मैरवा सिवान - Mairwa Siwan Bihar
daily news updates
*मुख्य सचिव, आमिर सुभानी का बयान*
*बिहार में शराबबंदी क़ानून -अब पीने वालों के बजाय सप्लाय करने वालों को पकड़ने का निर्देश*
अब सप्लाई करने वाले को ही पकड़ा जाये. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश.
मैरवा सिवान - Mairwa Siwan Bihar
*दरौली के अमरपुर के अधेड़ महिला की गला रेत कर हत्या,शव को अपने गिरफ्त में लिया पुलिस*
दरौली के अमरपुर गांव के भगवती देवी,उम्र 61 वर्ष पति रामदर्शन मल्लाह को देर रात गला रेत के हत्या किया गया घटना को सुनते ही पुलिस ने शव को अपने गिरफ्त में लेकर कागजी काम कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया और पूछ ताछ में पता चला कि महिला के घर एक उनकी पतोह थी उनके दो लड़के थे 7 वर्षों 10 वर्ष का उन्होंने कहा कि हम सुबह देखे की मेरी सास को गला रेत कर हत्या किया गया है एक बकरी नही है एक बकरी खोल के छोड़ दिया गया था मौके पर रहे दरौली मुखिया लालबहादुर भगत,बचा प्रसाद शिवनाथ राम,जगजीतन शर्मा,बबन राजभर गिलटू राय, भृगुनाथ ठाकुर, सेकड़ो ग्रामीण थे
*दरौली के विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया।*
*कामरेड सुरेंद्र प्रसाद को बिना शर्त रिहा करो।- भाकपा माले*
दरौली प्रखंड के भाकपा माले अमरपुर पंचायत के पंचायत सचिव कामरेड सुरेंद्र प्रसाद को बिना साक्ष्य के चोरी केस में फंसाने के खिलाफ मार्च निकाला गया। दिनांक 3 अगस्त 2022 को एक चोर के कहने पर गुठनी थाना प्रभारी ने 4 दिनों से जांच के नाम पर घुमा रहा था और आज जेल भेज दिया जबकि भाकपा माले के किसी नेता कार्यकर्ता का चोरी का रिकॉर्ड नहीं है प्रशासन को जो जन समस्याओं का समाधान करना चाहिए भाकपा माले कार्यकर्ता लगातार जन समस्याओं को समाधान करने में लगे रहते हैं और समाधान करते हैं गुठनी थाना प्रभारी जाति भेदभाव कर रहा है जैसे गुठनी चौराहा पर दिलीप सिंह के दुकान से ब्राह्मण जाति का अपराधी को 9 एमएम का पिस्टल के साथ पकड़ कर थाने ले जाता है और स्वर्ण जाति का पैरवी भी होता है तो लिखते हैं कि रोड पर पकड़े है और कांटा पकड़ा गया है इसलिए हम मांग करते हैं कि जाति भेदभाव खत्म किया जाए और साक्ष्य गिरफ्तार सुरेंद्र प्रसाद को बिना शर्त रिहा किया जाए। मौके पर रविंद्र पासवान, नवमी लाल पासवान, जगजीतन शर्मा, विकास यादव ,इन्द्रजीत कुशवाहा,सुजीत कुशवाहा,शेषनाथ राम,चन्द्रप्रकाश शाह आदि लोग मौजुद थे।
*निवेदक :- भाकपा माले गुठनी*
*बिग ब्रेकिंग-*
*मैरवा ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भुना, पांच गोली मारकर कार सवार अपराधी हुए फरार,घायलवस्था में इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में रेफर किया गया,घटना से लोगों में आक्रोश ।*
*बड़ी खबर सीवान से*
यूपी के देवरिया जिले के पथदरदेवा से कपड़ा व्यवसाई का अपहरण, सूचना मिलने के बाद
यूपी पुलिस और सीवान एसआईटी की टीम ने अपहृत व्यवसाई को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर से किया बरामद,
सीवान के मैरवा रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह इंटरसिटी ट्रेन से गिरने के बाद एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल 20 वर्षीय युवक को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी इलाज चल रही है। हालांकि अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को सीवान सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे जीआरपी अजीत कुमार सिंह ने मीडिया कर्मियों से बताया कि सुबह इंटरसिटी ट्रेन से युवक गिर गया था। जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने उसकी मदद के लिए उठाकर इलाज कराने के लिए सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंची है। फिलहाल युवक बोलने की स्थिति में नहीं है उसकी स्थिति काफी गंभीर है।
ब्रेकिंग सीवान
सीवान - सीवान में बेखौप अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, बाइक पर 3 की संख्या में आए अपराधियों ने ठेपहां पूर्वांचल टोला के समीप प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, घटना स्थल पर हुई मौत, सीवान से घर जाने के क्रम में हुई हत्या, मृतक की पहचान जिरादेई थाना क्षेत्र के रुईया बंगरा गांव निवासी मृत्युंजय पाण्डेय के रूप में हुई है।
*सिवान बेकिंग*
*गुठनी*- जिले के मेंहदार में हुए हादसे के बाद खुली प्रसाशन की नींद, सोहगरा में मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुचे एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, सोहगरा में कई थाने की पुलिस मौजूद, एसडीओ, एसडीपीओ समेत आला अधिकारी मौजदू
*गुठनी के खिलवा गांव में शौच करने गए 10 बजे के करीब 21 वर्षीय युवक को बिजली के तार की चपेट मे आने से मौत*
बिहार कैबिनेट की बैठक 19 जुलाई को
सीएम नीतीश की अध्यक्षता में होगी बैठक
मुख्य सचिवालय सभागार में होगी मीटिंग
कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में तैयारियां तेज
विमान से बैलट पेपर और बैलेट बाक्स पहुंचा पटना
दिल्ली से चुनाव आयोग के अधिकारी लेकर पहुंचे पटना
बज्रगृह में रखा जाएगा बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्स
Tex Kyu Du??
09/07/22
08/07/22