SIMT

SUBHWANTI INSTITUTE OF MANAGEMENT AND TECHNOLOGY is located on the Rural Heart of Bihar.

It is aimed to provide Professional Education to the distant area with affordable fees

31/08/2022
15/08/2022

Join all together to celebrate
75th Independence Day
आज़ादी के आंदोलन के इतिहास की तरह ही आज़ादी के बाद के 75 वर्षों की यात्रा, सामान्य भारतीयों के परिश्रम, इनोवेशन, उद्यम-शीलता का प्रतिबिंब है। हम भारतीय चाहे देश में रहे हों, या फिर विदेश में, हमने अपनी मेहनत से खुद को साबित किया है। हमें गर्व है हमारे संविधान पर। हमें गर्व है हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं पर। लोकतंत्र की जननी भारत, आज भी लोकतंत्र को मजबूती देते हुए आगे बढ़ रहा है। ज्ञान-विज्ञान से समृद्ध भारत, आज मंगल से लेकर चंद्रमा तक अपनी छाप छोड़ रहा है।

आज़ादी का अमृत महोत्सव यानी- आज़ादी की ऊर्जा का अमृत, आज़ादी का अमृत महोत्सव यानी – स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत। आज़ादी का अमृत महोत्सव यानी – नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत। आज़ादी का अमृत महोत्सव यानी – आत्मनिर्भरता का अमृत। और इसीलिए, ये महोत्सव राष्ट्र के जागरण का महोत्सव है। ये महोत्सव, सुराज्य के सपने को पूरा करने का महोत्सव है। ये महोत्सव, वैश्विक शांति का, विकास का महोत्सव है।

नरेन्द्र मोदी (Prime Minister of India)

आजादी का अमृत महोत्सव’ प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने और मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। यह महोत्सव भारत के लोगों को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि उनके भीतर प्रधानमंत्री मोदी के भारत 2.0 को सक्रिय करने के दृष्टिकोण को सक्षम करने की शक्ति और क्षमता भी है, जो आत्मनिर्भर की भावना से प्रेरित है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान के बारे में प्रगतिशील है। “आज़ादी का अमृत महोत्सव” की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च, 2021 को शुरू होती है, जो हमारी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की उलटी गिनती शुरू करती है और 15 अगस्त, 2023 को एक वर्ष के बाद समाप्त होगी। प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च, 2021 को साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से ‘दांडी मार्च’ को हरी झंडी दिखाकर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का उद्घाटन किया। यह समारोह स्वतंत्रता की हमारी 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पहले शुरू हुआ और 15 अगस्त, 2023 को समाप्त होगा।

05/08/2022

Our Silent feature
✅ Smart Classroom and Wi-Fi enabled campus
✅Rich Library with well furnished and spacious reading hall.
✅Modern Computer Lab with Internet facility.
✅Spacious Building
✅ Well-equipped Science & Media Labs
✅Seminar Hall & Craft Hall.
✅Large play ground.
✅Modern method of Teaching.
✅Games and Sports facilities.

01/05/2022

BCA Course कम्प्यूटर के क्षेत्र में एक बैचलर डिग्री है। जहाँ आप कम्प्यूटर से सम्बंधित सभी जानकारियां प्राप्त करते हैं और आगे चलकर इस कम्प्यूटर के क्षेत्र में अपना एक अच्छा कैरियर बनाते हैं। इस कोर्स में आपको साफ्टवेयर बनाना, वेबसाइट डिजाइन बनाना, कम्प्यूटर नेटवर्क के बारे में, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आदि सिखाया जाता है ।

Contact Us for Admissions Enquiry
+91 6201675134

Eligibility for Bca Course – बीसीए कोर्स के लिए योग्यता :-
BCA course में admission लेने के लिए आपका 12th class में काम से काम 50% marks से पास होना बहुत आवश्यक है ।
अगर आप 10th के बाद 2 या 3 साल का diploma का course किए हुए student भी इस course को कर सकते है।
इस course को करने के लिए student की minimum age 17 से 25 वर्ष होना अनिवार्य है।
इस course को करने के लिए intermediate मतलब ( 10+2 ) में PCM का ही होना जरूरी नही है ।

