Let's Inspire Bihar - Sitamarhi

Mostly youths are not having a clear vision and conceptual studies. we provide them a right direction

04/04/2024

धोखा और बदले का समझ होने हेतु आधुनिक शिक्षण का होना जरूरी है।

भाईयो और बहनों मैं आह्वान करता हूं कि आप शिक्षित होकर अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर हो।

04/04/2024

- Sitamarhi Chapter

29/03/2024

BSc (Hons)Agriculture‎‎ के लिए‎ पंजाब‎‎ में‎ State Government‎‎ University और government autonomous‎ college का नामांकन चालू हो गया है‎ ।439000/-‎ का‎ हॉस्टल‎ के साथ 4years‎ का‎ पैकेज‎‎ है।‎ NAAC‎ A‎ grade कॉलेज‎ है 100% प्लेसमेंट‎ है‎ 4लाख‎ का स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड लोन हो जाएगा तो‎ हँसी‎ खुशी‎‎ पढ़े‎‎ और‎ अच्छी‎ नौकरी‎ पाए, माता -‎ पिता का‎ , समाज‎ का मान‎ बढ़ाए‎ क्योंकि इस 4 वर्ष‎ की‎ पढ़ाई से सरकारी नौकरी‎ पक्की।‎ नामांकन‎ हेतु‎ जरूरी‎‎ कागजात‎‎ और‎ रजिस्ट्रेशन‎‎ शुल्क‎ 5500/- के साथ‎ आज ही संपर्क‎ करे।‎ अगर हो‎ गया‎ है‎ तो‎‎ इग्नोर‎ करे।‎ संपर्क‎ करे‎ @
मुकुंद‎ कश्यप:‎ 9473319839/9973736503
रविशंकर‎ कुमार: 7004707343/8578877091
IMPACT Educational‎ Service,‎ Sitamarhi

29/03/2024

अगर इस जगह कुत्ता पानी पी रहा होता, तो एक भी गाड़ी रुकना तो दूर, निकलते समय शीशा खोलकर भी कुत्ते को धमकाते हुए चलते.

गाय पानी पी रही होती, तो भी सभी गाड़ियाँ करुणा भाव में नही रुकती, साइड से निकाल लेते.

लेकिन जब शेर पानी पीता है तो 1000 गाड़ियाँ भी रुकेंगी और किसी की मजाल है कि, चाहे एक घंटा हो जाए, कोई हॉर्न बजा दे.

सभी धीमी सांसे लेते हुए, ये देखेंगे कि गाड़ी लॉक तो है, और ये सोचेंगे कि बस शेर पानी पीकर चला जाए, हमारी तरफ़ ना आए.

भावार्थ ये है कि, शक्ति ही आपकी परिचायक है, शक्तिवान बनिए.

दुर्बलता एक श्राप है .

29/03/2024

आने वाले समय में पैरेंट्स की सबसे बड़ी चुनौती है अपने बच्चों को सोशल मीडिया के एडिक्शन के चुंगल से बचाना।
अगर पैरेंट्स ने इसका सॉल्यूशन नही निकाला तो परिणाम बहुत भयानक होंगे।
बच्चे अकेलेपन, डिप्रेशन आदि जैसे विकारों के शिकार हो जाएंगे,
वो भी केवल इसलिए कि उनकी पोस्ट या पिक्चर पर पॉजिटिव कॉमेंट नही मिले, पर्याप्त व्यू नही मिले, सैकड़ों लाइक्स नहीं मिले,
उनके पोस्ट शेयर नहीं हुए।

कुल मिलाकर वो इसीलिए डिप्रेस्ड हो जायेंगे क्योंकि उनको सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा अटेंशन नहीं मिले।

सोशल मीडिया का इन्फ्लुएंस भयानक स्थिति की ओर ले जा रहा है खासकर teenagers बच्चों की लाइफ को।

दुनियां में सबसे बड़े एडिक्शन के रूप में सोशल मीडिया ही होने वाला है।

धन्यवाद।।

28/03/2024

गुस्सा : उनपर किया जाता है जिन पर अपना हक हो वरना गैरो से कौन नाराज होता है।

- Sitamarhi Chapter

16/03/2024

Focus Your Energy On Building The New You.

