UCFCR
Ujjain citizens forum for covid response
उज्जैन सिटीजन्स फोरम फॉर कॉलक्टिव रिस्पांस
सेवा भारती तथा UCFCR एवं शासन के द्वारा चलाए जा रहे vikramaditya covid centre pts मे पुनः कोरेंटाइन सेंटर प्रारम्भ् हो गया है एवं जनसहयोग से स्थापित किये ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल पुनः लिया गया है
विक्रमादित्य कोविड सेंटर PTS ujjain पर जनसहयोग से बने ऑक्सीजन प्लांट की पुनः ट्रायल हो गयी है!
😷 *अपील* 😷
हमारा अपने उज्जैन-वासियों से विनम्र निवेदन है कि🙏
आप सभी को विदित है कि कोरोना रूपी महामारी पुनः नए कलेवर में हमारे बीच पैर पसार रही है । ऐसे में अपने आपको एवं अपने परिवार को सुरक्षित करने का दायित्व हम सभी का है ।
इस हेतू स्वयं का सुरक्षित रहना अति आवश्यक है ।सुरक्षित रहने के लिए पूरी सावधानी से मास्क पहने, सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहे, सुरक्षित दूरी बनाए, एवं अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक घरेलू नुस्खों का प्रयोग करते रहे।
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
हम बाबा महाकाल से आप सभी स्वजनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते है।।
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
आपका अपना
UCFCR
Ujjain citizens forum for collective response
Please likI and share and circulate in all groups
*For Registration call*
9329442668
UCFCR
-----------
जनसेवा का एक ओर प्रकल्प उज्जैन मे प्रारम्भ हुआ
--------//------
विक्रमादित्य पोस्ट कोविड सेंटर( निशुल्क ) ,
कोविड के पश्चात होने वाली बीमारियों का निवारण केन्द्र, जिसमे विशेषकर ब्लैक व्हाइट येलो फंगस का जांच केंद्र !
यहां पर उपलब्ध होंगे उज्जैन के चिकित्सक जिसमे नाक, कान ,गला रोग विशेषज्ञ ,दंत रोग विशेषज्ञ, बच्चो के डाक्टर, फिजियोथेरेपीस्ट ,आहार विशेषज्ञ एवं सलाहकार,
जिसमे शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डाराजेन्द्र बंसल, डा ऐस के जेथलिया, डा शेलेष कचौले,डा रवि राठोर, डा तुषार बंसल, डा जतिन चावडा, डा नम्रता सामरिया, डा कृष्णा बेनर्जी रहेगे
"सभी एक छत के नीचे वो भी... निशुल्क! साथ ही डा सोनाली अग्रवाल कोविड क्रिटीकल केयर विशेषज्ञ भी नियमित सेवा देती रहेगी!
------------
उज्जैन सिटीजन फोरम(UCFCR) , सेवा भारती एवं दिगम्बर जैन समाज का संयुक्त प्रयास
समस्त चिकित्सक नियमित दोपहर 2बजे से 4बजे, परामर्श के लिऐ उपलब्ध रहेगे!
स्थान - आचार्य विद्या सागर भवन ,दिगम्बर जैन मंदिर के सामने पुरानी सब्जी मंडी ,फ्रीगंज उज्जैन
नोट: मरीज निशुल्क चिकित्सा परामर्श के लिऐ मो.न.9329442668 पर पंजीयन करा सकेगे!
आज दिनांक 25-05-21 Ucfcr तथा सेवाभारती द्वारा सचालित विक्रमादित्य कोविड सेंटर उज्जैन मे जनसहयोग सेआक्सिजन प्लांट का शुभारम्भ हुआ!
निशुल्क कोविड परामर्श केन्द्र
UCFCR , सेवाभारती एवं दिगंबर जैन समाज के संयुक्त प्रयास से *निःशुल्क कोविड परामर्श केंद्र (विक्रमादित्य कोविड सेंटर)* प्रारंभ होगयाहै,जिसमें सुप्रसिद्ध क्रिटिकल केअर *चिकित्सक डॉ सोनाली अग्रवाल* दोपहर12 से 2 अपनी सेवाएं देंवेगी!
