Urmil sharma

i love to write poem,story,articles. Hope you like my page

27/06/2024

"Work hard in silence and let your success be the noise. Wake up in anticipation, something great is going to happen next."

With the pious grace of His Holiness Saint Dr. MSG, we feel pride and delighted to announce that our shining gem Vandita Kaswan has achieved the distinction of being the District Topper in CBSE 10th (2023-24) by securing 99% after the revaluation results. Congratulations on her remarkable achievement!

14/06/2024

मैंने यह तस्वीर देखी ,मुझे नहीं पता कि यह सही है या गलत ।पर राजनीति में अक्सर ऐसा होता है।
नीट एग्जाम को ही ले लीजिए, कोई भी नहीं कह सकता था कि इतनी स्वच्छ मोदी जी की राजनीति में इतना बड़ा घोटाला हो सकता है। लाखों युवाओं का भविष्य खराब हो सकता है। वह बच्चे जो भावी डॉक्टर बनने वाले हैं ,वह भी राजनीति का खिलौना बन सकते हैं ।अब किसे कहें साफ व स्वच्छ राजनीतिक दल।
सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद की जा सकती है कि वह ऐसा फैसला दे जो उन बच्चों के हक में भी हो जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से नंबर लिए हैं।

13/06/2024

चश्मा लगाओ पर चश्मा ना लगाओ
क्या समझे??????
क्या मैंने सही कहा???

09/06/2024

अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरकार बनने की खुशी में ,मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ा दे तो बच्चों का कुछ भला हो सकता है

08/06/2024

कृपया पोस्ट जरूर पढ़ें
नीट परीक्षा 10 देश की सबसे बड़ी परीक्षा इसके बारे में आपका क्या विचार हैं
इतनी सुलझी हुई सरकार होकर ,इतना बड़ा घोटाला हो जाए ,इस बारे में आप क्या कहेंगे?????
ऐसा भी नहीं है कि यह सरकार नई बनी थी या बनने जा रही थी ,पिछले 10 साल से इसी के हाथ में सारी बागडोर है ।तो इतना बड़ा घोटाला होने की क्या इनको भनक भी नहीं लगी???????
जहां एक और इलेक्शन की काउंटिंग हो रही थी तो दूसरी ओर नीट का रिजल्ट देने की क्या आवश्यकता थी ?????
वैसे भी नीट का रिजल्ट 14 जून को आना था, क्या आपको नहीं लगता कि सरकार की इसमें सोची समझी तकनीक थी?????
24 लाख लाख बच्चों के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ क्या सरकार की यह गलत रणनीति नहीं है ???????
अब कह रहे हैं की नीट परीक्षा दोबारा की जाए। परीक्षा दोबारा क्यों ????????
जिन बच्चों ने 600 से लेकर 650 ,60 नंबर लिए हैं उनको इसकी सजा क्यों दी जा?????????,
दोबारा करनी है तो उन क्षेत्र में कराई जाए जहां पर धांधली हुई है,
जहां पर बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं
,दूसरे बच्चों के साथ ऐसा अन्याय क्यों ????????अगर दोबारा परीक्षा होती है तो क्या उन बच्चों के ऊपर गलत असर नहीं होगा जिन्होंने कुछ किया ही नहीं जो बिल्कुल निर्दोष है।
नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए बच्चा रात को दिन में 8 से 10 घंटे तक पढता है और जिन बच्चों की क्लियर हो गई है ,वह अब निश्चिंत हैं तो उनकी चिंता का कारण सरकार क्यों बने??????
अगर अगर नीट परीक्षा दोबारा होने का फरमान जारी होता है तो निश्चित तौर पर वह वर्ग जरूर खड़ा होगा ,जिसने कुछ किया नहीं है, परीक्षा का विरोध करने के लिए।
परीक्षा दोबारा लेने की बजाय रिजल्ट रिन्यू किया जाना चाहिए ,बच्चों के ग्रेस मार्कस को काट देना चाहिए और उन्हें दोबारा पेपर देने का मौका दिया जाना चाहिए ।केवल उन्हीं बच्चों का पेपर होना चाहिए जिसको ग्रेस मार्क्स दिए हैं या जहां नकल चली है या जहां पर पेपर लीक हुआ है।
आप सभी से अनुरोध है कि बच्चों के भविष्य के लिए अपने- अपने विचार अवश्य दें ,बहुत से बच्चों के भविष्य का सवाल है।
अगर आप मेरी बात से सहमत हैं तो अपने विचार अवश्य दें और मैसेज को आगे भी फॉरवर्ड करें