17/11/2023
05/11/2023

"तेरे तो विचार बदले लेकिन मेरी तो जिंदगी बदल गई"

05/11/2023

अपने बच्चों का आप अगर भविष्य अच्छा चाहते है तो आप अपना समय उसे दे, स्नेह से, उच्च कोटि की संस्कारपूर्ण शिक्षा दे । रुपया , पैसा, गाड़ी , मोबाइल समय आने पर आपसे बेहतर लेगा । आपकी प्राथमिकता शिक्षा होनी चाहिए।

01/10/2023

🎯69th BPSC Prelims: Revision🎯

🚀 चंद्रयान-3 से संबंधित मुख्य तथ्य:

◾️लॉन्च: 14 जुलाई, 2023

◾️रॉकेट: प्रक्षेपण यान मार्क-III (LVM3) [पहले इसे GSLV मार्क-III कहा जाता था]

◾️प्रक्षेपण स्थल: सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश

◾️इस मिशन में एक लैंडर और रोवर भी भेजा गया।

🔹लैंडर: बॉक्स के आकार का है, चार लैंडिंग सपोर्ट हैं। इसमें चंद्रमा पर विश्लेषण करने के लिए एक रोवर और विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण शामिल हैं।

🔹रोवर:
➖ छह पहियों वाला डिज़ाइन है।
➖ वजन: 26 किलो
➖ रेंज: 500 मीटर
➖ जीवन काल: 1 चंद्र दिवस (14 पृथ्वी
दिवस)
➖ कार्य: चंद्रमा की सतह की संरचना की जांच करना, चंद्रमा की मिट्टी में बर्फ की उपस्थिति की खोज करना, चंद्रमा के वायुमंडल के विकास को समझना, आदि।

◾️चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग: 23 अगस्त, 2023

◾️लैंडिंग स्थल का नाम: शिवशक्ति पॉइंट

◾️चंद्रयान 3 ने चंद्रमा पर पहली बार सल्फर की खोज की।

🔻चंद्रयान-3 टीम

▪️ISRO अध्यक्ष: एस. सोमनाथ

▪️मिशन निदेशक: एस. मोहनकुमार

▪️परियोजना निदेशक: पी. वीरमुथुवेल

▪️उप परियोजना निदेशक: कल्पना के.

▪️वाहन निदेशक: बीजू सी. थॉमस

▪️विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (तिरुवनंतपुरम) निदेशक: उन्नीकृष्णन नायर

▪️यू. आर. राव सैटेलाइट सेंटर (बेंगलुरु) निदेशक: एम. शंकरन

▪️सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र SHAR (श्रीहरिकोटा) निदेशक: ए. राजराजन

🏷️नोट: चंद्रयान-3 अभियान के सफलता के उपलक्ष्य में 23 अगस्त को National Space Day मनाने का निर्णय लिया गया।

🚀 Key Facts regarding Chandrayaan-3

◾️Launch: 14 July, 2023

◾️Rocket: Launch Vehicle Mark-III (LVM3) [previously referred as GSLV Mark-III]

◾️Launch Site: Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota, Andhra Pradesh

◾️Consists of a Lander and Rover

🔹Lander: Box-shaped, four landing legs. It carries a Rover and various scientific instruments to perform in-site analysis.

🔹Rover:
➖ Six-wheeled design
➖ Weight: 26 kg
➖ Range: 500 m.
➖ Life span: 1 Lunar Day (14 Earth Days)
➖ Functions: To examine the composition of the Lunar surface, to search the presence of water ice in the Lunar soil, to understand evolution of the Moon's atmosphere, etc.

◾️Landing on the South Pole of the Moon: August 23, 2023

◾️Landing Place: Shiv Shakti Point

◾️Chandrayaan 3 discovered Sulphur for the first time on the Moon.

🔻Chandrayaan-3 Team

▪️ISRO Chairperson: S. Somanath

▪️Mission Director: S. Mohanakumar

▪️Project Director: P. Veeramuthuvel

▪️Deputy Project Director: Kalpana K.

▪️Vehicle Director: Biju C. Thomas

▪️Vikram Sarabhai Space Centre (Thiruvananthapuram) Director: Unnikrishnan Nair

▪️U. R. Rao Satellite Centre (Bengaluru) Director: M. Sankaran

▪️Satish Dhawan Space Centre SHAR (Sriharikota) Director: A Rajarajan

🏷️Note: National Space Day to be celebrated on 23rd August to commemorate the success of Chandrayaan-3 mission.