स्थान: दिगंबर जैन पंचायती मंदिर,फ्रीगंज,उज्जैन
रजिस्टर करवाने के लिए दूरभाष:9329442668 पर सम्पर्क करे !
UCFCR
- ujjain ctizens forum for covid response उज्जैन के प्रतिष्ठित समाजजन की टीम, सेवाभारती उज्जैन तथा प्रशासन के सहयोग से चल रहे निशुल्क विक्रमादित्य कोविड सेंटर मे जनसहयोग से एक आक्सीजन प्लान्ट स्थापित किया है जिसकी क्षमता 100 बेड 24×7 चल सकेंगे! जिसमे विगत 2-3 दिनो लगभग 50बेड आक्सिजन के प्रारम्भ हो जावेंगे !
सेंटर की दैनिक व्यवस्था प्रबंधन स्वयंसेवको के सहयोग से तथा कोविड सेंटर पर मरिजो को सुबह शाम भोजन- चाय , सुबह फल,रात्री मे दुध तथा काढा भी दिया जाता है!मरीजो के लिऐ पूर्ण निशुल्क इस सेंटर की सारी व्यवस्थाऐ समाज के सहयोग से संचालित की जारही है! योग व्यायाम प्राणायाम तथा मरीजो के मनोरंजन हेतु प्रत्येक कक्ष मे टीवी की व्यवस्था की गई है!
Ucfcr द्वारा संचालित विक्रमादित्य कोविड सेंटर पर मरिजो को फल वितरण किया गया!
Team ucfcr-- vikramditya covid centre pts maxi road ujjain
प्रदेश के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी जी आज विक्रमादित्य कोविड सेन्टर PTS पर व्यवस्थाओं का मुआयना करने पहुँचें। सेवा भारती और UCFCR की और से श्री रवि सौलंकी जी ने उन्हें बताया कि मरीज़ों का ध्यान रखने के लिए शहर के उत्कृष्ट डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ 24*7 तत्पर्य कार्यरत है, स्वछता का विशेष ध्यान रखा जाता है, दोनों समय का भोजन महाकाल मंदिर भोजनशाला से आ रहा है, साथ ही दो समय अल्पाहार एवं तीन समय चाय दी जाती है और स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा एवं हल्दी का दूध नियमित रूप से दिया जाता है। जनकल्याण की भावना से सभी सुविधाएँ पुर्णतः निःशुल्क रखी गयी है। साथ ही प्रशासन एवं जनभागीदारी से एक ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है, इसकी क्षमता 3000 लीटर ऑक्सीजन प्रति घण्टा रहेगी एवं 3-4 दिनों में प्लांट शुरू हो जाएगा।
सभी व्यवस्थाओं का स्वयं जायजा लेने के बाद माननीय मंत्रीजी ने प्रबंधन टीम एवं डॉक्टर्स की टीम को बधाई देते हुए सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की एवं इसे प्रदेश का उत्तम कोविड सेन्टर बताया।
साथ ही प्रभारी मंत्री डॉ मोहन जी यादव, सांसद अनिल जी फिरोजिया, जिलाधीश आशीष सिंह जी, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक जी जोशी, पूर्व विधायक राजेंद्र जी भारती, नितिन जी गरुड़, गोपाल जी गुप्ता, अनिल जी लीग्गा, सौरभ जी गर्दे, मनीष जी परमार, आशीष जी तोतला, नीलेश जी लड्ढा, गोपाल जी महेश्वरी, गौरव जी बाफना, मुर्तजा जी बड़वाह वाला, अभिषेक जी गोयल एवं जयति जी गोयल उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश स्वास्थ मंत्री श्रीप्रभुराम जी चोधरी , मंत्री डा मोहनयादव जी, सासंद श्रीअनीलफिरोजीया जी , सेवाभारती उज्जैन अध्यक्ष श्रीरविजी सोलकी द्वारा आज ucfcr द्वारा संचालित निशुल्क -विक्रमादित्य कोविड सेंटर पर अवलोकन कर व्यवस्था का जायजा लिया! इस सप्ताह मे इस सेटर पर जनसहयोग से आक्सिजन प्लांट लग रहा है जिससे 100 बेड -24×7 मय आक्सिजन के संचालित होगे!