07/06/2024

कुछ निकम्मे लोगों की वजह से जो सही बच्चे हैं उनको भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा नीट परीक्षा में, हमारी सरकार क्या कर रही है

05/06/2024

NEET k.bachon k bhavishay se khilwar kyon??????
Result me govt ko jaldi kyon thi

Photos from Urmil sharma's post 04/06/2024

उर्मिल शर्मा की कलम से
गठबंधन की राजनीति का
फिर से युग शुरू होगा
क्या ताकत है जनता में
यह हर नेता जान लेगा
यह लोकतंत्र है, लोकतंत्र रहेगा
यह हर नेता मान लेगा
करो निर्णय जनता के पक्ष में
जनता का ही सोचो तुम
जनता- जनार्दन है यहां
कभी भी ना भूलो तुम
मोदी का एक नए रूप में
आगाज यहां हो सकता है
अपनी ताकत पर विपक्षी दल
कुछ परिवर्तन भी कर सकता है
जनता की है, जनता के द्वारा
जनता के लिए ही शासन होगा
हुआ भारी परिवर्तन यहां
गठबंधन सत्ता में होगा
जय हिंद जय भारत

Follow me on Pratilipi 02/06/2024

नमस्कार दोस्तो अगर आप भी कहानी पढ़ने में रूचि रखते हैं, तो प्रतिलिपि ऐप पर मुझे फॉलो करें ,और पढ़े रोमांच व रोमांस से भरपूर ढेरों कहानियां जैसे
लाल कोठी
प्यासी आत्मा
चित्कार आदि

Follow me on Pratilipi नाम__उर्मिल शर्मा जन्म स्थान__सिरसा ( हरियाणा) जन्मतिथि__25 जुलाई, 1976 कार्यस्थल__शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा हरियाण....

29/05/2024

चार जून का किस-किस को इंतजार है, आपको क्या लगता है सरकार किसकी बनेगी????

24/05/2024

कल हरियाणा में लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है और शायद आपके राज्य में हो भी चुका होगा ।
देश हित में अपना मतदान करके अपनी जिम्मेवारी अवश्य निभाएं ।
आप भी मतदान करें अपने साथियों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए जागरूक करें।
देश हित में आपका यह सबसे बड़ा योगदान होगा यह न सोचें, कि हम देश के लिए क्या कर सकते हैं।
अगर आपने कल का दिन देश के लिए दे दिया, तो आपका देश भक्ति में सबसे बड़ा योगदान होगा।
क्योंकि हमारी सरकार ही हमारे देश का भविष्य है, मतदान अवश्य करें ,सोच समझकर करें ,याद रखें किसी की बातों में या लोभ ,लालच में आकर मतदान कभी ना करें।
मतदान आपका अपना अधिकार है इसका प्रयोग अपने मत से करें ।
जय हिंद जय भारत

05/05/2024

आपस में लड़-झगड कर नही देशहित में वोट डालकर अपना विरोध या समर्थन करें।
उर्मिल शर्मा

28/04/2024

देश युवाओं से खाली होता जा रहा है
एक चिट्टे से दूसरा पलायन से।ऐसे में आने वाली सरकार को क्या करना चाहिए????

28/04/2024

तुम देखना एक दिन हम
चांद सितारे जमीन पर ला देंगे
साहित्य रचेंगे ऐसा कि
पृथ्वी हिला देंगे
अपने शब्दों की गर्मी से
तूफान हम ला देंगे
वार करेंगे हम ऐसा
तख्त पलट कर दिखा देंगे
उर्मिल शर्मा
सिरसा हरियाणा

Photos from Shahsatnamjigirls'school,sirsa's post 19/04/2024
17/04/2024

वोट आपका राजनीतिक अधिकार है ,इसे व्यर्थ न गवाएं, वोट अवश्य दें। आपका एक-एक वोट देश का नक्शा बदल सकता है।

01/04/2024

🎉 Facebook recognized me as a top rising creator this week!

