मेगावाट चांजू-3 जल विद्युत परियोजना शिलान्यास
‘‘ऊर्जा क्षेत्र में शिखर पर पहुंच रहा हमारा हिमाचल’’
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज चंबा में 30 मेगावाट देवथल चांजू जल विद्युत परियोजना और 48 मेगावाट चांजू-3 जल विद्युत परियोजना शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं से 1,000 करोड़ रुपये का निवेश तथा 277.54 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत उत्पादन हो सकेगा।
हिमाचल को 110 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व भी प्राप्त होगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार-अभिनंदन तथा प्रदेशवासियों को बधाई।
#HimachalWithDoubleEngine
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ
भाजपा की डबल इंजन सरकार हिमाचल प्रदेश में सड़कों का ताना-बाना प्राथमिकता से बुन रही है।
आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चंबा में ‘‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण’’ का शुभारंभ किया गया।
इस चरण के अंतर्गत 3125 किलोमीटर लंबी सड़कों के उन्नयन का लक्ष्य तय करने सहित इसके लिए 3200 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है।
माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार-अभिनंदन और प्रदेशवासियों को बधाई।
#HimachalWithDoubleEngine
बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास
डबल इंजन की सरकार हिमाचल की विकास यात्रा को नई गति देने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास किया।
इस सौगात से हजारों करोड़ों का निवेश प्राप्त होने सहित हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार तथा प्रदेशवासियों को बधाई।
#HimachalWithDoubleEngine
जय जय कार जयराम सरकार
जय जय कार
जयराम सरकार
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के उत्थान एवं प्रदेश के संपूर्ण विकास हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर काम किया है।
आज इन योजनाओं से राज्य के लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
इसी की एक झलक आप इस सुंदर वीडियो गीत में भी अवश्य देखें।
#शिखरकीओरहिमाचल
ऊना जिला के हरोली में बल्क ड्रग पार्क
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आशीर्वाद से ऊना जिला के हरोली में बल्क ड्रग पार्क स्थापित होने से प्रदेश में प्रगति एवं समृद्धि के नए द्वार खुलने वाले हैं।
बल्क ड्रग पार्क बनने से जहां हजारों करोड़ों का निवेश प्राप्त होगा वहीं हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
#शिखरकीओरहिमाचल
ओ मुल्क बणाणा हो... "कमल" खिलाणा हो।।
ओ मुल्क बणाणा हो...
"कमल" खिलाणा हो।।
किसी साथी ने यह सुंदर वीडियो गीत मुझे भेजा है, जिसे मैं आपके साथ भी साझा कर रहा हूं।
अवश्य देखें और आप भी इसे अन्य शुभचिंतकों के साथ साझा करें।
#रिवाज_बदलेगा
LIVE : मुख्यमंत्री जी ख्योड़, नाचन में संबोधित कर रहे हैं।
LIVE : मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ख्योड़, नाचन में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास करने के उपरांत संबोधित कर रहे हैं।
LIVE : ऊना में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ समारोह।
LIVE : ऊना में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की गरिमामयी उपस्थिति में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ समारोह।
ढीम कटारू, सराज में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
LIVE : मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ढीम कटारू, सराज में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।