22/09/2023

🌎समसामयिकी: 20-21 सितंबर 2023🌍

🔆 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किसे डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सीजन के लिए ऑफिसियल पार्टनर चुना है? ✍️एसबीआई लाइफ

🔆 अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? ✍️21 सितंबर

🔖नोट: अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2023 का थीम: "शांति के लिए कार्य: वैश्विक लक्ष्यों के लिए हमारी महत्वाकांक्षा"

🔆 उत्तर प्रदेश के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किन्होंने किया? ✍️द्रौपदी मुर्मू

🔆 'सिम्बेक्स' एक्सरसाइज का आयोजन भारत और किस देश की नौसेना के बीच आयोजित किया जा रहा रहा है? ✍️सिंगापुर

🔆 भारत सरकार हाल ही में किस देश के नागरिकों के लिए वीजा सर्विस को सस्‍पेंड कर दिया है? ✍️कनाडा

🔆 आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2024 के अमेरिकी फेज का आयोजन किन शहरों में आयोजित किया जायेगा? ✍️न्यूयॉर्क, डेलास और फ्लोरिडा

🔆 आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में किस भारतीय ने नंबर एक रैंक हासिल किया है? ✍️मोहम्मद सिराज

🔆 किस कंपनी ने आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी लांच की है? ✍️एडिडास

🔆 इंडो-पैसिफिक आर्मीज़ चीफ्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन कहाँ किया जायेगा? ✍️नई दिल्ली

🔆 आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा का जिसका अनावरण मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में किया गया, को क्या नाम दिया गया है? ✍️‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’

🔆 एशियन गेम्स में अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी? ✍️शेफाली वर्मा

🔆 'नारीशक्ति वंदन विधेयक' जिसमें लोकसभा और राज्यों के विधानसभा में महिलाओं को लिए 33% आरक्षण दिया जाएगा, के तहत कितने साल तक आरक्षण का प्रावधान किया गया है? ✍️15 साल

🔆 'मुख्यमंत्री नाश्ता योजना' किस राज्य से जुड़ी हुई है? ✍️तेलंगाना

🌎Current Affairs: 20-21 Sept🌍

🔆 Who has been chosen by the Board of Control for Cricket in India (BCCI) as the official partner for the domestic and international seasons? ✍️SBI Life

🔆 When is International Day of Peace celebrated every year? ✍️21st September

🔖Note: Theme of International Day of Peace 2023: "Action for Peace: Our Ambition for the Global Goals"

🔆 Who inaugurated the first International Trade Show of Uttar Pradesh? ✍️Droupadi Murmu

🔆 'SIMBEX' exercise is being organized between the Navy of India and which country? ✍️Singapore

🔆 Indian Government has recently suspended the visa service for the citizens of which country? ✍️Canada

🔆 In which cities will the American phase of the ICC Men's T20 World Cup 2024 be hosted? ✍️New York, Dallas and Florida

🔆 Which Indian has achieved the number one rank in the ICC ODI bowling rankings? ✍️Mohammed Siraj

🔆 Which company has launched Team India's jersey for the upcoming ICC World Cup 2023? ✍️Adidas

🔆 Where will the Indo-Pacific Armies Chiefs Conference be held? ✍️New Delhi

🔆 What is the name given to the 108 feet statue of Adiguru Shankaracharya which was unveiled in Omkareshwar, Madhya Pradesh? ✍️'Statue of Oneness'

🔆 Who became the first Indian player to score a half-century in the Asian Games? ✍️Shafali Verma

🔆 Under the 'Narishakti Vandan Bill', in which 33% reservation will be given to women in the Lok Sabha and State Assemblies, for how many years has the provision of reservation been made? ✍️15 years

🔆 'Chief Minister Breakfast Scheme' is associated with which state? ✍️Telangana

22/09/2023

बेरोजगार न रहना भी अपने हाथ में है। ध्यान दे।।

BSc‎ Agriculture‎ के‎ लिए पंजाब में‎ Government‎ University और‎ government autonomous college का‎ सीट‎ उपलब्ध है 439000/- का हॉस्टल‎ के‎ साथ‎ 4years‎ का‎ पैकेज‎ है। NAAC‎ A grade‎ hai‎ 4लाख ka‎ लोन‎ हो‎ जाएगा तो हँसी खुशी‎ पढ़े और अच्छी नौकरी‎ पाए। नामांकन हेतु जरूरी कागजात‎ और रजिस्ट्रेशन शुल्क‎ के‎ साथ‎ अविलंब संपर्क‎ करे।‎ अगर‎ हो‎ गया‎ है तो इग्नोर‎ करे।
मुकुंद काश्यप
IMPACT Educational Service
9473319839/‎ 9973736503‎

14/09/2023

🌎समसामयिकी: 13 सितंबर 2023🌍

🔆 G20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक कहाँ आयोजित की गई है? ✍️वाराणसी

🔆 ओडिशा सरकार ने आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के एथलीटों को कितने रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है? ✍️10 लाख