29/03/2024

उर्मिल शर्मा की कलम से-
तू उदास है ,तू उदास रह
तेरी उदासी का ना जिक्र कर
तुम्हें दर्द है ,तो दर्द सह
अपने दर्द की ना फिकर कर
चलती रह मशीनिपुर्जे की तरह
ना बैठ ,उठकर काम कर
तूने खाया या नहीं ,क्या फर्क पड़ता है
पर परिवार के हर सदस्य की तू फिक्र कर
तू औरत है, हर सदस्य की सुन
अपने दर्द का ना जिक्र कर
घर बार रसोई चौका सब तेरे हाथ में है
क्या कमी है तुझे ?हर किसी का ध्यान रख
हर सदस्य के स्वास्थ्य की फिक्र कर
तू स्वस्थ है या नहीं तूं औरत है
अपार साहस है तुम में
फौलाद की बनी है तू
ना अपनी तू फिक्र कर

27/03/2024

क्या जरूरत है हमें रंग और गुलाल की
मेरे सांवरे की रहमत है सब पर कमाल की
जिंदगी में सांवरे सभी के रंग भर देते हैं
जो लेता है नाम इनका, खुशियों से
लबालब कर देते हैं जय खाटू नरेश

25/03/2024

बहुत खूब रहा है ये ई रिक्शा का सफर
होली का माहौल, मस्ती भरी डगर
ऊपर से भैया का यह गाना लगाना
ई-रिक्शा का सफर हुआ और सुहाना
खेली कान्हा से होली, मन हुआ बेखबर
बहुत खूब रहा ई रिक्शा का सफर

24/03/2024

होलिकोत्सव की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ
रंग दें कान्हा सभी को प्यार के रंग में
खिलालो होली आज तो हमको अपने संग में
गोपियों के संग हम भी नाचें गाएंगे
भरके पिचकारी कान्हा तुमको रंग लगाएंगे
तेरे सिवा मेरे कान्हा ना आए कोई मन में
जहां जाऊं वहां रहे तूं संग में
जय श्री कृष्णा

20/03/2024
19/03/2024

जिंदगी बहुत हसीन है ,
इसे जीना सिखो
गर हार गए किसी मोड़ पर
हार कर भी जितना सिख
हर राह में तुम्हें फूल मिले
यह जरूरी तो नहीं
फूल भी शूल बन सकते हैं
कांटों पर भी चलना सीखो
जिंदगी बहुत हसीन
है इसे जीना सीखो

14/03/2024

ये प्यार बेशुमार है
ये प्यार बेशुमार है
हमको तो है यकीन
आपका इंतजार है
ये प्यार----
देखिए अ हसीन
यूं नज़र ना चुराईये
खुद पता चल जायेगा
जरा करीब आईये
हमारी नज़रों में ही नही
तुम्हारी नजरों से भी
झलकता बेशुमार है
ये प्यार ----'
उर्मिल शर्मा
सिरसा हरियाणा
गजल है या नहीं बस एक कोशिश जरूर है

13/03/2024

तुमने मुझे अधिकार दिए ही कब थे
जो अधिकारों की बात करते हो
पिता थे तो खूब अपनी चलाई
पति के रूप में भी भूमिका खूब निभाई
जब आ गए जन्म लेकर बेटों के रूप में
तो कौन सा तुमने की मेरी बडाई
एक अधिकार शब्द सुना है
उसको तुम सौ बार रटते हो
तुमने मुझे अधिकार दिए ही कब थे
जो अधिकारों की बात करते हो
उर्मिल सिरसा हरियाणा.शर्मा

Photos from Urmil sharma's post 12/03/2024

उर्मिल शर्मा की कलम से--
सुना है दोस्त हर मर्ज की दवा होते हैं
सुना है दोस्त धरती पर खुदा होते हैं
वो दोस्त ही क्या जख्मों पर मलहम ना लगा सके
गर मुसीबत में हो दोस्त, दोस्त को गले ना लगा सके

21/02/2024

देसी स्वाद
मजा बेहिसाब
लहसुन और लाल मिर्च की चटनी
सामग्री - 20 -25 सूखी लाल मिर्ची
20 कलिया लहसुन
2 बड़े चम्मच देसी घी
1/2 चम्मच जीरा
विधि- लाल मिर्ची के डंडी हटा दे और 1-2 घंटे के लिए भिगो दें
लहसुन के छिलके निकाल ले( लहसुन के छिलके निकालने के लिए 2 मिनट के लिए गर्म पानी में उबाल लें ,छिलके 1 मिनट में उतर जाएंगे)
मिर्ची पानी से निकाल कर मिर्ची ,लहसुन को एक साथ पीस ले
कड़ाई में देशी घी गरम करे .. जीरा डालें और पेस्ट डाल के अच्छे से 10 मिनिट पकने दे.. नमक मिलाए. घी ऊपर आने तक अच्छे से पकाना है..गैस बंद कर दे.लाल मिर्ची की चटनी तैयार है...
इस चटनी को आप फ्रिज में महीना भर रख सकते हैं

