Abdul majid Bhati
इस्लामिक पोस्ट
!!... ऐ ईमान वालों ईदुल फितर के रोज कितनी खुजुर खा कर ईदगाह जाया करते थे...!!
(A) दो खजूर (B) चार खजूर (C) ताक खुजूर (D) पेट भर कर...!!
!!... ऐ ईमान वालों ईदुल फितर के रोज़ ईदगाह पहुंचने पर तहतुल मस्जिद अदा करनी चाहिए या नहीं...!!
(A) दो रकअत तहतूल मस्जिद अदा करनी चाहिए (B) दो रकअत तहतूल मस्जिद अदा नही करनी चाहिए...!!
!!... ऐ ईमान वालों ईद का चांद ढूंढने से पहले अपने इर्द गिर्द वो घर ज़रूर ढूंढें जिनकी ईद की खुशी आपकी मदद के बगैर मुमकिन नहीं...!!
!!... ऐ ईमान वालों ईदेन के खुतबे के लिए इमाम को मिम्बर पर खड़ा होना चाहिए या नहीं...!!
(A) खड़ा होना चाहिए (B) खड़ा नहीं होना चाहिए...!!
!!... ऐ ईमान वालों वो कौनसी नमाज़ है जिसमे औरतो की शिरकत लाजमी है ताकि दुआएं कर सके...!!(A) नमाज़ जुमा में (B) नमाज़ ईदेन मै (C) पंच वक्ता नमाजो में (D) सभी नमाजो में...!!
!!... ऐ ईमान वालों सुरा बकरा में कितने मुकामात पर मौत के बाद जिन्दा करने का जिक्र किया गया है...!!
(A) तीन मरतबा (B) पांच मरतबा (C) सात मरतबा (D) दो मरतबा...!!
!!... ऐ ईमान वालों आज सऊदी अरब में ईद उल फितर का चांद देखा गया दूरबीन लगा कर लेकिन इंसानियत ये पूछना चाहती हैं क्या इन लोगों को बे कुसूर फिलिस्तीन के लोगो पर होने वाला ज़ुल्म दिखाई नहीं दे रहा है...!!
!!...ऐ ईमान वालों यकीनन अल्लाह बड़ा रहम और मगफिरत करने वाला है इसलिए तौबा का दरवाज़ा मौत के आने के वक्त तक खुला रखा हुआ है कोई तौबा तलब करने वाला चाहिए इससे बड़ी ख़ुश ख़बरी इस दुनिया के इन्सानों के लिए और क्या हो सकती...!!
!!... ऐ ईमान वालों रमजान का महिना जाते जाते नसीहत कर रहा है कि दुनियाई जिन्दगी और आखिरत की जिन्दगी की कामयाबी के लिए सब्र नमाज और कुरान का दामन थामे रखना क्या मालुम आने वाले रमजान में मुलाकात हो या ना हो...!!
!!... ऐ ईमान वालों ओरतो में सबसे पहले किस औरत ने इस्लाम कबूल किया...!!
(A) सुमय्या रजी0 ने (B) आएशा रजी0 ने (C) खदीजा रजी0 ने (D) जैनब रजी0 ने...!!
!!... ऐ ईमान वालों वो कोने से नबी है जो आसमान पर पैदा हुए और ज़मीन पर फोत हुए...!!
(A) शीश अले0 (B) इदरीश अले0 (C) आदम अले0 (D) याह्या अले0...!!
!!... ए ईमान वालों कोई फर्क नहीं पड़ता कि आज आप कितने तकलीफ़ और परेशानी में हो ये सारा वक्त गुजर
जायेगा बस आप एक नसीहत याद रखना कभी सब्र का साथ मत छोड़ना...!!
!!... ऐ ईमान वालों मैंने ऐसा महसूस किया है की जो लोग आपका मुक़ाबला नहीँ कर सकते वही लोग आपके हर काम में नुक़्स निकालते हैं और आपको गिराने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं...!!
!!... एक बार जरूर सुने...!!