🔆 किस राज्य में “स्कूल ऑफ एमिनेंस” की शुरुआत की गई है? ✍️पंजाब

🔆 राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैम्पियनशिप किस राज्य ने जीता है? ✍️महाराष्ट्र

🔆 किस राज्य सरकार ने मॉब लिंचिंग पीड़ित मुआवजा योजना की शुरुआत की है? ✍️मध्य प्रदेश

🔆 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर कौन बने? ✍️कुलदीप यादव

🔆 राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के अनुसार अगस्त महीने की खुदरा मुद्रास्फीति दर कितनी रही? ✍️6.83%

🔆 अमेरिकी समाचार और विश्व रिपोर्ट की वार्षिक सर्वश्रेष्ठ देशों की रैंकिंग के अनुसार, किस देश ने एक बार फिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देश के खिताब का खिताब जीता है? ✍️स्विट्जरलैंड

🔆 2023 G20 शिखर सम्मेलन में अनावरित भारत-मध्य पूर्व-यूरोप मेगा आर्थिक गलियारा परियोजना में कौन-कौन से देश शामिल हैं? ✍️भारत, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, फ्रांस, इटली, जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ

🔆 भारतीय सेना ने पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए कौन सा प्रोजेक्ट लॉन्च किया है? ✍️प्रोजेक्ट नमन

🔆 किस देश में आए 'तूफान डेनियल' ने भारी तबाही मचाई है? ✍️लीबिया

🔆 8वां पूर्वी आर्थिक मंच कहाँ आयोजित किया गया है? ✍️व्लादिवोस्तोक (रूस)

🔆 बाँध सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा? ✍️जयपुर, राजस्थान

🌎Current Affairs: 13 Sept 2023🌍

🔆 Where has the G20 Sustainable Finance Working Group meeting been held? ✍️Varanasi

🔆 Odisha Government has announced to provide financial assistance worth how much rupees to the athletes of the state participating in the upcoming Asian Games? ✍️10 lakhs

🔆 In which state “School of Eminence” has been started? ✍️Punjab

🔆 Which state has won the National Wheelchair Rugby Championship? ✍️Maharashtra

🔆 Which State Government has launched the Mob Lynching Victim Compensation Scheme? ✍️Madhya Pradesh

🔆 Who became the fastest Indian spinner to take 150 wickets in One Day International (ODI) cricket? ✍️Kuldeep Yadav

🔆 According to the National Statistical Office (NSO), what was the retail inflation rate for the month of August? ✍️6.83%

🔆 According to US News & World Report's annual Best Countries rankings, which country has once again won the title of the world's best country? ✍️Switzerland

🔆 Which countries/organisations are included in the India-Middle East-Europe Mega Economic Corridor project unveiled at the 2023 G20 Summit? ✍️India, UAE, Saudi Arabia, France, Italy, Germany, United States and European Union

🔆 Which project has been launched by the Indian Army for the welfare of ex-servicemen and families of martyrs? ✍️Project Naman

🔆 In which country has 'Storm Daniel' caused huge destruction? ✍️Libya

🔆 Where has the 8th Eastern Economic Forum been held? ✍️Vladivostok (Russia)

🔆 Where will the International Conference on Dam Safety be inaugurated? ✍️Jaipur, Rajasthan

20/08/2023

BSc‎ Agriculture के‎ लिए‎ पंजाब में‎ Government University‎ और government‎ autonomous college का‎ सीट उपलब्ध‎ है‎ 439000/- का‎ हॉस्टल‎ के‎ साथ‎ 4years‎ का पैकेज‎ है। NAAC A grade‎ hai‎ 4लाख ka‎ लोन‎ हो जाएगा तो‎ हँसी‎ खुशी पढ़े और‎ अच्छी नौकरी पाए। नामांकन‎ हेतु‎ जरूरी‎ कागजात और‎ रजिस्ट्रेशन‎ शुल्क के‎ साथ‎ अविलंब संपर्क करे। अगर हो गया है तो इग्नोर‎ करे।
मुकुंद‎ काश्यप
IMPACT Educational Service
9473319839/‎ 9973736503‎

20/08/2023

🍅बिहार कृषि एवं सहवर्ती क्षेत्र: मुख्य तथ्य🍅

🥬बिहार में सकल राज्यगत मूल्यवर्धन में कृषि और सहवर्ती क्षेत्र का हिस्सा (2020-21): 20%

🥬फसल सघनता: 1.44

[नोट: फसल की सघनता को एक कृषि वर्ष में एक ही क्षेत्र में उगाई जाने वाली फसलों की संख्या के रूप में जाना जाता है। किसी भी फसल की सघनता की गणना करने का सूत्र है:

फसल की सघनता= (कुल फसली क्षेत्र / कुल बोया गया क्षेत्र) X 100]

🥬सर्वाधिक फसल सघनता वाला जिला: शिवहर (1.90)

🥬न्यूनतम फसल सघनता वाला जिला: पूर्णिया (1.02)

🥬बुआई क्षेत्र (2020-21): 53.9 प्रतिशत

🥬सर्वाधिक निबल बुआई क्षेत्र (2020-21):
1. भोजपुर
2. बक्सर
3. सीवान

[नोट: निबल बुआई क्षेत्र वह भूमि है जिस पर प्रत्येक कृषि वर्ष में कम से कम एक फसल बोई और काटी जाती है, जबकि सकल बुआई क्षेत्र में बोये गए क्षेत्र को उतनी बार जोड़ते है जितनी बार एक कृषि वर्ष में फसले बोई जाती हैं।]

🥬बिहार में कुल खाद्यान उत्पादन (2021-22): 184.9 लाख टन

🥬बिहार में कुल अनाज उत्पादन (2021-22): 181.0 लाख टन

🥬बिहार में ईख का उत्पादन (2021-22): 119.77 लाख टन

🥬बिहार में कुल दूध उत्पादन (2021-22 ): 121.19 लाख टन

🥬बिहार में कुल अंडा उत्पादन (2021-22): 306.66 करोड़

🥬सकल सिंचित क्षेत्र (2021-22): 37.22 लाख हेक्टेयर

🥬सिंचाई विकास का कुल व्यय (2021-22): 2670.49 करोड़ रुपये

(स्रोत: बिहार आर्थिक सर्वेक्षण, 2022-23)

🍅Bihar Agriculture & Allied Sectors: Key Facts🍅

🥬Share of agriculture and allied sectors in Gross State Value Added in Bihar (2020-21): 20%

🥬Crop Intensity: 1.44

[Note: Cropping intensity refers to the number of crops grown in the same area in an agricultural year.. The formula to calculate the density of any crop is:

Cropping Intensity = (Total Cropped Area / Total Sown Area) X 100]

🥬District with highest cropping intensity: Sheohar (1.90)

🥬District with minimum cropping intensity: Purnia (1.02)

🥬Sown Area (2020-21): 53.9 percent

🥬Highest Net Sown Area (2020-21):
1. Bhojpur
2. Buxar
3. Siwan

[Note: Net sown area is land on which at least one crop is sown and harvested in each agricultural year, while gross sown area includes the area sown as many times as crops are sown in an agricultural year. ]

🥬Total food grain production in Bihar (2021-22): 181.0 lakh tonnes

🥬Production of sugarcane in Bihar (2021-22): 119.77 lakh tonnes

🥬Total milk production in Bihar (2021-22): 121.19 lakh tonnes

🥬Total Egg Production in Bihar (2021-22): 306.66 Crore

🥬Gross Irrigated Area (2021-22): 37.22 Lakh Hectares

🥬Total Expenditure of Irrigation Development (2021-22): Rs 2670.49 Crore

(Source: Bihar Economic Survey, 2022-23)

20/08/2023

🎯BPSC Revision: शिक्षक परीक्षा🎯

📑 स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिहार में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का कालक्रम:

✴️ 1857: बिहार में 1857 के विद्रोह की शुरुआत पीर अली खान जो पेशे से जिल्दसाज थे, उन्होंने पटना में की। बाद में उन्हें पटना के तत्कालीन आयुक्त विलियम टायलर द्वारा सार्वजनिक रूप से फांसी दे दी गई।

जगदीशपुर के वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र सेना का नेतृत्व किया। वे बिहार में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के मुख्य सूत्रधार थे।

✴️ 1905: बंगाल को दो भागों में बांटा गया- पूर्वी बंगाल और असम (एक भाग) और बंगाल (दूसरा भाग)। बिहार बंगाल का हिस्सा था।

✴️ 1908: खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर में मुख्य प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट डगलस किंग्सफोर्ड की गाड़ी पर बम फेंका।

खुदीराम बोस को मुजफ्फरपुर में 1908 में 18 साल की उम्र में फाँसी दे दी गई। प्रफुल्ल चाकी ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गोली मार ली।

✴️ 1912: बंगाल से 'बिहार और उड़ीसा' नाम का एक अलग प्रांत बनाया गया, जिसकी राजधानी पटना थी।

✴️ 1917: महात्मा गांधी ने बिहार के चंपारण में अपना पहला सत्याग्रह शुरू किया। गांधी ने अंग्रेजों को तीनकठिया प्रणाली को खत्म करने के लिए मजबूर किया, जिसके तहत किसानों को जमीन के 3/20वें हिस्से पर नील उगाना पड़ता था।

