Videos by Hkcl Hscit Gurukul Computer Center Nathusari Chopta Sirsa Haryana in Sirsa. HKCL HSCIT COMPUTER CENTER NATHUSARI CHOPTA SIRSA HARYANA ( 3MONTH,6MOHTHS,1 YEAR AND BBA COURSE A
आज दिनांक 8 जनवरी 2024 को हरियाणा के फतेहाबाद जिला के पीली मंदोरी गांव में शहीद मनोज दहिया की पहली शहादत दिवस पर शहीद सम्मान प्रोग्राम रखा गया जिसमें अमर शहीद सम्मान संगठन के सभी सदस्य ने अहम भूमिका निभाई।संस्थापक घनश्याम जी ,कोषाध्यक्ष मनीष जी लूना, सचिव दिनेश कुमार जांगड़ा चोपटा, उप प्रधान कुलदीप जी सुथार, हरियाणा प्रमुख श्री रोहित जी गोदारा,ओर संगठन के सक्रिय मेंबर आत्माराम जी, विपिन गोरछिया जी, मंजीत जी मखोसरानी,आदि सदस्यो ने देश भक्ति का गौरव प्राप्त किया।धर्मवीर जी सरपंच साहब ओर सभी गणमान्य लोग प्रोग्राम को चार चांद लगाए। इसमें मनोज दहिया, विकाश राहड़,जगदीश कड़वासरा तीनो शहीदों के माता-पिता , पत्नी , बहन, भाई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, गांव के लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई । गांव के तीनो स्कूल ने बहुत सहयोग दिया सभी ने उनके साथ दिवस को धूमधाम से म
अमर शहीद सम्मान संगठन ने गांव पीली मंदोरी से शहीद हुए जवानों की याद में खेल स्टेडियम में तीनो शहीदों (शहीद विकास राहड़, शहीद मनोज दहिया, शहीद जगदीश कड़वासरा) की प्रतिमा स्थापना की नींव रखी और अमर शहीद विकास राहड़ का पहला शहादत दिवस मनाया। जिस पर संगठन की तरफ से विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। और देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और कविताओं से बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पूरी ग्राम पंचायत और सरपंच धर्मवीर गोरछिया जी ने पूरे जोर शोर से इस कार्यक्रम के आयोजन में पूरा सहयोग किया। संगठन के संस्थापक श्री घनश्याम जी कमांडो ने संगठन के कार्य को बताया। स्वामी विवेकानंद स्कूल और एकेडमी के बच्चो ने देशभक्ति प्रस्तुति दी, संगठन के सदस्यों ने तीनो शहीद परिवारों को 70 लंबे फिट तिरंगे के नीचे सम्मान के साथ घर से स्मारक स्थल तक लेकर पहुंचे। ग्राम पंच