!!... ऐ ईमान वालों खुद नेकीया करना और लोगो को नेकियों करने की दावत देना हर मुस्लिम पर है...!!(A) वाजिब है (B) सुन्नत है (C) मुस्तहब है (D) मालुम नहीं है...!!
https://youtu.be/-kVInyPUX6A?si=NF-FpTosZggr_G0S
Ramazan Ke Rozo Ka Maksad Kya He रमज़ान के रोजो का मकसद क्या है By Meraj Rabbani Bhati
https://youtu.be/-MVHn6OnfgY?si=Eal2cCab3RGyyaja
Apne Ghar Ki Islah Kese Kare अपने घर की इसलाह कैसे करे By Meraj Rabbani Bhati
!!... ऐ ईमान वालों इबलीस लइन गजवा बदर में सुरका बिन मालिक की शक्ल में आया था लेकीन किस को देख कर मैदान से भाग गया था...!!
(A) उमर फारूक को देख कर (B) नबी ﷺ को देख कर
(C) फरिश्तों को देख कर (D) अबु जहल को मरा देख हुआ देख कर...!!
!!.. ऐ ईमान वालों अगर आप साहिबे जकात है तो आप अपनी जकात को अपने रिश्तेदारों और पड़ोस में दे ताकी आपको दो गुना अजर मिले बाकी मदरसों और फलस्तीन के लिए अपने खजानों से दिल खोलकर इमदाद करे...!!
!!... ऐ ईमान वालों गज़वा बदर में इबलीस लइन किस की शक्ल में कुफारे मक्का की मदद के लिए आया था...!!(A) अबु सूफियान की शक्ल में (B) अबु लहब की शक्ल में (C) सुरका बिन मालिक की शक्ल में (D) हामान की शक्ल में...!!
!!... ऐ ईमान वालों आख़िरत की तैयारी तुम्हारा सही अक़ीदा है पहले इसे दुरुस्त करो अगर अकीदा दुरुस्त नही तो यकीनन नमाज़,हज,ज़कात,रोज़ा सब रायगा कर रहे हो...!!
!!... ऐ ईमान वालों अल्लाह के रसुल ﷺ किन सहाबा कराम रजी0 के पीछे नमाज़ पढ़ी...!!
(A) अबु बकर सदीक के पीछे (B) अबु बकर सदीक और उमर फारूक के पीछे (C) अबु बकर सदीक और उस्मान गनी के पीछे (D) अबु बकर सदीक और अब्दुर्रहमान बिन ऑफ के पीछे ...!!
!!... ए ईमान वालों अल्लाह के रसुल ﷺ ने औरतों का कसीर तादाद में जहन्नुम के अन्दर देखने का क्या सबब बताया...!!(A) वालेदेन कि ना शुक्री (B) शोहर कि ना शुक्रि (C) बच्चो कि परवरिश में कोताही (D) वक्त पर नमाज़ ना पढ़ना...!!
!!... ऐ ईमान वालों हज ऐ विदा के मोके पर नहर के दिन मीना मैं कोन सी आयत नाजिल हुई जो नबी ﷺ की मौत कि तरफ़ इशारा कर रही थी ...!!
(A) सुरा कौसर (B) सुरा नसर (C) सुरा नमल (D) सुरा हसर...!!
!!... ए ईमान वालों कुरआन की किस सुरा को सबआ मसानी और कुरान ए अज़ीम कहा जाता है...!!(A) सुरा कहफ (B) सुरा यासीन (C) सुरा फातिहा (D) आयतुल कुरशी...!!
!!... ए ईमान वालों रमज़ान के महीने के आखिरी अशरे में एतकाफ पर बेठना क्या है...!!(A) वाजिब है (B) फर्ज़ है (C) सुन्नत है (D) मुस्तहब हैं...!!
!!... ए ईमान वालों मक्का में हज़रत बिलाल को गुलामी से किसने आजाद कराया...!!
(A) उमर फारूक ने (B) अबु बकर ने (C) हज़रत अली ने (D) उस्मान गनी ने...!!
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Address
Sujangarh
331507
नोखा से सुजानगढ़
Sujangarh, 331517
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार को मजबूत बनाएं आरएलपी जिंदाबाद
Sujangarh Churu Rajasthan Pin Code
Sujangarh, 331507
Unofficial Meraj Rabbani Bhati Page Like Follow Kre