✴️ 1922: चित्तरंजन दास की अध्यक्षता में कांग्रेस का अधिवेशन गया में हुआ।

गया अधिवेशन के दौरान अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मतभेद के कारण चित्तरंजन दास ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और 1 जनवरी, 1923 को स्वराज पार्टी की स्थापना की।

✴️ 1929: बिहार प्रांतीय किसान सभा (BPKS) का गठन स्वामी सहजानंद सरस्वती द्वारा जमींदारों द्वारा किये जाने वाले अत्याचारों के खिलाफ पीड़ित किसानों को लामबंद करने के लिए किया गया था।

✴️ 1934: बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना जयप्रकाश नारायण ने की।

✴️ 1937: भारत सरकार अधिनियम, 1935 के तहत बिहार में पहला लोकतांत्रिक चुनाव हुआ।

मोहम्मद यूनुस बिहार प्रांत के पहले प्रधानमंत्री बने।

✴️ 1942: भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पटना के जिलाधिकारी डब्ल्यू. जी. आर्चर के आदेश पर 7 युवा छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे पटना सचिवालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कोशिश कर रहे थे।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

📑 Chronology of important events happened in Bihar during Freedom Struggle:

✴️ 1857: The Revolt of 1857 in Bihar was started by Peer Ali Khan, a bookbinder by profession, in Patna. He was later arrested and hanged in full public view by William Tayler, the then Commissioner of Patna.

Vir Kunwar Singh of Jagdishpur led the armed forces against the British. He was chief organiger of the fight against the British in Bihar.

✴️ 1905: Bengal was divided into two Parts- East Bengal and Assam (one part) and Bengal (Second part). Bihar was a part of Bengal.

✴️ 1908: Khudiram Bose and Prafulla Chaki threw a bomb on the carriage of the Chief Presidency Magistrate Douglas Kingsford in Muzaffarpur.

Khudiram Bose was hanged in Muzaffarpur in 1908 at the age of 18 years. Prafulla Chaki shot dead himself when his arrest was imminent.

✴️ 1912: A separate province of 'Bihar and Orissa' was created from Bengal, with Patna as the capital.

✴️ 1917: Mahatma Gandhi started his first Satyagraha in Champaran, Bihar. Gandhi forced British to abolish Tinkathiya System under which peasants had to grow indigo on 3/20th of the land.

✴️ 1922: Gaya Session of the Congress was held under the presidentship of Chittaranjan Das.

Due to difference with other Congress leader during the Gaya Session, Chittaranjan Das left Congress Party and founded Swaraj Party on 1 January, 1923.

✴️ 1929: Bihar Provincial Kisan Sabha (BPKS) was formed by Swami Sahjanand Saraswati to mobilize aggrieved peasants against Landlords' atrocities of occupational rights.

✴️ 1934: Bihar Congress Socialist Party was founded by Jaiprakash Narayan.

✴️ 1937: First democratic election was held in Bihar, as mandated by Government of India Act, 1935.

Mohammad Yunus became the first Prime Minister of Bihar province.

✴️ 1942: During Quit India Movement, 7 young students were shot dead on the order of W.G. Archer, the District Magistrate of Patna, while they were trying to hoist the national flag on Patna Secretariat building.

20/08/2023

🎯BPSC Revision: शिक्षक परीक्षा🎯

📑 बिहार में पाए जाने वाले खनिज एवं उनका जिलेवार वितरण:

✴️ पाइराइट: रोहतास (प्रमुख उत्पादक), जमुई, नवादा, मुंगेर, बांका, भागलपुर और गया (बिहार में भारत के लगभग 95% पाइराइट संसाधन हैं।)

✴️ बॉक्साइट: मुंगेर, रोहतास और जमुई

✴️ अभ्रक: नवादा, जमुई, गया, मुंगेर और भागलपुर

✴️ बेरिलियम: गया

✴️ चाइना क्ले (काओलाइट): मुंगेर, भागलपुर, बांका और वैशाली

✴️ कोयला: भागलपुर और मुंगेर

✴️ फेल्डस्पार: गया, जमुई और मुंगेर

✴️ आग मिट्टी: भागलपुर, मुंगेर और पूर्णिया

✴️ गलिना: बांका

✴️ सोना: गया, नालंदा और जमुई

✴️ ग्रेनाइट: भागलपुर, गया, जहानाबाद और जमुई

✴️ लौह अयस्क: गया, जमुई (मैग्नेटाइट) और भागलपुर (हेमेटाइट)

