NYKS Ujjain
Nehru Yuva Kendra Sangathan, Ujjain (NYKS) is an Autonomous body under Ministry of Youth Affairs & S
एक विचार लो। उस एक विचार को अपना जीवन बना लें - उसके बारे में सोचें, उसके सपने देखें, उस विचार पर जिएं। मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, आपके शरीर के हर हिस्से को उस विचार से भरा होने दें, और हर दूसरे विचार को अकेला छोड़ दें। यही है सफलता का रास्ता
इस खेल से जुड़े लोगों में अन्य व्यक्ति के मुकाबले एकाग्रता ज्यादा होती है। कम उम्र से अगर इस खेल को खेला जाए तो इसके परिणा काफी अच्छे होते हैं। इसके अलावा फैसले लेने की क्षमता भी शतरंज की बिसात आपको सिखाती है, जिससे व्यक्ति के सोचने के नए आयाम खुलते हैं।
नेहरू युवा केन्द्र उज्जैन
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार
महिदपुर
नेहरू युवा केन्द्र उज्जैन के जिला युवा अधिकारी श्री अभिलाष जी म्हस्के के निर्देश में चलाए जा रहे हैं ।राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह दिनांक 12 से 19 जनवरी 2022 के अंतर्गत विकासखंड महिदपुर नेहरू युवा केंद्र द्वारा 16 जनवरी को फिटनेस दिवस के कार्यक्रम में महिदपुर ब्लॉक में सरस्वती विद्यालय के मैदान पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया।जिसमें केशव युवा मंडल की टीम प्रथम रही ओर यंग स्टार युवा मंडल खेड़ा कासन की टीम द्वितीय रही। विजेता टीम को शील्ड प्रदान की गई। जिसमें मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य श्री मोहित पवार सर ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया । स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और नियमित खेल और शारीरिक गतिविधियां करने का बात कही खिलाड़ी को अनुशासन आदि बारे में जानकारी दी।
नेहरु युवा केंद्र उज्जैन द्वारा आज दिनांक १३/०१/२०२२ को सांस्कृतिक दिवस के अवसर पर ग्राम शंकरपुरा विकासखंड तराना में विनायक युवा मंडल एवं वराहमिहिर युवा मंडल के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आस पड़ोस के क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की। कार्यक्रम में गायन, नृत्य, बासुरी वादन जैसी विविध प्रस्तुतियां दी गई। अंत में प्रथम तीन विजेताओं को शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया एवं सभी सहभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तेजकरण डाबी, रजत निगम, पूर्व स्वयंसेवक सोनूलाल, राजेश बदल, आदि द्वारा किया गया।🙂
नेहरु युवा केंद्र उज्जैन द्वारा आज दिनांक १२/०१/२०२२ को स्वामी विवेकानन्द जी के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस ऑनलाइन माध्यम से मनाया गया जिसमे रामकृष्ण परमहंस मिशन आश्रम उज्जैन के सचिव श्री शैलेश जोशी जी, श्री अरविंद कुमार जैन, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉक्टर मनीषा चौरे एवं डॉक्टर उत्तम मीना समाजशास्त्र विभाग, विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन से मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।
शैलेश जोशी जी ने सभी उपस्थित युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। डॉक्टर मनीषा चौरे जी ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को सभी युवा अपने जीवन में कैसे उतार सकते है इसके बारे में युवाओं को सविस्तर रूप से बताया। डॉक्टर उत्तम मीना द्वारा साहित्य की आवश्यकता के बारे में युवाओं को मार्गादर्शित किया। श्री अरविंद कुमार जैन जी ने युवाओं को जमीनी स्तर पर कार्य करने हेतु एवं नागरिकों को विधिक सेवाओं के जानकारी प्रदान करने के बारे में मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम के आयोजक जिला युवा अधिकारी श्री अभिलाष म्हस्के ने सभी अतिथियों एवं युवाओं का आभार व्यक्त कर एक सशक्त युवा बनने के लिए कहा। कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग श्री नितेश कुमार जी जिला युवा अधिकारी बड़वानी जी का रहा। श्री जितेन्द्र सैनी, लेखापाल नेहरु युवा केंद्र उज्जैन, इंदरप्रीत सिंह, शुभम सिंह परिहार, संजय राज, दिव्य शर्मा आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।🙂
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राष्ट्रभक्ति व देशनिर्माण विषय पर हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 14/12/2021
After 41 years wait..!
A golden moment for Indian Hockey and Indian Sports! Finally, long wait is over as India defeated Germany to win Hockey Men's Olympic Bronze medal at !! in complete celebration mood! Congratulations to our Hockey players ! 🇮🇳
Elder line (14567) जो कि व्रद्ध जन (60+ वर्ष) की सहायता करने के लिए चालू की गई है जिसका उद्देश्य जितने भी व्रद्ध पीड़ित/बेसहारा/ मानसिक रूप से परेशान/ भरण पोषण/जीवनयापन/परामर्श इत्यादि पर चर्चा करना है । सभी से अनुरोध है कि ऐसे वृद्ध जनों की जानकारी 14567 पर दे। एन वाई वी -दिव्या शर्मा, विकास सोलंकी. NYKS UJJAIN
परिचय
माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व के तहत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 युवा दिमागों को सशक्त बनाने और एक सीखने वाला पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर जोर देती है जो भविष्य में नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए युवा शिक्षार्थियों का पोषण कर सके।
इस लक्ष्य को बढ़ावा देने के लिए, और भारत की आजादी के 75 साल की याद में, एक राष्ट्रीय योजना युवा: युवा लेखकों को सलाह देने के लिए प्रधान मंत्री की योजना कल के इन नेताओं की नींव को मजबूत करने में एक लंबा सफर तय करेगी।
NYKS Ujjain Volunteer Monika Kumrawat made awareness about eco-friendly Ganesha idols
https://youtu.be/LT0qh5_5v9A
//मिट्टी से गणेश बनाने की विधि// हरा भरा देश है, है चारों तरफ हरियाली , स्वच्छ नीर है ,समीर है , पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार हम वीर हैं, कर रहे हैं मिट.....
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
456010
Ujjain, 456010
The Employees' Provident Fund Organization, is a statutory body of the Government of India under the Ministry of Labour and Employment.
Near Dussehra Maidan, Sethi Nagar
Ujjain, 456010
'A+' Graded by NAAC in Third cycle
1, Udayan Marg
Ujjain, 456010
Maharaja Vikramaditya Shodhpeeth is an establishment of Swaraj Sansthan Sanchalanaya, Dept of Culture
Ujjain, 456010
The CGST & Central Excise, Ujjain Commissionerate was carved out from erstwhile Indore & Gwalior Com
Kothi Road, Vikram University
Ujjain, 456010
Ujjain Commissioner, Government of Madhya Pradesh
Vikram University
Ujjain
The university has newly opened the department of engineering (officially,school of engineering and technology,vikram university),which is a self-financed government institute.
Mela Office, Kothi Road
Ujjain, 456010
Utkrisht | Unnat | Ujjwal - Ujjain A sustainable religious tourist destination taking forward the a