Art और commerce वाले भी इसके लिए Apply कर सकते है ।
BCA कोर्स की अवधि (Course duration)
BCA 3 साल का कोर्स है, जिसके लिए आप 12 वीं के बाद एडमिशन ले सकते हैं। यह कोर्स आपको Graduate बनाता है । BCA करने के बाद आप MCA भी कर सकते हैं । BCA करने के बाद आपको किसी अन्य तकनीकी कोर्स करने की कोई आवश्यकता नहीं है। , BCA Course 3 वर्षों में कुल 6 सेमेस्टर हैं, प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का है । और उनके अपने विषय और अध्ययन सामग्री है।

28/04/2022

Admission open for 2021 Batch
Courses Available
BCA
BBA
BJMC & B.LIS

28/04/2022

Study Journalism at 20,000/Year only
Contact : 6201675134

26/04/2022

बीसीए एक पेशेवर तकनीकी स्नातक कार्यक्रम है।

यह 3 साल का डिग्री प्रोग्राम है ,जहां आप कंप्यूटर के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में सीखते हैं, और आप उनमें से किसी एक में अपना करियर जारी रखने के लिए उनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।

यह एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है, जो 12 वीं के बाद किया जा सकता है।

आप सोच सकते हैं ,कि मुझे BCA पाठ्यक्रम में शामिल होना चाहिए?
बीसीए एक बहुत अच्छा कैरियर विकल्प है

यह एक आधुनिक पाठ्यक्रम है और इस क्षेत्र में हमारे पास बहुत अधिक संभावनाएं हैं। यदि आप Google, Microsoft, Accenture, Wipro, TCS जैसी बड़ी कंपनियों और कई अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम करने में रुचि रखते हैं, तो आप BCA को चुन सकते हैं।

25/04/2022

Admission are Open
Admission fee : 5000
Yearly Fee* : 20,000*

*students who are paying by cash

25/04/2022

BBA Ka Matlab बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है। यह एक स्नातक डिग्री होती है जो 12th के बाद की जाती है। इस Course को करने के बाद आप स्वयं का बिज़नेस भी कर सकते है और अगर कहीं अच्छी Job के लिए Apply करते है तो आपको अच्छी Job भी मिल सकती है। इस Course में आपको Business Management की सारी जानकारी दी जाती है।



CALL 6201675134 , 8877975904

किसी प्राइवेट या गवर्मेंट कम्पनी में BBA Ke Bad Job प्राप्त की जा सकती है और सेल्स एंड मार्केटिंग सेक्टर में Job के लिए भी Apply कर सकते है। आगे आपको हम कुछ Job Profile बता रहे है जिसमें आप Job कर सकते है।

Finance Manager
Marketing Manager
Research Analyst
Financial Analyst
HR Manager
Business Consultant

बीबीए के लिए योग्यता

आपने 12वीं 50% अंकों के साथ पास की हो।
आपने 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास की हो।

24/04/2022

बीबीए का स्कोप
आजकल बीबीए ग्रेजुएट्स के लिए जॉब के ढेरों अवसर मौजूद हैं. खासतौर पर, बीबीए ग्रेजुएट्स एक मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर विभिन्न कंपनियों में सेल्स और मार्केटिंग डिपार्टमेंट में जॉब तलाश सकते हैं. कुछ वर्षों के अनुभव के साथ बीबीए की डिग्री से आप किसी भी कंपनी में अवश्य ही लीडरशिप पोजीशन प्राप्त कर सकते हैं. इस पेशे में शुरू में आपको रु.12,000/- से रु. 18.000/- तक प्रति माह वेतन मिलता है. यद्यपि, आपका वेतन बाज़ार में कंपनी के मूल्य के साथ ही आपके स्किल और टैलेंट पर भी निर्भर करता है.

आप अपने करियर को शानदार और संतोषजनक बनाने के लिए, बीबीए का कोर्स पूरा करने के तुरंत बाद, एमएस ऑफिस और एमआईएस (मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम) एक क्विक सर्टिफिकेशन कोर्स अवश्य करें. बीबीए की डिग्री के साथ इन सॉफ्टवेयर्स की जानकारी आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगी और आपको कॉरपोरेट वर्ल्ड में प्रवेश करने के लिये पूरी तरह तैयार करेगी. इससे आपके स्किल्स भी बढ़ेंगे और आप भावी मार्केट चुनौतियों का सामना करने के काबिल बन जायेंगे. इसके अलावा, आप न्यूज़पेपर्स पढ़ने की आदत बनाएं, अपने पीयर ग्रुप के साथ ग्रुप इंटरेक्शन्स में भाग लें और नवीन मार्केट ट्रेंड्स से वाकिफ रहें.