✴️ चूना पत्थर: रोहतास, कैमूर और मुंगेर

✴️ मैंगनीज: पटना, गया और मुंगेर

✴️ मोनाजाइट: गया और मुंगेर

✴️ क्वार्ट्ज/सिलिका रेत: जमुई, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और नालंदा

✴️ क्वार्टजाइट: लखीसराय, मुंगेर और नालंदा

✴️ साल्टपेटरे: गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, भोजपुर, गया और मुंगेर

✴️ बलुआ पत्थर: कैमूर

✴️ स्लेट: मुंगेर

✴️ सोपस्टोन/स्टीटाइट: जमुई और मुंगेर

✴️ यूरेनियम: गया और नवादा

✴️ जिंक और लेड: बांका और रोहतास

📑 Minerals found in Bihar and their district-wise distribution:

✴️ Pyrite: Rohtas (major producer), Jamui, Nawada, Munger, Banka, Bhagalpur and Gaya (Bihar has about 95% pyrite resources of India.)

✴️ Bauxite: Munger, Rohtas and Jamui

✴️ Mica: Nawada, Jamui, Gaya, Munger and Bhagalpur

✴️ Beryllium: Gaya

✴️ China Clay (Kaolinite): Munger, Bhagalpur, Banka and Vaishali

✴️ Coal: Bhagalpur and Munger

✴️ Feldspar: Gaya, Jamui and Munger

✴️ Fire Clay: Bhagalpur, Munger and Purnea

✴️ Galena: Banka

✴️ Gold: Gaya, Nalanda and Jamui

✴️ Granite: Bhagalpur, Gaya, Jehanabad and Jamui

✴️ Iron ore: Gaya, Jamui (magnetite) and Bhagalpur (hematite)

✴️ Limestone: Rohtas, Kaimur and Munger

✴️ Manganese: Patna, Gaya and Munger

✴️ Monazite: Gaya and Munger

✴️ Quartz/Silica sand: Jamui, Bhagalpur, Munger, Nawada and Nalanda

✴️ Quartzite: Lakhisarai, Munger and Nalanda

✴️ Saltpetre: Gopalganj, Saran, Muzaffarpur, East Champaran, Darbhanga, Bhojpur, Gaya and Munger

✴️ Sandstone: Kaimur

✴️ Slate: Munger

✴️ Soapstone/Steatite: Jamui and Munger

✴️ Uranium: Gaya and Nawada

✴️ Zinc and lead: Banka and Rohtas

20/08/2023

🎯BPSC Revision Module🎯

➡️ बिहार में यूरोपीय कंपनियाँ

◾️पुर्तगाली:

🔹पुर्तगाली बिहार में प्रवेश करने वाले पहले यूरोपीय थे।

🔹पुर्तगाली मुख्यतः कपड़ा, विशेषकर कपास के बदले मसालों का व्यापार करते थे।

🔹हुगली इस क्षेत्र का पहला स्थान था जहां पुर्तगालियों ने 1579-80 में अपना कारखाना स्थापित किया जब मुग़ल सम्राट अकबर ने पुर्तगाली कप्तान पेड्रो ट्रेवर्स को इसकी अनुमति दी।

🔹1599 में पुर्तगाली व्यापारियों ने बंदेल में एक कॉन्वेंट और एक चर्च का निर्माण किया जो बंगाल में पहला ईसाई चर्च था।

◾️ब्रिटिश:

🔹अंग्रेज दूसरे यूरोपीय थे जिन्होंने 1620 में पटना के आलमगंज में अपनी फैक्ट्री की स्थापना की, लेकिन 1621 में इसे बंद कर दिया गया।

🔹फिर 1651 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने गुलज़ार बाग में फैक्ट्री को पुनर्जीवित किया।

◾️डच:

🔹डच ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी 1632 में पटना में अपना कारखाना स्थापित किया था। इस स्थान को अब पटना कलक्ट्रेट के नाम से जाना जाता है।

◾️डेनिश:

🔹1774 में डेनिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने पटना के नेपाली कोठी में अपना कारखाना स्थापित किया।

➡️ European Companies in Bihar

◾️Portuguese:

🔹Portuguese were the first Europeans to enter Bihar.

🔹Portuguese mainly traded in spices for textile, especially cotton producing region.

🔹Hooghly was the first place in this region where the Portuguese established their factory in 1579-80 when Emperor Akbar gave permission to a Portuguese captain Pedro Travers.

🔹In 1599, the Portuguese traders built a convent and a church in Bandel which was the first Christian Church in Bengal.

◾️British:

🔹British were the second European who built their factory in Patna at Alamganj in 1620 but was got closed in 1621.