Ucfcr --vikramaditya covid center pts ujjain
योगाभ्यास - कोविड + मरीजो को!
टीम UCFCR- UJJAIN CITIZENS FORUM FOR COVID RESPONSE द्वारा संचालित निशुल्क कोविड सेंटर पर मरीजो को योगाभ्यास करवाते द्रोणाचार्य अवार्डी श्रीयोगेश जी मालवीय!https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/state/ujjain/dronacharya-of-yoga-free-yoga-teaching-to-increase-immunity-in-ujjain/mp20210508221558095
#सुखद समाचार
चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों के परिश्रम, प्रशासन के सहयोग व
मरीजों के उच्च आत्मविश्वास के फलस्वरूप उज्जैन में 16 अप्रैल तक कुल 6723 मरीज ठीक हुवे जिन में 146 मरीज कल ठीक होकर अपने घर पहुंचे।
यदि आप कोरोना से संक्रमित है तो विश्वास रखिये आप भी जल्दी ही उपरोक्त सूची में शामिल होने वाले है।
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कृपया घर पर रहे, मास्क का उपयोग करें, हाथों को समय-समय पर साफ करते रहें, पौष्टिक आहार लें,नियमित व्यायाम करें साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति टीका अवश्य लगवाएं।
🙏 team *UCFCR* द्वारा जनहित में जारी
देश में बढ़ रही कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण का ख़तरा बढ़ रहा है,इसी ख़तरे को देखते हुए उज्जैन नगर की सिविल सोसाइटी नें एक समूह "उज्जैन सिटीजन फोरम फ़ॉर कोविड रेस्पॉन्स" बना कर आज से जनजागरण हेतु जागरण रथ को इस्कॉन के संत श्री अनिरुद्ध प्रभु जी महाराज के हाँथो पूजन कर निकाला।
यह जनजागरण रथ प्रतिदिन शहर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर कोरोना काल मे बरती जानें वाली सावधानियों के लिए जनसामान्य को सतर्क करेगा ।
इस अवसर पर संस्था के श्री अनिल जी लिग्गा,डॉ शैलेश जी कचोले,डॉ जैथलिया जी,सुनील जी अग्रवाल, विष्णु जी जाजू, दिलीप जी भार्गव,गोपाल जी गुप्ता,धर्मेंद्र सिंह परिहार,ज्ञानेश जी सोनी, दिलीप जी भार्गव,ऋषभ जी सुराणा आदि उपस्थित हुए,
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Telephone
Website
Address
RAMGHAT IN FRONT OF KARTIK MELA GROUND SADAWAL Road UJJAIN
Ujjain, 456010
Manavta Sahyog Sewa Sansthan helps the poor families and their children's giving them food education,
Shastri Nagar , Freeganj, Ujjain
Ujjain, 456001
working on social work...! Free education center
Ujjain
Ujjain, 456010
Anjana Social and Welfare Society is a non-profit registered voluntary organization working for the poor, women, children and downtrodden. It is registered under the Indian Societi...
Success Point Academy Ujjain
Ujjain, 456010
हमारे यहां 4th to 12th आल सब्जेक्ट क्लास लगा?
Ujjain
We have captured significant details of some of the key programmes we are implementing in different parts of India. By going through these pages, you will get a clear know how of t...
Ujjain, 456221
We have captured significant details of some of the key programmes we are implementing in different p
B-9/8 Mahakal Vanijay Nanakheda Ujjain
Ujjain, 456010
outreach and drop in center (nasha mukti kendra) mahakal vanijya kendra ujjian (M.P) New Delhi g
8/1 Kamla Nehru Marg Freeganj, Near IDBI Bank Ujjain(M. P. )
Ujjain, 456010
Swastik Handicraf women welfare Association Samiti (Further named as SHWWAS) is a NGO Registered wit