एक मैनेजमेंट स्टूडेंट्स के तौर पर आपको कम्युनिकेशन की आर्ट अवश्य सीखनी चाहिए और हाल ही की मार्केट डेवलपमेंट्स के अनुसार काम करना चाहिए. इससे आपका रिज्यूम तो मजबूत नहीं होगा लेकिन, आप मैनेजमेंट में आगे पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बारे में अच्छी तरह सोच-समझ कर फैसला कर सकेंगे. इसके अलावा, बीबीए ग्रेजुएट्स मास कम्युनिकेशन, इवेंट मैनेजमेंट, एनीमेशन और इंग्लिश स्पीकिंग में अपने शौक, रुझान और प्रवृत्ति के अनुसार शॉर्ट-टर्म डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं.

24/04/2022

#2022
What is journalism & Mass Communication
जर्नलिज्म व्यापक रूप से न्यूज़ रिपोर्टिंग के साथ संबद्ध है जबकि मास कम्युनिकेशन में मीडिया के विभिन्न किस्म आते हैं ताकि मेसेज, सूचना आदि का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही लोगों का मनोरंजन और ज्ञान वर्धन किया जाए. जर्नलिज्म के तहत न्यूज़पेपर्स, मैगजीन्स, टीवी, रेडियो या डिजिटल मीडियम में न्यूज़ रिपोर्टिंग शामिल होती है.

जर्नलिज्म की विषयवस्तु में मुख्य रूप से पोलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, कम्युनिकेशन थ्योरी, जर्नलिज्म हिस्ट्री और रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय शामिल हैं. इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक फैक्ट्स, सैद्धांतिक ढांचे के साथ ही एक मध्यस्थ एजेंसी के तौर पर मीडिया की भूमिका से छात्रों को परिचित करवाना होता है. लेकिन, मास कम्युनिकेशन में वे मुद्दे शामिल होते हैं जिनका सामाजिक सरोकार और सामाजिक प्रभाव काफी व्यापक होता है इसमें जर्नलिस्ट्स और राइटर्स द्वारा प्रस्तुत राय और महत्वपूर्ण आर्टिकल शामिल होते हैं.

22/04/2022

BCA at SUBHWANTI
Only 20,000 per Year for ELIGIBLE CANDIDATES
contact us
6201675134, 8877975904

Want your school to be the top-listed School/college in Siwan?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Address

Siwan
841226

Other Colleges & Universities in Siwan (show all)
Niraj Music World Jhankar Niraj Music World Jhankar
Men Rod Hasanpura
Siwan

j8

विक्टोरिया टेक्निकल & पारा मेडिकल कॉलेज विक्टोरिया टेक्निकल & पारा मेडिकल कॉलेज
Siwan
Siwan, 841226

मेरे पेज को फॉलो करे

2Study SH 2Study SH
Siwan

https://youtube.com/channel/UCN1JaNA4tH4p-mue80qFBtA

Pathan Menhadi Hasan Pathan Menhadi Hasan
Siwan

my youtub chanel MEMHADI HASAN

Study fans Study fans
Siwan

SSC GK , all exam, bihar, har prakar ka gk https://youtube.com/@aksscgkpointofficial7389

PardeepSingh PardeepSingh
Siwan

Neet target Neet target
Mirganj
Siwan

be motivated and work hard

LEVEL Upgrade LEVEL Upgrade
Ram Nagar Andar Dhala Siwan
Siwan, 841226

We consult to provide better future.

Pratik College of education, Ziradei 'Siwan' Pratik College of education, Ziradei 'Siwan'
Siwan, 841245

From The Chairman Of The College Introducing Pratik College of Education in the lush green surroundings of village Thepahan, P.S. – Ziradei in Siwan District is a matter of pride...

National college of fire and safety engineering .NCFSE National college of fire and safety engineering .NCFSE
Frontline Campus, Malviya Chock
Siwan, 841226

Nios Board Nios Board
Gorakhpur
Siwan

https://nios-board-deoria.business.site/?utm_source=gmb&utm_medium=referral

badka pandit ji pvt iti badka pandit ji pvt iti
Barka Pandit Ji PVT ITI, Https://maps. App. Goo. Gl/emqLtduTG9cUxoDK 8
Siwan, 841236

NCVT भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान Bpjipvtiti ( badka pandit ji pvt iti). 10th + iti