🔹Again in 1651, the British East India Company revived the factory at Gulzar Bagh.

◾️Dutch:

🔹Dutch East India Company also established their factory at Patna in 1632. This place is now known as Patna Collectorate.

◾️Danish:

🔹In 1774, D anes East India Company established their factory at Nepali Kothi in Patna.

15/08/2023

प्रयत्नशील‎ छात्र‎ - छात्राएं सह सम्मानित अभिभावक,‎ CUET‎ और‎ BCECE का रिजल्ट आ‎ गया‎ तो अब‎ एडमिशन के‎‎ लिए‎ देर‎‎ नही‎ करे‎ अन्यथा‎‎ सीट‎ नहीं‎‎ मिलेगी। जिनको‎‎ भी‎ किन्ही‎ विषय जैसे‎ BTech,‎ BSc Ag, BHMCT,‎ BSc IT, BBA,‎ BCA ,‎ polytechnic‎ या कोई‎ और‎ में एडमिशन‎ चाहिए। documents‎ and‎ registration‎ payment send‎‎ करे या अविलंब सीतामढ़ी कार्यालय‎ संपर्क करे। NAAC‎ 'A'‎‎ grade‎‎ college‎ mei‎ admission हो‎ जाएगा और‎‎ जिनका‎‎ हो‎‎ गया‎ है‎‎ इग्नोर‎ करे।
बिहार‎ सरकार से 4लाख‎ पाए‎ और पढ़ाई‎ करके सरकारी‎ नौकरी‎ पाए।
आर्थिक‎ हल -‎ युवाओं‎ का बल
मुकुंद‎‎ काश्यप
IMPACT Educational Service
PH:9473319839/9973736503‎

13/08/2023

(1) सीतामढ़ी में बनेगी माता सीता की 251 फ़ीट ऊंची प्रतिमा ♥️

ऐसा होगा मंदिर और प्रतिमा का स्वरूप (फोटो 1)

साभार : रामायण रिसर्च काउंसिल ।।

Want your school to be the top-listed School/college in Sitamarhi?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

"तेरे तो विचार बदले लेकिन मेरी तो जिंदगी बदल गई"
अपने बच्चों का आप अगर भविष्य अच्छा चाहते है तो आप अपना समय उसे दे, स्नेह से, उच्च कोटि की संस्कारपूर्ण शिक्षा दे । रुपया...
आकस्मिक जिम्मेवारी को निभाते हुए हाल ही में सारी रात सदर अस्पताल में गुजारनी पड़ी। मच्छरों की झुंड ने अपने संगीत से मंत्...
सीतामढ़ी जिला के परसौनी ब्लॉक में 12th के विद्यार्थियों सुनियोजित शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए। IPS विकास वैभव सर का...

Telephone

Address

C/O : IMPACT Educational Service , Ringbandh, Opp. Ramghat
Sitamarhi
843302

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Other Educational Consultants in Sitamarhi (show all)
Dream UPSC Dream UPSC
Sitamarhi
Sitamarhi

Teaching

Al-Harm Qur'an Academy Online Al-Harm Qur'an Academy Online
Kanhwa
Sitamarhi, 843324

Do you want to learn the holy Quran with Tajwid (correct pronunciation)through an experienced mentor?

Home tuition bureau sitamarhi Home tuition bureau sitamarhi
Hospital Road & Bata Gali
Sitamarhi, 843301

EDUCATION CONSULTANT B.Ed,DL.ED, PHARMACY &HOME TUITION SERVICE PROVIDER in Sitamarhi - Get ✓ Free Demo Classes ✓Experienced Teachers ✓ CBSE,ICSE NIOS,BBOSS, LEVEL KG TO 12TH CALL...

Shiv kumar das Shiv kumar das
Sitamarhi, 843301

Fact World Fact World
Patna
Sitamarhi, 30

yah page Gyan ke liye hai

G.K and G.S G.K and G.S
Sitamarhi
Sitamarhi

education website

Bright Future Prep/Public School Tilaktajpur Bright Future Prep/Public School Tilaktajpur
Sitamarhi

Tilaktajpur Runnisaidpur

DR  Rupesh SINGH IAS DR Rupesh SINGH IAS
The Rehaani Physics
Sitamarhi, 843327

English Vocab Guru English Vocab Guru
Sitamarhi
Sitamarhi, 843302

learning the universal language (English)

Rose mine educational trust Rose mine educational trust
Head Office Patna And Area Office Sitamarhi
Sitamarhi, 843302

join our mission sankalp

Vikash Anand. Vikash Anand.
Sitamarhi

For All Government Jobs