02/02/2024

एक अध्यापक का प्री बोर्ड की परीक्षा का परिणाम दिखाने के लिए अभिभावकों को भेजा गया निमंत्रण पत्र
भेज रहे हैं सस्नेह निमंत्रण
प्रिय अभिभावक तुम्हें बुलाने को
हे मानव के राजहंस
तुम भूल न जाना आने को
एक-एक टॉपिक इकट्ठा कर
बच्चों को हमने पढ़ाया है
पास हो जाए परीक्षा में
हमने पूरा जोर लगाया है
लाए कितने नंबर प्री बोर्ड में
बुला रहे हैं तुम्हें दिखाने को
हे मानव के राजहंस
तुम भूल न जाना आने को
करके बच्चे हमारे सूपूर्द
चैन की सांस तुम लेते हो
कड़ी ठंड में भी हमने पढ़ाया
तुम सिला ना कुछ हमें देते हो
आओ जाकर करो मनन
कुछ प्रयास करो बच्चों को समझने को
हे मानव के राजहंस
तुम भूल न जाना आने को
कवयित्री उर्मिल शर्मा

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Sirsa?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

# # # #neet2024 # # #hmarisarkar # # #bachon ka future # # # # # # #
क्या जरूरत है हमें रंग और गुलाल की मेरे सांवरे की रहमत है सब पर कमाल की जिंदगी में सांवरे सभी के रंग भर देते हैं जो लेता...
बहुत खूब रहा है ये ई रिक्शा का सफरहोली का माहौल, मस्ती भरी डगर ऊपर से भैया का यह गाना लगानाई-रिक्शा का सफर हुआ और सुहाना...
देखिए ऐसा क्या देखा कि आंखें भर आई
मन आनंदित मन  प्रफुल्लितसभी ने मंगल गान गए हैंनाच रहे हैं सब खुशी सेधरा पर श्री राम आए हैं#jaishriram #ayodhya #rammandi...
https://www.amazon.in/gp/product/B096WWG389/ref=cx_skuctr_share?smid=AJQYXUQBRWQQGरिश्तो की अहमियत बताती है मेरी पुस्तक ...
कितनी सुंदर बात कही है अटल बिहारी वाजपेई जी ने जय हिंद जय भारत जय अटलउर्मिल शर्मा की कलम सेअटल था वह ,उसे कोई टाल ना सका...
अर्धनारीश्वर का रुप हैं, ये इनका अपमान ईश्वर का अपमान माना जाता है और इनकी दुआएं ही लेनी चाहिए! कोई खुशी के मौके पर अगर ...

Category

Website

Address

Sirsa

Other Writers in Sirsa (show all)
official_suraj_swami15 official_suraj_swami15
Bharolian Wali
Sirsa

Time is a very powerful thing if it good then it goes own and if it is bad then it goes for everyone

Vicky bhami Vicky bhami
Sirsa, 125102

जय भीम जय सविधान

Desi chutkle Desi chutkle
Berwala Khurd
Sirsa, 125102

vinod_rajput__01 vinod_rajput__01
Sirsa

DHAN dhan satguru tera hi aasra ♥️

dil_se_dil_tkk_alfaz dil_se_dil_tkk_alfaz
Kharian
Sirsa

dil se dil tkk alfaz

official_aman_singh_4580 official_aman_singh_4580
Sirsa

ੴ ਵਾਹਿਗੁਰੂ ੴ 🥀 ਲੰਮੇ ਸਫਰਾਂ ਦੇ ਰਾਹੀ ਦਿਲ ਛੋਟੇ ਨੀ ਰੱਖਿਆ ਕਰਦੇ 🍂

Fake smile Fake smile
Sirsa
Sirsa, 125055

gaming sad story

Masternewz Masternewz
Sirsa

Reaching out to you

pagal shayar pagal shayar
Desu Jodha
Sirsa, 125104

wellcome to my pagal shayer .page.

Raju sirsa Raju sirsa
Sirsa

9728335308 (Sirsa Haryana)

Naresh Fb1st Naresh Fb1st
Sirsa, 125110

best hindi video best content

Nikka Matt Nikka Matt
Sirsa, 125103

Writer